Online Test

HSSC Gram Sachiv Old Question Papers

HSSC Gram Sachiv परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप HSSC Gram Sachiv की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए Old Question Papers और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम HSSC Gram Sachiv परीक्षा में पूछे गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलराशि कौन-सी है?
(A) ग्रेट चैनल
(B) 8 डिग्री चैनल
(C) पाक जलसंधि
(D) 10 डिग्री चैनल
Answer
पाक जलसंधि
पृथ्वी पर सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका
Answer
एशिया
निम्न में से सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन-सा है?
(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) कनाडा
(D) भारत
Answer
चीन
वनों की कमी, नगरीकरण और प्रदूषण का बढ़ना सभी निम्नलिखित किस कारण से हैं?
(A) ग्रीन हाउस प्रभाव
(B) वैश्विक तापन
(C) ओजोन रिक्तकरण
(D) आबादी बढ़ना
Answer
आबादी बढ़ना
निम्नलिखित में से किसने उसी विषय में दो नोबेल पुरस्कार प्राप्त किए?
(A) पियरे क्यूरी
(B) मैडम क्यूरी
(C) जॉन बरदीन
(D) लिनुस पाउलिंग
Answer
जॉन बरदीन
सारगैसो समुद्र किस महासागर में स्थित
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Answer
अटलांटिक महासागर
प्रथम विश्व युद्ध में जापान किसकी ओर से लड़ा?
(A) किसी की ओर से नहीं, वह तटस्थ था।
(B) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथ
(C) अपनी ओर से रूस के खिलाफ
(D) जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
Answer
जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
घटिया माल के संबंध में माँग की आय सापेक्षता/लोच कैसी/कितनी होती हैं?
(A) शून्य
(B) ऋणात्मक
(C) असीमित
(D) धनात्मक
Answer
ऋणात्मक
मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है?
(A) मंत्रिपरिषद्
(B) संसद
(C) जनता
(D) मंत्रिमंडल
Answer
संसद
महाजन समिति की स्थापना सरकार द्वारा निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित सुझाव देने के लिए की गई थी?
(A) जूट उद्योग
(B) वस्त्र उद्योग
(C) रबर उद्योग
(D) चीनी उद्योग
Answer
चीनी उद्योग
निम्नलिखित में से कौन-सा एशिया का देश नहीं है?
(A) मलेशिया
(B) इंडोनेशिया
(C) रोमानिया
(D) कंबोडिया
Answer
रोमानिया
एमएस वर्ड में, ……… के लिए Ctrl+ Z का प्रयोग किया जाता है
(A) डू कमांड
(B) स्टेप और रिपीट कमांड
(C) पेस्ट कमांड
(D) अनडू कमांड
Answer
अनडू कमांड
डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय में नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) साहित्य
(B) औषधि विज्ञान
(C) भौतिकी
(D) रसायन शास्त्र
Answer
भौतिकी
अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनाते हैं?
(A) वास्तविक प्रतिबिंब
(B) आभासी प्रतिबिंब
(C) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
(D) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
Answer
आभासी प्रतिबिंब
अमलगम मिश्रधातु है, जिसमें आधार धातु है
(A) एल्युमीनियम
(B) पारा
(C) तांबा
(D) जिंक
Answer
पारा
राज्य में रेडियो स्टेशन कहाँ-कहाँ स्थित
(A) रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र
(B) झज्जर, सोनीपत, रोहतक
(C) रोहतक, हिसार, भिवानी
(D) करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र
Answer
रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र
उत्तल दर्पण सामान्यतः प्रयोग होता है
(A) सौर कुकर में
(B) ऑपथैल्मोस्कोप (नेत्र विज्ञान/ नैत्रिकी) में
(C) हेड लाइट के परावर्तन के लिए
(D) वाहन के पीछे के भागों को देखने के लिए दर्पण के रूप में
Answer
वाहन के पीछे के भागों को देखने के लिए दर्पण के रूप में
किसी माध्यम का तापमान बढ़ने पर प्रकाश की चाल
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) अचानक से घटती है
Answer
कोई परिवर्तन नहीं होता है
आधुनिक आवर्त सारणी में 18 समूह तथा 7 आवर्त होते हैं। सारणी के दूसरे समूह तथा चौथे आवर्त में उपस्थित तत्व का परमाणु क्रमांक क्या होगा?
