ITIOnline Test

MP Police Constable Practice set in hindi

MP Police Constable Practice set in hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता होना बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार MP Police परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में MP Police परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं MP Police की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

निम्न में से कौन-सा शहर भारत के किसी प्रदेश की राजधानी नहीं है ?
(A) इलाहाबाद
(B) राँची
(C) रायपुर
(D) देहरादून
Answer
इलाहाबाद
2016 में महिला एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेन्ट किस देश ने जीता ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) कोरिया
Answer
भारत
जुलाई 2017 में आयोजित एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अजय सिंह ने कौन-सा पदक जीता था ?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कोई पदक नहीं
(D) कांस्य
Answer
कांस्य
कुंधेई , गोमबेयट्टा एवं बोम्मालट्टम निम्नलिखित में से किस कला के प्रकार हैं ?
(A) लोक नृत्य
(B) लोक रंगशाला
(C) लोक कथाएँ
(D) कठपुतली तमाशा
Answer
कठपुतली तमाशा
आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1875
(B) 1881
(C) 1872
(D) 1880
Answer
1875
भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है |
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) दिल्ली
Answer
कोलकाता
1977-78 के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के सदस्य कौन थे |
(A) राम विलास पासवान
(B) ए बी वाजपेयी
(C) कैलाश चन्द्र जोशी
(D) दिग्विजय सिंह
Answer
कैलाश चन्द्र जोशी
मध्य प्रदेश के किस जिले में गन कैरिज कारखाना स्थित है ?
(A) बरवानी
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
Answer
जबलपुर
मंगलयान का प्रक्षेपण किस केन्द्र से हुआ था ?
(A) थुम्बा इक्केटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग केन्द्र,तिरूवनंतपुरम
(B) इसरो उपग्रह केन्द्र, बेंगलुरु
(C) सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा
(D) विद्युत प्रकाशिकी तंत्र प्रयोगशाला, बेंगलुरु
Answer
सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा
लोकसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) मीरा कुमार
(C) सोमनाथ चटर्जी
(D) सुषमा स्वराज
Answer
सुमित्रा महाजन
किसने मूल शिक्षा योजना “वर्धा” को प्रस्तावित किया था ?
(A) एस. एन. बनर्जी
(B) विनोबा भावे
(C) महात्मा गाँधी
(D) लाला लाजपत राय
Answer
महात्मा गाँधी
विंध्य एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के बीच कौन-सी प्रमुख नदी बहती है ?
(A) नर्मदा
(B) केन
(C) ताप्ती
(D) सोन
Answer
नर्मदा
‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक कौन है ?
(A) मेधा पाटकर
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) क्रांती शाह
(D) शांता सिन्हा
Answer
कैलाश सत्यार्थी
उत्तरी विंध्य में बसा पवित्र शहर कौन-सा है ?
(A) उज्जैन
(B) चित्रकूट
(C) साँची
(D) शिवपुरी
Answer
चित्रकूट
ओमकारेश्वर मंदिर, …………. नदी के तट पर स्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) गोमती
(D) त्रिवेणी
Answer
नर्मदा
निम्लिखित में से कौन-सा विश्व विरासत स्थल नहीं है ?
(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
Answer
पेंच राष्ट्रीय उद्यान
नीति आयोग द्वारा निम्नलिखित प्रदेशों में से किस प्रदेश को किसानों के लिए सर्वाधिक अनुकूल प्रदेश का दर्जा दिया गया ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
Answer
महाराष्ट्र
काकरापारा परमाणु शक्ति केन्द्र ……….. में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखण्ड
Answer
गुजरात
2017 में किस राज्य ने रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा ?
(A) झारखण्ड
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) असम
Answer
गुजरात
किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को आईओसी एथलीट आयोग का सदस्य नामित किया गया है ?
