Online Test

UP TGT Physical Education Solved Question Paper In Hindi

शारीरिक कौशल का सीखना सम्बन्ध रखता
(A) संज्ञानात्मक सीखने से
(B) प्रभाव के सीखने से
(C) गत्यात्मक सीखने से
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
उत्तम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है?
(A) उचित पोषण
(B) नियमित व्यायाम
(C) उचित रहन-सहन
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
प्रेरणा की विधियाँ है?
(A) रुचि
(B) सफलता
(C) सामूहिक कार्य
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
डिप्थीरिया मुख्य रूप से होता है
(A) केवल स्त्रियों को
(B) छोटे बच्चों को
(C) केवल पुरुषों को
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
छोटे बच्चों को
श्वेथलिंग कप सम्बन्धित है?
(A) फुटबॉल
(B) शतरंज
(C) लॉन टेनिस
(D) टेबल टेनिस

Answer
टेबल टेनिस
मस्तिष्क का भार, पूरे शरीर के भाग का लगभग कितना प्रतिशत होता है?
(A) 2%
(B) 3%
(C) 4%
(D) 5%

Answer
3%
रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छन जाती है?
(A) फेफड़े में
(B) हृदय में
(C) वृक्क में
(D) यकृत में

Answer
वृक्क में
ओलम्पिक में भारत ने सर्वप्रथम फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था?
(A) 1940 ई. में
(B) 1944 ई. में
(C) 1948 ई. में
(D) 1952 ई. में

Answer
1948 ई. में
ओलम्पिक में भारत को सर्वप्रथम स्वर्ण पदक कब प्राप्त हआ?
(A) 1928 ई. में
(B) 1932 ई. में
(C) 1936 ई. में
(D) 1940 ई. में

Answer
1928 ई. में
दक्षेस खेलों का आयोजन सर्वप्रथम कब हुआ?
(A) 1948 ई. में
(B) 1954 ई. में
(C) 1960 ई. में
(D) 1984 ई. में

Answer
1984 ई. में
एक स्वस्थ व्यक्ति में “सिस्टोलिक दबाव’ का दायरा (रेंज) कितना होता है?
(A) 90-100 mm Hg
(B) 100-110 mm Hg
(C) 110-125 mm Hg
(D) 120-130 mm Hg

Answer
110-125 mm Hg
प्रत्यक्ष संचरण वाला रोग है
(A) एड्स
(B) डिप्थीरिया
(C) टी.बी.
(D) हुकवॉर्म

Answer
टी.बी.
श्रोणि को मोड़ने में प्रयुक्त पेशी……….के रूप में जानी जाती है।
(A) चतु:शिरस्क
(B) त्रिशिरस्क
(C) द्विशिरस्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चतु:शिरस्क
मदिराशिरा ( हैमस्ट्रिंग) माँसपेशी का प्रयोग होता है
(A) घुटने फैलाने में
(B) घुटने मोड़ने में
(C) कोहनी फैलाने में
(D) कोहनी मोड़ने में

Answer
घुटने मोड़ने में
खो-खो पोस्ट (पोल) की जमीन की सतह से ऊंचाई होती है
(A) 0.90 मी.
(B) 1.20- 1.25 मी.
(C) 1.50- 1.75 मी.
(D) 2.00-2.15 मी.

Answer
1.20- 1.25 मी.
निम्नलिखित में से किस खेल का उल्लेख | पौराणिक ग्रंथों में भी मिलता है।
(A) मुक्केबाजी
(B) ब्रिज
(C) जूडो
(D) कुश्ती

Answer
कुश्ती
मुक्केबाजी (Boxing) में प्रयोग किए जाने वाले दस्ताने का भार होता है?
(A) 6-8 औंस
(B) 8-10 औंस
(C) 10-12 औंस
(D) 12-14 औंस

Answer
8-10 औंस
जूडो को ओलम्पिक में कब शामिल किया गया?
(A) 1964 ई. में
(B) 1968 ई. में
(C) 1976 ई. में
(D) 1980 ई. में

Answer
1964 ई. में
एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट, कितने कैलोरी ऊर्जा उत्पन्न करता है?
(A) 4 कैलोरी
(B) 6 कैलोरी
(C) 8 कैलोरी
(D) 9 कैलोरी

Answer
4 कैलोरी
गैम्बिट शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) शतरंज
(B) कैरम
(C) बैडमिन्टन
(D) बिलियर्ड्स

Answer
शतरंज
भारत को एशियाई खेलों में पहली बार हॉकी में स्वर्ण पदक कब प्राप्त हुआ था?
(A) 1986 ई. में
(B) 1970 ई. में
(C) 1962 ई. में
(D) 1966 ई. में

Answer
1966 ई. में
पेनीसिलीन की खोज किसके द्वारा की गई थी?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) आर. कोच
(C) ई. जेनर
(D) सैम्पसन

Answer
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
एड्स का जन्म स्थान माना जाता है
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) अमेरिका

Answer
अफ्रीका
निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रन्थि नहीं है?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) अग्नाशय
(D) जठर

Answer
वृक्क
श्वसन नलिका के अंगों को सही क्रम में लिखें
(A) नासिका, फैरिंक्स, लैरिक्स, एलवीओली
(B) नासिका, लैरिंक्स, फैरिंक्स, एलवीओली
(C) फैरिक्स, लैरिंक्स, एलवीओली, नासिका
(D) नासिका. एलवीओली. फैरिंक्स. लैरिंक्स

Answer
नासिका, फैरिंक्स, लैरिक्स, एलवीओली
निम्नलिखित में से किसके द्वारा शारीरिक शिक्षा (Physical Education) की नींव को मजबूत किया जा सकता है?
(A) आनिक तथ्यों
(B) दार्शनिक संकल्पनाओं
(C) सांस्कृतिक विरासत
(D) शारीरिक सांस्कृतिक

Answer
आनिक तथ्यों
भुजंग आसन किस बीमारी के लिए लाभदायक है?
(A) बवासीर
(B) हर्निया
(C) दमा
(D) मधुमेह

Answer
दमा

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button