Online Test

UPSSSC PET Exam Previous year Paper in Hindi

16800 में से न्यूनतम कौन-सी संख्या घटाई जाए कि वह एक पूर्ण वर्ग बन जाए?ABC, में, ΔB = 60° और ΔC = 40°, AD और AE क्रमशः ΔA के सम-द्विभाजक और BC पर लम्ब है। ΔEAD का मान क्या होगा?
(A) 169
(B) 219
(C) 159
(D) 249

Answer
159
1 और 20 के बीच अभाज्य संख्याओं का औसत क्या है?
(A) 9
(B) 9 5/8
(C) 101/8
(D) 8

Answer
9 5/8
किसी परीक्षार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक प्राप्त करने हैं। वह 180 अंक प्राप्त करता है और बराबर अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। परीक्षा में पूर्णांक कितने हैं?
(A) 900
(B) 1000
(C) 1050
(D) 800

Answer
900
एक वर्ग की प्रत्येक भुजा को 10% बढ़ाया जाता है तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 25
(B) 12.5
(C) 20
(D) 21

Answer
21
किसी कॉलेज में 1/5 लड़कियों और 1/8 लड़कों ने एक सामाजिक शिविर में भाग लिया। कॉलेज में कुल कितने भाग छात्रों ने शिविर में भाग लिया?
(A) 13/80
(B) 2/13
(C) 13/40
(D) 4/15

Answer
13/40
किसी गोलक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 90 वर्ग सेमी. है तो उसका आयतन बताइए
(A) 36π सेमी.
(B) 9/2 π सेमी.
(C) 18π सेमी.
(D) 4/3 π सेमी.

Answer
9/2 π सेमी.
कुछ आदमी किसी काम को 60 दिन में पूरा कर लेते हैं। यदि उस काम पर 8 आदमी और लगा दिए जाएँ तो वह कार्य 10 दिन पहले पूरा हो सकता है। बताइए मूलतः कितने आदमी काम पर लगाए गए थे?
(A) 36
(B) 40
(C) 30
(D) 32

Answer
40
तीन संख्याओं में से पहली संख्या दूसरी संख्या की दोगुनी है और दूसरी संख्या तीसरी संख्या की दोगुनी है। संख्याओं के व्युत्क्रम का औसत 7/12 है। संख्याएँ बताइए
(A) 20, 10,5
(B) 4, 2, 1
(C) 36, 18, 9
(D) 16, 8, 4

Answer
4, 2, 1
21 सेमी. ऊँचे और 5 सेमी. आधार की त्रिज्या वाले लंब वृत्तीय बेलन का आयतन कितना होगा?
(A) 1255 सेमी..3
(B) 1050 सेमी..3
(C) 1175 सेमी..3
(D) 1650 सेमी.3

Answer
1650 सेमी.3
एक रेलगाड़ी 250 मीटर लंबी है। यदि वह रेलवे लाइन के बगल में स्थित एक वृक्ष को पार करने में 50 सेकेंड लेती है तो उसकी गति कितने किमी./घंटा है?
(A) 10
(B) 9
(C) 5
(D) 18

Answer
18
दो संख्याओं का अनुपात 3:4 है और उनका महत्तम समापवर्तक 15 है। तो दोनों संख्याओं का योग क्या होगा?
(A) 105
(B) 115
(C) 120
(D) 110

Answer
105
ΔΔBC में,ΔB और ΔC के आंतरिक द्वि भाजक बिंदु 0 पर मिलते हैं। यदि ΔA = 80′, at ΔBOC fara 319T at होगा?
(A) 100°
(B) 120°
(C) 130°
(D) 140°

Answer
130°
‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का विशेषण भेद है
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिणामवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुणवाचक विशेषण
माधवी अत्यंत सुंदर गाती है। रेखांकित शब्द है
(A) संज्ञा
(B) संबंधबोधक
(C) समुच्चयबोधक
(D) क्रियाविशेषण

Answer
क्रियाविशेषण
‘उत्’ से निर्मित शब्द है
(A) अवकाश
(B) अपकार
(C) उच्चारण
(D) अध्ययन

Answer
उच्चारण
‘बच्चा’ में ‘पन’ प्रत्यय जोड़ने से निर्मित शब्द है
(A) बच्चापन
(B) बचावन
(C) बचावपन
(D) बचपन