(A) श्रीकांत किदंबी
(B) प्रकाश पादुकोण
(C) पी. वी. सिंधु
(D) साइना नेहवाल
Answer
साइना नेहवाल
उस विकल्प का चयन कीजिए, जोकि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही हैं
कथन :
सभी आम मीठे हैं।
सभी फल मीठे हैं।
निष्कर्ष :
I. आम एक फल है।
II. सभी मीठी चीजें फल हैं।
(A) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(B) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Answer
न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
तन्मय अपने घर से निकल कर 2 किमी. सीधे गया। फिर वह अपने दाईं ओर मुड़ा और 1 किमी. गया । वह फिर दाईं ओर मुड़कर 1 किमी. गया। यदि इस समय तन्मय अपने घर से उत्तर . पश्चिम में है, तो वह आरम्भ में किस दिशा में गया था ?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर-पूर्व
Answer
पश्चिम
निम्न प्रश्न में अक्षरों के कुछ समूह दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर शेष सभी एक समानता प्रदर्शित करते हैं, जबकि एक उनसे भिन्न है ?
(A) COM
(B) IKG
(C) RTW
(D) IKM
Answer
RTW
एक विषम संख्या ज्ञात कीजिए ?
115, 113, 110, 103, 98,87,74
(A) 98
(B) 103
(C) 113
(D) 110
Answer
103
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए
1, 6, 15, ….., 45, 66, 91
(A) 28
(B) 26
(C) 27
(D) 25
Answer
28
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए
2, 5, 8, …………, 14, 17
(A) 12
(B) 10
(C) 11
(D) 9
Answer
11
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए
3,7, 15,31, …………
(A) 63
(B) 62
(C) 60
(D) 65
Answer
63
नीचे दी गई शृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए
4,6, 8, 9, 10, 11, 12
(A) 12
(B) 10
(C) 11
(D) 8
Answer
11
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित हैं। गलत संयोजन पहचानिए
5,10,19,26,37
(A) 37
(B) 26
(C) 5
(D) 19
Answer
19
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए
abc_d_bc_d_b__cda
(A) d, e, c, b,d
(B) d, a, c, a, b
(C) c,d,a,b,e
(D) b, a, c,d,e
Answer
d, a, c, a, b
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कुछ पेस्ट क्रीम हैं।
चूना एक पेस्ट है।
निष्कर्ष :
I. कुछ क्रीम पेस्ट हैं।
II. कुछ क्रीम पेस्ट नहीं हैं।
(A) निष्कर्ष 1 और .II दोनों अनुसरण करते है
(B) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Answer
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
यदि COLLEGE को BNKKDFD से कोडित किया जाता है, तो SCHOOL को कैसे कोडित किया जायेगा ?
(A) RDGNNK
(B) RBHNNK
(C) TBGNNK
(D) RBGNNK
Answer
RBGNNK
एक खास कोड भाषा में, new age school का अर्थ kom fedal fena; old age company का अर्थ sena fena zena तथा top business school का अर्थ kom pom dom होता है। इस कोड भाषा में fedal के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है ?
(A) school
(B) old
(C) new
(D) company
Answer
new
एक खास कोड भाषा में, Zun tun Lun का अर्थ Air has smell; Pan Shao Tei का अर्थ Raman is smart, Shao Res Tun का अर्थ Air is pure तथा Jut Caz Lim का अर्थ Don’t believe it होता है। इस कोड भाषा में Air के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है ?
(A) Shao
(B) Lun
(C) Tun
(D) Zun
Answer
Tun
यदि NEST को MCPP से कोडित किया जाता है, तो QUICK को कैसे कोडित किया जायेगा ? :
(A) PSFYF
(B) KIQUC
(C) TWKEM
(D) RVJDL
Answer
PSFYF
यदि MARKET को PEOGHX से कोडित किया जाता है, तो FLOWERS को कैसे कोडित किया जायेगा ?
