HSSCOnline Test

HSSC Station Assistant Question Paper in Hindi

बॉक्सिंग : रिंग : :
• बॉलीबॉल : खिलाड़ी
• क्रिकेट : अम्पायर
• बैट : बॉल
• फुटबॉल : ग्राउण्ड
Answer
फुटबॉल : ग्राउण्ड
अर्थशास्त्र के सभी विद्यार्थी सांख्यिकी और गणित का अध्ययन करते हैं। इसका अर्थ है कि (I) सांख्यिकी के सभी छात्र अर्थशास्त्र का अध्ययन नहीं कर सकते हैं । (II) गणित के सभी छात्र अर्थशास्त्र का अध्ययन नहीं कर सकते हैं सही विकल्प का चयन कीजिए
• केवल (I) सही है
• केवल (II) सही है
• (I) और (II) सही है
• इनमें से कोई सही नहीं है
Answer
(I) और (II) सही है
7 पुरुष तथा 6 महिलाओं के एक समूह से एक समिति के |• गठन के लिए 5 लोगों को चुनना है जिसमें कम से कम 3 पुरुष समिति में हो । यह कितनी तरह से किया जा सकता है?
• 564
• 645
• 735
• 756
Answer
756
किसी निश्चित कूट में TABLE को VCDNG लिखा जाता है। CHAIR के लिए कूट है?
• UDEOH
• ECJTK
• EJCKT
• EKDLU
Answer
EJCKT
ZWT, WVT, TUT, ?
• QTT
• TQT
• QT
• TTQ
Answer
QTT
एक रासायनिक अभिक्रिया की पहचान नहीं की जा सकती है?
• अवस्था परिवर्तन से
• रंग परिवर्तन से
• द्रव्यमान परिवर्तन से
• तापमान परिवर्तन से
Answer
द्रव्यमान परिवर्तन से
कौन सी धातु HNO, से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन उत्पन्न करती है?
• Au
• Zn
• Cu
• Mg
Answer
Mg
कैल्सियम जल को सतह पर तैरता है क्योंकि
• कैल्सियम जल से हलका है
• कैल्सियम के सतह पर हाइड्रोजन के बुलबुले चिपकने लगते हैं
• कैल्सियम रन्ध्रमय धातु है
• कैल्सियम का द्रव्यमान निम्न है
Answer
कैल्सियम के सतह पर हाइड्रोजन के बुलबुले चिपकने लगते हैं
छोटी आंत्र में विली का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ?
• आंत्र को सामर्थ्य प्रदान करना है
• केशिकाओं तथा लेक्टिल्स के लिए स्थान प्रदान करना
• पचे हुए भोजन को अवशोषित करने के लिए अभिवर्धित सतह क्षेत्रफल प्रदान करना
• बैक्टेरिया के लिए निवास प्रदान करना
Answer
पचे हुए भोजन को अवशोषित करने के लिए अभिवर्धित सतह क्षेत्रफल प्रदान करना
आकाश के नीला रंग का कारण है ?
• प्रकाश का परिक्षेपण
• प्रकाश का प्रकीर्णन
• प्रकाश का अपवर्तन
• प्रकाश का परावर्तन
Answer
प्रकाश का प्रकीर्णन
कौन सी रक्त वाहिनी फेफड़े से हृदय तक रक्त पहुँचाती है?
• पल्मोनरी धमनी
• कोरोनरी धमनी
• पल्मोनरी शिरा
• एओर्ट
Answer
पल्मोनरी शिरा
एक जलाशय 2m गहरा प्रतीत होता है। इसकी वास्तविक गहराई है (जल का अपवर्तनांक = 1.33)
• 2.66m
• 2m
• 2.34m
• 2.54 M
Answer
2.66m
सोडियम सल्फेट तथा बेरियम क्लोराइड के मध्य होने वाली अभिक्रिया है ?
• विस्थापन अभिक्रिया
• संयोजन
• दोहरा विस्थापन
• अपघटन अभिक्रिया
Answer
दोहरा विस्थापन
कौन सा एक भ्राणशक्ति सूचक है ?
• लौंग
• वेनिला
• प्याज
• हल्दी
Answer
हल्दी
निम्न किसमें कोई पाचक किण्वक नहीं होता है ?
• लार
• पित्त
• जठर रस
• आंत्र
Answer
पित्त
English Language
Pick The Word From Choices Which Is Close To Similar (Synonym) To Word Asked: Abhor :
• Accuse
• Love
• Detest
• Ability
Answer
Detest
Fillin The Blank With Appropriate Article.Reena Enjoys Reading ………. Mystery Novels.
• The
• A
• No Article
• An
Answer
the
Pick One Word For The Following Expression :A List Of Writings On A Subject
• Biography
• Bigot
• Bibliography
• Bibliophile
Answer
Biography
Pick The Word From Choices Which Is Close To Opposite (Antonym) To Word Asked: Acquit
• Free
• Incriminate
• Acute
• Adjust
Answer
Incriminate
Choose The Alternative Which Best Expresses The Meaning Of Underlined Idiom/Phrase 1. Did Not Mind What He Was Saying, He Was Only Through His Hat.
• Talking Nonsense
• Talking Ignorantly
• Talking Irresponsibly
• Talking Insultingly
Answer
Talking nonsense
हिन्दी भाषा
अध्यापक शब्द का स्त्रीलिंग रूप है?
• अध्यापका
• अध्यापकी
• अध्यापोका
• अध्यापिका
Answer
अध्यापिका
लक्षित में प्रत्यय लगा है?
• त
• क्षित
• इत
• ईत
Answer
इत
निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ ‘अत्यधिक क्रोधित होना होता है ?
• आग बबूला होना
• अंगारों पर लोटना
• कलेजे पर साँप लोटना
• बाजार गर्म होना
Answer
आग बबूला होना
दोपहर में कौनसा समास है?
• कर्मधारय समास
• तत्पुरुष समास
• द्विगु समास
• अव्ययीभाव समास
Answer
द्विगु समास
निम्न में से कौनसा वाक्य मिश्र वाक्य का उदाहरण है ?
• काशी संस्कृत की पाठशाला है
• हवलदार साहब हमेशा चौराहे पर रुकते और नेताजी को निहारते
• बस अब यही रह गया है कि लोग घर आकार थू-थू करके चले जाएँ
• लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं
Answer
बस अब यही रह गया है कि लोग घर आकार थू-थू करके चले जाएँ
“बालक बोलि बधौं नहि तोह में कौनसा अलंकार है?
• अनुप्रास
• यमक
• श्लेष
• उपमा
Answer
अनुप्रास

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button