Online Test

Haryana CET Sample Paper In Hindi

Haryana CET Sample Paper In Hindi

हरियाणा सीईटी सैंपल पेपर इन हिंदी – HSSC हर साल CET की परीक्षा आयोजित करता है। Haryana CET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Haryana CET की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में cet haryana question paper 2021 HSSC CET practice paper  haryana sample papers pdf दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी HSSC CET की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

वायुमण्डल की निम्नतम परत कहलाती
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) बर्हिमंडल

Answer
क्षोभ मण्डल
किसी राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ का तात्पर्य है कि वह राज्य शासित होता है
(A) प्रत्यक्ष रूप में राष्ट्रपति द्वारा
(B) एक काम चलाऊ सरकार द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा नामांकित मुख्यमंत्री
(D) राज्य के राज्यपाल द्वारा

Answer
राज्य के राज्यपाल द्वारा
वर्ष 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दर्ग के रूप में स्थापना की थी?
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer
फिरोज तुगलक
यदि BANGALORE को कूट भाषा में 987685432 लिखा जाए तो उस कूट भाषा में ELLORA को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 245538
(B) 255438
(C) 245348
(D) 254538

Answer
255438
दिए गये विकल्पों मे से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए | 64 | 36 | 2 | 81 | 254 144 16 | ?
(A) 6
(B) 8
(C) 3
(D) 16

Answer
8
दी गई समीकरण को सन्तुलित करने तथा * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए16* 4*3 * 4*13
(A) x – =
(B) x -+=
(C) + = x
(D) -x= =

Answer
-x= =
सैनिकों के दो दस्ते A तथा B क्रमशः उत्तर और दक्षिण की ओर देख रहे थे। उन्हें निम्न आदेश मिला-दाएं घूमों, बाएँ घूमों, बाएँ घूमों, बाएँ घूमों अन्त में दस्ते A तथा B किस दिशा में देख रहे होंगे?
(A) दक्षिण, उत्तर
(B) पश्चिम, पूर्व
(C) उत्तर, दक्षिण
(D) पूर्व, पश्चिम

Answer
दक्षिण, उत्तर
निम्न में से कौन-सा आभासी बल है?
(A) अभिकेंद्र बल
(B) अपकेंद्री प्रतिक्रिया बल
(C) अपकेंद्री बल
(D) प्रबल नाभिकीय बल

Answer
अपकेंद्री बल
निम्न में से कौन-सा बल ‘क्षयकारी बल’
(A) गुरुत्व बल
(B) घर्षण बल
(C) स्थिर-वैद्युत बल
(D) चुंबकीय बल

Answer
घर्षण बल
किसी उपग्रह में किसी अंतरिक्ष यात्री द्वारा गिराया गया चम्मच
(A) फर्श पर गिर जाएगा
(B) अचल रहेगा
(C) उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा
(D) स्पर्श-रेखीय दिशा में चला जाएगा

Answer
उपग्रह की गति का अनुसरण करता रहेगा
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक
(A) नाबार्ड
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) यूनियन बैंक ऑफ इडिया

Answer
भारतीय स्टेट बैंक
निम्नलिखित में से कौन-सा एक शेयर बाजार के सन्दर्भ में अप्रासंगिक है?
(A) सेंसेक्स
(B) बीएसई
(C) निफ्टी
(D) सैप्स

Answer
सैप्स
निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय चम्बल नदी पर बना है?
(A) नागार्जुन सागर
(B) राणा प्रताप सागर
(C) विन्ध्य सागर
(D) रिहन्द

Answer
राणा प्रताप सागर
भारत के किस द्वीप का उद्गम ज्वालामुखीय
(A) बैरन
(B) कार निकोबार
(C) लिटिल निकोबार
(D) उत्तरी अण्डमान

Answer
बैरन
इनमें से किस पर्यावरणविद् को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) बी. वेंकटेश्वरलू
(D) सलीम अली

Answer
राजेन्द्र सिंह
‘भारतीय संविधान का संरक्षक’ किसे कहा गया है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर्वोच्च न्यायालय
बौद्ध साहित्य किस भाषा में लिखा गया? प्रेक्टिस सेट-9
(A) प्राकृत में
(B) पाली में
(C) संस्कृत में
(D) तमिल में

Answer
पाली में
भारत में सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) राजस्थान

Answer
राजस्थान
0°C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं। जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है
(A) जल वाष्प में बदल जाता है
(B) बर्फ अधिक मात्रा में बनती है
(C) बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है
(D) कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता

Answer
कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता
जब दाब बढ़ जाता है, तो जल का क्वथन बिंदु
(A) समान रहता है
(B) बनने वाले वाष्प की मात्रा पर निर्भर करता है
(C) कम हो जाता है
(D) बढ़ जाता है

Answer
बढ़ जाता है
ग्लूकोज किसका एक प्रकार है?
(A) पेन्टोस शर्करा
(B) हेक्सोस शर्करा
(C) टेट्रोस शर्करा
(D) डाइओस शर्करा

Answer
हेक्सोस शर्करा
ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) फुफ्फुस
(D) वृक्क

Answer
हृदय
एक वर्गाकार छात्रावास में हर मंजिल की हर दिशा में 8 कमरे हैं। कमरा संख्या 101 पहली मंजिल पर उत्तर की ओर अभिमुख पहला कमरा है। कमरों की संख्याएँ दक्षिणावर्त चलती हैं। कमरा संख्या 125 किस दिशा की ओर अभिमुख होगा?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Answer
पश्चिम
वर्ष 2003 में कुछ महीनों के 31 दिन हैं। 28 दिन कितने महीनों में हैं?
(A) 12 महीने
(B) हर दूसरा महीना
(C) 6 महीने
(D) 1 महीना

Answer
1 महीना
पाँच खिलाड़ियों की एक टीम में वाणी, रानी से बड़ी है। सीता, वाणी से छोटी है परन्तु रानी से बड़ी है। नीता, गीता और रानी से छोटी है। रानी, गीता से बड़ी है। इस टीम में किसकी आयु पाँचों से मध्य में हैं?
(A) गीता
(B) वाणी
(C) रानी
(D) सीता

Answer
रानी
किसी कूट भाषा में SURFER को RUSREF लिखा जाता है। उसी कट भाषा में KNIGHT को कैसे लिखा जाएगा?
(A) THGINK
(B) GHTINK
(C) INKTHG
(D) THINKG

Answer
INKTHG
यदि एक शब्द HIPPNOWADIASM के पहले चार अक्षर उल्टे क्रम में लिखे जाए और अगले पाँच अक्षर, बिना क्रम बदले लिखे जाएँ। अन्ततः शेष अक्षर भी उल्टे क्रम में लिख दिए जाए, तो उस शब्द का मध्यवर्ती अक्षर कौन-सा होगा?
(A) O
(B) W
(C) A
(D) I

Answer
W

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button