(A) IPLSHVP
(B) IPLSGVP
(C) IPLTHUP
(D) IPNTHVP
Answer
IPLSHVP
एक दुकानदार अपने ग्राहकों को 15% की छूट देता है। यदि किसी वस्तु का लागत मूल्य ₹600 है और वह 70% के लाभ के उद्देश्य से उस पर व्यय करता है, वस्तु का अंकित मूल्य क्या होना चाहिए ?
(A) ₹ 1020
(B) ₹ 1100
(C) ₹ 1200
(D) ₹ 900
Answer
₹ 1200
एक आदमी 10% की हानि पर अपने दोस्त को एक कार बेचता है, जो बदले में 20% का लाभ कमाने के लिए इसे ₹ 54000 में बेच देता है। कार का प्रारंभिक मूल्य क्या था ?
(A) ₹50,000
(B) ₹ 25,000
(C) ₹37,500
(D) ₹60,000
Answer
₹50,000
एक नल 8 घंटे में एक टैंक को भर सकता है। आधा टैंक भरने के बाद, तीन और समान नल खोल दिए जाते हैं। टैंक को पूरी तरह से भरने के लिए कुल समय क्या है ?
(A) 6 घंटे
(B) 5 घंटे
(C) 3 घंटे
(D) 4 घंटे
Answer
5 घंटे
P एवं Q की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 5 : 7 है। यदि Q की वर्तमान आयु तथा P की 6 वर्ष बाद की आयु का अंतर 2 है, तो P तथा Q की कुल वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 24 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 48 वर्ष
(D) 36 वर्ष
Answer
48 वर्ष
यदि x + 1/x= 5 है, तो x2 + 1/x2 का मान ज्ञात … करें |
(A) 24
(B) 23
(C) 20
(D) 19
Answer
23
10 संख्याओं का औसत 50 है। यदि एक संख्या निकाल दी जाए, तो औसत में 1 की कमी हो जाती है। निकाली गयी संख्या क्या होगी ?
(A) 40
(B) 59
(C) 66
(D) 75
Answer
59
एक चोर प्रातः 10 बजे एक कार चुराता है और इसे 60 किमी प्रति घंटे की चाल से चलाता है। चोरी का पता प्रातः 11 बजे चलता है तथा मालिक तुरंत 75 किमी प्रति घंटे की चाल से दूसरी कार में रवाना होता है। वह चोर को पकड़ने में कब सक्षम होगा ?
(A) 1:00 अपराह्न
(B) दोपहर 12:00
(C) 3:00 अपराह्न
(D) 2:45 अपराह्न
Answer
3:00 अपराह्न
यदि एक व्यक्ति की वर्तमान की, एक वर्ष बाद की और दो वर्ष बाद की आयु के वर्ग का योग 2030 के बराबर है। तो व्यक्ति की वर्तमान आयु ज्ञात करें |
(A) 23
(B) 27
(C) 25
(D) 30
Answer
25
यदि तीन संख्याओं का गुणनफल 30, 870 है, तथा संख्याएँ 2 : 5 : 9 के अनुपात में हैं, तो उनमें सबसे बड़ी संख्या है |
(A) 7
(B) 14
(C) 63
(D) 35
Answer
63
आज श्री रघु की उम्र उनकी सबसे बड़ी बहन की उम्र की एक तिहाई है, लेकिन आज से पाँच वर्ष बाद यह उनकी उम्र की आधी हो जाएगी। श्री रघु की बहन की उम्र क्या है ?
(A) 15 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Answer
15 वर्ष
जेसन क्लाइव ने 9,975 अमेरिकी डॉलर में अपने दो घुड़दौड़ के घोड़े बेचे । एक को बेचने में, उसने 5% का मुनाफा कमाया, लेकिन दूसरे को बेचने में 5% की हानि की। कुल मिलाकर उसे कितना लाभ अथवा हानि हुई ?
