Online Test

KVS PRT Mock Test 2021 in Hindi

बाल्यावस्था की प्रमुख मनोवैज्ञानिक विशेषता क्या है ?
(1) पर निर्भरता
(2) सामूहिकता की भावना
(3) धार्मिकता
(4) अनुकरणात्मक प्रवृत्ति का अभाव

Answer
सामूहिकता की भावना
किशोरावस्था में संवेंगों की तीव्रता किस प्रकार प्रकट होती है?
(1) प्रतिकूल पारिवारिक सम्बन्ध
(2) व्यवसाय की समस्या
(3) नई परिस्थति के साथ समायोजन
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
140 से अधिक बुद्धिलब्धि (IQ) वाले बच्चों को किस श्रेणी में रखेंगे?
(1) मूर्ख
(2) मन्दबुद्धि
(3) सामान्य बुद्धि
(4) प्रतिभाशाली

Answer
प्रतिभाशाली
“सृजनशीलता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक क्रिया है।” उपर्युक्त कथन किसके द्वारा दिया गया है ?
(1) क्रो एण्ड क्रो
(2) जेम्स ड्रेवर
(3) रॉस
(4) स्किनर

Answer
क्रो एण्ड क्रो
‘प्रयास और भूल’ सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं
(1) थॉर्नडाइक
(2) मैक्डूगल
(3) कोहलर
(4) पावलॉव

Answer
थॉर्नडाइक
‘सीखने के पठार’ के निराकरण के लिए क्या नहीं करना चाहिए?
(1) सीखने वाले को प्रेरित और प्रोत्सहित करना चाहिए
(2) सीखने की अच्छी विधि का प्रयोग करना चाहिए
(3) उसे दण्डित करना चाहिए
(4) इनके कारणों का अध्ययन करना चाहिए

Answer
उसे दण्डित करना चाहिए
जिस वक्र रेखा में प्रारम्भ में सीखने की गति तीव्र होती है और बाद में यह क्रमशः मन्द होती जाती है, उसे कहते Tel
(1) उन्नतोदर वक्र
(2) नतोदर वक्र
(3) मिश्रित वक्र रेखा
(4) वक्र रेखा नहीं होती है

Answer
उन्नतोदर वक्र
वैयक्तिक भिन्नता का क्या अर्थ है ?
(1) दो व्यक्तियों में शारीरिक भिन्नता होना
(2) कोई दो व्यक्ति शारीरिक, मानसिक योग्यता और संवेगात्मक दशा में समान और एक जैसे नहीं होते हैं
(3) कोई दो व्यक्ति शारीरिक और मानसिक योग्यता में समान और एक जैसे होते हैं
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
कोई दो व्यक्ति शारीरिक, मानसिक योग्यता और संवेगात्मक दशा में समान और एक जैसे नहीं होते हैं
मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है
(1) बालक के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना
(2) कुसमायोजन का निराकरण करना
(3) (1) और (2) दोनों
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
(1) और (2) दोनों
निम्नांकित 7 छात्रों के अंक इस प्रकार हैं 40,38, 36, 50, 51, 54,23 उपर्युक्त की माध्यिका होगी
(1) 36
(2) 50
(3) 40
(4) 23

Answer
40
रूचि का सम्बन्ध है
(1) योग्यता
(2) अवधान
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
अवधान
सीखे हुए ज्ञान, कौशल या विषय का अन्य परिस्थितियों में उपयोग करने को कहते हैं
(1) प्रेरणा
(2) सीखने का स्थानान्तरण
(3) भग्नाशा
(4) चिन्ता

Answer
सीखने का स्थानान्तरण
अनुबन्धन की प्रक्रिया में प्रथम सोपान निम्नांकित में से कौन-सा है?
(1) उत्तेजना
(2) आवृत्ति
(3) सामान्यीकरण
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
उत्तेजना
“स्मृति सीखी हुई वस्तु का सीधा उपयोग है।”
(1) मैक्डूगल
(2) वुडवर्थ
(3) रॉस
(4) ड्रेवर

Answer
वुडवर्थ
निम्नलिखित में से कौन-सी दशा/दिशाएँ ध्यान को आकर्षित करने की आन्तरिक दशा नहीं है
(1) उद्दीपन की स्थिति
(2) आवश्यकता
(3) (1) या (2)
(4) (1) और (2) दोनों

Answer
उद्दीपन की स्थिति
संवेग की उत्पत्ति से होती है।
(1) आदतों
(2) मूल प्रवृत्तियों
(3) शारीरिक विकास
(4) सम्प्रत्ययों के निर्माण

Answer
मूल प्रवृत्तियों
अभिप्रेरण के लिए अक्सर शब्द का भी प्रयोग किया जाता है।
(1) संवेग
(2) आवश्यकता
(3) भावना
(4) प्रत्यक्षीकरण

Answer
आवश्यकता
विद्यार्थियों में प्रत्यय विकास या निर्माण के लिए शिक्षक
(1) की शिक्षण विधि सरल से जटिल की ओर होनी चाहिए
(2) को विद्यार्थी को व्यापक अनुभव का अवसर प्रदान करना चाहिए
(3) को विद्यार्थी को निर्मित प्रत्ययों के अन्तरण का अवसर देना चाहिए
(4) को उपरोक्त सभी क्रियाएँ करनी चाहिए

