Online Test

UP TGT Physical Education Model Paper In Hindi

UP TGT Physical Education Model Paper In Hindi

यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा मॉडल पेपर – UP TGT Physical Education की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार UP TGT Physical Education की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में UP TGT Physical Education परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी UP TGT Physical Education की  परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं और अगर दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मनुष्य में वायरस द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) हैजा (कॉलरा)
(B) तपेदिक (क्षय रोग)
(C) कुष्ठ (कोढ़)
(D) लघु मसूरिका (चिकेन पॉक्स)

Answer
लघु मसूरिका (चिकेन पॉक्स)
मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी है
(A) टिबिया
(B) फिबुला
(C) फीमर
(D) ह्यूमरस

Answer
फीमर
त्वचा की चोट है
(A) खिंचाव
(B) अंदर की चोट
(C) रगड़
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
रगड़
विस्फोटक शक्ति का मापन निम्नलिखित किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है?
(A) शटल दौड़
(B) सिट अप्स
(C) खड़ी सीधी कूद
(D) भुजा (लटकाना)

Answer
खड़ी सीधी कूद
कौन-से प्रशिक्षण ढंग से एन ऐरोबिक तथा एनऐरोबिक ऊर्जा प्रयोग होती है?
(A) फार्टलेक
(B) अंतराल प्रशिक्षण
(C) लगातार दौड़ना
(D) ताकत प्रशिक्षण

Answer
अंतराल प्रशिक्षण
व्यायाम के दौरान मांसपेशी या तंत्रिका कोशिका में विद्युतीय क्रिया उत्पन्न हो जाती है, जो कहलाती है
(A) रेस्टिंग मेम्ब्रेन पोटेन्शियल
(B) आवेग
(C) एक्सन पोटेन्शियल
(D) इसेन्ट्रिक ध्यान (उत्केंद्रक ध्यान)

Answer
एक्सन पोटेन्शियल
निम्न में से कौन-सा तत्व स्वास्थ्य संबंधी दक्षता का भाग नहीं माना जाता?
(A) बॉडी कंपोजिशन
(B) कार्डियोवैस्कुलर स्ट्रेन्थ
(C) मांसपेशीय शक्ति
(D) प्रतिक्रिया समय (रिएक्शन टाइम)

Answer
प्रतिक्रिया समय (रिएक्शन टाइम)
मानव हृदय का वजन होता है
(A) 500 ग्राम से 600 ग्राम
(B) 700 ग्राम से 800 ग्राम
(C) 250 ग्राम से 300 ग्राम
(D) 150 ग्राम से 200 ग्राम

Answer
250 ग्राम से 300 ग्राम
पता लगाएं, कौन-सा ‘सीखने का नियम’ नहीं है?
(A) तैयारी का नियम
(B) प्रभाव का नियम
(C) प्रतिक्रिया का नियम
(D) गतिविधि (एक्सरसाइज) का नियम

Answer
प्रतिक्रिया का नियम
निम्नलिखित में से कौन-सी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है?
(A) शिक्षा
(B) खेल
(C) प्यार तथा स्नेह
(D) बड़ों का आदर

Answer
खेल
किस प्रकार की अभिप्रेरणा का सिखलाई में अधिक प्रभाव है?
(A) आंतरिक अभिप्रेरणा
(B) बाह्य अभिप्रेरणा
(C) सहभागिता प्रेरणा
(D) उपलब्धि प्रेरणा

Answer
आंतरिक अभिप्रेरणा
ओलंपिक में महिलाओं की सौ मीटर बाधा दौड़ में एक बाधा की ऊंचाई होती है।
(A) 0.80 मी.
(B) 0.91 मी.
(C) 0.76 मी.
(D) 0.84 मी.

Answer
0.84 मी.
ऑफ साइड नियम किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) हैंडबॉल

Answer
फुटबॉल
ओलंपिक झंडे के रिंग किसका संकेत करते है?
(A) पांच देश
(B) पांच नदियां
(C) पांच महाद्वीप
(D) पांच पर्वत

Answer
पांच महाद्वीप
किंडर गार्टन पद्धति का विकास किसने किया?
(A) थॉर्नडाइक
(B) फ्रोबेल
(C) वाटसन
(D) वर्दाइमर

Answer
वर्दाइमर
………नाम की अस्थि चोट की एक किस्म है जिसमें अस्थि टूट जाती है और ऊतक या धमनी जैसे आंतरिक अंग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
(A) अवनत भंग
(B) संघटित भंग
(C) विखंडित भंग
(D) जटिल भंग

Answer
जटिल भंग
दो या दो से अधिक हड्डियां जब एक जगह जुड़ती हैं तो यह कहलाती है
(A) मांसपेशी
(B) जोड़
(C) ऊतक
(D) कोशिका

Answer
जोड़
निम्नलिखित में से किस रोग के लिए वायरस मुख्य रूप से उत्तरदायी होता है?
(A) हैजा
(B) मलेरिया
(C) टायफाइड
(D) इन्फ्लुएंजा

Answer
इन्फ्लुएंजा
‘कार्फ बॉल’ खेल खेला जाता है
(A) केवल पुरुषों द्वारा
(B) केवल महिलाओं द्वारा
(C) केवल बुजुर्गों द्वारा
(D) महिलाओं और पुरुषों द्वारा

Answer
महिलाओं और पुरुषों द्वारा
ओलंपिक खेलों को एकमात्र उद्देश्य के साथ पुनर्जीवित किया गया
(A) जनता के बीच खेल-कूद को बढ़ावा देना
(B) राष्ट्रों के बीच सौहार्द, समझ एवं भाईचारे को बढ़ाना एवं निर्माण
(C) प्राचीन खेलों को नया रूप देने के लिए
(D) बच्चों एवं युवाओं को अधिक कुशल बनाने के लिए

Answer
राष्ट्रों के बीच सौहार्द, समझ एवं भाईचारे को बढ़ाना एवं निर्माण
यदि किसी नॉक-आउट टूर्नामेंट में 19 टीमें भाग ले रही हों, तो कितनी बाई दी जाएँगी?
(A) 3
(B) 7
(C) 13
(D) 18

Answer
13
शारीरिक शिक्षक पर शिक्षण भार इनमें किसके द्वारा निर्धारित होना चाहिए?
(A) संस्थान में व्यतीत समय से
(B) संस्थान में गतिविधि पर दिए समय से
(C) दिए गए कक्षा पीरियड से
(D) कक्षा के अंदर और बाहर किए गए वास्तविक कार्यों की संख्या से

Answer
कक्षा के अंदर और बाहर किए गए वास्तविक कार्यों की संख्या से

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button