(A) 20
(B) 22
(C) 18
(D) 10
Answer
20
अक्रिय गैसों का आयनन विभव होता
(A) शून्य
(B) निम्न
(C) उच्च
(D) ऋणावेशित
Answer
उच्च
डी.एन.ए. में क्या उपस्थित होता
(A) पेन्टोज़ शर्करा
(B) हैक्सोज़ शर्करा
(C) इरिथ्रोज़ शर्करा
(D) सेडोहेप्टोलोज़ शर्करा
Answer
पेन्टोज़ शर्करा
निम्नलिखित में से क्षय रोग के उपचार हेतु क्या उपयोग किया जाता है?
(A) पेंसिलीन
(B) ऐस्पीरीन
(C) पैरासिटामोल
(D) डिटॉल
Answer
पेंसिलीन
दंत-वल्क में धब्बे व छेदों का बनना किसके कारण होता है?
(A) जल में क्लोरिन की उच्च मात्रा
(B) जल में नाइट्रोजन की उच्च मात्रा
(C) जल में फ्लोराइड की उच्च मात्रा
(D) प्रकीर्णित हो जाती हैं
Answer
जल में फ्लोराइड की उच्च मात्रा
निम्नलिखित में से अघोष वर्ण कौन-साहै?
(A) ब
(B) ज
(C) ह
(D) स
Answer
‘गधा’ का तत्सम रूप है
(A) गदहा
(B) गदर्भ
(C) गद्रभ
(D) गर्दभ
Answer
गर्दभ
निम्न में से कौन-सा अज्ञानी का पर्याय नहीं है?
(A) अज्ञ
(B) भिज्ञ
(C) मूर्ख
(D) अनभिज्ञ
Answer
भिज्ञ
‘उद्धत’ का विलोम शब्द है
(A) सौख्य
(B) विनीत
(C) उत्तम
(D) कोमल
Answer
विनीत
निम्नलिखित में से कौन-सा अशोक के साम्राज्याधीन नहीं था?
(A) कश्मीर
(B) गुर्जर
(C) कर्नाटक
(D) कामरूप
Answer
कामरूप
‘पंचगव्य’ में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं किया जाता?
(A) गाय का दूध
(B) गाय का गोबर
(C) गाय का घी
(D) तुलसी
Answer
तुलसी
दिल्ली स्थित प्रसिद्ध हुमायूं के मकबरे का वास्तुकार कौन था?
(A) मिराज मिर्जा गियास
(B) अब्दुल लतीफ
(C) मीर कासिम
(D) शेख आलम शाह
Answer
मिराज मिर्जा गियास
थॉमस रो मुगल सम्राट जहांगीर से किस किले में मिला था?
(A) झांसी
(B) अजमेर
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
Answer
अजमेर
के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थीं?
(A) कस्तूरबा गांधी
(B) भीकाजी कामा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) बेगम हजरत महल
Answer
बेगम हजरत महल
वास्को-डि-गामा किस वर्ष कालीकट में उतरा?
(A) 1234
(B) 1681
(C) 1394
(D) 1498
Answer
1498
उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) दस
(B) नौ
(C) सात
(D) पांच
Answer
पांच
विश्व का विशालतम न्यायिक प्राधिकरण
(A) अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत
(B) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(C) भारत का सुप्रीम कोर्ट
(D) यू.एन.सी.एल.ओ.एस. (सामुद्रिक)
Answer
इलाहाबाद हाईकोर्ट
“बिनसर का जंगल’ भारत के किस प्रदेश/केंद्रशासित क्षेत्र में अवस्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) लक्षद्वीप
(D) उत्तराखंड
Answer
उत्तराखंड
‘इन्द्रियों को जीत लिया हो जिसने’ के लिए एक शब्द है
(A) इन्द्रियाधिपति
(B) जितेन्द्रिय
(C) जितेन्द्रिय
(D) इन्द्र
Answer
जितेन्द्रिय
“ठठेरा” शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए।
(A) ठठेरिन
(B) ठठेरिनी
(C) ठठेरी
(D) ठठारी
Answer
ठठेरिन
सुशिक्षित में उपसर्ग है
(A) पर
(B) सु
(C) उ
(D) सी
Answer
सु
इसमें कौन-सा तत्पुरुष समास है
(A) आजन्म
(B) आशातीत
(C) शीतोष्ण
(D) अष्टध्यायी
Answer
आशातीत
‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का अर्थ
(A) शत्रु होना
(B) नाक में बीमारी होना
(C) अकारण प्रिय होना
(D) दरियादिल होना
Answer
अकारण प्रिय होना
किस पंक्ति में ‘अपह्नुति’ अलंकार है?
