Online Test

bihar police practice set

बिहार पुलिस (Bihar Police) के एग्जाम में में पुछे जाने वाले बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को आज की इस पोस्ट में बड़े ही आसान व सरल तरीके से बताया गया है। आसानी से याद करने व नोट्स बनाने के लिए सभी प्रश्नों को एक क्रमबद्ध रूप में स्पष्ट दर्शाया गया है तो आप भी इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर सकते है ताकि आगामी परीक्षाओं में आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सके। इसी प्रकार से बिहार पुलिस के एग्जाम के लिए हमने पहले भी काफी प्रैक्टिस सेट वेबसाइट पर दिए है और आगे भी देते रहेंगे तो आप इनका लुप्त उठाते रहिये अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |

 

“निर्वासित’ में कौन सा प्रत्यय है
(A) इक
(b) नि
(c) सित
(d) इत
Answer
इत
“महान्’ का विलोम शब्द कौन-सा है?
(A) क्षुद्र
(b) अनुचित
(c) अल्प
(d) नगण्य
Answer
क्षुद्र
निम्नलिखित में कौन-सा आर्य भाषा समूह में नहीं माना जाता है ?
(A) चीनी
(b) संस्कृत
(c) लैटिन
(d) फारसी
Answer
चीनी
व्युत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितने भेद होते हैं
(A) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 6
Answer
3
‘मृदुल’ का विलोम शब्द क्या है |
(A) खराब
(b) कठोर
(c) रुक्ष
(d) कठिन
Answer
रुक्ष
अक्ल का दुश्मन’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है |
(A) महामूर्ख
(b) महापण्डित
(c) मित्र
(d) शत्रु
Answer
महामूर्ख
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संघर्षी व्यंजन’ है?
(A) ‘च’
(b) ‘ल’
(c) ‘श्’
(d) ‘क्’
Answer
‘श्’
‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है |
(A) प्र
(b) प्रति
(c) प्रत्यु
(d) उक्त में से कोई नहीं
Answer
प्रति
इसके बावजूद भी डॉक्टर ने उसे अच्छा कर दिया।” में इसके बावजूद भी क्या है ?
(A) पद
(b) समस्त पद
(c) पदबन्ध
(d) उपवाक्य
Answer
पदबन्ध
निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण में से कौन-सी सही नहीं है ?
(A) विष-विषैला
(b) पिता-पैतृक
(c) उन्नति-उन्नत
(d) प्रांत-पांतिक
Answer
प्रांत-पांतिक
Find out the incorrect sentence.
(A) Is this my pen or is it your?
(b) We got up at dawn and had breakfast at eight o’clock
(c) We have a holiday on Christmas
(d) Come back in an hour’s time
Answer
Come back in an hour’s time
Use the correct form of verb in the following sentence. He ………. in Allahabad for five years.
(A) lives
(b) has been living
(c) have been living
(d) living
Answer
has been living
Choose the correct meaning of the following phrase. Beck and call.
(A) Came to nothing
(b) Under absolute control
(c) Under all conditions
(d) To rebuke
Answer
Under absolute control
Choose the correct Antonyms for the following word Expedite.
(A) Hostile
(b) Reluctant
(c) Delay
(d) Rigid
Answer
Delay
Fill in the blank with the correct Preposition. The Judge acquitted him …….. the murder charge.
(A) off
(b) of
(c) for
(d) from
Answer
of
Fill in the blank with the Past Perfect Continuous Tense. The doctor was very tired as he …… alone.
(A) has worked
(b) had worked
(c) has been working
(d) had been working
Answer
had been working
Find out the correct word of the asked grammatical category of the given word. ‘Adjective of Accent’
(A) Accentuate
(b) Accentual
(c) Accentuated
(d) Accentuation
Answer
Accentual
The superlative degree of ‘bad’ is –
(A) Best
(b) Worse
(c) Worst
(d) Baddest
Answer
Worst
……… is the silent letter in ‘judge’.
