Online Test

UP TGT Physical Education Solved Question Paper In Hindi

UP TGT Physical Education Solved Question Paper In Hindi

यूपी टीजीटी फिजिकल एजुकेशन सॉल्व्ड पेपर इन हिंदी– UP द्वारा TGT के लिए भर्ती निकली है .लाखों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तैयार कर रहे है .जो उम्मीदवार UP TGT Physical Education पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है .उन्हें अपनी तैयारी के लिए अधिक से अधिक Solved Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में UP TGT Physical Education Solved Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है . हमारी वेबसाइट पर UP TGT Physical Education के और भी टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

गोनियोमीटर से मापी जाती है
(A) फुर्ती
(B) शक्ति
(C) गति
(D) तन्यता

Answer
तन्यता
मनोरंजन खेल एक भाग है
(A) पाठ योजना
(B) प्रस्तावित व्यायाम
(C) जनसम्पर्क
(D) निर्देशन

Answer
पाठ योजना
श्वेत रक्त कणों का जीवन काल होता है?
(A) 2-5 दिन
(B) 3-5 दिन
(C) 2-6 दिन
(D) 2-8 दिन

Answer
2-5 दिन
टाएलिन पाया जाता है?
(A) जठर में
(B) लार में
(C) अग्नाशयी रस में
(D) आंत्रीय में

Answer
लार में
मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग है?
(A) यकृत
(B) हृदय
(C) वृक्क
(D) सभी

Answer
हृदय
रंग वर्णान्धता (Colour blindness) में व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है?
(A) लाल व हरे
(B) लाल व काला
(C) काला व हरे
(D) काला व नीला

Answer
लाल व हरे
गर्भ निरोधक गोलियों का आविष्कार किसने किया था?
(A) पाल मूलर
(B) हाफमैन
(C) पिनकस
(D) डग्गर

Answer
पिनकस
ओलम्पिक झण्डे में विभिन्न रंगों के कुल कितने छल्ले होते हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 6
(D) 9

Answer
5
क्लोरोफिल किस रंग का होता है?
(A) काला
(B) लाल
(C) सफेद
(D) हरा

Answer
हरा
ओलम्पिया शहर विश्व के किस देश में स्थित है?
(A) ग्रीस
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) चीन

Answer
ग्रीस
सबसे कम आयु में शतक बनाने वाला भारतीय क्रिकेटर कौन है?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) कपिल देव
(C) रवि शास्त्री
(D) सुनील गवास्कर

Answer
सचिन तेंदुलकर
‘बाई’ का सम्बन्ध है
(A) प्रतियोगिता
(B) शिविर
(C) जनसम्पर्क
(D) पाठ योजना

Answer
प्रतियोगिता
शक्ति प्रशिक्षण का वह प्रकार जिसमें जोड़ के कोण तथा माँसपेशी की लम्बाई, संकुचन के दौरान नहीं बदलते हैं, को …………..कहा जाता है।
(A) आइसोकाइनेटिक
(B) आइसोटोनिक
(C) आइसोपोटेंशिल
(D) आइसोमेंट्रिक

Answer
आइसोमेंट्रिक
इनमें से किस आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को पहचाना और उनमें अंतर किया जा सकता है?
(A) छाया चित्र द्वारा
(B) शरीर के प्रकार द्वारा
(C) विद्यालय के रिपोर्ट कार्ड द्वारा
(D) डी.एन.ए. जांच द्वारा

Answer
डी.एन.ए. जांच द्वारा
“शारीरिक शिक्षा उन सभी अनुभवों का जोड़ है जो कि एक व्यक्ति में क्रियात्मक कार्यों से आते हैं” यह किसने कहा है?
(A) चार्ल्स ए. बुचर
(B) डेल्बर्ट ओबरट्यूफर
(C) जे.एफ. विलियम
(D) एम.एल. कमलेश

Answer
डेल्बर्ट ओबरट्यूफर
निम्नलिखित में से स्वास्थ्य के सर्वोत्तम सूचक की पहचान कीजिए
(A) ताकतवर मांसपेशियां
(B) मोटा होना
(C) लंबे समय तक सोना
(D) अधिक मात्रा में खाना खाना

Answer
ताकतवर मांसपेशियां
400 मी. ट्रैक में यदि रनिंग अर्धव्यास (दौड़ अर्धव्यास) 36.81 मी. है, तो एक स्ट्रेट की दूरी क्या होगी?
(A) 84.90 मी.
(B) 84.30 मी.
(C) 84.31 मी.
(D) 85.10 मी.

Answer
84.31 मी.
इनमें से कौन अभिप्रेरणा के सिद्धांत का जीव वैज्ञानिक अधिगम होता है?
(A) आवश्यकता का सिद्धांत
(B) मानवीयता का सिद्धांत
(C) उद्गार का सिद्धांत
(D) उत्प्रेरक का सिद्धांत

Answer
उद्गार का सिद्धांत
पोलो मैदान की लम्बाई-चौड़ाई होती है?
(A) 210 x 18 मी.
(B) 200 x 150 मी.
(C) 220 x 18 मी.
(D) 270 x 180 मी.

Answer
270 x 180 मी.
खो-खो खेल में मैदान की लम्बाई होती है?
(A) 30 मी.
(B) 40 मी.
(C) 45 मी.
(D) 34 मी.

Answer
34 मी.
रक्त का थक्का जमने से कौन-सा विटामिन संबंधित है?
(A) विटामिन ‘K’
(B) विटामिन ‘A’
(C) विटामिन ‘D’
(D) विटामिन ‘C’

Answer
विटामिन ‘K’
प्रथम एशियाई खेलों में भारत ने किस देश को हराकर फुटबाल चैम्पिनयनशिप जीती?
(A) जापान
(B) ईरान
(C) अमेरिका
(D) श्रीलंका

Answer
ईरान

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button