(A) इसका मुख्य चन्द्रमा के समान है
(B) चन्द्र इसके मुख के समान है
(C) इसका मुख ही चन्द्र है
(D) यह चन्द्र नहीं मुख है
Answer
यह चन्द्र नहीं मुख है
मुहावरा “गाल बजाना” के अर्थ के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए
(A) पिटाई करना
(B) क्रोधित होना
(C) डींग हांकना
(D) गाली देना
Answer
डींग हांकना
किस देश ने पानी और जमीन पर चलने वाला दुनिया का पहला लड़ाकू ड्रोन बनाया है?
(A) सऊदी अरब
(B) जकार्ता
(C) चीन
(D) अमेरिका
Answer
चीन
हाल ही में मिस्र में पहली बार किस रन मैराथन का आयोजन किया गया?
(A) फ्लावर रन मैराथन
(B) वाटर रन मैराथन
(C) कलर रन मैराथन
(D) बैलून रन मैराथन
Answer
कलर रन मैराथन
प्रसिद्ध उर्दू शायर अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) हिसार
(D) कैथल
Answer
पानीपत
गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
(A) जींद
(B) पलवल
(C) पंचकुला
(D) यमुनानगर
Answer
यमुनानगर
घाव का अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) कालोलॉजी
(B) ओंकालॉजी
(C) ट्रोमैटोलॉजी
(D) डर्मेटोलॉजी
Answer
ट्रोमैटोलॉजी
सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?
(A) हरियाणा
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) हिमाचल
(D) पंजाब
Answer
जम्मू-कश्मीर
अमरबेल (कुस्कुटा) क्या है?
(A) पूर्तिजीवी
(B) अधिपादप
(C) मरुद्भिद
(D) परजीवी
Answer
परजीवी
नासा के ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज प्रतियोगिता में भारत की कितनी टीमों ने पुरस्कार प्राप्त किए?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer
तीन
हाल ही में ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ को लंदन ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A) पब्लिक वॉटर एजेंसी ऑफ द ईयर-डिस्टिंक्शन
(B) सेफ वॉटर ऑफ द ईयर अवार्ड
(C) वॉटर ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड
(D) बेस्ट पब्लिक वॉटर अवार्ड
Answer
पब्लिक वॉटर एजेंसी ऑफ द ईयर-डिस्टिंक्शन
हाल ही में पेरिस के किस ऐतिहासिक इमारत में आग लगने से उसका शिखर का हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया?
(A) स्ट्रेसबर्ग कैथेड्रल
(B) नोट्रेडम कैथेड्रल
(C) एफिल टावर
(D) चेट्यू द विलेन्ड्री
Answer
नोट्रेडम कैथेड्रल
जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?
(A) गाँव निगाणाकला
(B) दुल्हेड़ी
(C) रिवासा
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
यह कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक है?
(A) गौड़ीय मठ
(B) गीता भवन
(C) चन्द्रकूप
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
चन्द्रकूप
चैतन्य महाप्रभु के सम्प्रदाय का श्रीगणेश किस काल में हुआ था?
(A) भक्तिकाल
(B) शांतकाल
(C) रसकाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
भक्तिकाल
किसकी जलधारा शर-शैय्या पर पड़े भीष्म पितामह के मुख में पहुंची थी?
(A) यमुना
(B) गोदावरी
(C) बाण गंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बाण गंगा
सृष्टि के उत्पत्तिकर्ता ब्रह्मा जी किस स्थान पर प्रकट हुए थे?
(A) कमल नाभ तीर्थ
(B) प्राची तीर्थ
(C) कालेश्वर तीर्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कमल नाभ तीर्थ
भाड़ावास का युद्ध कब हुआ?
(A) 1788 ई.
(B) 1789 ई.
(C) 1790 ई.
(D) 1791ई.
Answer
1789 ई.
शीशे वाली मस्जिद किस जिले में है?
(A) जींद
(B) झज्जर
(C) रोहतक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रोहतक
महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की सांप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?
(A) सफीदों
(B) आपगा
(C) देवसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सफीदों
बाबा शाहकमाल की मजार कहाँ पर स्थित है?
(A) फतेहाबाद
(B) नारनौल
(C) कैथल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कैथल
काबुली बाग का निर्माण किसने करवाया था?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) जमाल खान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बाबर
गुरुद्वारा मंजी साहिब हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) कैथल
(D) अंबाला
Answer
कैथल
राज्य सरकार का संवैधानिक प्रधान होता
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) उपर्युक्त में से कोई
Answer
राज्यपाल

HSSC Gram Sachiv परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv Old Question Papers hssc gram sachiv old paper hssc gram sachiv study material hssc gram sachiv and canal patwari previous paper hssc gram sachiv book pdf download hssc gram sachiv cut off hssc patwari question paper pdf download hssc gram sachiv previous year paper book hssc gram sachiv syllabus से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button