(A) j
(b) d
(c) g
(d) e
Answer
d
The rhyming word of ‘string’ is
(A) Strong
(b) Strange
(c) Bring
(d) Brought
Answer
Bring
दक्षिण-पूर्व एशिया में ग्रीष्मकालीन मानसून के दौरान
(A) मौसम प्रायः साफ एवं शुष्क रहता है।
(b) हवायें मध्य एशिया से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती हैं।
(c) हवायें हिंद महासागर से एशिया महाद्वीप की ओर प्रवाहित होती हैं।
(d) हवायें निम्न वायु दबाव से उच्च दबाव की ओर प्रवाहित होती हैं।
Answer
हवायें हिंद महासागर से एशिया महाद्वीप की ओर प्रवाहित होती हैं।
पृथ्वी पर अधिकतर निरंतर पर्माफ्रॉस्ट किसमे पाये जाते हैं ?
(A) अत्यधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय वातावरण में
(b) अंटार्कटिका में
(c) उत्तरी अमेरिका एवं साइबेरिया में
(d) ग्रीनलैंड में
Answer
उत्तरी अमेरिका एवं साइबेरिया में
जनसंख्या का गणितीय घनत्व अनुपात कितना होता है।
(A) सम्पूर्ण भूमि और कुल जनसंख्या का अनुपात
(b) सम्पूर्ण ग्रामीण भूमि और कुल जनसंख्या के बीच का अनुपात
(c) सम्पूर्ण कृषि भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात
(d) सम्पूर्ण भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात
Answer
सम्पूर्ण भूमि और कुल जनसंख्या का अनुपात
निम्न में से किस सामाजिक – धार्मिक आंदोलन ने दलित वर्ग के संबंध में आवाज उठायी ?
(A) ब्रह्म समाज
(b) प्रार्थना समाज
(c) आर्य समाज
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
आर्य समाज
दिसम्बर 1929, में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन किसने जोर दिया।
(A) होम-रूल
(b) पूर्ण स्वराज
(c) औपनिवेशिक स्वशासन
(d) प्रशासन में भारतीयों की उचित भागीदारी
Answer
पूर्ण स्वराज
गदर पार्टी का संस्थापक कौन था?
(A) बरकतउल्ला
(b) लाला हरदयाल
(c) भगत सिंह
(d) लाला लाजपत राय
Answer
लाला हरदयाल
जवाहरलाल नेहरू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहली बार अध्यक्ष कब बने?
(A) 1929
(b) 1927
(c) 1921
(d) 1932
Answer
1929
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का दक्षिणतम बिंदु है ?
(A) इंदिरा बिंदु
(b) शास्त्री बिंदु
(c) मोदी बिंदु
(d) राम बिंदु
Answer
इंदिरा बिंदु
निम्न में से कौन सा भू-संतुलन का उदाहरण है?
(A) अण्डमान द्वीपसमूह का निर्माण
(b) पथरीले पहाड़ों का निर्माण
(c) मिसीसीपी मुहाने का संकुचन
(d) सेन एण्ड्रीयास भ्रंश
Answer
मिसीसीपी मुहाने का संकुचन
निम्न में से कौन सा ज्वालामुखी सतही प्लेट के मध्य में घटित होता है ?
(A) माउंट फ्यूजीयामा
(b) माउंट सेंट-हेलन्स
(c) कार्कोटोवा
(d) माउंट किलिमंजारों
Answer
माउंट किलिमंजारों
जीरोफाइट वनस्पति अधिकतर किसमे पाई जाती है?
(A) टुंड्रा एवं टैगा वनों में
(b) मध्य अक्षांशों एवं भूमध्यसागरीय वनों
(c) घास के मैदान एवं मरूस्थलों में
(d) सवाना एवं उष्ण वर्षा वाले वनों में
Answer
घास के मैदान एवं मरूस्थलों में
2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
Answer
उत्तर प्रदेश
लोकसभा में भारत के राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय के कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ?