(A) न लाभ, न हानि
(B) 0.5% लाभ
(C) 0.25% हानि
(D) 0.25% लाभ
Answer
0.25% हानि
A, B तथा C की औसत ऊँचाई 148 सेमी है। यदि A एवं 8 की औसत ऊँचाई 142 सेमी तथा B एवं C की 145 सेमी है, तो B की ऊँचाई है |
(A) 144 सेमी
(B) 140 सेमी
(C) 130 सेमी
(D) 150 सेमी
Answer
130 सेमी
25 वस्तुओं का औसत 30 है। प्रथम 12 वस्तुओं का औसत 20 है तथा अंतिम 12 वस्तुओं का औसत 25 है। 13वीं वस्तु का मूल्य ज्ञात करें |
(A) 215
(B) 200
(C) 210
(D) 205
Answer
210
6 परिणामों का औसत 8 है। पहले 2 का औसत 7.5 है। शेष चार का औसत क्या है ?
(A) 6.25
(B) 8.25
(C) 4.25
(D) 5.25
Answer
8.25
भारती एवं गीता की आयु का अनुपात 3 : 5 है। दस वर्षों के बाद, यदि उनकी आयु का अनुपात 2 : 3 हो जाता है, तो भारती की वर्तमान आयु
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Answer
30 वर्ष
A तथा B 1 किमी दौड़ में भाग लेते हैं। उनकी चालों का अनुपात 9:10 है। A को 100 मीटर की एक बाधा दी गयी है। जब विजेता टेप को तोड़ता है, तब दोनों के बीच की दूरी क्या होगी ?
(A) 20 मीटर
(B) 15 मीटर
(C) 0 मीटर
(D) 10 मीटर
Answer
0 मीटर
14 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त के उस चाप की लम्बाई ज्ञात करें जो केन्द्र पर 120 डिग्री का एक कोण अंतरित करता है |
(A) 132 सेमी
(B) 29.33 सेमी
(C) 98 सेमी
(D) 44 सेमी
Answer
29.33 सेमी
यदि 12 दिनों में 27 टेबल बनाने के लिए 9 श्रमिकों की आवश्यकता होती है, तो 16 दिनों में 16 टेबल बनाने के लिए कितने श्रमिकों की आवश्यकता होगी ?
(A) 4
(B) 16
(C) 12
(D) 8
Answer
4
यदि 20 गायें 15 दिनों में 380 घास की गठरियाँ खाती हैं, तो 15 गाय 10 दिनों में कितनी घास की गठरियाँ खाएँगी ?
(A) 190
(B) 210
(C) 320
(D) 165
Answer
190
औसत निकालिये
44, 91, 11, 55, 66 & 39
(A) 51
(B) 54
(C) 45
(D) 49
Answer
51
100 मीटर और 200 मीटर की लम्बाई वाली … दो ट्रेनें 100 किमी और 80 किमी की रफ्तार से . एक-दूसरे को पार करने के लिए विपरीत दिशा में चल रही हैं, दोनों ट्रेनों द्वारा लिया गया समय ज्ञात करें |
(A) 7 सेकंड
(B) 8 सेकंड
(C) 6 सेकंड
(D) 5 सेकंड
Answer
6 सेकंड
निम्नलिखित में से किस जोड़ी का अनुपात 1180:1652 के समान है ?
(A) 875 : 1400
(B) 1260 : 900
(C) 625 : 875
(D) 900 : 1200
Answer
625 : 875
जब आप 825 का विस्तार करेंगे, तो अंतिम अंक क्या होगा ?
(A) 4
(C)1
(D) 8
(B) 6
Answer
6
LA = 60 है, तो ZBOC =
(A) 100°
(B) 120°
(C) 80°
(D) 60°
Answer
120°
ar-yx al-2 x dix = ….
