Online Test

UPSSSC PET Exam Previous year Paper in Hindi

खजुराहो समूह के प्रसिद्ध स्मारक किस राज्य में हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Answer
मध्य प्रदेश
दूरदर्शन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1939
(B) 1949
(C) 1959
(D) 1969

Answer
1959
बुलंद दरवाजा…………..द्वारा बनवाया गया था।
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) औरंगजेब

Answer
अकबर
लेबोर्न जेम्स कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय खेल खेलते हैं?
(A) गोल्फ
(B) बेसबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) मुक्केबाजी

Answer
बास्केटबॉल
दिसम्बर 1984 में भोपाल गैस आपदा में निम्नलिखित में से किस गैस का रिसाव हुआ था?
(A) मिथाइल आयसोसायनाइट
(B) मिथाइल आयसोक्लोरेट
(C) मिथाइल फास्फेट
(D) मिथाइल आयसो-प्रोपेन

Answer
मिथाइल आयसोसायनाइट
पृथ्वी की पपड़ी का प्रमुख अंश मुख्य रूप में……….से गठित होता है।
(A) ऑक्सीजन और आयरन
(B) ऑक्सीजन और सिलिकॉन
(C) सिलिकॉन और आयरन
(D) सिलिकॉन और एल्युमिनियम

Answer
ऑक्सीजन और सिलिकॉन
अकबर ने अपने दरबारी संगीतज्ञ के रूप में किसे नियुक्त किया था?
(A) अबुल फजल
(B) मियाँ तानसेन
(C) राजा बीरबल
(D) राजा टोडरमल

Answer
मियाँ तानसेन
भारत में वोट देने की न्यूनतम उम्र क्या है?
(A) 24 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Answer
18 वर्ष
किस स्मारक से, गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था?
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) महाबोधि मंदिर समूह
(C) कुतुब मीनार
(D) लाल किला परिसर

Answer
महाबोधि मंदिर समूह
लोकसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित हैं?
(A) 39
(B) 85
(C) 109
(D) 131

Answer
131
अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है?
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) महाबोधि मंदिर समूह
(C) कुतुब मीनार
(D) लाल किला परिसर

Answer
कुतुब मीनार
कोंकणी………..की शासकीय भाषा है।
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा और नगर हवेली
(C) दमन और दीव
(D) दिल्ली

Answer
दमन और दीव
भारत के किस राज्य का सबसे लंबा समुद्री किनारा है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

Answer
गुजरात
लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 11
(B) 9
(C) 7
(D) 5

Answer
5
“द टेस्ट ऑफ माई लाइफ” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) युवराज सिंह
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) ब्रायन लारा
(D) एडम गिलक्रिस्ट

Answer
युवराज सिंह
कंप्यूटर विज्ञान में ए.ए.स.पी. का विस्तारित रूप क्या है?
(A) सार सेवा प्रदाता
(B) आवेदन सेवा प्रदाता
(C) आवेदन संकेत प्रदाता
(D) सक्रिय सेवक पृष्ठ

Answer
सक्रिय सेवक पृष्ठ
निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान सभा का सुझाव प्रस्तावित किया?
(A) नेहरू
(B) गाँधी
(C) जे.पी. नारायण
(D) एम.एन. रॉय

Answer
एम.एन. रॉय
वर्तमान कम्प्यूटिंग में, समस्त विश्व में कौन-सा कोड प्रयोग किया जाता है और स्वीकार्य है?
(A) ए.एस.सी.आई.आई.
(B) होलरिथ कोड
(C) ई.बी.सी.डी.आई.सी.
(D) आई.एस.सी.आई.आई.

Answer
ए.एस.सी.आई.आई.
‘व्हेन द रिवर स्लीप्स’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया?
(A) अनुराधा रॉय
(B) विक्रम सेठ
(C) शोभा डे
(D) इस्टेरीन कायर

Answer
इस्टेरीन कायर
प्रत्येक वर्ष कितने नोबल पुरस्कार दिए जाते हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 4
(D) 6

Answer
6
‘वर्ल्ड वाइड वेब’ का आविष्कार किसने किया?
(A) टिम बर्नर्स-ली
(B) मार्टिन कूपर
(C) आर. सैम्यूल टॉमलिन्सन
(D) चार्ल्स बैबेज

Answer
टिम बर्नर्स-ली
जल्लीकट्टू……….के साथ जुड़ा हुआ है।
(A) त्रिचुर
(B) कार्तिगाई
(C) ओणम
(D) पोंगल

Answer
पोंगल
सुब्रमण्यम भारती एक प्रसिद्ध…………
(A) मुक्केबाज
(B) तैराक
(C) कवि
(D) चित्रकार

Answer
कवि
किस स्वतंत्रता सेनानी ने महात्मा गांधी को पहली बार “राष्ट्रपिता” कहकर संबोधित किया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) सरोजिनी नायडू
(D) चंद्रशेखर आजाद

Answer
सुभाषचंद्र बोस
‘ए सूटेबल बॉय’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) विक्रम सेठ
(B) अरुण शौरी
(C) अमृता प्रीतम
(D) महाश्वेता देवी

Answer
विक्रम सेठ

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button