(A) 12
(b) 8
(c) 4
(d) 2
Answer
2
लोकसभा का प्रोटेम अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा
(c) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
Answer
भारत के राष्ट्रपति द्वारा
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 70 के अंतर्गत राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति होगा ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Answer
भारत का मुख्य न्यायाधीश
निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य का विधान-मण्डल द्विसदनीय है ?
(A) तमिलनाडु
(b) त्रिपुरा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
Answer
बिहार
भारतीय संघ कौन से देश के संघ के सदृश है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) स्विट्जरलैंड
(d) कनाडा
Answer
कनाडा
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अधिकारिक भाषा कौन सी है?
(A) हिंदी-देवनागरी
(b) उर्दूपारसी
(c) अंग्रेजी
(d) भारत के संविधान में वर्णित 18 भाषाएं
Answer
अंग्रेजी
भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता किसके द्वारा दी जाती है।
(A) केंद्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा
(d) भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा
Answer
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा
भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष मे पारित किया गया?
(A) 2004 में
(b) 1999 में
(c) 2005 में
(d) 2009 में
Answer
2005 में
निम्न में से कौन सा भारत का निर्वाचन आयोग है?
(A) विधिक संस्था
(b) प्रशासनिक संस्था
(c) अधिनियमित संस्था
(d) संवैधानिक संस्था
Answer
संवैधानिक संस्था
93 वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?
(A) पंचायती राज संस्था से
(b) मौलिक कर्तव्यों से
(c) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से
(d) शिक्षण संस्थानों में OBC के आरक्षण
Answer
शिक्षण संस्थानों में OBC के आरक्षण
“निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा किससे संबंधित है?
(A) कार्ल मार्क्स
(b) आर. नर्कसे
(c) एडम स्मिथ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
आर. नर्कसे
भारत में पहली औद्योगिक नीति कब अस्तित्व में आई?
(A) मार्च, 1942
(b) मई, 1946
(c) अप्रैल, 1948
(d) जून, 1952
Answer
अप्रैल, 1948
भारत के किस क्षेत्र से “अधिकतम कुल घेरलू बचत” प्राप्त होती है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र
(b) घरेलू क्षेत्र
(c) निजी क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
घरेलू क्षेत्र
भारत में मानव विकास सूचकांक ( HDI) किसमें समाविष्ट है?
(A) जीवन प्रत्याशा
(b) शैक्षिक उपलब्धि
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का सृजन किसके अधीन किया गया है ?
(A) आर.बी.आई.
(b) नाबार्ड
(c) कृषि मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Answer
नाबार्ड
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1 जून, 2000
(b) 10 जून, 2002
(c) 24 मई, 2004
(d) 12 जुलाई, 2006
Answer
12 जुलाई, 2006
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के कार्यकाल की अवधि कितनी होती है |
(A) 2 साल
(b) 3 साल
(c) 4 साल
(d) 5 साल
Answer
3 साल
किस संशोधन के द्वारा ‘संपत्ति का अधिकार’ समाप्त किया गया है ?
(A) 24वें
(b) 44वें
(c) 25वें
(d) 42वें
Answer
44वें
“चिपको आन्दोलन” किससे संबंधित है
(A) प्रोजेक्ट टाइगर से
(b) पौध प्रजनन से
(c) वन संरक्षण से
(d) ऊतक संवर्धन से
Answer
वन संरक्षण से
कबीर का पालन-पोषण एक मुस्लिम जुलाहे ने किया था जिसका क्या नाम था |
(A) रहीम
(b) रामानन्द
(c) नीमा
(d) चैतन्य
Answer
नीमा
किस सातवाहन राजा ने स्वयं ‘एकब्राह्मण’ की उपाधि धारण की थी ?
(A) यज्ञश्री शातकर्णी
(b) शातकर्णी
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(d) वशिष्ठीपुत्र शातकर्णी
Answer
गौतमीपुत्र शातकर्णी
कौन से बौद्ध ग्रंथ में ‘सोलह महाजनपदों’ का उल्लेख मिलता है ?
