Online Test

MP Police Constable Model Paper In Hindi

MP Police Constable Model Paper In Hindi

एमपी पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर – MP Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार MP Police Constable की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में MP Police Constable परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी MP Police Constable की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.इसलिए नीचे आपको MP Police Constable Model Paper दिया गया है .

त्रिपुरा की राजधानी कौन-सी है?
(A) इम्फाल
(B) डिब्रूगढ़
(C) अगरतला
(D) कोहिमा

Answer
अगरतला
निम्नलिखित वन्यजीव अभयारण्यों में से कौन-सा होशंगाबाद में है?
(A) बोरी वन्यजीव अभयारण्य
(B) डिंडोरी राष्ट्रीय उद्यान
(C) बाँधवगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(D) चंबल राष्ट्रीय उद्यान

Answer
बोरी वन्यजीव अभयारण्य
16 जून, 2017 को किस सीमा पर भारत चीन .. का गतिरोध (स्टैंड ऑफ) शुरू हुआ?
(A) डोकलाम सीमा
(B) अट्टारी सीमा
(C) वाघा सीमा
(D) जियानदी सीमा

Answer
डोकलाम सीमा
मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम कब पारित हुआ था?
(A) 1993
(B) 1992
(C) 1995
(D) 1990

Answer
1993
हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ जलमार्ग द्वारा दोनों देशों को जोड़ने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षार किए हैं?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

Answer
बांग्लादेश
भोपाल का पहला सिंचाई टैंक, पलकमती इस जगह में स्थित है
(A) शाहपुरा
(B) रायसेन
(C) उमरिया
(D) भोपाल

Answer
रायसेन
किस शहर को फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल की मेजबानी करने के लिए चुना गया है?
(A) कोलकाता
(B) गोवा
(C) गुवाहाटी
(D) कोच्ची

Answer
कोलकाता
निम्न शहरों में से किसने बारहवें दक्षिण एशियाई खेल, 2016 की मेजबानी की थी? –
(A) पटियाला
(B) गुवाहाटी
(C) अगरतला
(D) कोच्ची

Answer
गुवाहाटी
भारत का सबसे पुराना संग्रहालय कौन-सा है?
(A) विक्टोरिया मेमोरियल
(B) राष्ट्रीय संग्रहालय
(C) भारतीय संग्रहालय
(D) राष्ट्रीय रेल संग्रहालय

Answer
भारतीय संग्रहालय
भारत का राष्ट्रीय पशु ……….. है।
(A) बैल
(B) बाघ
(C) गाय
(D) शेर

Answer
बाघ
जम्मू और कश्मीर का संविधान ………… को लागू किया गया था।
(A) 15 अगस्त, 1946
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 जनवरी, 1957
(D) 26 जनवरी, 1950

Answer
26 जनवरी, 1957
‘जलाभिषेक अभियान’ ………… राज्य में प्रारम्भ किया गया था।
(A) झारखण्ड
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

Answer
मध्य प्रदेश
1815 में निम्नलिखित में से किसने आत्मीय सभा की स्थापना की थी ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) केशव चन्द्र सेन
(C) विजय कृष्ण गोस्वामी
(D) देवेंद्रनाथ टैगोर

Answer
प्रधानमंत्री वाय वंदना योजना के लाभार्थी कौन हैं?
(A) 6-14 वर्ष के बीच के बच्चे
(B) बेरोजगार युवा
(C) ग्रामीण आबादी
(D) वरिष्ठ नागरिक

Answer
वरिष्ठ नागरिक
भारत में सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमाण्डर कौन है?
(A) सेना प्रमुख
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) रक्षामंत्री

Answer
राष्ट्रपति
नवम्बर 2017 में भारत किस शहर में साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन (जीसीसीएस) आयोजित करेगा?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) बंगलुरू
(D) नई दिल्ली

Answer
नई दिल्ली
तैरकर इंग्लिश चैनल पार करने वाली पहली भारतीय महिला निम्न थी?
(A) निशा मिलेट
(B) बुला चौधरी
(C) भक्ति शर्मा
(D) अनीता सूद

Answer
यदि SOLID को WKQDJ से कोडित किया . जाता है, तो LIQUID को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) PEVOPX
(B) PEVOPX
(C) PEVPOX
(D) PEVPOW

Answer
PEVPOX
एक विषम शब्द समूह ज्ञात कीजिए
(A) सिल्क और शर्ट
(B) लकड़ी और मेज
(C) तेल और लैम्प
(D) पानी और बर्फ

Answer
तेल और लैम्प
एक विषम संख्या ज्ञात कीजिए 23, 29, 35, 41, 47,53
(A) 41
(B) 23
(C) 35
(D) 29

Answer
35
यदि COME को XLNV से कोडित किया जाता है, और ABLE को ZYOV से कोडित किया जाता है, तो MOLLY को कैसे कोडित किया जाता है?
(A) LNOOB
(B) NLBOO
(C) NLOOB
(D) NLOBO

Answer
NLOOB
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के ‘चक्र’ में तीलियों की संख्या है
(A) 40
(B) 24
(C) 22
(D) 20

Answer
24
जबलपुर में स्थित महत्वपूर्ण किला है- .
(A) राणा सांगा किला
(B) आमला किला
(C) महाराजा किला
(D) रानी दुर्गावती किला

Answer
रानी दुर्गावती किला

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button