HSSCOnline Test

HSSC Station Assistant Question Paper in Hindi

HSSC Station Assistant Question Paper in Hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार HSSC Station Assistant परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में HSSC Station Assistant परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं HSSC Station Assistant की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

किस देश ने महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट 2016 प्रतियोगिता जीती है ?
• पाकिस्तान
• भारत
• नेपाल
• बांग्लादेश
Answer
भारत
भारत के 44 वें मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
• टी.एस. ठाकुर
• एम.एन. शाह
• जगदीश खेहर
• डी.एन. लोढ़ा
Answer
जगदीश खेहर
अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन (AITA) की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन नियुक्त की गई ?
• पी.वी. सिंधु
• चितन पारिख
• साक्षी मलिक
• प्रवीन महाजन
Answer
प्रवीन महाजन
प्रसामान्य बंटन के लिए स्वाभाविक सहन सीमा में शामिल होता है ?
• चर का 99.78%
• चर का 99.73%
• चर का 95.00%
• चर का 99.00%
Answer
चर का 99.73%
‘मेक इन इण्डिया’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
• घरेलू खपत में वृद्धि
• आयात में वृद्धि
• आधारभूत संरचना बढ़ाना
• उपरोक्त सभी
Answer
आधारभूत संरचना बढ़ाना
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन 2016 में कहाँ आयोजित किया गया?
• श्रीलंका
• भारत
• बांग्लादेश
• चीन
Answer
भारत
नीति आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
• भारत के प्रधानमंत्री
• भारत के राष्ट्रपति
• भारत के अटार्नी
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
भारत के प्रधानमंत्री
कौन राष्ट्रीय युवा कल्याण सूचकांक तैयार करता है ?
• UNDP
• विश्व बैंक
• IMF (आई.एम.एफ.)
• द सेन्टर फॉर स्ट्रेटजिक एण्ड इंटरनेशनल स्टडीज एण्ड इंटरनेशनल यूथ फाउण्डेशन
Answer
द सेन्टर फॉर स्ट्रेटजिक एण्ड इंटरनेशनल स्टडीज एण्ड इंटरनेशनल यूथ फाउण्डेशन
विश्वास्यता अंतराल के विषय में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
• यदि हम प्रतिदर्श आकार स्थिर रखते हैं,तो जैसे की हम विश्वास्यता गुणांक बढ़ाते हैं विश्वास्यता अंतराल विस्तृत होता है
• माध्य के लिए किसी विश्वास्यता अंतराल में हमेशा प्रतिदर्श माध्य होता है
• यदि हम विश्वास्यता गुणांक स्थिर रखते है, तो हम जैसे ही प्रतिदर्श आकार बढ़ाते हैं विश्वास्यता अन्तराल संकीर्ण हो जाता है
• यदि समष्टि मानक विचलन में वृद्धि होती है, तो विश्वास्यता अन्तराल चौड़ाई में घटता है
Answer
यदि समष्टि मानक विचलन में वृद्धि होती है, तो विश्वास्यता अन्तराल चौड़ाई में घटता है
एक प्रतिदर्श तकनीक जिसमें यादृच्छिक संख्याओं की सहायता से केवल प्रथम इकाई का चयन किया जाता है और शेष किसी पूर्व-अभिकल्पित पैटर्न के अनुसार स्वतः चयनित हो जाते हैं, इस रूप में जानी जाती है?
• स्तरित यादृच्छिक प्रतिचयन
• बहु-अवस्था प्रतिचयन
• गुच्छ प्रतिचयन
• क्रमबद्ध प्रतिचयन
Answer
क्रमबद्ध प्रतिचयन
कितने उद्देश्यों और लक्ष्यों को धारणीय विकास लक्ष्य 2016 में स्थापित किया गया है ?
• 17 उद्देश्यों और 169 लक्ष्यों
• 19 उद्देश्यों और 200 लक्ष्यों
• 17 उद्देश्यों और 200 लक्ष्यों
• 19 उद्देश्यों और 169 लक्ष्यों
Answer
17 उद्देश्यों और 169 लक्ष्यों
भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन सा है ?
• सरदार सरोवर बाँध
• टेहरी बाँध
• हीराकुड बाँध
• नागार्जुन सागर बाँध
Answer
टेहरी बाँध
किसको 2016 का शांति का नोबल पुरस्कार दिया गया ?
• जुआन मेन्युअल सेन्टोस
• मलाला यूसुफजई
• ओबामा
• दलाई लामा
Answer
जुआन मेन्युअल सेन्टोस
यदि आद्य LP समस्या में निश्चित हल है, तो द्वैत LP समस्यामें होने चाहिए ?
• निश्चित हल
• असंगत हल
• अपरिबद्ध हल
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
निश्चित हल
वस्तु X का व्यापारी अपने माल पर लागत मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है और उस पर 10% की छूट देता है। उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए?
• 10
• 17
• 12
• 20
Answer
17
जिस प्रकार सुई का दर्जी से सम्बन्ध है उसी प्रकार वेशभूषा का ….
• शिक्षक से
• कवि से
• डॉक्टर से
• नृतक से
Answer
नृतक से
मोबाइल : बैटरी :: कार : ?
• पानी
• बैटरी
• स्टियरिंग
• ईंधन
Answer
ईंधन
256 : 021018 :: (?) : 031812
• 384
• 396
• 386
• 394
Answer
394
यदि XY=17 और X+Y = 9, तो X+Y का मान ज्ञात कीजिए?
• 36
• 18
• 81
• 47
Answer
47
एक ट्रेन किसी कार से 50% अधिक तेजी से यात्रा कर सकती है। दोनों एक ही समय पर बिंदु A से शुरुआत करते है तथा बिंदु A से 75 Kms दूर बिंदु B पर एकसमान समय पर पहुंचती है । रास्ते में, हालाँकि, ट्रेन कुछ स्टेशनों पर रुकने के कारण 12.5 मिनट से पिछड़ जाती है। कार की गति कितनी थी ?
• 100 Kmph
• 120 Kmph
• 110 Kmph
• 130 Kmph
Answer
120 kmph
3,5,9,17, 33,?
• 45
• 65
• 55
• 63
Answer
65
तीन पाइप A, B तथा C एक टैंक को खाली से संपूर्ण क्रमशः 30 मिनट, 20 मिनट तथा 10 मिनट में भर सकते हैं। जब टैंक खाली है, तब सभी तीनों पाइप खोल दिए जाते हैं। A, B और C क्रमशः P, Q और R रासायनिक विलयन का निष्कासन करते हैं । 3 मिनट बाद टैंक के द्रव में R विलयन का अनुपात क्या होगा ?
• 5/11
• 6/11
• 7/11
• 8/11
Answer
6/11
एक आदमी की मजदूरी 50% से घट जाती है । फिर से उसकी घटी हुई मजदूरी 50% से बढ़ा दी जाती है उसको कितना नुकसान हुआ ?
• 35%
• 25%
• 20%
• इनमें से कोई नहीं
Answer
25%
दो संख्याओं का महतम समापवर्तक 23 है तथा उसके लघुतम समापवर्त्य के दो घटक 13 तथा 14 हैं। इन दो संख्यओं में बड़ी संख्या है?
• 276
• 299
• 322
• 345
Answer
322

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button