(A) A2
(B) O
(C) a
(D) 1
Answer
1
दिए गए चित्र में, दो समान्तर रेखाएँ एक तिर्यक ___रेखा द्वारा प्रतिच्छेदित की जा रही हैं। यदि 21 – 12 = 30°, तो 12 =
(A) 85°
(B) 80°
(C) 75°
(D) 60°
Answer
75°
यदि /1764 = 42, तो 10.1764
(A) 4.2
(B) 0.042
(C) 42
(D) 0.42
Answer
0.42
यदि x + 1 = 7, तो x +
(A) 25
(B) 49
(C) 47
(D) 32
Answer
47
ताजे दूध का pH 6 होता है, जैसे ही वह दही में परिवर्तित होगा, तो इसका pH हो जाएगा |
(A) मापा नहीं जा सकता
(B) परिवर्तित नहीं होगा
(C) कम होगा
(D) वृद्धि करेगा
Answer
कम होगा
यदि एक घन का आयतन 125 घन मी. है, तो इसका कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) 180 वर्ग सेमी.
(B) 150 वर्ग सेमी.
(C) 300 वर्ग सेमी.
(D) 120 वर्ग सेमी.
Answer
150 वर्ग सेमी.
यदि तीन प्रेक्षण 80,82, तथा 70 हैं और चौथा, पाँचवें प्रेक्षण का दोगुना है, और इसका औसत 95 दिया है, तो दो प्रेक्षण निम्न हैं |
(A) 82 और 164
(B) 72 और 144
(C) 80 और 160
(D) 81 और 162
Answer
81 और 162
कितनी धनराशि 12% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 2 वर्ष की अवधि में ₹ 2508.80 हो जाएगी ?
(A) ₹2400
(B) ₹4000
(C) ₹ 2000
(D) ₹ 3200
Answer
₹ 2000
एक समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल निम्न है, जिसका आधार 8 सेमी. है और समान्तर भुजाओं के मध्य की दूरी 5 सेमी. है |
(A) 22 वर्ग सेमी.
(B) 20 वर्ग सेमी.
(C) 40 वर्ग सेमी.
(D) 42 वर्ग सेमी.
Answer
40 वर्ग सेमी.
विनय को ₹ 819 की साइकिल बेचने पर 9 प्रतिशत का घाटा होता है। वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 5% का लाभ हो ?
(A) ₹965
(B) ₹945
(C) ₹900
(D) ₹968
Answer
₹ 945
जब प्रकाश की किरणें एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती हैं, तो उनका मुड़ना .. …….. कहलाता है।
(A) परावर्तन
(B) ध्रुवण
(C) व्यतिकरण
(D) अपवर्तन
Answer
अपवर्तन
घर्षण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) यह सतहों पर अनियमिताओं के अंत बंधन के कारण होता है
(B) यह सतहों के बीच आसंजन बल के कारण होता है
(C) यह एक आवश्यक अनिष्ट है
(D) यह ऊर्जा का अपव्यय नहीं करता है
Answer
यह ऊर्जा का अपव्यय नहीं करता है
पत्तियों में कोशिकाओं की ऊपरी और निम्न सतह क्या करती है ?
(A) सिर्फ गैसों का विनिमय करती है
(B) सिर्फ जल मात्रा को नियमित करती है
(C) सिर्फ आंतरिक भागों की सुरक्षा करती है
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
क्या होता है जब विपरीत आवेश एक साथ आते हैं ?
