Online Test

Indian Navy MR Practice Test 2021 Pdf

Indian Navy MR Practice Test 2021 Pdf

इंडियन नेवी एमआर प्रैक्टिस टेस्ट 2021 – Indian Navy MR परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Indian Navy MR  की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में navy mr mock test 2021 ,Indian Navy MR exam  से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहाँ पर है ?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) पूना
(D) चेन्नई

Answer
दिल्ली
भारत के अतिरिक्त किस देश की राजधानी का नाम दिली (Dili) है ?
(A) फिजी
(B) पूर्वी तिमोर
(C) मोरिसस
(D) जावा

Answer
पूर्वी तिमोर
भारत में अंग्रेजी साम्राज्य की स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता है ?
(A) रियन
(B) क्लाइव
(C) हेस्टिंगज
(D) कैनिंग

Answer
क्लाइव
विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात किस देश में है ?
(A) सूडान
(B) वेन्जुयेला
(C) भारत
(D) तिब्बत

Answer
वेन्जुयेला
बांग्लादेश कब स्वतंत्र देश बना ?
(A) 1947
(B) 1965
(C) 1962
(D) 1971

Answer
1971
अफ्रीका महाद्वीप का क्षेत्रफल में सबसे बड़ा देश है :
(A) मिम्न
(B) दक्षिणी अफ्रीका
(C) सूडान
(D) अल्जीरिया

Answer
अल्जीरिया
काली मिट्टी की जुताई कम करनी पड़ती है, क्योंकि
(A) यह उर्वर होती है
(B) सुखने पर इसमें दरारें पड़ जाती है
(C) इसका स्रोत लावा है
(D) इसमें लोहा तथा एल्युमिनियम प्रचुरता से होता है

Answer
सुखने पर इसमें दरारें पड़ जाती है
टिहरी बांध किस राज्य में है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) जम्मू-कश्मीर

Answer
उत्तराखण्ड
भारत में किस राज्य की कुल भूमि के नब्बे प्रतिशत भाग में वन है ?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) मिजोरम

Answer
मिजोरम
नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर के समतुल्य थलसेना में कौनसा पद है ?
(A) मेजर
(B) लेफ्टिनेंट कर्नल
(C) कप्तान
(D) कर्नल

Answer
मेजर
भारत में किसी महिला या पुरुष को खेल में विशेष योग्यता प्राप्त करने पर कौनसा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) राजीव गांधी खेल रत्न
(D) द्रोणाचार्य

Answer
अर्जुन
भारत – पाक सीमा का निर्धारण किस अंग्रेज व्यक्ति की अध्यक्षता में हुआ ?
(A) डुरंड
(B) मेक मोहन
(C) रेडक्लिफ
(D) माऊंट बेटन

Answer
रेडक्लिफ
भारत में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी को बनाने का लार्ड मैकाले का घोषणा पत्र किस गवर्नर जनरल के समय आया ?
(A) लार्ड बैंटिक
(B) डलहौजी
(C) वारेन हेस्टिंग
(D) कैनिंग

Answer
लार्ड बैंटिक
पृथ्वी के वायु मण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहां पर होता है ?
(A) क्षोभ मंडल ( ट्रापोस्फियर )
(B) समताप मंडल ( स्ट्रेटोस्फियर )
(C) मध्यमंडल ( मीसोस्फियर )
(D) आयन मंडल ( आयनोस्फियर )

Answer
क्षोभ मंडल ( ट्रापोस्फियर )
अश्व अक्षांक्ष (Horse Latitudes) कितने अशं भूमध्य रेखा के दोनों ओर पाई जाती है –
(A) 45°-60°
(B) 5°-25°
(C) 30°-35°
(D) 0°-5°

Answer
30°-35°
‘श्री हरिकोटा’ किस राज्य में स्थित है ।
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) राजस्थान

Answer
आन्ध्र प्रदेश
चैम्यियंस ट्रॉफी किस खेल से जुड़ा है ?
(A) शतरंज
(B) फुटबॉल
(C) बॉलीबॉल
(D) हॉकी

Answer
हॉकी
रॉबर्ट मुगाबे किस देश से संबंध रखते हैं?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) जिम्बाब्वे
(C) सूडान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जिम्बाब्वे
भारत में बनाई गई पहली चलचित्र कौन सी है ?
(A) आलम आरा
(B) पुंडलिक
(C) राजा हरीशचन्द्र
(D) देवदास

Answer
राजा हरीशचन्द्र
धनराज पिल्लै किस खेल से जुड़े हैं?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) वॉलीबॉल

Answer
हॉकी
न्यूट्रॉन की खोज किसने की ?
(A) बोहर
(B) रदरफोर्ड
(C) चैडविक
(D) समरफील्ड

Answer
चैडविक
बिरजु महाराज किस नृत्य कला से संबंधित हैं ?
(A) मणिपुरी
(B) ओडिसी
(C) कत्थक
(D) भरतनाट्यम

Answer
कत्थक
राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
(A) 6 साल
(B) 5 साल
(C) 6 1/2 साल
(D) 4 साल

Answer
6 साल
भारत की पांचवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?
(A) 1978-83
(B) 1972-77
(C) 1974-79
(D) 1969-74

Answer
1974-79
चिल्का झील किस राज्य में स्थित है ?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश

Answer
उड़ीसा
2:6:: 10: ?
(A) 30
(B) 15
(C) 20
(D) 1.2

Answer
30
2x + y = 6 एव. x-2y = – 2 का हल है –
(A) 2,2
(B) 2,-2
(C) -2,2
(D) 1,2

Answer
2,2
605 रूपयें को इस प्रकार बाटे कि A को B का 1/4 भाग तथा B को C का 2/3 भाग मिलता है तो B का भाग होगा –
(A) 120 रूपये
(B) 220 रूपये
(C) 55 रूपये
(D) 330 रूपये

Answer
220 रूपये
किसी कक्षा के A सैक्सन में 25 लड़को का औसत वजन 35 किग्रा है। सैक्सन B में 35 लड़को का औसत बजन 45 किग्रा है, तथा सैक्सन C के 45 छात्रों का औसत वजन 55 किग्रा. है तो तीनों सैक्सनो के लड़कों का कुल औसत वजन है
(A) 47.9 किगा.
(B) 46.9 किगा.
(C) 50 किगा.
(D) 45 किगा.

