Online Test

इलाहबाद हाई कोर्ट एआरओ (ARO) के लिए प्रश्न पत्र

इलाहबाद हाई कोर्ट एआरओ (ASSISTANT REVIEW OFFICER) की परीक्षा के लिए हमने बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र आज इस पोस्ट में तैयार किया है तो आपने भी अगर इलाहाबाद हाई कोर्ट एआरओ (ASSISTANT REVIEW OFFICER) के पद के लिए आवेदन किया है तो आप भी इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर सकते है | इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के इलाहबाद हाई कोर्ट एआरओ (ASSISTANT REVIEW OFFICER) की परीक्षा के बारे में वो सब जान सकते जो इलाहबाद हाई कोर्ट एआरओ (ASSISTANT REVIEW OFFICER) परीक्षा में पूछा जाता है |

मैक्रो क्या है ?
(A) छोटे ऐड-ऑन प्रोग्राम जो आपको उनकी आवश्यकता पड़ने पर बाद में स्थापित किये जाते हैं
(b) उच्च लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
(c) निम्न लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
(d) VBA का प्रयोग करके पुनरावृत्तीय कार्यों को स्वचालित करने के लिए MS-वर्ड में तैयार किए गए छोटे प्रोग्राम
Answer
VBA का प्रयोग करके पुनरावृत्तीय कार्यों को स्वचालित करने के लिए MS-वर्ड में तैयार किए गए छोटे प्रोग्राम
न्यूक्लीय रिऐक्टरों में विमन्दक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ कौन सा है |
(A) साधारण पानी
(b) भारी पानी
(c) द्रव अमोनिया
(d) द्रव हाइड्रोजन
Answer
भारी पानी
निम्नलिखित में से कौन जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है/ होते हैं ?
(A) ओजोन
(b) क्लोरीन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरैमीन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
मिर्च की तीक्ष्णता का क्या कारण है |
(A) लाइकोपिन की उपस्थिति
(b) कैप्सैइसिन की उपस्थित
(c) कैरोटीन की उपस्थिति
(d) ऐन्थोसायनिन की उपस्थिति
Answer
कैप्सैइसिन की उपस्थित
कैफीन क्षार किसमें उपस्थित रहता है |
(A) केवल चाय में
(b) केवल कॉफी में
(c) चाय और कॉफी दोनों में
(d) नीबू पानी में
Answer
चाय और कॉफी दोनों में
जिस रूप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं, वह है
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रेट
(c) अमोनिया
(d) नाइट्राइड
Answer
नाइट्रेट
निम्नलिखित में से कौन सिकन्दर के साथ भारत में नहीं आया था?
(A) नियार्कस
(b) आनेसिक्रिटस
(c) डाइमेकस
(d) अरिस्टोब्यूलस
Answer
डाइमेकस
निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धान्त के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन सा था?
(A) जनपद
(b) दुर्ग
(c) मित्र
(d) कोश
Answer
मित्र
निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध – 1526
(b) खानवा का युद्ध – 1527
(c) घाघरा का युद्ध – 1529
(d) चंदेरी का युद्ध – 1530
Answer
चंदेरी का युद्ध – 1530
मुगल सम्राट जहाँगीर ने निम्न में से किसे ‘इंग्लिश खान’ की उपाधि दी थी?
(A) अलबुकर्क
(b) फ्रांसिस्को अल्मीडा
(c) विलियम हॉकिन्स
(d) हेनरी द नेविगेटर
Answer
विलियम हॉकिन्स
लखनऊ में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जीनत महल
(b) नाना साहेब
(c) हजरत महल
(d) तात्या टोपे
Answer
हजरत महल
1924 का बंगाल का ‘तारकेश्वर आन्दोलन’ निम्न में से किसके विरुद्ध था?
(A) मंदिरों में भ्रष्टाचार
(b) हिंसा
(c) राजनैतिक नेताओं की गिरफ्तारी
(d) साम्प्रदायिकता
Answer
मंदिरों में भ्रष्टाचार
सौम्येन्द्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?
