Online Test

UPSSSC PET Free Mock Test In Hindi

UPSSSC PET Free Mock Test In Hindi

यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट इन हिंदी– जो उम्मीदवार इस UPSSSC PET exam की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट सिलेबस के अनुसार UPSSSC PET Mock Test दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर UP PET और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था?
(A) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) डॉ. करण सिंह
(D) डॉ. मोंटेक सिंह आहलूवालिया

Answer
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

 

“द ऑडेसिटी ऑफ होप” का लेखक कौन है?
(A) अल गोर
(B) बराक ओबामा
(C) हिलेरी क्लिंटन
(D) बिल क्लिंटन

Answer
बराक ओबामा
महाबलिपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण किसने कराया था?
(A) नरसिंह वर्मन
(B) समुद्र गुप्त
(C) हर्ष
(D) पुलकेशिन-II

Answer
नरसिंह वर्मन
पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र लुनोज किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) मुंबई-हाई
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) गुजरात

Answer
गुजरात
निम्न में से कौन-सा स्थल चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
(A) अजंता
(B) भीम बेटका
(C) बाघ
(D) अमरावती

Answer
भीम बेटका
जीविकोपार्जन हेतु ‘वेद वेदांग’ पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था
(A) आचार्य
(B) अध्वर्यु
(C) उपाध्याय
(D) पुरोहित

Answer
अध्वर्यु
आंध्र-सातवाहन राजाओं की सबसे लम्बी सूची किस पुराण में मिलती है?
(A) वायु पुराण
(B) विष्णु पुराण
(C) मत्स्य पुराण
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

Answer
मत्स्य पुराण
निम्नलिखित में से किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थी?
(A) गुप्त वंश
(B) मौर्य वंश
(C) कुषाण वंश
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

Answer
कुषाण वंश
‘इण्डिका’ का मूल लेखक था
(A) निआर्कस
(B) मेगस्थनीज
(C) प्लूटार्क
(D) डायोडोरस

Answer
मेगस्थनीज
‘वाडा’ का संबंध है
(A) वैमानिकी से
(B) डोप टेस्टिंग से
(C) बीमा से
(D) स्टॉक एक्सचेंज से

Answer
डोप टेस्टिंग से
जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ. डी.) एक प्रकार का प्रदूषण सूचकांक है
(A) जलीय वातावरण में
(B) मृदा में
(C) वायु में
(D) उपर्युक्त सभी में

Answer
जलीय वातावरण में
वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है
(A) ऑक्सीजन का
(B) कार्बन डाइऑक्साइड का
(C) नाइट्रोजन का
(D) हाइड्रोजन का

Answer
नाइट्रोजन का
वह कौन-सा प्रथम भारतीय राज्य है, जिसके सभी जिले राज्य की राजधानी से फाइबर-ऑप्टिकल नेटवर्क द्वारा जुड़े हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Answer
आंध्र प्रदेश
अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ‘आर्थिक दोहन’ के विचार का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एम.एन. रॉय
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) राम मनोहर लोहिया

Answer
दादाभाई नौरोजी
निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठर बर्बादी बताया था?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) मोतीलाल नेहरू

Answer
रवीन्द्रनाथ टैगोर
किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चन्द्र बोस को ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
(A) बटुकेश्वर दत्त
(B) रासबिहारी बोस
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) सूर्य सेन

Answer
रासबिहारी बोस
देव समाज का संस्थापक निम्न में से कौन था?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) शिवनारायण अग्निहोत्री
(D) रामकृष्ण परमहंस

Answer
शिवनारायण अग्निहोत्री
निम्न में से किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा अवस्थित है?
(A) रूपकुंड
(B) हेमकुंड
(C) ताराकुंड
(D) ब्रह्मकुंड

Answer
हेमकुंड
नागार्जुन किस बौद्ध संप्रदाय के थे?
(A) सौत्रांतिक
(B) वैभाषिक
(C) माध्यमिक
(D) योगाचार

Answer
माध्यमिक
भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का ‘सकल घरेलू उत्पाद’ में सर्वाधिक योगदान है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सेवा क्षेत्र
सामदायिक विकास कार्यक्रम जिसे 2 अक्टूबर, 1952 में प्रारंभ किया गया, ने रास्ता तैयार किया
(A) आर्थिक योजना के संगठन का
(B) पंचायती राज के संगठन का
(C) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास का
(D) बालिका शिशु के संरक्षण का

Answer
आर्थिक योजना के संगठन का
बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सी. रंगराजन
(B) राजा चेलिया
(C) के.सी. पंत
(D) वाई.वी. चह्वाण

Answer
सी. रंगराजन
निम्न में से नाबार्ड का मुख्यालय कहां है?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) जयपुर

Answer
मुंबई
निम्नलिखित में से किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?
(A) हीरा
(B) चांदी
(C) ग्रेफाइट
(D) लकड़ी

Answer
चांदी
प्रकाश-संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है
(A) बैंगनी प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) नीला प्रकाश
(D) हरा प्रकाश

Answer
लाल प्रकाश
रासायनिक रूप में सूखी बर्फ है
(A) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
(B) आसूत जल से बनी बर्फ
(C) बर्फ तथा साधारण नमक का मिश्रण
(D) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड

