Online Test

यूपी टीजीटी फिजिकल एजुकेशन नोट्स इन हिंदी

किस भारतीय को सर्वप्रथम विम्बलडन पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(A) रामनाथन कृष्णन
(B) रमेश कृष्णन
(C) विजय अमृतराज
(D) जयदीप मुखर्जी

Answer
रमेश कृष्णन
मानव शरीर में कितने प्रतिशत जल होता है?
(A) 60%
(B) 65%
(C) 70%
(D) 75%

Answer
60%
निम्न में से किस शहर में राष्ट्रीय खेल | प्रशिक्षण संस्थान नहीं है?
(A) कोलकाता
(B) बैंगलोर
(C) पटना
(D) पटियाला

Answer
पटना
निम्न में से किस स्थान पर प्राचीन ‘ग्लेडिएटर मुकाबला’ आयोजित होता था?
(A) स्पार्टा
(B) रोम
(C) एथेंस
(D) ओलंपिया

Answer
रोम
एन्थ्रोपोमेट्रिक मापन को अत्यधिक सही और विश्वसनीय बनाने के लिए कम-से-कम कितनी बार मापना महत्वपूर्ण है?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) अनेक बार, जितना संभव हो सके

Answer
दो बार
शारीरिक शिक्षा में व्यक्तित्व का विकास किसके तहत होता है?
(A) आदर्शवाद (आईडियालिस्म)
(B) प्रकृतिवाद
(C) व्यवहारवाद (प्रेगमेटिस्म)
(D) मानवतावाद

Answer
आदर्शवाद (आईडियालिस्म)
शरीर में विटामिन और मिनरल का मुख्य कार्य है
(A) संतुलित शारीरिक कार्य, जैसे कि होमिओस्टेसिस
(B) फलों और सब्जियों को ध्वस्त करना
(C) संक्रमण से बचना
(D) साधारण वृद्धि, विकास और उपापचय को प्राप्त करना

Answer
साधारण वृद्धि, विकास और उपापचय को प्राप्त करना
पाठशाला में शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रमों को ख्याति प्रदान करने वाला मुख्य उपागमन है
(A) शिक्षक गण
(B) विद्यार्थी
(C) विज्ञापन
(D) अन्तः पाठशाला क्रीडा स्पर्धाएँ

Answer
अन्तः पाठशाला क्रीडा स्पर्धाएँ
इसमें से किस संस्था का प्रतिवर्ष अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता कराने का उत्तरदायित्व होता है?
(A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(B) भारतीय खेल प्राधिकरण
(C) राष्ट्रीय खेल संस्थान
(D) अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन का खेल प्रकोष्ठ

Answer
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन का खेल प्रकोष्ठ
‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
(A) सन् 1982 में
(C) सन् 1985 में
(B) सन् 1984 में
(D) सन् 1987 में

Answer
सन् 1985 में
किस रोग से शरीर के अंग सूजकर मोटे हो जाते हैं?
(A) मलेरिया
(B) डिफ्थीरिया
(C) फाइलेरिया
(D) कोढ़

Answer
फाइलेरिया
रक्त में यूरिया की वृद्धि किस अंग के विकार से होती है
(A) गुर्दे
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) पित्ताशय

Answer
गुर्दे
‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ कब प्रारंभ हुआ था?
(A) 1991-92 ई. में
(B) 1994-95 ई. में
(C) 1990-91 ई. में
(D) 1988-89 ई. में

Answer
1991-92 ई. में
खो-खो में एक पारी की समयावधि होती है:
(A) 6 मिनट
(B) 7 मिनट
(C) 9 मिनट
(D) 11 मिनट

Answer
9 मिनट
लम्बी दौड़ में प्रतिदिन एथलीट को कितनी कैलोरी मिलनी चाहिए?
(A) 4000 से 4500 कैलोरी
(B) 5000 से 5500 कैलोरी
(C) 4100 से 4500 कैलोरी
(D) 3700 से 4100 कैलोरी

Answer
5000 से 5500 कैलोरी
प्रथम ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया था?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विश्वनाथन आनन्द
(C) गीत सेठी
(D) लिएन्डर पेस

Answer
विश्वनाथन आनन्द
ओलम्पिक खेलों में महिलाओं की प्रतियोगिता को स्वीकार किया गया था
(A) सन् 1896 ई. में
(B) सन् 1900 ई. में
(C) सन् 1895 ई. में
(D) सन् 1898 ई. में

Answer
सन् 1900 ई. में
वॉलीबॉल में लिबेरो खिलाड़ी क्या नहीं कर सकता है?
(A) ब्लॉक
(B) सर्विस
(C) कप्तानी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
मानव के मोटापे का मुख्य कारण है
(A) अस्थि ऊतक-वृद्धि
(B) वसीय ऊतक-वृद्धि
(C) पेशीय ऊतक-वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
वसीय ऊतक-वृद्धि
बैडमिंटन कोर्ट की लम्बाई और चौड़ाई कितनी होती है
(A) 40 x 25 फीट
(B) 44 x 20 फीट
(C) 35 x 15 फीट
(D) 44 x 22 फीट

Answer
44 x 20 फीट
किस यन्त्र द्वारा शक्ति का मापन किया जाता है
(A) मैनोमीटर
(B) गोनियोमीटर
(C) डायनेमोमीटर
(D) भार प्रशिक्षण

Answer
डायनेमोमीटर
‘कठिनाई की डिग्री’ निम्न में से किससे सम्बन्ध रखती है
(A) तीरंदाजी
(B) ड्राइविंग
(C) तैराकी
(D) असि क्रीड़ा

Answer
ड्राइविंग
निम्न में से एन्टीना किसका भाग है
(A) बास्केट बॉल
(B) फुटबॉल
(C) वॉलीबॉल
(D) टेनिस

Answer
वॉलीबॉल

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button