(A) भारतीय बोल्शेविक दल
(b) क्रांतिकारी साम्यवादी दल
(c) बोल्शेविक लेनिनिस्ट दल
(d) अतिवादी लोकतांत्रिक दल
Answer
क्रांतिकारी साम्यवादी दल
निम्न में से किस अधिवेशन के लिए काँग्रेस ने पहली ब एक महिला को अध्यक्ष चुना?
(A) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(b) गया अधिवेशन, 1922
(c) इलाहाबाद अधिवेशन, 1921
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916
Answer
कलकत्ता अधिवेशन, 1917
‘लोकहितवादी’ उपागम से किसे जाना जाता था?
(A) गोपालहरि देशमुख को
(b) महादेव गोविन्द रानाडे को
(c) ज्योतिबा फुले को
(d) बाल गंगाधर तिलक को
Answer
गोपालहरि देशमुख को
‘कामागाटामारू’ क्या था?
(A) औद्योगिक केंद्र
(b) एक बंदरगाह
(c) एक जहाज
(d) सेना की टुकड़ी
Answer
एक जहाज
1946 के कैबिनेट मिशन’ का नेतृत्व किया गया था –
(A) सर पेथिक लॉरेंस द्वारा
(b) लॉर्ड लिनलिथगो द्वारा
(c) लॉर्ड वावेल द्वारा
(d) सर जॉन साइमन द्वारा
Answer
सर पेथिक लॉरेंस द्वारा
वर्ष 1929 में जारी किये गये ‘दीपावली घोषणापत्र’ संबंध था?
(A) साम्प्रदायिक समस्या से
(b) डोमिनियन स्टेटस से
(c) श्रमिक नेताओं से
(d) अस्पृश्यता से
Answer
डोमिनियन स्टेटस से
गाँधीजी को ‘वन मैन बाऊंड्री फोर्स’ कहकर किस सम्बोधित किया?
(A) चर्चिल ने
(b) एटली ने
(c) माउण्टबेटन ने
(d) साइमन ने
Answer
माउण्टबेटन ने
रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है –
(A) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
(c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(d) भारत एवं चीन के बीच
Answer
भारत एवं पाकिस्तान के बीच
दक्षिण भारत की नदियाँ प्रमुख रूप से निम्न में से कौन सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
(A) अरीय
(b) खण्डित
(c) वृक्षनुमा
(d) जालीदार
Answer
वृक्षनुमा
भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है –
(A) दमन और दीव
(b) पुडुचेरी
(c) दिल्ली
(d) चण्डीगढ़
Answer
दिल्ली
निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज उत्तर प्रदेश नहीं पाया जाता है?
(A) चूना पत्थर
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) जिप्सम
Answer
अभ्रक
विश्व में निम्नलिखित देशों का कुल रेलवे लम्बाई दृष्टि से सही अवरोही क्रम है –
(A) कनाडा, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत
(b) जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, भारत
(c) भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, कनाडा
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा, जर्मनी
Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा, जर्मनी
राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 जोड़ता है –
(A) इलाहाबाद – हल्दिया
(b) सदिया धुबरी
(c) कोल्लम – कोट्टापुरम
(d) काकीनाडा – पुडुचेरी
Answer
इलाहाबाद – हल्दिया
निम्न में से कौन से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाये जाते हैं?
(A) डाउन्स
(b) वेल्डस
(c) स्टेपीज
(d) प्रेयरीज
Answer
स्टेपीज
निम्नलिखित में से कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है?
(A) समुद्र
(b) घास के मैदान
(c) वन
(d) पर्वत
Answer
समुद्र
कुछ समुद्रीय जन्तु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते हैं। इस परिघटना को कहते हैं –
(A) फॉस्फोरेसेन्स
(b) बायोल्युमिनिसेन्स
(c) (A) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (b) दोनों
आप उत्तर की ओर 1 किमी. जाकर दाएँ 1 किमी. चले फिर 1 किमी. बाएं चले, पुनः बाएँ 1 किमी. चले। अंत में बाएँ 2 किमी. चले। आपका मुँह है –
(A) दक्षिण में
(b) पूर्व में
(c) उत्तर में
(d) पश्चिम में
Answer
दक्षिण में
यदि KAMAL को 21413 से लिखा जाए तो MAHAI को लिखा जा सकता है –
(A) 48113 से
(b) 41813 से
(c) 41831 से
(d) 38141 से
Answer
41813 से
एक घन के छः पृष्ठ अलग-अलग रंगों के हैं। लाल पृष्ठ काले के विपरीत है। हरा पृष्ठ, लाल और काले के बीच है। नीला पृष्ठ सफेद के आसन्न है तथा भूरा पृष्ठ नीले के आसन्न है। हरे पृष्ठ के आसन्न चार रंग हैं –
(A) लाल, काला, भूरा और सफेद
(b) लाल, काला, भूरा और नीला
(c) लाल, काला, नीला और सफेद
(d) लाल, भूरा, नीला और सफेद
Answer
लाल, काला, भूरा और सफेद
निम्नलिखित में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर उपयुक शब्द रखिए :
निर्दयी : दयालु : : निष्क्रियता : ?
