Online Test

UPSSSC PET Exam Previous year Paper in Hindi

UPSSSC PET Exam Previous year Paper in Hindi

यूपीएसएसएससी पीईटी प्रीवियस ईयर पेपर हिंदी में – जो भी उम्मीदवार UPSSSC PET की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UPSSSC PET की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UPSSSC PET Previous Question Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UPSSSC PET ऑनलाइन टेस्ट और भी दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

कैलामाईन…………का एक अयस्क है।
(A) टिन
(B) मैग्नीशियम
(C) जस्ता
(D) ताँबा

Answer
जस्ता
ध्वनि का किस माध्यम से गमन नहीं हो सकता है?
(A) पानी
(B) इस्पात
(C) हवा
(D) निर्वात

Answer
निर्वात
किस विटामिन की कमी की वजह से स्कर्वी रोग होता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी

Answer
विटामिन सी
एक पेड़ की उम्र का पता कैसे लगाया जा सकता है?
(A) उसके वजन से
(B) उसकी ऊँचाई से
(C) वार्षिक छल्लों से
(D) गहराई तक उसकी जड़ों के प्रवेश से

Answer
वार्षिक छल्लों से
किस प्रक्रिया के द्वारा सौर गतिज ऊर्जा कार्बोहाइड्रेट की रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है?
(A) केल्विन चक्र
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) क्लोरोसिन्थेसिस
(D) डार्क रिएक्शन

Answer
डार्क रिएक्शन
पौधे के किस हिस्से से हल्दी प्राप्त की जाती है जो आम तौर पर रंग और एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल की जाती है?
(A) जड़
(B) तना
(C) फल
(D) फूल

Answer
फूल
वह तत्त्व जो रक्त में नहीं पाया जाता है?
(A) लौह
(B) ताँबा
(C) क्रोमियम
(D) मैग्नीशियम

Answer
क्रोमियम
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी प्रायः दुग्ध द्वारा फैलती है?
(A) क्षय
(B) पीलिया
(C) डिप्थीरिया
(D) हैजा

Answer
क्षय
निम्नलिखित में से कौन-सा ठोस है?
(A) क्लोरोफॉर्म
(B) आयोडोफॉर्म
(C) इथाइल अल्कोहल
(D) इथर

Answer
आयोडोफॉर्म
निम्नलिखित प्रकार के किस विद्युत चम्बकीय विकिरण में सबसे लंबे तरंग दैर्ध्य होते हैं?
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) गामा किरणें
(C) रेडियो तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें

Answer
रेडियो तरंगें
निम्नलिखित में से कौन एक नाइट्रोजन उर्वरक नहीं है?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्शियम साएनामाइड
(C) सुपरफॉस्फेट ऑफ लाइम
(D) यूरिया

Answer
सुपरफॉस्फेट ऑफ लाइम
नमक को बर्फ के साथ मिलाने से हिमांक
(A) घटता है
(B) वृद्धि होती है
(C) अप्रभावित
(D) पहले घटता है फिर वृद्धि होती है

Answer
घटता है
नारंगी प्रचुर स्रोत है
(A) कार्बोहाइड्रेट्स का
(B) वसा का
(C) प्रोटीन का
(D) विटामिन का

Answer
विटामिन का
इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे जाता है?
(A) ई. गोल्डस्टेन
(B) जे.जे. थॉमसन
(C) जेम्स चैडविक
(D) रदरफोर्ड

Answer
जे.जे. थॉमसन
चालक के माध्यम से प्रवाहित एक धारा होती है
(A) विभवांतर के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
(B) प्रतिरोध के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
(C) वोल्टता के व्युत्क्रम आनुपातिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
विभवांतर के प्रत्यक्षतः आनुपातिक
प्याज कंद की विशेष महक किस कारण होती है?
(A) मिट्टी की दुर्गन्ध जहाँ उगाया गया हो
(B) सल्फर यौगिक
(C) शर्करा
(D) संचित कार्बोहाइड्रेट्स

Answer
सल्फर यौगिक
घरेलू तौर पर पानी को मृदु बनाने के लिए वाशिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। यह वास्तव में क्या है?
(A) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) कैल्शियम कार्बोनेट

Answer
सोडियम कार्बोनेट
सोयाबीन में क्या ज्यादा पाया जाता है?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) खनिज

Answer
प्रोटीन
इनमें से कौन उड़ सकता है?
(A) हार्नबिल
(B) ऑस्ट्रिच
(C) एमू
(D) पेंग्विन

Answer
हार्नबिल
बिजली के बल्ब का फिलामेंट………..का बना होता है।
(A) ताँबा
(B) एल्यूमिनियम
(C) टंग्स्टन
(D) मिश्रधातु

Answer
टंग्स्टन
जब लोहे की कील को जंग लग जाए तो कील का वजन
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) न बढ़ता है और न ही घटता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बढ़ता है
विटामिन जो नींबू और संतरे जैसे खट्टे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है
(A) विटामिन सी
(B) विटामिन ए
(C) विटामिन बी
(D) विटामिन डी

Answer
विटामिन सी
न्यूट्रॉन (एक कण जो परमाणु के नाभिक का अंश है) की खोज किसने की?
(A) मैडम क्यूरी
(B) रदरफोर्ड
(C) जेम्स चैडविक
(D) मैक्स प्लैंक

Answer
जेम्स चैडविक
एक फ्रिज में शीतलक है
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) क्लोरीन
(D) फ्रिऑन

Answer
फ्रिऑन
विटामिन B, का रासायनिक नाम क्या है?
(A) थायमिन
(B) रेटिनॉल
(C) एस्कार्बिक एसिड
(D) राईबोफ्लेविन सामान्य ज्ञान

Answer
राईबोफ्लेविन सामान्य ज्ञान
भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1956

Answer
1956
जापान में ‘होन्शू’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) कोयला
(B) लौह अयस्क
(C) तेल
(D) हीरे

Answer
तेल
भारत में किस गवर्नर जनरल को ‘स्थानीय स्वशासन का पिता’ कहा गया था?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड विलियम बेन्टिक
(D) लॉर्ड रिपन

Answer
लॉर्ड रिपन
के. श्रीकांत ने भारत में किस खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार जीता है?
(A) बैडमिंटन
(B) बिलियर्ड्स
(C) मुक्केबाजी
(D) शतरंज

Answer
बैडमिंटन

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button