ITI

लेंस किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं

लेंस किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं

लेंस दो तलों से घिरे हुए पारदर्शक माध्यम को लेंस कहते हैं। इसके दोनों पृष्ठ वक्र या एक पृष्ठ वक्र और । दूसरा पृष्ठ समतल होता है। लेंस मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं—(1) उत्तल लेंस, (2) अवतल लेंस।
1. उत्तल लेंस-ये लेंस मध्य से मोटे तथा किनारों से पतले होते हैं। इनकी फोकस दूरी धनात्मक होती है।
2. अवतल लेंस-ये लेंस मध्य से पतले तथा किनारों से मोटे होते हैं। इनकी फोकस दूरी ऋणात्मक होती है।

भौतिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर

आज आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी जाएगी जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक .इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान से संबधित जानकारी देंगे .इस जानकारी से संबधित काफी प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते है .इसलिए आपको नीचे भौतिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर दिए गए है .इसलिए आप इनको ध्यान से पढिए और याद करे .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे.

1. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
उत्तर. द्वारक
2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
उत्तर.समतल, उत्तल
3. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
उत्तर.डयोप्टर
4. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
उत्तर. सीधा आभासी
5. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
उत्तर.उत्तल दर्पण अवतल दर्पण
6. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
उत्तर.समतल दर्पण से
7. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
उत्तर.काल्पनिक
8. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
उत्तर.परितारिका
9. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
उत्तर.अपवर्तन
10. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
उत्तर.अपवर्तन

11. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
उत्तर.उत्तल दर्पण
12. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
उत्तर. उल्टा
13. सूर्योदय सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
उत्तर.चपटा
14. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
उत्तर.अवतल दर्पण
15. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?
उत्तर.अवतल दर्पण
16. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
उत्तर.धनात्मक
17. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
उत्तर.समतल
18. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –
उत्तर.आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
19. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
उत्तर.मिट्टी
20. हीरा का अपवर्तनांक है ?
उत्तर. 2.42 है

इस पोस्ट में आपको लेंस किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं? लेंस की परिभाषा , क्या है लेंस कितने प्रकार के होते हैं? अवतल लेंस के प्रकार अभिसारी लेंस किसे कहते हैं उत्तल और अवतल लेंस के उपयोग उत्तल लेंस कितने प्रकार के होते हैं Lens Kitne Prakar Ke Hote Hain लेंस की शक्ति से क्या समझते हैं? पतला लेंस क्या है परिभाषा दें? लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हैं इसका मात्रक लिखिए? Kisi लेंस की Chamta से क्या Taatparya hai iska Matrak Likhiye? भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भौतिक विज्ञान GK PDF  से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है.  अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button