Answer
ठोस कार्बन डाईऑक्साइड
ऐल्यूमिनियम धातु को प्राप्त किया जाता है
(A) पिच ब्लेडे से
(B) ग्रेफाइट से
(C) बॉक्साइट से
(D) अर्जेंटाइट से

Answer
बॉक्साइट से
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर के संदर्भ में निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम है
(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश

Answer
बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश
‘आर्थिक निर्गम’ (Economic Drain) सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) एम. के. गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) आर.सी. दत्त

Answer
दादाभाई नौरोजी
एम.के. गांधी द्वारा लिखी गई पहली पुस्तक थी
(A) माई एक्सपेरिमेंट विद टुथ
(B) हिन्द स्वराज
(C) इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स
(D) की टु द हेल्थ

Answer
माई एक्सपेरिमेंट विद टुथ
दरमा एवं ब्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है
(A) सिनला
(B) ऊंटा
(C) ज्यातिया
(D) रामल

Answer
सिनला
म्यांमार की सीमा की सहारे भारत के राज्यों का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम क्या है?
(A) अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपर. मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैण्ड, मणिपुर
(C) असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम

Answer
अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपर. मिजोरम
निम्नलिखित देशों में से किसके पास विश्व का सर्वाधिक बॉक्साइट का संचित भंडार है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) सूरीनाम
(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer
ऑस्ट्रेलिया’
भारत के निम्नलिखित तटों में से किस पर औसत समुद्रतल मापा जाता है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोचीन (कोच्चि)
(D) विशाखापट्टनम

Answer
चेन्नई
निम्नलिखित राज्यों में किसका वन क्षेत्र भारत में सर्वाधिक है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

Answer
मध्य प्रदेश
निम्नलिखित देशों में से किसे ‘हजार झीलों का देश कहा जाता है?
(A) स्वीडन
(B) कनाडा
(C) पोलैंड
(D) फिनलैंड

Answer
फिनलैंड
पांच वर्ष पहले, A की आयु B की आयु से तीन गुना थी। दस वर्ष पहले A की आयु C की आयु से आधी थी। अगर ‘c’ C की वर्तमान आयु दर्शाता है, निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प B की वर्तमान आयु दर्शाता है?
(A) (c/6) +5
(B) 3c -5
(C) (c – 10)/3
(D) (5c/3) – 10

Answer
(c/6) +5
एक व्यक्ति 20% लाभ कमाना चाहता है, परंतु गलती से वह इतने पैसे वसूल करता है, जो बिक्री मूल्य का 20% है। लाभ में इस गलती के कारण होने वाली कमी/वृद्धि क्या है?
(A) 5% कमी
(B) 10% कमी
(C) 5% वृद्धि
(D) 10% वृद्धि .

Answer
5% वृद्धि
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या ‘67451281120’ की विभाजक है?
(A) 14
(B) 18
(C) 16
(D) 15

Answer
16
यदि (8/3 = 5/3 X 2/3) x (100/425)/ (5/3 – 2/3 x 3/2) = r’, तो ज्ञात करें।
(A) 16/(3×3/17)
(B) 1/(3/17)
(C) 8/(3×5/17)
(D) 16/(3×5/17)

Answer
16/(3×5/17)
उस विकल्प का चयन करें जो दूसरों से अलग है।
(A) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(B) इंडियन ओवरसीज बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) भारतीय स्टेट बैंक

Answer
भारतीय स्टेट बैंक
B एक हवाई अड्डा है जो शहर A के दक्षिण-पश्चिम दिशा में 4 किमी. की दूरी पर है। शहर C, शहर A के दक्षिण में और शहर B के पूर्व में स्थित है। शहर C, D की पश्चिम दिशा 4 किमी. दूरी पर है। D एक हवाई अड्डा है जो शहर E के दक्षिण में 4 किमी. दूरी पर है। शहर A के संदर्भ में शहर E किस दिशा में है?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर
(C) पश्चिम

Answer
उत्तर-पूर्व
निम्नलिखित देशों में से कौन पशुचारण के लिए विश्व प्रसिद्ध है?
(A) ब्राजील
(B) कोलंबिया
(C) अर्जेंटीना
(D) वेनेजुएला

Answer
अर्जेंटीना
इलेक्ट्रान की खोज की
(A) रदरफोर्ड ने
(B) जे.जे. थॉमसन ने
(C) चैडविक ने
(D) न्यूटन ने

Answer
जे.जे. थॉमसन ने
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) की घोषणा की गई?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002

Answer
2000
‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाता है
(A) 11 अप्रैल
(B) 11 मई
(C) 11 जुलाई
(D) 12 अगस्त

Answer
11 जुलाई
पांच समाकल संख्याओं में से R, P और S का औसत है। Q, R से बड़ा है और S से छोटा है। Q, P और T का औसत भी है। इस क्रम में सबसे बीच की संख्या कौन-सी होगी?
(A) T
(B) s
(C) Q
(D) P

Answer
Q

इस पोस्ट में UPSSSC PET Mock Test Series 2021 UPSSSC PET Online Test in Hindi UPSSSC PET Practice Set UP PET Online Test UPSSSC PET मॉक टेस्ट UPSSSC Preliminary Eligibility Test Online Test Series 2021 UP PET Practice Set in Hindi यूपीएसएसएससी पेट ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी यूपीएसएसएससी पीईटी प्रैक्टिस सेट यूपीएसएसएससी पीईटी फ्री मॉक टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button