Online Test

Bihar Police SI Study Material PDF In Hindi

निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक
(A) साधारण विधेयक
(B) धन विधेयक
(C) वित्त विधेयक
(D) संविधान संशोधन विधेयक

Answer
संविधान संशोधन विधेयक
निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?
(A) संविधान का दूसरा भाग : मौलिक अधिकार
(B) संविधान का तीसरा भाग : नागरिकता
(C) संविधान का चौथा (ए) भाग : मौलिक कर्तव्य
(D) संविधान का पाँचवाँ भाग : राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त

Answer
संविधान का चौथा (ए) भाग : मौलिक कर्तव्य
‘स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र’ उसे कहते हैं जहाँ
(A) बिना नियंत्रण के व्यापार होता है
(B) कोई उद्यमी अपने उद्योग प्रारम्भ करने के लिए स्वतंत्र है
(C) उद्यमियों को अव-संरचनात्मक (इन्फ्रास्ट्रक्चरल) सुविधाएँ सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है।
(D) उद्योग उत्पादन शुल्क से मुक्त है तथा वे निर्यात के लिए उत्पादन करते हैं।

Answer
उद्योग उत्पादन शुल्क से मुक्त है तथा वे निर्यात के लिए उत्पादन करते हैं।
जेट इंजन तथा एक रॉकेट के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. एक जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु आस-पास की हवा प्रयुक्त करता है और इसलिए अन्तरिक्ष में गति के लिए उपयुक्त नहीं है।
2. एक रॉकेट गैस के रूप में ईंधन के लिए अपने साथ ऑक्सीजन ले जाता उक्त कथनों में से कौन सही है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों में से कोई नहीं

Answer
केवल 1
81. निम्न में से किसके द्वारा अधिक गम्भीर ज्वालक पैदा होता है?
(A) उबलता हुआ पानी
(B) भाप
(C) गर्म हवा
(D) सूर्य की किरणें

Answer
भाप
म्यूजिक कन्सर्ट के लिए हॉल की दीवारों को
(A) ध्वनि को बढ़ाना चाहिए
(B) ध्वनि प्रेषित करना चाहिए
(C) ध्वनि को परावर्तित करना चाहिए
(D) ध्वनि को अवशोषण करना चाहिए

Answer
ध्वनि को अवशोषण करना चाहिए
“हेवी वॉटर” (न्यूक्लियर विज्ञान) में
(A) अधिक सम्मिश्रित हवा होती है
(B) हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटेरियम (deuterium) होता है
(C) अधिक घुले हुए खनिज और लवण होते
(D) जैविक अशुद्धताएँ होती हैं

Answer
हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटेरियम (deuterium) होता है
एक युक्ति जो इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है, वह है
(A) डाइनमो
(B) जेनरेटर
(C) इन्डक्शन कॉयल (प्रेरण कुन्डली)
(D) मोटर

Answer
मोटर
नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए घटती जाती है। यह प्रपंच (फिनामिनॉन) उदाहरण है
(A) रमन प्रभाव का
(B) जूल-थॉमसन प्रभाव का
(C) कॉम्पटन प्रभाव का
(D) डॉप्लर प्रभाव का

Answer
डॉप्लर प्रभाव का
स्पष्ट रूप से प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए, वह
(A) 165 फीट
(B) 165 मीटर
(C)16.5
(D)16.5 मीटर

Answer
16.5 मीटर
सड़कों पर काम करने निकला ‘कहइवाला’ बर्तनों को चमकदार रूप देने हेतु एक चमकदार चाँदी समान तत्त्व का प्रयोग रगड़ने हेतु करता है। यह तत्त्व किसका बना हुआ होता है?
(A) जस्ता
(B) टिन
(C) सीसा
(D) एल्यूमीनियम

Answer
जस्ता
बिहार में कॉवर झील पक्षी अभयारण्य कहां स्थित हैं?
(A) मुंगेर
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) बेगूसराय
(D) सारण

Answer
सारण
नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है।
(A) भोजपुर
(B) औरंगाबाद
(C) रोहतास
(D) दरभंगा

Answer
रोहतास
जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर
(A) ज्यादा घटी
(B) ज्यादा बड़ी
(C) पूर्ववत है
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
ज्यादा बड़ी
राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध ध र्म में दीक्षित किया था?
(A) बिंबिसार
(B) उद्यन
(C) अजातशत्रु
(D) शिशुनाग

Answer
बिंबिसार
अम्ल वर्षा, निम्न द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है
(A) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड

Answer
नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड
निम्न में से कौन-सा आर.डी. एक्स (RDX) का दूसरा नाम है?
(A) सियानोहाइड्रिन
(B) डेक्सट्रैन
(C) साइक्लोनाइट
(D) साइक्लोहेक्सेन

Answer
साइक्लोनाइट
जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है, वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते हैं
(A) भ्रणीय जोन से
(B) बढ़त बिन्दु से
(C) दीर्धीकरण जोन से
(D) जड़ों के बालों से।

Answer
भ्रणीय जोन से
निम्न में से कौन हरित गृह गैस नहीं है?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) सल्फर डाईऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
सल्फर डाईऑक्साइड
बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?
(A) अंग
(B) मद्र देश
(C) वज्जि
(D) अवंति

Answer
अंग
बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) बलबन
(D) फिरोजशाह तुगलक

Answer
गयासुद्दीन तुगलक
बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कौन आए?
(A) अंग्रेज
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) डेन

Answer
पुर्तगाली
भारत के संविधान में पहला संशोधन किस राज्य के कारण हुआ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

Answer
बिहार
शंकरपुर नामक जगह पर टेलकॉम/स्टेटाइट सोपस्टोन खनिज पाया जाता है वह बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) पूर्णिया
(B) गया
(C) जुमई
(D) मुंगेर

Answer
मुंगेर

इस पोस्ट में आपको Bihar SI Study Material Notes Bihar Police SI Practice Sets PDF bihar si practice set in hindi BIHAR SI PDF Notes BIHAR SI Test Series PDF BIHAR SI Previous Paper PDF bihar si gk question in hindi bihar si question answer Bihar Police SI Notes बिहार पुलिस एसआई नोट्स बिहार पुलिस एसआई मॉडल पेपर बिहार पुलिस एसआई टेस्ट पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button