Online Test

KVS PRT Mock Test 2021 in Hindi

KVS PRT Mock Test 2021 in Hindi

केवीएस पीआरटी मॉक टेस्ट 2021 इन हिंदी – Kendriya Vidyalaya Sangathan(KVS) ने अब हाल ही में PRT के लिए नौकरियां निकली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे . इसलिए जो उम्मीदवार KVS PRT के एग्जाम की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में KVS PRT Online Test दिया गया है . इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी KVS PRT की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .

वित्तीय साक्षरता अभियान को लोगों को………….. के बारे में जागरूक करने के लिए शुरू किया गया था।
(1) म्यूच्युअल फंड
(2) कैशलेस आर्थिक प्रणाली
(3) वित्तीय समावेशन
(4) निवेश

Answer
कैशलेस आर्थिक प्रणाली
जेम्स वाट …………..के आविष्कार के लिए प्रसिद्ध हैं।
(1) डीजल इंजन
(2) भाप का इंजन
(3) इलेक्ट्रिक मोटर
(4) थर्मामीटर

Answer
भाप का इंजन
भारतीय संविधान में राज्य नीति निदेशक सिद्धांतों को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(1) आयरिश संविधान
(2) अमेरिकी संविधान
(3) ब्रिटिश संविधान
(4) ऑस्ट्रेलियाई संविधान

Answer
आयरिश संविधान
किस लेख के तहत भारत के सर्वोच्च न्यायालय आदेश जारी करते हैं?
(1) अनुच्छेद 20
(2) अनुच्छेद 56
(3) अनुच्छेद 68
(4) अनुच्छेद 32

Answer
अनुच्छेद 32
निम्नलिखित में से कौन भारत में एक चीनी तीर्थयात्री नहीं था?
(1) अल-बरूनी
(2) फाहियान
(3) सूआन जांग
(4) ई-सिंग

Answer
अल-बरूनी
सम्राट बनने के समय अकबर की आयु क्या थी?
(1) 9
(2) 13
(3) 15
(4) 17

Answer
13
गरबा किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है?
(1) पंजाब
(2) गुजरात
(3) मध्य प्रदेश
(4) पश्चिम बंगाल

Answer
गुजरात
‘डाइनास्टीज ऑफ इंडिया एण्ड बिऑन्ड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) इंदर मल्होत्रा
(2) एच.पी. नंदा
(3) अमृता प्रीतम
(4) अनिता देसाई

Answer
इंदर मल्होत्रा
एपीटीटीए अफगानिस्तान और………….. के बीच एक पारगमन व्यापार समझौता है।
(1) पाकिस्तान
(2) ईरान
(3) कजाखस्तान
(4) वियतनाम

Answer
पाकिस्तान
भारत ने किस देश के आतंकवादी स्क्रीनिंग केंद्र द्वारा अनुरक्षित वैश्विक आतंकवाद डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(1) पाकिस्तान
(2) ब्रिटेन
(3) रूस
(4) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका
किस वर्ष मुस्लिमों के लिए अलग निर्वाचिका की माँग को मान लिया गया था?
(1) 1906
(2) 1909
(3) 1919
(4) 1922

Answer
1909
सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले पत्थरों के छोटे छोटे टुकड़ों को क्या कहते हैं?
(1) क्षुद्र ग्रह
(2) उल्कापिंड
(3) तारे
(4) उपग्रह

Answer
उल्कापिंड
हिन्द महासागर का आकार क्या है?
(1) लगभग वृत्ताकार
(2) S’ आकार
(3) लगभग त्रिभुजाकार
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
‘जीवविज्ञान का पिता’ किसे कहा जाता है?
(1) हक्सले
(2) अरस्तू
(3) लैमार्क
(4) कुवियर

Answer
अरस्तू
‘आउट ऑफ माई कम्फर्ट जोन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) सचिन तेंदुलकर
(2) स्टीव वॉ
(3) हरभजन सिंह
(4) सुनील गावस्कर

Answer
स्टीव वॉ
किस देश के साथ भारत असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर करने वाला प्रथम परमाणु हथियार अप्रसार संधि (एन.पी.टी.) का गैर सदस्य देश बन गया है?
(1) जापान
(2) नेपाल
(3) पाकिस्तान
(4) इंडोनेशिया

Answer
जापान
बागान शहर, विश्व के सबसे बड़े तथा अधिक बौद्ध मंदिर, पगोड़ा, स्तूप तथा खंडहर किस देश में स्थित हैं?
(1) म्यांमार
(2) बांग्लादेश
(3) भूटान
(4) श्रीलंका

Answer
म्यांमार
पत्ती के चपटे हरे भाग को क्या कहते हैं?
(1) तल
(2) सतह
(3) पर्णवृत
(4) फलक

Answer
फलक
दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क किस राज्य में बनाया जा रहा है?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) मध्य प्रदेश
(3) बिहार
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
किस देश की टीम ने 2018 आईबीएसएफ स्नूकर विश्वकप जीता है?
(1) भारत
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) चीन
(4) बांग्लादेश सामान्य बुद्धिमत्ता त

Answer
भारत
यदि दी गई संख्या 5894327614 में प्रथम, द्वितीय अंकों का और तृतीय, चतुर्थ अंकों का और पांचवे और छठे अंकों इत्यादि का स्थान परिवर्तन करते हैं, तो दाहिनी छोर से गिनने पर छठा अंक कौन-सा होगा ?
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 5

Answer
2
एक लड़के की ओर इशारा करते हुए उमा ने कहा, ‘वह मेरी सास की इकलौती संतान का बेटा है। वह व्यक्ति उमा से किस प्रकार संबंधित है?
(1) बेटा
(2) पोता
(3) भतीजा
(4) आँकड़े अपर्याप्त हैं।

Answer
बेटा
किसी महीने की 2 तारीख के बाद चौथा दिन गुरूवार है, तो उस महीने की 28 तारीख को कौन-सा दिन होगा?
(1) शुक्रवार
(2) बुधवार
(3) मंगलवार
(4) शनिवार

Answer
शुक्रवार
सुधा को ठीक-ठीक याद है कि उसकी माँ का जन्मदिन 14 अप्रैल के बाद लेकिन 19 अप्रैल से पहले है जबकि उसके भाई को याद है कि उसकी माँ का जन्मदिन 16 अप्रैल से पहले लेकिन 12 अप्रैल के बाद है। उसकी माँ का जन्मदिन अप्रैल माह की किस तारीख को है?
(1) 14 अप्रैल
(2) 15 अप्रैल
(3) 16 अप्रैल
(4) आंकड़े अधूरे हैं

Answer
15 अप्रैल
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें।
a. Brain
b. Boast
c. Brail
d. Broom
e. Boom
(1) b e a c d
(2) b e c a d
(3) b e c d a
(4) b e d c a

Answer
b e c a d
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।
3, 6, 11, 18,?
(1) 27
(2) 28
(3) 26
(4) 31

Answer
27
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें।
AC, FH, KM,?
(1) PQ
(2) PR
(3) PS
(4) QS

Answer
PR
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।
(1) पिता
(2) माता
(3) भाई
(4) भाभी

Answer
भाभी
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए।
(2) 49-81
(1) 9-25
(3) 121-179
(4) 25-49

Answer
121-179
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए।
(1) AEI
(2) PTX
(3) CGK
(4) MQT

Answer
MQT

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button