(A) बुद्धिमत्ता
(b) सजगता
(c) रुचि
(d) चतुरता
Answer
सजगता
कमला का परिचय देते हुए महेश ने कहा, “इसके पित मेरे पिता के एकमात्र पुत्र हैं।” महेश कमला से किर प्रकार सम्बन्धित था?
(A) भाई
(b) पिता
(c) चाचा
(d) पुत्र
Answer
पिता
अधोलिखित में से तीन किसी तरह से एक जैसे हैं औ एक भिन्न है। सबसे भिन्न को चुनिए –
(A) 5878
(b) 5788
(c) 9748
(d) 6482
Answer
6482
निम्नलिखित श्रेणी में अगला पद क्या है?
2, 15,41,80,?
(A) 120
(b) 121
(c) 132
(d) 111
Answer
132
कनक का पर्यायवाची नहीं है
(A) स्वर्ण
(b) कंचन
(c) हिरण्य
(d) कमल
Answer
कमल
इक्षु का तद्भव है
(A) इच्छुक
(b) इष्ट
(c) ईख
(d) इच्छा
Answer
ईख
आम का तत्सम रूप है
(A) आम्र
(b) अम्ब
(c) रसाल
(d) कर्ण
Answer
आम्र
इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन सा है?
(A) सात
(b) काला
(c) रावण
(d) खट्टा
Answer
सात
‘क्षुधा’ शब्द का विलोम है
(A) तृषा
(b) तृष्ण
(c) तृप्त
(d) मृगतृष्णा
Answer
तृप्त
लघिमा का विलोम शब्द है
(A) महिमा
(b) गुरुत्व
(c) लघुत्व
(d) देवोपमा
Answer
महिमा
‘तत्सम’ शब्द है
(A) क्लिष्ट
(b) कठोर
(c) कठिन
(d) मजबूत
Answer
क्लिष्ट
‘ईंट से ईंट बजाना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) कठोर वार करना
(b) दोष लगाना
(c) बर्बाद कर देना
(d) विपत्ति की आशंका होना
Answer
बर्बाद कर देना
‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) अनुभवी होना
(b) वाक् चतुर होना
(c) मन की या रहस्य की बात समझ लेना
(d) प्रतिभाशाली होना
Answer
मन की या रहस्य की बात समझ लेना
‘ऋजु’ शब्द का विलोम है
(A) वक्र
(b) तक्र
(c) सीधा
(d) विरल
Answer
वक्र
निम्नलिखित में कौन सा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण है?