Answer
को उपरोक्त सभी क्रियाएँ करनी चाहिए
“चिन्तन मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पहलू है” चिन्तन की यह परिभाषा किसने दी?
(1) वॉरेन
(2) रॉस
(3) वेलेण्टाइन
(4) स्किनर

Answer
रॉस
कल्पना के विकास के लिए
(1) ज्ञानेन्द्रियों को प्रशिक्षित
(2) कहानी सुनाना
(3) रचनात्मक प्रवृत्ति के विकास पर ध्यान देना चाहिए
(4) उपरोक्त सभी क्रियाएँ करनी चाहिए

Answer
उपरोक्त सभी क्रियाएँ करनी चाहिए
निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व का प्रक्षेपी परीक्षण नहीं
(1) रोशी स्याही धब्बा परीक्षण
(2) टी ए टी
(3) शब्द साहचर्य परीक्षण
(4) 16 पी एफ परीक्षण

Answer
16 पी एफ परीक्षण
आवश्यकता का पदानुक्रम सिद्धान्त द्वारा प्रतिपादित किया गया था।
(1) वाटसन
(2) मैस्लो
(3) कोहलर
(4) पावलॉव

Answer
मैस्लो
निम्नलिखित में से किसे मुख्य (अधिकारी) ग्रन्थि कहते
(1) थाइरॉइड ग्रन्थि
(2) एड्रीनल ग्रन्थि
(3) अन्तःस्त्रावी ग्रन्थि
(4) पीयूष ग्रन्थि

Answer
पीयूष ग्रन्थि
ने सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय किया था।
(1) युंग
(2) फ्रायड
(3) एडलर
(4) सलीवन

Answer
युंग
“अंगूर खट्टे हैं” का उदाहरण है।
(1) दमन
(2) प्रतिगमन
(3) यौक्तिकीकरण
(4) प्रतिक्रिया निर्माण

Answer
यौक्तिकीकरण
जन्मजात वैयक्तिक गुणों का योगफल है।
(1) समानता
(2) निरन्तरता
(3) वंशानुक्रम
(4) युयुत्सा

Answer
वंशानुक्रम
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा मूल-प्रवृत्तियों में परिवर्तन लाया जा सकता है ?
(1) सहसंबंध
(2) मार्गान्तरीकरण
(3) विलयन
(4) नवीनीकरण

Answer
मार्गान्तरीकरण
प्रत्ययों का बनते रहना एक प्रक्रिया है।
(1) विषम
(2) अनियमित
(3) सामयिक
(4) संचयी

Answer
संचयी
बाल केंद्रित शिक्षा में शामिल है:
(1) प्रतिबंधित परिवेश में अधिगम
(2) ये गतिविधियाँ जिनमें खेल शामिल नहीं होते हैं।
(3) बच्चों के लिए हस्तपरक गतिविधियाँ
(4) बच्चों का एक कोने में बैठना

Answer
बच्चों के लिए हस्तपरक गतिविधियाँ
हॉवर्ड गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत सुझाता है कि
(1) हर बच्चे को प्रत्येक विषय आठ भिन्न तरीकों से पढ़ाया जाना चाहिए ताकि सभी बुद्धियाँ विकसित हो
(2) बुद्धि को केवल बुद्धिलब्धि परीक्षा से ही निर्धारित किया जा सकता है
(3) शिक्षक को चाहिए कि विषयवस्तु की वैकल्पिक विधियों को एक रूपरेखा की तरह ग्रहण करे
(4) क्षमता भाग्य है और एक अवधि के भीतर नहीं बदलती

Answer
शिक्षक को चाहिए कि विषयवस्तु की वैकल्पिक विधियों को एक रूपरेखा की तरह ग्रहण करे
अधिगम का क्रिया-प्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त द्वारा दिया गया था।
(1) पावलॉव
(2) थॉर्नडाइक
(3) यौक्तिकीकरण
(4) स्किनर

Answer
स्किनर
औसत बुद्धि वाले बालकों की बुद्धिलब्धि (आईक्यू). के बीच होगी।
(1) 50-59
(2) 70-89
(3) 90-109
(4) 110-129

Answer
90-109
निम्नलिखित मापन के स्तरों में सबसे अच्छा कौन है ?
(1) नामिक
(2) अनुपात
(3) क्रमिक
(4) अन्तराल

Answer
अनुपात
पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त में अमूर्त तर्क एवं परिपक्व नैतिक चिन्तन किस अवस्था की विशेषताएँ हैं ?
(1) संवेदनात्मक-गामक अवस्था
(2) पूर्व संक्रियावस्था
(3) औपचारिक संक्रियावस्था
(4) मूर्त संक्रिया अवस्था

Answer
औपचारिक संक्रियावस्था

इस पोस्ट में आपको kvs practice set for prt prt mock test online kvs prt test series Kvs prt online test series केवीएस PRT पिछले वर्ष पेपर Kendriya Vidyalaya Sangathan PRT Exam preparation KVS PRT Preparation Test KVS PRT Previous Year Papers Free Download केवीएस पीआरटी क्वेश्चन पेपर kvs previous year paper with solution से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button