Online Test

Haryana CET Sample Paper In Hindi

एक कल्याणकारी राज्य के निदेशक आदर्श वर्णित हैं
(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में
(B) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(C) संविधान की सातवीं अनुसूची में
(D) संविधान की प्रस्तावना में

Answer
राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमन्त्री बनाया था?
(A) हेमचन्द्र
(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी

Answer
हेमचन्द्र
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) किशन सिंह

Answer
शेरशाह सूरी
‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) कृष्ण बाछल
(C) रमेशचन्द्र जैन
(D) मधुकान्त

Answer
रमेशचन्द्र जैन
निम्न में से कौन-सा पर्व सिक्खों की संक्रान्ति’ के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) बैसाखी
(B) लोहड़ी
(C) सच्चा सौदा मेला
(D) सलोणी

Answer
लोहड़ी
‘स्टडी इन इण्डिया’ प्रोग्राम से सम्बन्धित
(A) उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए विदेशी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना
(B) वैश्विक बाजार में भारत का शेयर दोगुना करना
(C) भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की वैश्विक रैंकिग सुधारना
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए विदेशी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना
MPEG का पूरा नाम क्या है?
(A) मोशन पिक्चर इफेक्ट्स गाइड
(B) माइक्रोसॉफ्ट पेजेज इफेक्टिव गाइड
(C) मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप
(D) मॉड्यूलेटेड पेजेज इफेक्ट टाइप

Answer
मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप
तरुण, रोहित का पिता है, रोहित, कला का भाई है, कला, दिलीप की पत्नी है। दिलीप का रोहित के साथ क्या सम्बन्ध
(A) बहनोई
(B) ससुर
(C) पुत्र
(D) चाचा

Answer
बहनोई
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुनिए
(A) कपास
(B) सरसों
(C) मटर
(D) तिल

Answer
कपास
नीचे एक घन की तीन अवस्थाएँ दर्शायी गयी हैं। अंक ‘1’ के विपरीत फलक पर कौन-सा अंक आयेगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

Answer
4
4% प्रति वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज पर वह धनराशि क्या होगी जो 2 वर्ष में 169 हो जाएगी?
(A) ₹156.25
(B) ₹ 150.25
(C) ₹ 165.75
(D) ₹170. 25

Answer
₹156.25
तीन संख्याओं का औसत 28 है। पहली संख्या दूसरी की आधी और तीसरी संख्या दूसरी की दोगुनी है। तीसरी संख्या 10
(A) 18
(B) 26
(C) 36
(D) 48

Answer
48
एक वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच अंतर ₹ 300 है। यदि 25% हानि हुई है तो विक्रय मूल्य ज्ञात करें
(A) ₹ 1000
(B) ₹ 850
(C) ₹900
(D) ₹940

Answer
₹900
A और B किसी काम को 72 दिन में कर सकते हैं। B और C उसे 120 दिन में कर सकते हैं। A और C उसे 90 दिन में कर सकते हैं A अकेला उस काम को कितने दिन में कर सकता है?
(A) 80 दिन
(B) 100 दिन
(C) 120 दिन
(D) 150 दिन

Answer
120 दिन
एक व्यक्ति 6 किसी प्रति घंटा की गति से 30 किमी का सफर तय करता है तथा शेष 40 किमी का सफर 5 घंटे में तय करता है। पूरे सफर के लिए उसकी औसत गति कितनी है?
(A) 64 किमी/घंटा
(B) 7 किमी/घंटा
(C) 774 किमी/घंटा
(D) 8 किमी/घंटा

Answer
7 किमी/घंटा
एक एलसीडी टी वी सेट का क्रय-मूल्य ₹ 100000 है। यदि इसके प्राइस वैल्यू में 10% प्रति वर्ष की दर से ह्वास होता है तो 3 वर्ष की समाप्ति पर कितनी कीमत होगी?
(A) ₹ 80000
(B) ₹ 85000
(C) ₹ 90000
(D) ₹ 72900

Answer
₹ 72900
एक तीन अंकीय संख्या का 30%,190.8 है। उस संख्या का 125 % क्या है?
(A) 759
(B) 785
(C) 795
(D) 779

Answer
795
5 अनुक्रमिक विषम संख्याओं A, B, C D और E का औसत 95 है। C और E का गुणनफल क्या होगा?
(A) 9215
(B) 9405
(C) 9210
(D) 9603

Answer
9405
3 आदमी या 5 महिलाएँ किसी काम को 12 दिन में कर सकते हैं। 6 आदमी और 5 महिलाएँ उस काम को करने में कितने दिन लेंगे?
(A) 4 दिन
(B) 10 दिन
(C) 15 दिन
(D) 20 दिन

Answer
4 दिन
एलीफेंटा में चट्टान काटकर बनवाए गए प्रसिद्ध मंदिर निम्न में से किससे संबंधित हैं?
(A) चालुक्य
(B) चोल
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट

Answer
पल्लव
सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी?
(A) आरामशाह
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer
इल्तुतमिश
महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहाँ दिया था?
(A) बम्बई में
(B) लखनऊ में
(C) चम्पारण में
(D) वाराणसी में

Answer
वाराणसी में
भारत की कितनी प्रतिशत आबादी कृषि कार्यों में संलग्न है?
(A) 85%
(B) 70%
(C) 55%
(D) 40%

Answer
70%
निम्न में से किस नगर को ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(A) नागोया
(B) टोक्यो
(C) शंघाई
(D) ओसाका

Answer
ओसाका
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द जोड़े गये
(A) 39वें संशोधन द्वारा
(B) 41वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 44वें संशोधन द्वारा

Answer
42वें संशोधन द्वारा
चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डेन ऑवर’ का सम्बन्ध है?
(A) कैंसर के अंतिम चरण में
(B) गर्भ में शिशु की जानकारी से
(C) हृदयाघात से
(D) वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से

Answer
हृदयाघात से

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button