Online Test

UPSSSC PET Exam Previous year Paper in Hindi

यदि 20 महिलाएं 100 मी. लंबी सड़क 10 दिन में बना सकती है, तो 10 महिलाएं 50 मी. लंबी सडक कितने दिन में बनाएंगी?
(A) 20 दिन
(B) 15 दिन
(C) 5 दिन
(D) 10 दिन

Answer
10 दिन
यदि a+1/b1=1 और b+ 1/c= 1, तो c+1/a किसके बराबर होगा?
(A) 1/2
(B) 2
(C) 1
(D) 0

Answer
1
13 परिणामों का औसत 70 है। प्रथम सात का औसत 65 है और अंतिम सात का औसत 75 है। सातवां परिणाम क्या
(A) 67
(B) 70
(C) 69
(D) 70.5

Answer
70
1000 और 2000 के बीच कोई ऐसी संख्या है, जिसे यदि 30, 36 और 80 से विभक्त किया जाए तो प्रत्येक स्थिति में शेष 11 होगा।
(A) 1451
(B) 1641
(C) 1712
(D) 1523

Answer
1451
(x +4) व्यक्तियों द्वारा (x + 5) दिनों में किया गया कार्य (x -5) व्यक्तियों द्वारा (x + 20) दिन में किए गए कार्य के बराबर है, तो x का मान बताइए
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 15

Answer
20
50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में औसत अंक 72 है। उस विषय में लड़कों और लड़कियों के औसत अंक क्रमशः 70 और 75 हों, तो कक्षा में लड़कों की संख्या बताइए
(A) 20
(B) 35
(C) 25
(D) 30

Answer
30
दो रेलगाड़ियाँ एक ही समय पर अलीगढ़ और दिल्ली से क्रमश: 14 किमी. प्रति घंटा और 21 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से एक-दूसरे से मिलती हैं तो यह पता चलता है कि उनमें से एक रेलगाड़ी ने दूसरी रेलगाड़ी की अपेक्षा 70 किमी. अधिक यात्रा की है। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी क्या है?
(A) 350 km
(B) 210 km
(C) 300 km
(D) 140 km

Answer
350 km
यदि रैखिक समीकरण 2x + 3y =k का हल (2,0) है, तो k का मान बताइए
(A) 6
(B) 5
(C) 2
(D) 4

Answer
4
त्रिभुज ABC की भुजा BC को D तक बढ़ाया जाता है। यदि ΔACD = 1120 और ZB = 3/4 ZA, तो LB की माप बताइए
(B) 480
(A) 30°
(C) 450
(D) 64°

Answer
30°
यदि 100 रुपए का 2/4 भाग 100 रुपए के 3/4 % से x % अधिक है, तो x का मान क्या है?
(A) 99
(B) 90
(C) 75
(D) 25

Answer
99
ΔABC, में, 0 लंब केंद्र है और ΔBOC = 80°, तो ΔBAC का मान क्या होगा?
(A) 90°
(B) 80°
(C) 100°
(D) 120°

Answer
100°
दो दिनों में A, B और C मिलकर1/2 काम पूरा कर सकते हैं और अगले 2 दिनों में B और C मिलकर 3/10 कार्य पूरा कर सकते हैं। तब A अकेला समस्त काम कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(A) 10 दिन
(B) 12 दिन
(C) 14 दिन
(D) 15 दिन

Answer
10 दिन
निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 99 से पूरी तरह से विभाज्य है?
(A) 51579
(B) 51557
(C) 55036
(D) 49984

Answer
51579
प्रभात ने 12 दिन में एक काम का भाग पूरा कर लिया है। संतोष बचा हुआ काम 6 दिन में पूरा करता है। दोनों मिलकर यह काम कितने दिनों में पूरा कर सकते 2
(A) 12 दिन
(B) 4 दिन
(C) 8 दिन
(D) 16 दिन

Answer
8 दिन
रूचिर 20 किमी./घंटा की गति से चलकर और रूकमा 25 किमी./घंटा की गति से साईकिल चलाते हुए एक दूसरे की तरफ आते हैं। यदि वे 48 मिनट के बाद मिलते हैं, तो शुरुआत में उनके बीच कितनी दूरी थी?
(A) 54 किमी.
(B) 45 किमी.
(C) 36 किमी.
(D) 27 किमी.

Answer
36 किमी.
यदि 2apq = (p+q) 2 -(p-q) 2, तो a का मान क्या है?
(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 8

Answer
2
x का मान क्या होगा, जिससे व्यंजक 8x+12 और 14x-6 बराबर हो जाए?
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 9

Answer
3
3(6-2x) का वर्ग क्या है?
(A) 12x2-72x+108
(B) 4x2-24x+36
(C) 108-72x-12x 2
(D) 36x2216x+324

Answer
36x2216x+324
यदि एक दुकानदार 450 रुपए में एक वस्तु बेचता है, जो 600 रुपए के रूप में चिह्नित है, तो वह कितने छूट की पेशकश कर रहा है?
(A) 33.33%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 30%

Answer
25%
648 किमी. की यात्रा करने के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी से 12 घंटे अधिक लेती है। यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति दोगुनी कर दी जाती है, तो वह राजधानी की तुलना में 6 घंटे कम समय लेती है। राजधानी की गति क्या है?
(A) 36 किमी./घंटा
(B) 18 किमी./घंटा
(C) 45 किमी./घंटा
(D) 27 किमी./घंटा

Answer
27 किमी./घंटा
एक कार 70 किमी./घंटा से एक निश्चित दूरी तय करती है और 30 किमी./घंटा से वापस आती है। इस पूरी यात्रा की औसत गति का पता लगाएँ
(A) 42 किमी./घंटा
(B) 50 किमी./घंटा
(C) 34 किमी./घंटा
(D) 58 किमी./घंटा

Answer
42 किमी./घंटा
किसी दो अंकों की संख्या का दहाई अंक इकाई अंक से 7 अधिक हैं। यदि हम संख्या में 63 घटाएं, तो प्राप्त नई संख्या अंकों को अदला-बदली कर बनी है। संख्या का पता लगाएँ
(A) 81
(B) 18
(C) 62
(D) 26

Answer
81
ऐसी दो संख्याएँ पता करो, जिनका माध्य अनुपात 16 है और तृतीय अनुपात 1024 है
(A) 4 और 32
(B) 4 और 64
(C) 8 और 64
(D) 8 और 32

Answer
4 और 64
एक ऐसे चाप की लंबाई निकालें, जिसका केंद्रीय कोण 45° है और वत की त्रिज्या 28 सेमी. है
(A) 11 सेमी.
(B) 33 सेमी.
(C) 44 सेमी.
(D) 22 सेमी.

Answer
22 सेमी.
यदि (9-3x)-(17x-10)-1, तो x का मान है
(A) 1
(B) -1
(C) 3/4
(D) 7

Answer
3/4
Aकिसी काम को 30 दिन में कर सकता है जबकि B उसी काम को 40 दिन में कर सकता है। A और B मिलकर उस काम को कितने दिन में कर सकते हैं?
(A) 42 3/4 दिन
(B) 27 1/7 दिन
(C) 17 1/8 दिन
(D) 70 दिन

Answer
17 1/8 दिन

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button