Online Test

KVS PRT Old Question Paper in Hindi

KVS PRT Old Question Paper in Hindi

KVS PRT परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप KVS PRT की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए Old Question Papers और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम KVS PRT परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं  इसलिए नीचे आपको KVS PRT  Question Paper दिया गया है . जो आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद रहेगा .

 

30,000 हर्ट्ज़ (Hz) से अधिक आवृत्ति की ध्वनि तरंग को क्या कहते हैं?
(1) अल्ट्रासाउंड
(2) इन्फ्रासाउंड
(3) हाइपरसोनिक ध्वनि
(4) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

Answer
अल्ट्रासाउंड
डेटा या स्थान घेरने के अनुसार, सबसे बड़ी से सबसे छोटी श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन संयोजित है?
(1) केबी, एमबी, टीबी, जीबी
(2) टीबी, जीबी, केबी, एमबी
(3) जीबी, टीबी, एमबी, केबी
(4) टीबी, जीबी, एमबी, केबी

Answer
टीबी, जीबी, एमबी, केबी
निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति दूध से मक्खन (क्रीम) निकालने में सहायक है?
(1) आसवन
(2) केन्द्रापसारण
(3) क्रोमैटोग्राफी
(4) ऊर्ध्वपातन

Answer
केन्द्रापसारण
नीचे दिए गए अधातुओं में से कौन-सी एक अधातु विद्युत की अच्छी सुचालक है?
(1) गंधक
(2) सीसा
(3) फॉस्फोरस
(4) कोयला

Answer
सीसा
निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव निर्मित पर्यावरण
(1) सड़क
(2) पर्वत
(3) समुद्र
(4) जंगल

Answer
सड़क
“भारत निर्माण योजना” किस वर्ष शुरू की गयी थी?
(1) 2003
(2) 2005
(3) 2007
(4) 2009

Answer
2005
सेफ्टी लैंप का आविष्कार निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने किया था?
(1) हम्फ्री डेवी
(2) थॉमस एडिसन
(3) आर्किमिडीज
(4) जॉन डाल्टन

Answer
हम्फ्री डेवी
प्रकाश संश्लेषण निम्नलिखित में से कहाँ होता है?
(1) माइटोकॉन्ड्रिया में
(2) क्लोरोप्लास्ट में
(3) सेंट्रोसोम में
(4) न्यूक्लियस में

Answer
क्लोरोप्लास्ट में
11वां बार्सिलोना ओपन खिताब किसने जीता?
(1) राफेल नडाल
(2) स्टेफानोस सितसिपास
(3) जुआन मार्टिन डेल पोत्रो
(4) डोमिनिक थीम

Answer
राफेल नडाल
‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ किसकी रचना है?
(1) बारबरा कार्टलैंड
(2) जेके राउलिंग
(3) जैकी कॉलिन्स
(4) स्टीफन हॉकिंग

Answer
स्टीफन हॉकिंग
खरीफ फसलें …………के मौसम में उगाई जाती हैं।
(1) गर्मी
(2) बरसात
(3) शीत
(4) बसंत

Answer
बरसात
निम्नलिखित में से बॉम्बे हाई का संबंध किससे है?
(1) बॉम्बे हाई कोर्ट
(2) अपतट गैस क्षेत्र
(3) अपतट तेल क्षेत्र
(4) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

Answer
अपतट तेल क्षेत्र
निम्नलिखित में से भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन
(1) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(2) विधि मंत्री
(3) विधि सचिव
(4) भारत का महान्यायवादी

Answer
भारत का महान्यायवादी
प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते हैं?
(1) 20
(2) 25
(3) 30
(4) 35

Answer
30
विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(1) विजयसेन
(2) धर्मपाल
(3) बल्लाल सेन
(4) कुमार पाल

Answer
धर्मपाल
निम्नलिखित में से किस वर्ष ज्योतिबा फुले ने सत्य शोधक समाज का गठन किया था?
(1) 1773
(2) 1853
(3) 1873
(4) 1883

Answer
1873
पेट्रोलियम के संचित भंडार निम्नलिखित में से कहाँ पाए जाते हैं?
(1) आग्नेय चट्टानों में
(2) अवसादी चट्टानों में
(3) रूपांतरित चट्टानों में
(4) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

Answer
अवसादी चट्टानों में
निम्नलिखित में से किसने बाँधों को “आधुनिक भारत के मंदिर” कहाँ था?
(1) राजेन्द्र प्रसाद
(2) जवाहर लाल नेहरू
(3) सरदार पटेल
(4) महात्मा गांधी

Answer
जवाहर लाल नेहरू
कोशिका में क्रोमोजोम डी.एन.ए. और ………………. मिलकर बने होते हैं।
(1) फॉस्फोरस
(2) प्रोटीन
(3) चीनी
(4) कैल्सियम

Answer
प्रोटीन
सूक्ष्मजीव जो नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं, शरीर के किन भाग को अधिक प्रभावित करते हैं?
(1) दिमाग
(2) फेफड़ा
(3) जिगर
(4) हृदय

Answer
फेफड़ा
यदि ‘x’ का अर्थ ‘+’, ‘÷ ‘ का अर्थ -‘, ‘-‘ का अर्थ ‘x’ तथा ‘+’ का अर्थ ‘÷’ हो, तो
48+16-4×2 = ?
(1) 14
(2) 20
(3) 16
(4) 23

Answer
14
यदि 4x1x3x 2 = 24 तथा 6x 2x1x 0 = 0 हो, तो 9x2x1x3=?
(1) 6
(2) 44
(3) 50
(4) 54

Answer
54
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए।
(1) सूर्य : तारा
(2) चंद्रमा : तारा
(3) पृथ्वी : ग्रह
(4) बुध : ग्रह

Answer
चंद्रमा : तारा
दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।
(1) 163
(2) 131
(3) 137
(4) 166

Answer
166
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए।
(1) EG
(2) 0Q
(3) IK
(4) AD

Answer
AD

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button