(A) हमेशा एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं
(B) हमेशा एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(C) आवेश की मात्रा के आधार पर आकर्षित या प्रतिकर्षित कर सकते हैं
(D) आवेश रखने वाली सामग्री की प्रकृति के आधार पर आकर्षित या प्रतिकर्षित कर सकते हैं
Answer
हमेशा एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
एक पदार्थ का प्रज्वलन ताप ……….. होता है।
(A) उस पदार्थ के दहन पर उत्पन्न उच्चतम तापमान
(B) वह तापमान जब ईंधन गैस बन जाता है
(C) उस पदार्थ के दहन के लिए आवश्यक न्यूनतम तापमान
(D) उस पदार्थ के दहन पर उत्पन्न औसत तापमान
Answer
उस पदार्थ के दहन के लिए आवश्यक न्यूनतम तापमान
कोशिकाओं का आकार ……… में मापा जाता
(A) मिलीमीटर
(B) सेंटीमीटर
(C) मीटर
(D) माइक्रोन
Answer
माइक्रोन
परिनलिका के कारण चुम्बकीय क्षेत्र की शक्ति में निम्न के द्वारा वृद्धि की जा सकती है |
(A) परिनलिका को प्लास्टिक की छड़ पर लपेट करके
(B) परिनलिका में धारा सामर्थ्य की कमी करके
(C) परिनलिका में घुमावों की संख्या में कमी करके
(D) परिनलिका के घुमावों की संख्या में वृद्धि करके
Answer
परिनलिका के घुमावों की संख्या में वृद्धि करके
पेशी की विशेषताओं के बेमेल समूह को चिह्नित करें |
(A) कंकाल-ऐच्छिक
(B) कंकाल-पट्टीदार
(C) चिकनी-बिना पट्टीदार
(D) चिकनी-ऐच्छिक
Answer
चिकनी-ऐच्छिक
91. मानव में सबसे लम्बी कोशिका का नाम बताइये
(A) तंत्रिका कोशिकाएँ
(B) पेशीय कोशिकाएँ
(C) रोम कोशिकाएँ
(D) माइकोप्लाज्मा
Answer
तंत्रिका कोशिकाएँ
यदि बहपद 2×2 + 5x + 3 को (x + 1) से विभाजित किया जाए, तो शेषफल निम्न होगा |
(A) 0
(B) 5
(C) 3
(D) 2
Answer
0
यदि एक चतुर्भुज के कोण 2 : 4 : 5 : 7 के अनुपात में हैं, तो सबसे बड़े कोण का मान निम्न होगा |
(A) 40
(B) 100
(C) 145
(D) 140
Answer
140
एक समचतुर्भुज ABCD में, यदि AC = 12 सेमी, BD = 16 सेमी, तो AB =
(A) 12 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 15 सेमी
(D) 14 सेमी
Answer
10 सेमी
स्पाइरोगाइरा : बहुकोशिकीय शैवाल : :एककोशिकीय शैवाल
(A) क्लेमाइडोमोनास
(B) पॉरफाइरा
(C) यूलोथिक्स
(D) सारगैस्सम
Answer
क्लेमाइडोमोनास
प्लास्टिक बहुत उपयोगी है और इन दिनों व्यापक रूप से उपयोग की जाती है, क्योंकि यह
(A) वजन में हल्की और मजबूत होती है
(B) जल की अच्छी अवशोषक होती है
(C) ऊष्मा और विद्युत की सुचालक होती है
(D) रसायनतः अभिक्रिया शील होती है
Answer
वजन में हल्की और मजबूत होती है
5(x + 43) = 2(3x + 4) को हल कीजिए |
(A) 217
(B) 107
(C) 207
(D) 197
Answer
207
हमारे देश में, वनों के व्यापक भू-भाग खाली कर दिए गए और पौधों की एक प्रजाति की खेती की गई। यह अभ्यास इसे प्रेरित करता है |
(A) क्षेत्र में एकल कृषि
(B) क्षेत्र में प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण
(C) क्षेत्र में जैवविविधता
(D) प्राकृतिक वन का विकास
Answer
क्षेत्र में एकल कृषि
संरचनाएँ जो शरीर में गैसों के विनिमय के पृष्ठीय क्षेत्रफल को बढ़ाती हैं, …………
(A) श्वसनिकाएँ
(B) कूपिका (एल्वियोली)
(C) फुप्फुस (लंग्स)
(D) श्वासनली
Answer
कूपिका (एल्वियोली)
पद ‘अर्द्ध पारगम्य’ इसके लिए उपयोग किया जाता है |
(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका झिल्ली
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) लाइसोसोम
Answer
कोशिका झिल्ली

MP Police परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में MP Police Constable Practice set in hindi mp police constable study material pdf police constable 2016 paper pdf download mp police syllabus 2020 mp police practice set mp police vacancy 2020 mp police question paper with solution mp police paper 2017 maths question mp police practice set 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button