Answer
बचपन
‘सूर्योदय’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) सूर्य + उदय
(B) सूर्य + ऊदय
(C) सूरज + उदय
(D) सुरज + ऊदय

Answer
सूर्य + उदय
तत्सम शब्द है
(A) अमृत
(B) माता
(C) काठ
(D) आँचल

Answer
अमृत
शुद्ध वाक्य चुनिए
(A) वाह! कितना सुंदर दृश्य हैं!
(B) वाह! कितना सुंदर दृश्य है।
(C) ‘वाह’ कितना सुंदर दृश्य है।
(D) वाह? कितना सुंदर दृश्य है।

Answer
वाह! कितना सुंदर दृश्य है।
‘गोदान’ के रचयिता हैं
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) यशपाल
(C) मुंशी प्रेमचंद
(D) केशवदास

Answer
मुंशी प्रेमचंद
‘स्वतंत्रता सबको प्यारी होती है।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का संज्ञा भेद है
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) गुणवाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भाववाचक संज्ञा
‘शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।’ रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
निजवाचक सर्वनाम
‘आजकल भारत की जनता भी अधिकाधिक शिक्षित हो गई है।’ रेखांकित शब्द का वचन है
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एकवचन
‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में……..क्रिया है।
(A) संयुक्त
(B) सहायक
(C) अकर्मक
(D) सकर्मक

Answer
सकर्मक
‘बादल घिर आए और बारिश होने लगी।’ रचना की दृष्टि से वाक्य है
(A) सरल
(B) आज्ञावाचक
(C) निषेधवाचक
(D) संयुक्त

Answer
संयुक्त
‘कमल के फूल पर भौरें मंडराते हैं।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) मधुकर
(B) मधुप
(C) जलज
(D) भ्रमर

Answer
जलज
‘श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है, उसकी पत्नी की उतनी ही भगवान पर………थी।’ रेखांकित शब्द के विपरीत अर्थ वाले शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(A) क्रोध
(B) रिक्ति
(C) ग्लानि
(D) विरक्ति

Answer
विरक्ति
‘आज आकाश में……………छाए हैं।’ रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए
(A) जलज
(B) जलधि
(C) जलद
(D) नीरज

Answer
जलद
“पैसे से मनुष्य की जीवन जीने की इच्छा बलवती होती है।’ रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) जिजीविषा
(B) चतुरानन
(C) जीविका
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जिजीविषा
‘इस विद्यालय में दाखिला मिलना टेढ़ी खीर है।’ रेखांकित महावरे का सही अर्थ है-
(A) कठिन कार्य होना
(B) आसान कार्य होना
(C) प्रयत्नशील होना
(D) असंभव कार्य होना

Answer
कठिन कार्य होना
‘मैं श्रीरामचंद्र जी के चरणकमल की वंदना करती हूँ’ रेखांकित शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव

Answer
कर्मधारय
गंगातट पर कुछ लोग भजन कर रहे थे। रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

Answer
तत्पुरुष
‘भौंरा’ का सही पर्यायवाची शब्द बताइए-
(A) कुंज
(B) आली
(C) भ्रमर
(D) खद्योत

Answer
भ्रमर
‘नीली कमीज वाले छात्र को यह कलम दे दो।’ रचना के आधार पर वाक्य का सही भेद पहचानिए
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) आज्ञावाचक वाक्य

Answer
मिश्र वाक्य
वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द सही
(A) स्वतंत्रय
(B) स्वातंत्र्य
(C) स्वतंत्र्य
(D) स्वातंतृय

Answer
स्वातंत्र्य
सघोष वर्ण कौन-सा है?
(A) प
(B) थ
(C) ब
(D) श

Answer

ऊष्म व्यंजन कौन-सा है?
(A) ह
(B) ल
(C) म
(D) ज

Answer

इस पोस्ट में आपको upsssc pet exam previous question paper upsssc pet question answer in hindi pdf upsssc pet old question papers upsssc pet question paper with solution in hindi upsssc pet question paper 2021 यूपीएसएसएससी पीईटी प्रश्न उत्तर यूपीएसएसएससी पीईटी प्रश्न पत्र पीडीए UPSSSC PET Exam Paper PDF UPSSSC PET Model Paper 2021 PDF Download यूपीएसएसएससी पीईटी मॉडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button