Answer
50 किगा.
किसी आयत की लम्बाई, चौड़ाई से 3 गुणी है तथा आयत का परिमाप 104 सेमी. हो तो आयत का क्षेत्रफल क्या होगा –
(A) 5000 वर्ग सेमी.
(B) 507 वर्गसेमी.
(C) 3900 वर्ग सेमी.
(D) 400 वर्ग सेमी.

Answer
507 वर्गसेमी.
एक वर्ग का विकर्ण 10 सेमी. है तो वर्ग का क्षेत्रफल है
(A) 50 वर्ग सेमी.
(B) 100वर्ग सेमी.
(C) 98 वर्ग सेमी.
(D) 200 वर्ग सेमी.

Answer
50 वर्ग सेमी.
7 sin2θ + 3cos2θ = 4 हो तो θ का मान है
(A) 45°
(B) 60°
(C) 120°
(D) 30°

Answer
30°
एक पेड़ की लम्बाई 20√3 है एव. इसकी छाया की लम्बाई 20मी. है तो पेड़ के ऊपरी सिरे की छाया के साथ बना उन्नयन कोण है –
(A) 60°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 90°

Answer
60°
28 सेमी. त्रिज्या वाले वृत को मोड़कर एक वर्ग बनाया जाये, तो वर्ग की भुजा होगी
(A) 44 सेमी.
(B) 88 सेमी.
(C) 22 सेमी.
(D) 11 सेमी.

Answer
44 सेमी.
रेफ्रीजरेटर किस प्रकार का इन्जिन है –
(A) कार्नी इंजन
(B) ऊष्मा इंजन
(C) विपरीत दिशा में कार्यरत ऊष्मा इंजन
(D) वायु कूलर

Answer
विपरीत दिशा में कार्यरत ऊष्मा इंजन
एक वस्तु का द्रव्यमान 5 किग्रा है तथा वेग 0.5 मी./सेकिण्ड है, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी –
(A) 0.625 जूल
(B) 1.25 जूल
(C) 125 जूल
(D) 62.5 जूल

Answer
0.625 जूल
माइक्रोफोन बदलता है –
(A) ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को कम्पन ऊर्जा में
(D) कम्पन ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मे

Answer
ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
फ्युज तार किस धातु का बना होता है –
(A) नाइक्रोम का
(B) टंगस्टन का
(C) गन मैटल का
(D) ताम्बे का

Answer
नाइक्रोम का
पारा किससे निकाला जाता है –
(A) हिंगुल से
(B) बाक्साइट से
(C) हेमेटाइट
(D) डोलोमाइट

Answer
हिंगुल से
फ्यूज के लिए महत्वहीन है –
(A) इसका विशिष्ट प्रतिरोध
(B) इसकी त्रिज्या
(C) इसकी लम्बाई
(D) इसमें प्रवाहित धारा

Answer
इसकी लम्बाई
40 तथा 60 वाट के तीन बल्ब में किसका प्रतिरोध सबसे कम होगा –
(A) 25वॉट के बल्ब का
(B) 40 वॉट के बल्ब का
(C) 60वॉट के बल्ब का
(D) सभी के समान

Answer
60वॉट के बल्ब का
अनु चुम्बकीय पदार्थ होते हैं –
(A) ठोस
(B) द्रव
(C) गैस
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
पानी में छड़ मुड़ी हुई दिखाई देती है –
(A) अपवर्तन के कारण
(B) परावर्तन के कारण
(C) विक्षेपण के कारण
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

Answer
अपवर्तन के कारण
वाट किस का मात्रक है –
(A) शक्ति का
(B) ऊर्जा का
(C) कार्य का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शक्ति का
दीर्घ दृष्टि दोष के निवारण हेतु कौन – सा लैन्स उपयोग में लेते हैं –
(A) अवतल लैन्स
(B) उत्तल लैन्स
(C) बेलनाकार लैन्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
उत्तल लैन्स
इलैक्ट्रोन एवं प्रोटोन का योग कहलाता है –
(A) परमाणु क्रमांक
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) न्यूट्रोनों की संख्या
(D) अणु द्रव्यमान

Answer
परमाणु द्रव्यमान

इस पोस्ट में आपको indian navy mr most important question indian navy mr ke question paper indian navy mr gk question paper Indian Navy MR Practice Set in hindi with solution Indian Navy MR Online Mock Test 2021 इंडियन नेवी एमआर मॉडल पेपर 2021 भारतीय नेवी MR मॉक टेस्ट 2021 indian navy mr online test 2021 indian navy mr practice set 2021 How many questions are in navy MR? What is the age limit for Navy MR? How many times a year is Navy MR exam? भारतीय नौसेना एमआर प्रैक्टिस टेस्ट 2021  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button