Online Test

UP TGT Physical Education Solved Question Paper In Hindi

निम्नलिखित में कौन-सी गतिविधि खाली समय में खेले गए खेलों में उपयोग की जाती है?
(A) नेटबॉल पास
(B) हॉकी खेलना
(C) दौड़ना
(D) तिहरी कूद

Answer
दौड़ना
ऊतक के अध्ययन को जाना जाता है
(A) हिस्टोलॉजी
(B) मायोलॉजी
(C) साइटोलॉजी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
हिस्टोलॉजी
वायु की वह मात्रा, जो प्रत्येक श्वसन क्रिया में अन्दर व बाहर ले जाई जाती है
(A) फेफड़ों की कुल क्षमता
(B) श्वसन क्रिया की दर
(C) टाइडल वायु की क्षमता
(D) श्वसन क्रिया लब्धि (Quotient)

Answer
टाइडल वायु की क्षमता
कक्षा का प्रबन्ध निर्भर करता है
(A) धन की उपलब्धता
(B) सामान की उपलब्धता
(C) कक्षा में छात्रों की संख्या
(D) सिखाने वाली क्रिया का प्रकार

Answer
सिखाने वाली क्रिया का प्रकार
निम्नलिखित में से किसमें आत्महत्या की थैली भी कहते हैं?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) लेब्रियेन्थ
(C) लाइसोसोम
(D) हाइड्रा

Answer
लाइसोसोम
साधारण वायु में ऑक्सीजन की प्रतिशत होती है?
(A) 20%
(B) 21%
(C) 0.04%
(D) 0.79%

Answer
21%
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किस वर्ष से आरम्भ किया गया?
(A) 1990-91
(B) 1991-92
(C) 1992-93
(D) 1993-94

Answer
1991-92
क्रिकेट का प्रचार-प्रसार किस काल में हुआ?
(A) मराठा काल में
(B) मुस्लिम काल में
(C) राजपूत काल में
(D) ब्रिटिश काल में

Answer
ब्रिटिश काल में
‘भारतीय शिक्षा आयोग’ द्वारा शारीरिक शिक्षा को मान्यता दी गई?
(A) 1880 ई. में
(B) 1881 ई. में
(C) 1883 ई. में
(D) 1882 ई. में

Answer
1882 ई. में
ध्यानचंद पुरस्कार किस वर्ष से शुरू किया गया?
(A) 1999 ई.
(B) 2000 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 2002 ई.

Answer
2002 ई.
सर्वप्रथम ‘ओलम्पिक ऑर्डर’ सम्मान किसे प्रदान किया गया?
(A) जवाहर लाल नेहरू को
(B) इन्दिरा गाँधी को
(C) राजीव गाँधी को
(D) मूलचन्द चौहान को

Answer
इन्दिरा गाँधी को
हॉकी खेल में हरे कार्ड द्वारा किस प्रकार का संकेत दिया जाता है?
(A) चेतावनी का
(B) निलम्बन का
(C) खेल से बाहर होने का
(D) खिलाड़ी बदलने का

Answer
चेतावनी का
फार्मूला-1 रेसिंग में पीली झंडी किस प्रकार का संकेत करती है?
(A) खराब मौसम का
(B) सब ठीक है का
(C) रेस समाप्त होने का
(D) धीमे होने का

Answer
धीमे होने का
टेबल टेनिस के गेंद का वजन कितना होता है?
(A) 3 ग्राम
(B) 2 ग्राम
(C) 3.5 ग्राम
(D) 2.5 ग्राम

Answer
2.5 ग्राम
अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल फेडरेशन का गठन हुआ था?
(A) 1945 ई. में
(B) 1947 ई. में
(C) 1948 ई. में
(D) 1920 ई. में

Answer
1948 ई. में
आधुनिक ओलम्पिक खेल कब प्रारम्भ हुए थे?
(A) 1886 ई. में
(B) 1896 ई. में
(C) 1906 ई. में
(D) 1916 ई. में

Answer
1896 ई. में
संहत जानु (नॉक नी) एक किस्म की आम मुद्रा विकृति है, जिसे…………योगासन से ठीक किया जा सकता है।
(A) धनुरासन
(B) वज्रासन
(C) गोमुखासन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गोमुखासन
थार्नडाइक ने किस पर प्रयोग कर सीखने के ‘ट्रायल और एरर’ सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(A) छोटे जानवरों पर
(B) बड़े जानवरों पर
(C) मनुष्य पर
(D) पक्षियों पर

Answer
छोटे जानवरों पर
मैक्लीलैंड द्वारा विकसित मानव व्यवहार विधि में प्रयुक्त संक्षिप्त रूप ‘nAch’ किसके लिए प्रयोग किया गया है?
(A) ड्राइव टू अचीव
(B) कार्य के लिए जरूरत
(C) इनटेन्स ड्राइव
(D) प्रेरित कार्य

Answer
ड्राइव टू अचीव
अधिक ऊँचाई पर जाने के बाद प्रथम कुछ दिनों के दौरान किस भौतिक (शारीरिक) परिवर्तन को अनुभव करने की सम्भावना होती है?
(A) घटी हुई स्पन्दन दर
(B) बढ़ा हुआ रक्तचाप
(C) बढ़ी हुई भूख
(D) ये सभी

Answer
बढ़ा हुआ रक्तचाप
माँसपेशियों को पूर्ण टोन रखने का एकमात्र उपाय है
(A) यौगिक आसन और क्रिया करना
(B) माँसपेशियों को हर समय गतिशील रखना
(C) उचित और पर्याप्त व्यायाम करना
(D) प्रत्येक सुबह तेल मालिश करना

Answer
उचित और पर्याप्त व्यायाम करना
एक अकेला ‘नर्व इम्पल्स’ उत्पन्न करता है-
(A) एक कमजोर संकुचन
(B) कोई संकुचन नहीं
(C) बार-बार संकुचन
(D) केवल एक बार संकुचन

Answer
केवल एक बार संकुचन
निम्न में पाठ्य योजना का सिद्धान्त नहीं है-
(A) उम्र एवं लिंग भेद
(B) अध्यापक का अनुभव
(C) गर्म करना
(D) उन्नति

Answer
अध्यापक का अनुभव
सिस्टोलिक और डायस्टोलिक दबाव के बीच अन्तर को किस नाम से जाना जाता है?
(A) पल्स काउंट
(B) पल्स रेट
(C) पल्स प्रेशर
(D) पल्स डिफरेंस

Answer
पल्स प्रेशर

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button