(A) अंगुत्तर निकाय
(b) महावंश
(c) दीघ निकाय
(d) महावग्ग
Answer
अंगुत्तर निकाय
निम्नलिखित में से किस शासक ने भारत में सर्वप्रथम ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारंभ की थी ?
(A) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) रजिया
Answer
इल्तुतमिश
भारत में ‘मनसबदारी व्यवस्था’ किसने प्रारम्भ की ?
(A) शाहजहां
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
Answer
अकबर
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल, 1930 ई. किस तिथि हेतु जानी जाती है |
(A) महात्मा गांधी द्वारा डाण्डी मार्च हेतु
(b) प्रथम गोलमेज सम्मेलन हेतु
(c) गांधी-इर्विन समझौता हेतु
(d) जलियांवाला बाग हत्याकांड हेतु
Answer
महात्मा गांधी द्वारा डाण्डी मार्च हेतु
भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड प्रजाति से संबंधित है?
(A) इरुला
(b) खासी
(c) संथाल
(d) थारु
Answer
संथाल
दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गांधी ने निम्न में से किस पत्रिका का प्रकाशन किया |
(A) नवजीवन
(b) इंडिया गजट
(c) अफ्रीकन
(d) इंडियन ओपीनियन
Answer
इंडियन ओपीनियन
भारत में आधुनिक कानूनी शिक्षा के जनक के रूप में चर्चित किस व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया ?
(A) डेरेक सिप्पी
(b) रामास्वामी नायर
(c) एन.आर. माधव मेनन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
एन.आर. माधव मेनन
भिक्रिया ऊष्मा निम्न में से किस पर निर्भर नहीं करती है?
(A) अभिक्रिया के ताप पर
(b) उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है
(c) अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर
(d) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर
Answer
उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है
दो धातुओं का सोल्डरन किसके गुण के कारण संभव है?
(A) परासरण
(b) श्यानता
(c) पृष्ठीय तनाव
(d) असंजन
Answer
असंजन
आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है?
(A) मुख्य क्वांटम संख्या
(b) चुंबकीय क्वांटम संख्या
(c) प्रचक्रण क्वांटम संख्या
(d) दिगंधी क्वांटम संख्या
Answer
चुंबकीय क्वांटम संख्या
किसी तत्त्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 हैं और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी है?
(A) 17
(b) 19
(c) 36
(d) 53
Answer
19
आहार में लवण का मुख्य उपयोग क्या है?
(A) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
(b) भोजन में पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड लघु मात्रा में पैदा करना
(c) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
(d) भोजन को स्वादिष्ट बनाना
Answer
भोजन को स्वादिष्ट बनाना
पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन क्यों माना जाता है |
(A) अनिवार्य एमिनो एसिड में भरपूर होता है।
(b) बाजार में सस्ता होता है।
(c) सुपाच्य होता है।
(d) खाने में स्वादिष्ट होता है।
Answer
अनिवार्य एमिनो एसिड में भरपूर होता है।
जब बर्फ पिघलती है तो उसका आयतन क्या होता है |
(A) घटता है।
(b) बढ़ता है।
(c) पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(d) वही रहता है।
Answer
घटता है।
निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं होता है ?
(A) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) बलुआ पत्थर
Answer
बलुआ पत्थर
निम्न में से भारी जल क्या है?
(A) शीतलक
(b) मंदक
(c) एक प्रकार की औषधि
(d) ईंधन
Answer
मंदक
निम्न में से कौन-सी धातु चाकू से काटी जा सकती है ?
(A) चांदी
(b) एल्युमिनियम
(c) जस्ता
(d) सोडियम
Answer
सोडियम
वर्षा ऋतु में लकड़ी से बने दरवाजों के फूलने का कारण क्या है?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(b) अन्तः शोषण
(c) बहिः परासरण
(d) बिंदुस्रावण
Answer
अन्तः शोषण
पादपों द्वारा वायुमंडल में जल परिवर्धन की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) संघनन
(b) अवक्षेपण
(c) बहना
(d) वाष्पोत्सर्जन
Answer
विटामिन-सी का रासायनिक क्या नाम है?
