Online Test

UP TGT Physical Education Solved Question Paper In Hindi

निम्नलिखित में से कौन-सा घटक शारीरिक दक्षता और स्वास्थ्य (वेलनेस) को प्रभावित करता है?
(A) तालमेल योग्यता
(B) गति
(C) अच्छा आसन
(D) विस्फोटक शक्ति

Answer
विस्फोटक शक्ति
किसी भी प्रतियोगिता के बाद यह प्रशिक्षण लाभदायक है
(A) वार्मिंग अप (गर्माना)
(B) सर्किट ट्रेनिंग
(C) लिम्बरिंग डाउन (ठंडा होना)
(D) भारोत्तोलन

Answer
लिम्बरिंग डाउन (ठंडा होना)
किस प्रकार का नेतृत्व टीम निर्माण, संघर्ष विघटन और नैतिक विकास पर ध्यान देता है?
(A) सामाजिक नेतृत्व
(B) पारदर्शी नेतृत्व
(C) अधिकारवादी नेतृत्व
(D) कार्य नेतृत्व

Answer
सामाजिक नेतृत्व
पाठ योजना की भाषा होनी चाहिए
(A) साधारण तथा समझने लायक
(B) तकनीकी शब्दों को नहीं छोड़ना चाहिए
(C) बहुत विधिपूर्वक और सम्बन्धित
(D) साफ और मुश्किल शब्द

Answer
बहुत विधिपूर्वक और सम्बन्धित
निम्नलिखित में से किसे स्वास्थ्य सम्बन्धी शारीरिक क्षमता का घटक नहीं माना जाता है?
(A) लचीलापन
(B) शारीरिक संरचना
(C) गति
(D) माँसपेशीय शक्ति-सहिष्णुता

Answer
गति
रग्बी फुटबॉल में मैदान की लम्बाई-चौड़ाई होती है?
(A) 110-70 गज
(B) 100-70 गज
(C) 110-75 गज
(D) 100-75 गज

Answer
110-75 गज
ब्लड शुगर के लिए उपयुक्त व्यायाम है?
(A) टहलना
(B) दौड़ना
(C) उपकरणों से व्यायाम
(D) मुक्त हस्त व्यायाम

Answer
टहलना
हमारे हृदय में कोष्ठों की संख्या है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1

Answer
4
विटामिन ‘D’ का रासायनिक नाम है?
(A) रेटिनॉल
(B) थायमिन
(C) टोकोफेरॉल
(D) कैल्सिफेरॉल

Answer
कैल्सिफेरॉल
‘थ्रोम्बोसाइट्स’ कहा जाता है?
(A) लाल रक्त कण को
(B) श्वेत रक्त कण को
(C) प्लेटलेट्स को
(D) प्लाज्मा को

Answer
प्लेटलेट्स को
एपीलेप्सी रोग का सम्बन्ध किससे है?
(A) त्वचा
(B) नाड़ी संस्थान
(C) हृदय
(D) 300 ग्राम

Answer
नाड़ी संस्थान
निम्नलिखित में से कौन-सा खेल का उद्भव भारत में हुआ माना जाता है?
(A) वॉलीबॉल
(B) बास्केटबॉल
(C) शतरंज
(D) जूडो

Answer
शतरंज
मानव शरीर में ‘फार्टलेक’ विकसित होती है?
(A) गति से
(B) क्षमता से
(C) ताकत से
(D) चपलता से

Answer
गति से
हाई एलटीट्यूड पर प्रशिक्षण भार को सहन (स्वीकार) करने को क्या कहते हैं?
(A) सुपर कम्पनशेसन
(B) थर्मोरेगुलेशन
(C) एक्लैमैटाइजेशन
(D) थकान

Answer
एक्लैमैटाइजेशन
एलिसा (ELISA) जाँच किसका पता लगाने के लिए की जाती है?
(A) वायरल संक्रमण
(B) एच.आई.वी. संक्रमण
(C) मूत्रनली सम्बन्धी संक्रमण
(D) फेफड़े में संक्रमण

Answer
एच.आई.वी. संक्रमण
विजडन पत्रिका का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ?
(A) 1854 ई.
(B) 1864 ई.
(C) 1874 ई.
(D) 1884 ई.

Answer
1864 ई.
‘राइडर कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) गोल्फ
(B) पोलो
(C) बास्केटबॉल
(D) वॉलीबॉल

Answer
गोल्फ
‘गोल्डन गर्ल’ किस खिलाड़ी की आत्मकथा है?
(A) अंजू बॉबी जॉर्ज
(B) ज्योतिर्मयी सिकदर
(C) पी. टी. ऊषा
(D) रीना दास

Answer
पी. टी. ऊषा
खेल जगत में अधिकाधिक विशेषज्ञता के प्रविष्ट होने के फलस्वरूप खेल प्रशिक्षण को…………..बनाए जाने पर अपेक्षाकृत अधिक जोर दिया जा रहा है।
(A) खेलपरक
(B) स्थितिपरक
(C) लक्ष्यपरक
(D) प्रतिस्पर्धापरक

Answer
खेलपरक
यह परिभाषा किसने दी है-“शारीरिक शिक्षा सम्पूर्ण शिक्षा का वह अंग है जिसका सम्बन्ध बहु-पेशी प्रक्रियाओं तथा उनसे सम्बन्धित अनुक्रियाओं के साथ है?”
(A) सी.सी कॉवेल
(B) जे.एफ. विलियम
(C) जे.बी. नैश
(D) एच.बी. बक

Answer
जे.बी. नैश
निम्न में से कौन-सा बिन्दु शारीरिक शिक्षा को एकेडमिक विषय बनाने में सहयोगी है?
(A) वैज्ञानिक सिद्धान्त
(B) खेल आधारित पाठ्यक्रम
(C) मानवीय दृष्टिकोण
(D) दार्शनिक आधार

Answer
वैज्ञानिक सिद्धान्त

इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question paper pdf download up tgt physical education practice set up tgt physical education notes in hindi pdf UP TGT Physical Education Important Questions UP TGT Physical Education Mock Test शारीरिक शिक्षा के TGT पेपर UP TGT Sharirik Shiksha question paper with answer यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा हल प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button