Online Test

Bihar Police SI Study Material PDF In Hindi

सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
(A) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पतझड़ी वन
(B) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन
(C) उष्ण कटिबन्धीय कंटीले वन
(D) पर्वतीय वन

Answer
उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पतझड़ी वन
‘तुलबुल’ परियोजना निम्नांकित किस नदी पर स्थित है?
(A) चिनाब
(B) रावी
(C) ब्याज
(D) झेलम

Answer
झेलम
निम्नलिखित में से कौन-सोन नदी का वास्तविक स्रोत है?
(A) शहडोल जिले में अमरकंटक
(B) शहडोल जिले में सोनमुड़ा
(C) बिलासपुर जिले में सोन बच्छरवार
(D) मंडला पठार

Answer
शहडोल जिले में अमरकंटक
भारत में रबर उद्योग स्थित है
(A) पंजिम में
(B) बैंगलोर में
(C) पुदुचेरी में
(D) औरंगाबाद में

Answer
पंजिम में
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
(A) विशाखापट्नम में
(B) मुंबई में
(C) ट्यूटीकोरीन में
(D) कांडला में

Answer
मुंबई में
संसार के किस देश में संरक्षित भूमि का सर्वोत्तम तंत्र है?
(A) चीन
(B) कोस्टा रिका
(C) भारत
(D) स्विट्जरलैंड

Answer
भारत
निम्नलिखित देशों में से किन्हें “स्वर्णिम अर्धचन्द्र” में सम्मिलित किया जाता है?
1. अफगानिस्तान
2. ईरान
3. इराक
4. पाकिस्तान नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: कूट:
(A) 1 एवं 2
(B) 3 एवं 4
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 1, 2 एवं 4

Answer
1, 2 एवं 3
निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) किम्बरले-हीरा
(B) विटवाटसरैंड-सोना
(C) कैटंगा-ताँबा
(D) सार-लौह अयस्क

Answer
विटवाटसरैंड-सोना
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही समेलित नहीं है?
(A) घाना – अकरा
(B) केन्या – नैरोबी
(C) नाम्बिया – विंडहुक
(D) नाइजीरिया – रबात

Answer
नाइजीरिया – रबात
निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस जलडमरूमध्य से एक सुरंग यूनाइटेड किंगडम तथा फ्रांस को जोड़ती है?
(A) डेविस स्ट्रेट
(B) डेनमार्क स्ट्रेट
(C) स्ट्रेट ऑफ डोवर
(D) स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर

Answer
डेनमार्क स्ट्रेट
निम्नलिखित में से किस महासागर के तटीय क्षेत्र को ‘ज्वाला परिधि’ कहते हैं?
(A) अंध महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
प्रशान्त महासागर
अलेग्जेण्ड्रिया समुद्रपत्तन है
(A) मिस्र का
(B) इजराइल का
(C) जोर्डन का
(D) लीबिया का

Answer
मिस्र का
भारत की जनगणना द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ग के नगर लघु नगरों की श्रेणी में सम्मिलित किए जाते हैं?
(A) वर्ग VI
(B) वर्ग V और VI
(C) वर्ग IV,V और VI
(D) वर्ग III, IV,V और VI

Answer
वर्ग IV,V और VI
भारत में सर्वाधिक नगर जिनमें मलिन बस्तियाँ प्रतिवेदित हैं, पाये जाते हैं
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) तमिलनाडु में
(D) उत्तर प्रदेश में

Answer
महाराष्ट्र में
भारत में प्रथम नियमित जनगणना किस वर्ष की गई?
(A) 1921
(B) 1881
(C) 1911
(D) 1931

Answer
1911
किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योगों के स्थानिक स्थानान्तरण में सहायता की?
1. गन्ने का प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन
2. गन्ने में शर्करा का अधिक होना
3. पेराई का अधिक लम्बा मौसम
4. सस्ता श्रम
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट:
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 2, 3 एवं 4

Answer
1, 2 एवं 3
निम्नलिखित में से कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अन्तर्गत पैदा की जाती हैं?
(A) मोटे अनाज तथा चावल
(B) कपास तथा तम्बाकू
(C) चाय तथा कहवा
(D) सब्जियाँ तथा फल

Answer
मोटे अनाज तथा चावल
सहकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई?
(A) चीनी
(B) सूती वस्त्र
(C) जूट
(D) सीमेंट

Answer
चीनी
किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली है?
(A) आई.डी.बी. आई. बैंक
(B) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक

Answer
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
मिश्रित अर्थव्यवस्था का आशय है
(A) लघु एवं बृहद् उद्योगों का सह-अस्तित्व।
(B) सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व।
(C) धनी एवं निर्धन का सह-अस्तित्व।
(D) अर्थव्यवस्था में कृषि एवं उद्योग दोनों का संवर्धन।

Answer
धनी एवं निर्धन का सह-अस्तित्व।
अदृश्य निर्यात का अर्थ है
(A) सेवाओं का निर्यात
(B) प्रतिबन्धित सामान का निर्यात
(C) अलिखित सामान का निर्यात
(D) तस्करी सामान का निर्यात

Answer
अलिखित सामान का निर्यात
‘वरुणा’ प्रजाति है
(A) सरसों की
(B) अलसी की
(C) सूरजमुखी की
(D) तिल की

Answer
सरसों की
निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन
(A): भारत में पश्चिम बंगाल मछली का सबसे बड़ा उत्पादक है।
कारण (R): पश्चिम बंगाल के सागर तट के किनारे मत्स्य उद्योग सुविकसित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट
:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा की सही व्याख्या (R) है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है

Answer
(C)[/su_accordion] (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
भारत में चावल की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) उड़ीसा में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में

Answer
उत्तर प्रदेश में

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button