Online Test

Allahabad HC Ro Aro की परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

Allahabad HC Ro Aro की परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

General knowledge questions asked in Allahabad HC Ro Aro exam – कोई भी परीक्षा हो ,उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में Allahabad HC Ro Aro सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार Allahabad HC Ro Aro के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि Allahabad HC Ro Aro की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे आपको Allahabad High Court RO/ARO GK के question दिए गए है . इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

लिंक्स का रेखीय नेटवर्क है, जो उत्पादक जीव से शुरू होता है और शीर्ष परभक्षी प्रजातियों पर जाकर खत्म होता है। वाय
(A) आहार जाल
(B) खाद्य श्रृंखला
(C) खाद्य पिरामिड
(D) भोजन पथ

Answer
खाद्य श्रृंखला
निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र । अजैविक घटक नहीं है?
(A) जीव
(b) प्रकाश
(c) पानी
(d) मिट्टी

Answer
:जीव
निम्नलिखित में से कौन-सा अनवीकरण संसाधन है?
(A) जैव-ईंधन
(b) बायोमास
(c) बायोगैस
(d) कोयला

Answer
कोयला
धरती की सबसे बाहरी परत कौन – सी है?
(A) क्षोभमंडल
(b) मध्य-मंडल
(c) एस्थेनोस्फेयर
(d) थलमंडल

Answer
थलमंडल
उस विषय का नाम बताइए जिसमें चट्टानों के अंतर्निहित गुणों का उपयोग कर चट्टानों, जीवाश्मों
और तलछट की आयु का निर्धारण किया जाता है।
(A) भूकालानुक्रमण(जियोक्रोनोलॉजी)
(b) जैव भू-रासायनिक विज्ञान(बायोजियोकेमिस्ट्री)
(c) स्तर विज्ञान(पेट्रोलॉजी)
(d) ज्वालामुखी विज्ञान(वोल्कैनोलॉजी)

Answer
भूकालानुक्रमण(जियोक्रोनोलॉजी)
‘ट्यूबरक्यूलोसिस'(तपेदिक) के उत्पादन कारक क्या हैं?
(A) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) कवक
(d) परजीवी

Answer
बैक्टीरिया
106वें इंडियन साइंस कांग्रेस का थीम क्या हैं?
(A) भावी भारतः विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जरिए अगम्य तक पहुंच
(c) राष्ट्र विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(d) मानव विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी

Answer
:भावी भारतः विज्ञान और प्रौद्योगिकी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालर भारत में कहाँ स्थित हैं?
(A) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरू
(d) कोलकाता

Answer
बेंगलुरू
स्पाइडरमैन, हल्क, आदि जैसे प्रसिद्ध चरित्रों का निर्माण करने वाले किस महान हास्य लेखक का हाल ही में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था?
(A) डिज़्नी
(B) फ्रिज़ फ्रीलेंग
(C) मैट ग्रोनिंग
(D) स्टैन ली

Answer
स्टैन ली
इनमें से तुर्की के किस शहर में 2018 में हाल ही में एक बड़े हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ था?
(A) इस्तानबुल
(B) अंकारा
(C) दियारबाकिर
(D) एंताल्या

Answer
इस्तानबुल
पूरे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने के लिए आपके स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(C) प्लाज्मा
(D) प्लेटलेट्स

Answer
लाल रक्त कोशिकाएँ
गतिज ऊर्जा की मानक इकाई क्या है?
(A) एम्पीयर-घंटा
(B) कूलम्ब
(C) जूल
(D) किलोवाट-घंटा

Answer
किलोवाट-घंटा
वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण का नाम बताइए।
(A) डेसिबल मीटर
(B) बैरोमीटर
(C) हर्ट्ज़
(D) एनेमोमीटर

Answer
बैरोमीटर
न्यूक्लीक अम्ल की खोज सबसे पहले किसने की?
(A) फ्रेडरिक मिशर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) चार्ल्स डार्विन ।
(D) एलेक्ज़ेडर फ्लेमिंग

Answer
फ्रेडरिक मिशर
अक्टूबर 2018 में, आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 12वीं बैठक ——- में आयोजित हुई थी।
(A) जकार्ता
(B) कुआला लम्पुर
(C) सिंगापुर
(D) बैंकॉक

Answer
सिंगापुर
इनमें से कौन-सा देश यूरोपीय संघ(ई.यू.) का सदस्य नहीं है?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) तुर्की
(C) बेल्जियम
(D) फिनलैंड

Answer
तुर्की
दिसम्बर 2018 में किस देश ने ₹100 से अधिक मूल्य वाले भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है?
(A) मलेशिया
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) म्यांमार
(D) नेपाल

Answer
म्यांमार
दिसम्बर 2018 के विधान सभा चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली थी?
(A) कमल नाथ
(B) के. चन्द्रशेखर राव
(C) भूपेश बघेल
(D) अशोक गहलोत

Answer
अशोक गहलोत
निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने हाल ही में अपनी आत्मकथा लिखी है जिसका शीर्षक है “281 एंड बियॉन्ड’?
(A) युवराज सिंह
(B) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) हरभजन सिंह

Answer
वी.वी.एस. लक्ष्मण
नवम्बर 2018 में यू.पी.एस.सी. के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(A) अरविंद सक्सेना
(B) सुनील अरोड़ा
(C) ए.एम. नाइक
(D) एम.पी. पूनिया

Answer
अरविंद सक्सेना
मुक्केबाजी के विश्व चैम्पियनशिप की लाइट फ्लाइवेट 48 किग्रा. वर्ग में रिकॉर्ड ——– बार स्वर्ण पदक जीतकर मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया।
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठी
(D) सातवीं

Answer
छठी
नवम्बर 2018 में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता है?
(A) डोनबास
(B) ई.मा.यू.
(C) व्हेन द ट्रीज़ फॉल
(D) आगा

Answer
डोनबास
नवम्बर 2018 में किस राज्य ने देश में पहली बार एकल आपातकालीन नम्बर “112” लॉन्च किया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) सिक्किम

Answer
हिमाचल प्रदेश
आहाना का जन्म 18 अप्रैल, 1971 को रविवार के दिन हुआ था। जिस दिन वे ठीक 10 वर्ष की हो जायेगी, वे कौन-सा दिन होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

Answer
शनिवार
सम्राट अशोक की मृत्यु के बा का तेजी से पतन हुआ था।
(A) मौर्य राजवंश
(b) चोल राजवंश
(c) चालुक्य राजवंश
(d) गुप्त राजवंश

Answer
मौर्य राजवंश

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button