(A) फोलिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल
Answer
एस्कॉर्बिक अम्ल
अरक्तता निम्न में से किन विटामिन की अल्पता के कारण होती है?
(A) ए एवं बी
(b) बी एवं बी,
(c) ए एवं डी
(d) ई एवं के
Answer
बी एवं बी,
इलायोप्लास्ट निम्न में से किसे संगृहीत करते हैं?
(A) स्टार्च
(b) प्रोटीन
(c) वसा
(d) आवश्यक अमीनो अम्ल
Answer
वसा
निम्न में से किसको “लाल रक्त कोशिकाओं की कब्रगाह” कहा जाता है?
(A) यकृत
(b) तिल्ली
(c) अस्थि मज्जा
(d) आंत
Answer
तिल्ली
गुरुत्वाकर्षण नियम की परिभाषा किसने दी थी?
(A) न्यूटन
(b) आर्किमिडीज
(c) गैलिलियो
(d) फैराडे
Answer
न्यूटन
पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का क्या कारण है?
(A) जड़त्व
(b) वेग
(c) प्रतिक्रिया
(d) संवेग
Answer
प्रतिक्रिया
एक समान गति वाला पिंड क्या है |
(A) त्वरित नहीं होता
(b) त्वरित हो सकता है
(c) हमेशा त्वरित होता है
(d) एक समान वेग होता है
Answer
त्वरित हो सकता है
फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है ?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(b) दिष्टधारा
(c) प्रेरित धारा
(d) वास्तविक धारा
Answer
प्रेरित धारा
विद्युत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है ?
(A) तांबा
(b) निक्रोम
(c) सीसा
(d) टंगस्टन
Answer
टंगस्टन
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मौलिक का गुण है ?
(A) परमाणु भार
(b) अणु भार
(c) परमाणु संख्या
(d) परमाणु घनत्व
Answer
परमाणु संख्या
सुक्रोज के जल-अपघटन से क्या बनता है |
(A) केवल लैक्टोज
(b) केवल ग्लूकोज
(c) ग्लूकोज और फ्रक्टोज
(d) ग्लूकोज और लैक्टोज
Answer
ग्लूकोज और फ्रक्टोज
प्राकृतिक रबर एक बहुलक है, जिसका निम्न में से क्या एकलक है |
(A) एसीटिलीन
(b) आइसोप्रीन
(c) आइसोब्यूटेन
(d) प्रोपिलीन
Answer
आइसोप्रीन
भौतिक कण प्रोटोन क्या होता है |
(A) हीलियम का नाभिक
(b) हाइड्रोजन का नाभिक
(c) एक ऋणात्मक कण
(d) एक उदासीन कण
Answer
हाइड्रोजन का नाभिक
कौन-सा तत्व सबसे कम प्रतिक्रियाशील है?
(A) Mg
(b) Ni
(c) Pb
(d) Cu
Answer
Pb
सबसे बड़ा शावक कौन-सा जानवर पैदा करता है?
(A) हाथी
(b) गैंडा
(c) ऊंट
(d) नीली ह्वेल
Answer
नीली ह्वेल
मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता ?
(A) आंखें
(b) कान
(c) नाक
(d) बाल
Answer
कान
पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है?
(A) ईमू
(b) शुतुरमुर्ग
(c) एल्बैट्रॉस
(d) साइबेरियाई सारस
Answer
शुतुरमुर्ग
जल में तैरने वाले पक्षियों में क्या विशेषता होती है?
(A) जालयुक्त पैर
(b) चौड़े पंख
(c) लंबी चोंच
(d) पंजों वाली उंगलियां
Answer
जालयुक्त पैर
 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको bihar police practice set pdf download bihar police practice set book bihar police practice set platform bihar police si online mock test sarkari result bihar police mock test pdf download bihar police online test in hindi free bihar police set practice online के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका कोई कमेंट या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button