Online Test

UP TGT Physical Education Solved Question Paper In Hindi

कौन-सा वीरता पुरस्कार सिर्फ सैनिकों को दिया जाता है
(A) अशोक चक्र
(B) महावीर चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) शौर्य चक्र

Answer
महावीर चक्र
हीमोग्लोबिन है?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) वसा

Answer
प्रोटीन
उत्सर्जन तंत्र से तात्पर्य है?
(A) CO, को बाहर निकालना
(B) दूषित पदार्थो को बाहर निकालना
(C) भोजन का पोषण करना
(D) रूधिर को शुद्ध करना

Answer
दूषित पदार्थो को बाहर निकालना
निम्नलिखित में से कौन ओलम्पिक खेल का उद्घाटन करते हैं?
(A) चेयरमैन, आई.ओ.सी.
(B) प्रेसिडेंट, आई.ओ.सी.
(C) सेक्रेटरी, आई.ओ.सी.
(D) देश का प्रधानमंत्री

Answer
चेयरमैन, आई.ओ.सी.
जूडो (Jodo) में अधिकतम प्वाइंट होता है
(A) कोको
(B) इप्पोन
(C) वाजा-आरी
(D) योको

Answer
इप्पोन
शारीरिक शिक्षक में गुण होने चाहिए
(A) निपुण कुशलता
(B) व्यक्तित्व
(C) नेतृत्व
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
अंतर्मुखी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति रुचि रखते
(A) अन्य व्यक्तियों में
(B) स्वयं अपने में
(C) सामाजिक कार्यों में
(D) शारीरिक कार्यो में

Answer
स्वयं अपने में
खाली समय का सदुपयोग होता है
(A) निर्देशन
(B) पिकनिक
(C) जनसंपर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
पिकनिक
कौन-सी संक्रामक बीमारी “हैन्सेन’ की बीमारी के रूप में भी जानी जाती है?
(A) कुष्ठ रोग
(B) तपेदिक रोग
(C) हेपेटाइटिस ए
(D) अलर्करोग (रेबीज)

Answer
कुष्ठ रोग
“पिरामिड टूर्नामेंट” का संबंध है
(A) चैलेंज टूर्नामेंट
(B) नॉक-आउट टूर्नामेंट
(C) लीग टूर्नामेंट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
चैलेंज टूर्नामेंट
एक मानव शरीर के वजन का कितना हिस्सा खनिज तत्वों का बना होता है?
(A) 6%
(B) 4%
(C) 8%
(D) 10%

Answer
4%
विटामिन ‘D’ किसमें पाया जाता है?
(A) मक्खन
(B) यकृत
(C) अण्डा
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में
हीमोफीलिया में
(A) हीमोलिसिस होता है।
(B) रक्त का थक्का नहीं जमता
(C) लाल रूधिराणु परस्पर चिपक जाते हैं।
(D) श्वेत रूधिराणु कोशा-भक्षी हो जाते हैं।

Answer
रक्त का थक्का नहीं जमता
माइट्रोकांड्रिया यह भी कहलाता है
(A) कोशिका द्रव्य
(B) कोशिका का ऊर्जा केन्द्र
(C) प्लाज्मा झिल्ली
(D) सेन्ट्रोसोम

Answer
कोशिका का ऊर्जा केन्द्र
नोनिता लाल संबंधित है?
(A) शतरंज से
(B) बैडमिंटन से
(C) गोल्फ से
(D) निशानेबाजी

Answer
गोल्फ से
रक्त के प्लाज्मा में जल होता है
(A) 90%
(B) 60%
(C) 99%
(D) 50%

Answer
90%
शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि है?
(A) लार ग्रंथि
(B) यकृत ग्रंथी
(C) पिट्यूटरी ग्रंथी
(D) थायरॉयड ग्रंथि

Answer
पिट्यूटरी ग्रंथी
घंघा रोग किसकी कमी से होता है?
(A) पाइरीडॉक्सीन
(B) रियोफ्लाविन
(C) थियामाइन
(D) थाइरॉक्सिन

Answer
थाइरॉक्सिन
अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है?
(A) हॉकी
(B) बेसबॉल
(C) क्रिकेट
(D) जूडो

Answer
बेसबॉल
एक मानक स्वीमिंग पूल की लम्बाई क्या होती है?
(A) 50 मीटर
(B) 60 मीटर
(C) 70 मीटर
(D) 80 मीटर

Answer
50 मीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा दीर्घकालीन चोट का लक्षण है?
(A) हड्डी का टूटना
(B) खेलते हुए दर्द होना
(C) बहुत कमजोरी होना
(D) (A) और (C) दोनों

Answer
खेलते हुए दर्द होना
‘एक बेंच से फर्श पर कूदना तथा तुरन्त वापस बेंच पर आ जाना’ यह क्रिया किस प्रकार के भार को दर्शाती है?
(A) इसेन्ट्रिक
(B) गति भार (स्पीड लोडिंग)
(C) कैन्सन्ट्रिक
(D) प्लायोमेट्रिक

Answer
प्लायोमेट्रिक
हृदय की दीवार का मध्य कोट्स कौन-सा
(A) पेरीकार्डियम
(B) एंडोकार्डियम
(C) एपीकार्डियम
(D) मायोकार्डियम

Answer
मायोकार्डियम
वॉलीबॉल में ‘टॉप स्पिन’ के कारण होता है
(A) छोटा उछाल
(B) ऊँचा उछाल
(C) निम्न कोण उछाल
(D) न्यूनतम घूर्णन

Answer
निम्न कोण उछाल
हॉकी के खेल में अन्तिम (आधार) रेखा से ‘डी’ की दूरी कितनी होती है?
(A) 16 गज
(B) 20 गज
(C) 24 गज
(D) 18 गज

Answer
16 गज

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button