Online Test

Haryana CET Sample Paper In Hindi

हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियां हैं
(A) साहिबी एवं इन्दौरी
(B) टांगरी एवं मारकण्डा
(C) घग्घर एवं मारकाण्डा
(D) मारकण्डा एवं इंदौरी

Answer
साहिबी एवं इन्दौरी
मेवात जिले में नूंह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
(A) साहिबी
(B) इन्दौरी
(C) घग्घर
(D) मारकण्डा

Answer
इन्दौरी
हरियाणा विधानसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?
(A) रणवीर सिंह
(B) देवराज
(C) शन्नो देवी
(D) कृष्णा देवी

Answer
शन्नो देवी
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
(A) चूना पत्थर
(B) काला पत्थर
(C) सफेद पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चूना पत्थर
हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं
(A) दक्षिणी-पूर्वी
(B) उत्तरी-पश्चिमी
(C) उत्तरी-पूर्वी
(D) दक्षिणी-पश्चिमी

Answer
उत्तरी-पूर्वी
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) पंचकुला
(B) जींद
(C) अंबाला
(D) झज्जर

Answer
झज्जर
हरियाणा को किस अधिनियम के अंतर्गत पंजाब प्रांत में मिला दिया गया?
(A) चार्टर एक्ट 1813
(B) चार्टर एक्ट 1858
(C) चार्टर एक्ट 1862
(D) चार्टर एक्ट 1809

Answer
चार्टर एक्ट 1858
अंबाला शहर का नाम अंबाला क्यों पड़ा?
(A) कौरवों का क्षेत्र होने के कारण
(B) राजा भवानी सिंह के नाम पर
(C) जयंती देवी के नाम पर
(D) अंबालिका के नाम पर

Answer
अंबालिका के नाम पर
हरियाणा के रोहतक में आर्य समाज की स्थापना कब हुई?
(A) 1885 में
(B) 1886 में
(C) 1887 में
(D) 1888 में

Answer
1885 में
बाबर ने हरियाणा को कितने प्रशासनिक क्षेत्रों में बाँट दिया था?
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच

Answer
एक
तरावड़ी के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ?
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) मोहम्मद गौरी

Answer
मोहम्मद गौरी
बौद्ध काल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
(A) कुरु और पांचाल
(B) कौशल और वज्जि
(C) सूरसेन और अवन्ति
(D) अश्मक और वत्स

Answer
अश्मक और वत्स
मेरठ विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया, उनमें से अधिकतर किस स्थान से संबंध रखते थे?
(A) दिल्ली
(B) उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखंड)
(C) केरल
(D) हरियाणा

Answer
हरियाणा
मेरठ क्रांति के समय मेरठ के नायब कोतवाल हरियाणा के कौन-से वीर सेनानी थे?
(A) भगत सिंह
(B) शिव प्रसाद
(C) रावकृष्ण गोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रावकृष्ण गोपाल
हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कौन-सा गण विद्यमान था?
(A) अग्र
(B) कुणिन्द
(C) अर्जुनायन
(D) यौधेय

Answer
अर्जुनायन
किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
(A) हर्षचरित
(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) राजतरंगिणी
(D) मेघदूतम्

Answer
हर्षचरित
असहयोग आंदोलन, हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
(A) हरियाणा की आँधी
(B) आंदोलन
(C) गाँधी की आँधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गाँधी की आँधी
खिलाफत आंदोलन के प्रमुख केंद्र कौन-से थे?
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) ये तीनों

Answer
ये तीनों
कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया था?
(A) 12 जनवरी, 1932
(B) 6 जनवरी, 1932
(C) 16 जनवरी, 1932
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
12 जनवरी, 1932
पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयंती किस दिन मनाई गई?
(A) 28 दिसंबर, 1935
(B) 27 दिसंबर, 1935
(C) 24 दिसंबर, 1935
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
28 दिसंबर, 1935
बिश्नोई धर्म के संस्थापक गुरु कौन हैं?
(A) गरीबदास
(B) गुरु जम्भेश्वर
(C) चौरंगीनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुरु जम्भेश्वर
हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?
(A) जमींदार लीग
(B) जमींदारी प्रथा
(C) हिन्दू-मुस्लिम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जमींदार लीग
महेंद्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?
(A) युगन्धर
(B) अपलवा
(C) कन्नौड़
(D) इकदार

Answer
कन्नौड़
कौन-सा अभिलेख जानकारी देता है कि हरियाणा राज्य की राजधानी दिल्ली थी?
(A) लाडनूं अभिलेख
(B) पेहोवा अभिलेख
(C) तोशाम अभिलेख
(D) सिरसा अभिलेख

Answer
लाडनूं अभिलेख
हरियाणा के कृषि मंत्री ने राज्य के किस जिले में गुणवत्ता जाँच प्रयोगशाला का शुभारंभ किया है?
(A) पानीपत
(B) कैथल
(C) पलवल
(D) सिरसा

Answer
सिरसा

इस पोस्ट में आपको cet haryana question paper 2020 haryana cet sample papers with answers cet haryana paper haryana cet mock test HSSC CET Practice Set PDF Download CET Haryana Mock Test Series 2022 Haryana CET Sample Papers HSSC CET Previous Year Question Paper PDF CET Haryana passing marks HSSC CET solved question paper HSSC CET Test Series हरियाणा सीईटी नमूना पेपर हरियाणा सीईटी पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button