(A) अपेक्षा – उपेक्षा
(b) अग्रज – अनुज
(c) उन्नत – अवगत
(d) आदान – प्रदान
Answer
उन्नत – अवगत
हिमालय का पर्यायवाची नहीं है
(A) नगराज
(b) हिमाद्रि
(c) कर
(d) हिमगिरि
Answer
कर
प्रश्न में प्रयुक्त रस के लिये सही विकल्प चुनिए
‘हे खग मृग हे मधुकर श्रेनी।
तुम देखी सीता मृगनैनी॥
(A) करुण रस
(b) रौद्र रस
(c) संयोग शृंगार रस
(d) वियोग शृंगार रस
Answer
वियोग शृंगार रस
निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए
(A) नासिका
(b) कान
(c) अंग
(d) नेत्र
Answer
अंग
“अभ्यागत” शब्द में उपसर्ग है
(A) अभि
(b) अ
(c) अभ्य
(d) अंभ
Answer
अभि
“पंचानन” में कौन सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु
Answer
बहुब्रीहि
शुद्ध शब्द चुनिए –
(A) औद्योगिक
(b) ओद्योगिक
(c) औधयौगिक
(d) औद्योगीक
Answer
औद्योगिक
चिरंतन का सही विपरीतार्थक शब्द चुनिए
(A) नश्वर
(b) अनश्वर
(c) नाश
(d) अंत
Answer
नश्वर
‘चरण कमल बंदौ रघुराई’ में अलंकार :
(A) श्लेष
(b) उपमा
(c) रुपक
(d) रुपकातिश्योक्ति
Answer
रुपक
निम्न में से कौन सा ‘लुटेरा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
(A) एरा
(b) रा
(c) आ
(d) इरा
Answer
एरा
एक्सल में कोई भी फॉर्मूला सदैव निम्नलिखित से शुरू होता है
(A) %
(b) =
(c) +
(d) –
Answer
=
कर्सर के बाई ओर से करेक्टर डिलीट करने के लिए कौन सी की होती है?
(A) End
(b) Backspace
(c) Home
(d) Delete
Answer
Backspace
MS-वर्ड का प्रयोग मूलतः निम्नलिखित के लिए किया जाता है
(A) डाटाबेस सृजित करने
(b) डाटा का विश्लेषण करने
(c) विभिन्न प्रलेख तैयार करने
(d) स्लाइड तैयार करने
Answer
विभिन्न प्रलेख तैयार करने
निम्नलिखित में से कौन सा/से ऑपरेटिंग सिस्टम का/ के उदाहरण है?
(A) DOS
(b) OS/2
(c) Unix
(d) इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
ECS निम्नलिखित के लिए रखा जाता है
(A) Electronic Clearing System
(b) Electronic Centered System
(c) Electronic Cross System
(d) Electronic Conversion System
Answer
Electronic Clearing System
एक बाइट निम्नलिखित के बराबर है
(A) 8 बिट
(b) 16 बिट
(c) 32 बिट
(d) 64 बिट
Answer
8 बिट
निम्नलिखित में से कौन सी कम्प्यूटर की अस्थायी स्मृति
(A) Hard disk
(b) ROM
(c) RAM
(d) Floopy disk
Answer
RAM
निम्नांकित में से किस प्रोटोकॉल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुँच सकता है?
(A) HTTP
(b) S.M.T.P.
(c) S.L.I.P.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
HTTP
वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है?
(A) एड्रेस लाइन्स पर
(b) डाटाबेस पर
(c) डिस्क स्पेस पर
(d) ये सभी
Answer
डिस्क स्पेस पर
कम्प्यूटर के की-बार्ड में कितनी वर्णमालाओं की की (Key) होती है?
(A) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27
Answer
26
IIFA अवार्ड वर्ष 2019 में निम्न से किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब हासिल हुआ?
(A) दीपिका पादुकोण
(b) कैटरीना कैफ
(c) आलिया भट्ट
(d) सारा अली खान
Answer
आलिया भट्ट
Emmy Awards 2019 में किसे आउट स्टैडिंग ड्रामा सिरीज का पुरस्कार हालिस हुआ।
(A) सेक्रेड गेम्स
(b) लस्ट स्टोरीज
(c) ओसकि
(d) गेम ऑफ थ्रोन्स
Answer
गेम ऑफ थ्रोन्स
यदि A = ÷, B = +, C = – तथा D = x, तो निम्नलिखि में से कौन सा सही है?
(A) 24A6B10 = 5D6C12
(b) 6A4D6 = 4B2D6
(c) 30D4A12 = 30A12D4A5
(d) 108C72 = 78C42
Answer
108C72 = 78C42

आज की इस पोस्ट में हमने आपको इलाहबाद हाई कोर्ट एआरओ (ARO) की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र इलाहबाद हाई कोर्ट एआरओ (ARO) की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र Allahabad High Court RO Question Paper 2020 PDF Allahabad High Court RO Question Paper 2020 PDF Download Allahabad high court group d solved question paper 2017 के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका कोई कमेंट या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button