Online Test

Bihar Police SI Study Material PDF In Hindi

निम्नलिखित में से कौन-सा यग्म सही | सुमेलित है?
(A) सिमलीपाल – असम
(B) नोकरेक – मेघालय
(C) दिहांग दिबांग – सिक्किम
(D) अगस्त्यमलाई – कर्नाटक

Answer
नोकरेक – मेघालय
‘ब्ल्यू मून’ परिघटना होती है जब
(A) एक ही माह में दो पूर्णिमा हों
(B) एक ही कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएँ हों
(C) एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएँ हो
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त कोई नहीं
भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?
(A) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(B) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(C) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन
(D) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन

Answer
2 वर्ष 11 माह 18 दिन
संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ. सी.डी. देशमुख

Answer
पं. जवाहरलाल नेहरू
विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय है
(A) दोहा में
(B) जेनेवा में
(C) रोम में
(D) न्यूयार्क में

Answer
जेनेवा में
निम्नांकित में से कौन-सा देश विश्व की | तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है?
(A) जापान
(B) मलेशिया
(C) भारत
(D) चीन

Answer
चीन
एक फसल प्रणाली, जिसके अन्तर्गत फसलों का रोपण किए गए पेड़ों की कतारों के बीच के स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
(A) रिले क्रॉपिंग
(B) मिलवाँ खेती
(C) अन्तः फसली
(D) ऐले क्रॉपिंग

Answer
रिले क्रॉपिंग
जिप्सम की अधिक मात्रा आवश्यक होती है ल
(A) धान की फसल में
(B) बरसीम की फसल में
(C) गेहूँ की फसल में
(D) मूंगफली की फसल में

Answer
धान की फसल में
अरहर का जन्मस्थान है
(A) अमेरिका
(B) भारतवर्ष
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) मिस्र

Answer
भारतवर्ष
निम्नलिखित वैदिक देवता/देवी में से कौन एक, सूर्य के साथ सम्बन्ध दिखाया/ ई गया/ई है?
(A) अश्विन
(B) पूषन
(C) इन्द्र
(D) अरण्यनी

Answer
अश्विन
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता
(A) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(B) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(C) केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(D) केवल उच्च न्यायालय का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

Answer
केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
“राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त एक ऐसा चेक जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है” किसने कहा था?
(A) बी.आर अम्बेडकर ने
(B) के.एम. मुंशी ने
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) के.टी. सेठ ने

Answer
के.टी. सेठ ने
निम्न में से कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(A) मानवाधिकार आयोग
(B) राज्य का वित्त आयोग
(C) लोक सभा सचिवालय
(D) केन्द्र का वित्त आयोग

Answer
मानवाधिकार आयोग
निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(A) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(B) राष्ट्रीय सम्पत्ति का बचाव करना
(C) राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना
(D) प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण और सुधार करना

Answer
राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना
“वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परन्तु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता”-यह उक्ति में से किस पर लागू होती है?
(A) लोक सभा का अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

Answer
राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है
(A) संसद के किसी भी सदन में
(B) राज्य सभा में
(C) लोक सभा में
(D) उपरोक्त में से किसी में नहीं

Answer
राज्य सभा में
निम्न में से भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार किसे है?
(A) संसद के दोनों सदनों को
(B) लोक सभा को
(C) राज्य सभा को
(D) लोक सभा के स्पीकर को

Answer
संसद के दोनों सदनों को
संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबन्ध कर सकता है
(A) अनुच्छेद 160 में
(B) अनुच्छेद 162 में
(C) अनुच्छेद 165 में
(D) अनुच्छेद 310 में

Answer
अनुच्छेद 160 में
निम्न में से कौन-सा संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?
(A) साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना
(B) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटना
(C) लोक सभा को भंग करना
(D) प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना

Answer
वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटना
निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति आपातकाल घोषित कर सकता
1. बाह्य आक्रमण
2. आन्तरिक अशान्ति
3. राज्यों में संवैधानिक तन्त्र की विफलता
4. आर्थिक संकट। नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4

Answer
1, 3 और 4
लोक सभा में “शून्यकाल” की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है?
(A) 30 मिनट
(B) एक घंटा
(C) अनिश्चितकाल के लिए
(D) दो घंटे

Answer
एक घंटा
निम्न में से किस को भंग नहीं किया जा सकता परन्तु समाप्त किया जा सकता है?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) राज्य विधान सभाएँ
(D) राज्य विधान परिषदें

Answer
राज्य विधान परिषदें
जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु लेख जारी करता है तो उसे कहते हैं
(A) उत्प्रेषण लेख
(B) परमादेश
(C) अधिकार पृच्छा
(D) बन्दी प्रत्यक्षीकरण

Answer
परमादेश
निम्न में से कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्राधिकार नहीं है?
(A) परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार
(B) प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार
(C) निरीक्षण का क्षेत्राधिकार
(D) अपीलीय क्षेत्राधिकार

Answer
परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार
लोक सभा और राज्य विधान सभाओं के चुनावों में मतदान करने वालों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष कर दी गई
(A) संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
(B) संविधान के 52वें संशोधन द्वारा
(C) संविधान के 61वें संशोधन द्वारा
(D) संविधान के 72वें संशोधन द्वारा

Answer
संविधान के 61वें संशोधन द्वारा

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button