Online Test

Haryana Police SI Model Paper 2021 PDF In Hindi

हरियाणा के किस जिले में, अधिकतम वन क्षेत्र उपलब्ध है?
(A) यमुनानगर
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) जींद

Answer
यमुनानगर
हरियाणा विधानसभा में सीटों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 75
(B) 80
(C) 85
(D) 90

Answer
90
‘पानप्रस्थ’ निम्नलिखित जिलों में से किसका प्राचीन नाम है?
(A) सोनीपत
(B) कुरूक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) कैथल

Answer
पानीपत
निम्नलिखित में से कौन सी हरियाणा की मुख्य फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) चाय
(D) गन्ना

Answer
चाय
पेहोवा मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है?
(A) सिरसा
(B) कुरूक्षेत्र
(C) करनाल
(D) पानीपत

Answer
कुरूक्षेत्र
प्रसिद्ध कवि ख्वाजा अलताफ हुसैन हाली किसके शिष्य थे?
(A) सन्नल सादुल्लाह
(B) मिर्जा गालिब
(C) मुहम्मद अफजल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मिर्जा गालिब
चंदगी राम है सुविख्यात
(A) किसान नेता
(B) कवि
(C) स्वतंत्रता सेनानी
(D) खिलाड़ी

Answer
खिलाड़ी
हरियाणा सरकार ने किस जिले में अप्रैल, 2015 को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सरस्वती पुनरुद्धार परियोजना पर उत्खनन कार्य आरम्भ किया?
(A) अम्बाला
(B) गुडगाँव
(C) यमुनानगर
(D) कैथल

Answer
यमुनानगर
‘प्लेटो ऑफ जाट ट्राइब’ के रूप में किसे वर्णित किया गया था?
(A) सूरजमल
(B) भानमल
(C) वीरभान
(D) मदन सिंह

Answer
सूरजमल
निम्न सभी वॉलीबॉल खिलाड़ी हरियाणा राज्य से सम्बंधित है।
(A) विकास चौधरी
(B) बल्लू
(C) बालकर चौहान
(D) दलेल सिंह

Answer
विकास चौधरी
हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्सी संबंधित है?
(A) शतरंज ..
(B) भारोत्तोलन
(C) लॉन टेनिस
(D) एथलेटिक्स

Answer
एथलेटिक्स
बहादुरगढ़ टाउन का पुराना नाम क्या था?
(A) शराफाबाद
(B) आयोदका
(C) जयन्तपुरी
(D) दिव्यग्राम

Answer
शराफाबाद
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1968
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1969
विश्व का सबसे छोटा व सबसे चौड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कहाँ पर बनेगा?
(A) यमुनानगर में
(B) गुरुग्राम में
(C) कैथल में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गुरुग्राम में
हरियाणा राज्य ने जूनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप-2017 में कितने पदक जीते हैं ?
(A) 3
(B) 10
(C) 8
(D) 4

Answer
10
हरियाणा के ख्वाजहा अहमद अब्बास द्वारा निर्मित फिल्मों में यह शामिल नहीं है?
(A) अनहोनी
(B) मुन्ना
(C) धरती के लाल
(D) नीचा नगर

Answer
नीचा नगर
चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1980
(B) 1990
(C) 1970
(D) 2000

Answer
1970
चंदबरदाई किस राजा के राजकवि थे?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) हर्षवर्द्धन
(C) अनंगपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पृथ्वीराज चौहान
हरियाणा के लाखन माजरा गाँव में कौन सा धार्मिक एवं एतिहासिक स्थल है?
(A) मंजीसाहब गुरुद्वारा
(B) सूर्यकुण्ड
(C) संत मीरशाह मजार
(D) शेख निजामुद्दीन मजार

Answer
मंजीसाहब गुरुद्वारा
प्रसिद्ध फल्गु मेला किस स्थान पर आयोजित होता है?
(A) फरल (कैथल)
(B) तरावड़ी
(C) फतेहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
फरल (कैथल)
भारतीय नौसेना ने किस हरियाणवी क्रिकेटर के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया?
(A) दीपक पुनिया
(B) कपिल देव
(C) चेतन शर्मा
(D) अशोक मल्होत्रा

Answer
दीपक पुनिया
हरियाणा सरकार ने सजावटी मत्स्य प्रजनन केंद्र (hatchery) किस जिले में स्थापित करने का निर्णय लिया?
(A) जींद
(B) झज्जर
(C) फरीदाबाद
(D) पानीपत

Answer
झज्जर
हरियाणा डेरी डेवलपमेंट कॉ-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के उत्पाद बाजार में किस ब्रांड नाम से बिकते हैं?
(A) गोवर्धन
(B) गायत्री
(C) विटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
विटा
किस सरकार ने मथरु पूर्ण योजना शुरू की है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
कर्नाटक
किस गृह को बौने गृह (डवार्फ प्लेनेट) के नाम से जाना जाता है ?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) प्लूटो

Answer
प्लूटो

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button