Online Test

UPSSSC PET Exam Previous year Paper in Hindi

दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए
(A) रतौंधी
(B) स्कर्वी
(C) बेरी-बेरी
(D) एड्स

Answer
एड्स
फरहान, राजू से ज्यादा रन बनाता है। सिमरन, नीतू से ज्यादा किंतु राजू से कम रन बनाती है। तो कौन सबसे अधिक रन बनाता है
(A) नीतू
(B) फरहान
(C) सिमरन
(D) राजू

Answer
फरहान
दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए-
8 : 32 :: 6: ?
(A) 31
(B) 22
(C) 18
(D) 21

Answer
18
राजन और मनु बाजार जाते हैं। राजन 105 रुपए में 3 रबड़ और 5 कलम खरीदता है, जबकि मनु 130 रुपए में 4 रबड़ और 6 कलम खरीदता है। एक रबड़ का मूल्य क्या है?
(A) 25 रुपए
(B) 20 रुपए
(C) 10 रुपए
(D) 21 रुपए

Answer
10 रुपए
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें-
AN, DQ, GT, Jw,?
(A) MA
(B) NZ
(C) MZ
(D) LY

Answer
MZ
अप्रैल महीने का पहला दिन बुधवार है। उसी वर्ष में मई माह की पहली तारीख को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

Answer
शुक्रवार
राहुल का विद्यालय उसके घर से उत्तर पूर्व दिशा में है। तो उसका घर, उसके विद्यालय से किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) पश्चिम

Answer
दक्षिण-पश्चिम
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए
(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) गहरा नीला
(D) सफेद

Answer
सफेद
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे
DP, EY, FJ, ?
(A) GX
(B) GS
(C) GT
(D) GW

Answer
GW
C के पास E से ज्यादा पैसे हैं और E के पास B से ज्यादा पैसे हैं। C, A के बाद दूसरा सबसे धनी है। इन चारों में से किसके पास सबसे कम पैसे हैं?
(A) C
(B) A
(C) B
(D) E

Answer
B
विकास और सुजीत की वर्तमान आयु क्रमशः 5 : 4 के अनुपात में हैं। तीन वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 11 : 9 हो जाएगा। सुजीत की वर्तमान आयु कितने वर्ष है?
(A) 6
(B) 24
(C) 18
(D) 27

Answer
24
यदि NAME को MZID कोड में लिखा जाता है तो CLAIM को किस कोड में लिखा जाएगा?
(A) BKZHL
(B) BKZHI
(C) BKYHL
(D) BKZII

Answer
BKZHL
एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़ा है, वह अपने बाएं मुड़कर 10 मीटर चलता है, फिर अपने दाएं मुड़कर 15 मीटर चलता है, फिर वह अपने बाएं मडकर 5 मीटर चलता है और फिर वह अपने दाएं मुड़कर 15 मीटर चलता है। इस समय वह किस दिशा में मुख करके खड़ा है?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व

Answer
उत्तर
कुछ समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए-
5+7+2=725, 6+9+0=906, 8+4+3=?
(A) 815
(B) 384
(C) 438
(D) 834

Answer
438
दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए
(A) 125
(B) 512
(C) 1321
(D) 1728

Answer
1321
कुछ समीकरण किसी विशिष्ट प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए-
यदि 29X13-14, 76X26=34, तो 64×14=?
(A) 39
(B) 32
(C) 26
(D) 54

Answer
26
निम्नलिखित कथनों से आप क्या अनुमान निकालेंगे? मैंने बहुत से पौधों की जड़ों का प्रेक्षण किया है। देखा गया कि इन सभी पौधों की जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं।
(A) मैं एक वनस्पति-शास्त्री हूँ
(B) कुछ पौधों की जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं
(C) एक पौधे की जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं
(D) अधिकांश पौधों की जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं

Answer
एक पौधे की जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H एक गोल मेज के चारों ओर इसी क्रम में और समान दूरी पर बैठे है। उनकी स्थिति दक्षिणावर्त दिशा में हैं। यदि G जोकि उत्तर में बैठा है C से अपनी सीट बदल लेता है और B अपनी सीट Fसे बदल लेता है, तो अब F की दाई ओर कौन बैठा हुआ है?
(A) A
(B) G
(C) E
(D) B

Answer
A
एक चरवाहे के पास 17 भेड़ें थी। उनमें से 9 को छोड़कर बाकी सब मर गई। कितनी भेड़ें शेष हैं?
(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 10

Answer
9
टीना पूरब की ओर 45 किमी. गाड़ी चलाती है, फिर दाएं मुड़कर 65 किमी. चलाती है, फिर बायीं ओर मुड़कर 33 किमी. जाती है। उसका मुंह किस दिशा की ओर है?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Answer
पूर्व
दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए-
534 : 645 :: 381 : ?
(A) 446
(B) 486
(C) 492
(D) 412

Answer
492
एक बेंच पर पाँच दोस्त उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। अंकित, अंजुम के ठीक दाहिने में बैठा हुआ है। अमित प्रिया के बाएं और राम के ठीक दाएं में बैठा हुआ है। राम, अंकित के दाएं में बैठा हआ है। दाहिने में अंतिम स्थान पर कौन बैठा हुआ है?
(A) अमित
(B) अंकित
(C) प्रिया
(D) अंजुम

Answer
प्रिया
एक लड़की अपने घर से चलना शुरू करती है। पहले वह 30 मीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में चलती है और फिर 30 मीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में चलती है। इसके बाद वह 30 मीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में चलती है। अंत में वह अपने घर की ओर मुड़ती है। वह किस दिशा में चल रही है?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व अंकगणित

Answer
उत्तर-पूर्व अंकगणित
दी गई संख्या श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए40960,10240,2560,640, 200, 40,10
(A) 2560
(B) 200
(C) 640
(D) 40

Answer
200
यदि 1 3+2 3+…..+103 3=3025 , तो 2 3+4 3+………+20 3° का मान क्या होगा?
(A) 7590
(B) 5060
(C) 24200
(D) 12100 10
(D) 10

Answer
24200
ΔABC, में, ΔB = 60° और ΔC = 40°, AD और AE क्रमशः ΔA के सम-द्विभाजक और BC पर लम्ब है। ΔEAD का मान क्या होगा?
(A) 11°
(B) 10°
(C) 12°
(D) 9°

Answer
10°

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button