Online Test

Bihar Police SI Study Material PDF In Hindi

Bihar Police SI Study Material PDF In Hindi

बिहार पुलिस एसआई अध्ययन सामग्री पीडीएफ – अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार Bihar Police SI जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने Bihar SI Study Material से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले Bihar Police SI की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें

जहाँगीर ने टॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) दिल्ली
(D) फतेहपुर सीकरी

Answer
अजमेर
निम्नलिखित में से कौन-से एक संगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
(A) सितार
(B) पखावज
(C) वीणा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
वीणा
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) अकबर का मकबरा – सिकन्दरा
(B) जहाँगीर का मकबरा – सहदरा
(C) शेख सलीम चिश्ती – फतेहपुर सीकरी का मकबरा
(D) शेखर निजामुद्दीन – अजमेर औलिया का मकबरा

Answer
शेखर निजामुद्दीन – अजमेर औलिया का मकबरा
किसके समय में मराठा राजा नाचीज हो गया और पेशवा वास्तविक शासक?
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बाजीराव 1
(C) बालाजी राव
(D) माधव राव 1

Answer
बालाजी राव
व्यापार के लिए भारत आने वाले यूरोपीय लोगों में प्रथम कौन थे?
(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली

Answer
पुर्तगाली
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई थी?
(A) बम्बई
(B) पूना
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता

Answer
बम्बई
1880 के दशक में ‘इण्डियन मिरर’ अखबार का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(A) बम्बई
(B) कलकत्ता
(C) मद्रास
(D) पुदुचेरी

Answer
कलकत्ता
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का नाम बतलाइए, जिसका 1886 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गया :
(A) ईस्ट इण्डिया एसोसियेशन
(B) लन्दन इण्डिया सोसायटी
(C) इण्डियन एसोसियेशन
(D) इण्डियन नेशनल कान्फ्रेन्स

Answer
इण्डियन नेशनल कान्फ्रेन्स
निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

Answer
लॉर्ड लिटन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन 1907 का अध्यक्ष कौन था?
(A) आर.बी. घोष
(B) बी.जी. तिलक
(C) एनी बेसेंट
(D) जी.के. गोखले

Answer
आर.बी. घोष
लंदन में इण्डियन होमरूल सोसायटी को निम्नलिखित में से किसने चलाया था?
(A) एनी बेसेंट
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(D) मोहनदास करमचन्द गाँधी

Answer
श्यामजी कृष्ण वर्मा
महात्मा गांधी के चम्पारन सत्याग्रह का किसने विरोध किया था?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) एन.जी. रंगा
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer
एन.जी. रंगा
गदर पत्र का प्रथम अंक निम्नलिखित में से किस भाषा में प्रकाशित हुआ?
(A) उर्दू
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) मराठी

Answer
हिन्दी
पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है
(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) जम्मू एवं कश्मीर में
(C) पंजाब में
(D) उत्तराखंड में

Answer
जम्मू एवं कश्मीर में
निम्नलिखित नदियों में कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
(A) अलकनंदा
(B) कोसी
(C) चम्बल
(D) गोदावरी

Answer
चम्बल
संकोश नदी सीमा बनाती है
(A) बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(B) असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच
(C) असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(D) बिहार एवं झारखण्ड के बीच

Answer
असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(A) लोथल
(B) हड़प्पा
(C) मेहरगढ़
(D) मुंडिगाक

Answer
लोथल
ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
(A) कान का
(B) गला का
(C) बाहु का
(D) कलाई का

Answer
गला का
उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
(A) अंग, मगध
(B) कोसल, विदेह
(C) कुरु, पंचाल
(D) मत्स्य , शूरसेन

Answer
कुरु, पंचाल
निम्नलिखित में से किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?
(A) कृष्ण
(B) बलराम
(C) कार्तिकेय
(D) मैत्रेय

Answer
बलराम
लुम्बिनी गौतम बुद्ध का जन्म स्थान था, इसका समर्थन किसके एक अभिलेख से होता है?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) हर्ष
(D) धर्मपाल

Answer
अशोक
निम्नलिखित में से किसने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम पहल की?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) रुद्रदामन्
(D) स्कन्दगुप्त

Answer
चन्द्रगुप्त मौर्य
निम्नलिखित में से किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
चन्द्रगुप्त
एलीफैटा के प्राचीन स्मारक प्रायः हैं
1. बौद्ध
2. जैन
3. शैव
4. वैष्णव
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) 1 एवं 3

Answer
केवल 3
‘मात्र एक मुट्ठी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता।” इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से सम्बद्ध करेंगे?
(A) अलाउद्दीन खलजी
(B) मोहम्मद तुगलक
(C) शेरशाह
(D) औरंगजेब

Answer
शेरशाह

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button