Online Test

UPSSSC PET Exam Previous year Paper in Hindi

नेपाली भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जाती है?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) सिक्किम
(D) आंध्र प्रदेश

Answer
सिक्किम
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए वर्ष 2016 की ऑस्कर विजेता फिल्म है
(A) सन ऑफ सॉल
(B) एम्बेस ऑफ द् सर्पेट
(C) मस्टैंग
(D) ए वॉर

Answer
सन ऑफ सॉल
अबूधाबी…………की राजधानी है।
(A) यूनाइटेड अरब अमीरात
(B) नीदरलैंड
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इटली

Answer
यूनाइटेड अरब अमीरात
नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) आर.बी.आई. गवर्नर
(C) वित्त सचिव
(D) प्रधानमंत्री

Answer
प्रधानमंत्री
“माई टूथ” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) खुशवंत सिंह
(B) किरण बेदी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) प्रधानमंत्री

Answer
प्रधानमंत्री
तेरताली…………का लोक नृत्य है।
(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्यप्रदेश
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

Answer
राजस्थान
कुतुबमीनार………में स्थित है।
(A) दिल्ली
(B) गाजियाबाद
(C) नोएडा
(D) गुरुग्राम

Answer
दिल्ली
2016 की विम्बल्डन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) एंडी मुर्रे
(C) रोजर फेडरर
(D) मिलोस रॉनिक

Answer
एंडी मुर्रे
पणजी किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) गोवा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) झारखंड

Answer
गोवा
औरंगजेब…………का पुत्र था।
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

Answer
शाहजहाँ
लोकभा के पहले स्पीकर कौन थे?
(A) जी.वी. मावलंकर अय्यंगर
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) एम. अनंथसयनम अय्यंगर
(D) डॉ.पी.वी. चेरियन

Answer
जी.वी. मावलंकर अय्यंगर
पंच महल किसमें स्थित है?
(A) हवा महल
(B) ग्वालियर का किला
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) आगरे का किला

Answer
फतेहपुर सीकरी
माले………की राजधानी है।
(A) अल्जीरिया
(B) मालदीव
(C) केन्या
(D) मॉरिशस

Answer
मालदीव
इनमें से कौन-सा भारत का सबसे पहला और एक मात्र केंद्रशासित प्रदेश है, जहाँ का सारा काम-काज पूर्णतया सौर ऊर्जा से संचालित होता है?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार
(C) पुडुचेरी
(D) दीव

Answer
दीव
गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में इनमें से कौन-सा देश पदक तालिका में शीर्ष पर रहा?
(A) यू.एस.ए.
(B) स्वीडन
(C) न्यूजीलैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer
ऑस्ट्रेलिया
इनमें से किसने हनोवर (आई.एस.सी. एच.) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मी. महिला एयर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था?
(A) पी.श्री. निवेथा
(B) हिना सिद्धू
(C) मनू भाकर
(D) अंजली भागवत

Answer
हिना सिद्धू
144° N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है?
(A) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
(B) मिस्र और सूडान
(C) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
(D) अमेरिका और कनाडा

Answer
अमेरिका और कनाडा
एक अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन जिसका उद्देश्य, पर्यावरण की समस्या से संबंद्ध होकर विश्व को बचाना है, कौन-सा है?
(A) ग्रीन-फील्ड
(B) ग्रीन-पीस
(C) क्लीन-एन
(D) इको-फ्रेन्ड

Answer
ग्रीन-पीस
निम्नलिखित में से “नेम सेक” पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
(A) विक्रम सेठ
(B) झुम्पा लाहिरी
(C) किरण देसाई
(D) शोभा डे

Answer
झुम्पा लाहिरी
कुडनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) केरल

Answer
तमिलनाडु
चार मित्र ABCD एक कॉफी शॉप में बैठे हैं। A व B आमने-सामने बैठे हैं। D,A के बगल में नहीं बैठा है। किंतु वह A के चेहरे के भावों को स्पष्ट रूप से देख सकता है। B, C से बात कर रहा है, जो उसके सामने बैठा है। साथ-साथ कौन बैठे हैं?
(A) A और C
(B) A और D
(C) D और C
(D) A और B

Answer
A और C
दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए-
14 2 3 2 ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
5

 

पाँच मित्र ‘P’, ‘Q”, ‘R’, ‘S’ और ‘T’ एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। ‘S’ ‘T’ और ‘O’ के बीच में बैठा है और ‘Q’ ‘R’ के निकटतम बायीं ओर है। ‘P’ है ‘T’ के निकटतम बायीं ओर बीच में कौन बैठा है?
(A) S
(B) T
(C) Q
(D) R

Answer
S

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button