Online Test

Haryana Police SI Model Paper 2021 PDF In Hindi

Haryana Police SI Model Paper 2021 PDF In Hindi

हरियाणा सब इंस्पेक्टर मॉडल पेपर इन हिंदी – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने Sub Inspector के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी कर रहे है .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार HSSC Sub Inspector exam paper haryana police si previous year question paper haryana police si test  दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . हमारी साईट पर HSSC Sub Inspector के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

बहुभ्रूणीयता किस फल में पाई जाती है?
(A) जामुन में
(B) आम में
(C) सिट्रस फल में
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
कौन-सा फल वसा का धनी स्रोत माना जाता है ?
(A) छुआरा
(B) काजू
(C) नारियल
(D) बादाम

Answer
बादाम
सिरका में कितने प्रतिशत एसिटिक अमल होता है ?
(A) 2.0
(B) 8
(C) 4-5
(D) 10-12

Answer
4-5
सामान्यतःकितने प्रतिशत मात्रा सोडियम बैन्जोएट का, फलों के रस में मिलना चाहिए?
(A) 2.0- 3.0
(B) 0.06-0.10
(C) 0.3-0.4 .
(D) 0.5- 1.0

Answer
0.06-0.10
जैली के लिए फलों में पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए?
(A) प्रोटीन
(B) पैक्टिन
(C) खटास
(D) मिठास

Answer
पैक्टिन
स्पंजी ऊतक क्षय किस फल का हानिकारक शारीरिक रोग है?
(A) लीची
(B) बेर
(C) चेरी
(D) आम

Answer
आम
आम की नियमित फल देने वाली किस्म है
(A) लंगड़ा
(B) दशहरी
(C) बेनिशान
(D) आम्रपाली

Answer
आम्रपाली
पास्चुराइजेशन में खाद्य पदार्थो को कितने तापमान पर रखा जाता है?
(A) 85°C
(B) 75°C
(C) 61°c
(D) 51°c

Answer
61°c
फलों एवं सब्जियों के स्थायी संरक्षण किसके द्वारा संभव है?
(A) 5 प्रतिशत नमक
(B) 15 प्रतिशत या इससे अधिक नमक
(C) 1.0 प्रतिशत नमक
(D) इसमें से कोई नहीं

Answer
5 प्रतिशत नमक
इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइस का एक साथ समूह बना दिया जाए, तो निम्न को निरुपित करता है
(A) मोबाइल डिवाइस –
(B) इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग साइकिल
(C) सर्किट बोर्ड
(D) कम्प्यूटर सिस्टम

Answer
कम्प्यूटर सिस्टम
अधिकांश वेबसाइटों में मैन पेज ……. होता है जो वेबसाइट के बाकी .. पेजों के लिए द्वार का काम करता है।
(A) सर्च इंजन
(B) होम पेज
(C) ब्राउजर
(D) URL

Answer
होम पेज
कम्प्यूटर फाइलों के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) वे एक स्टोरेज माध्यम से सेव किया गया डाटा संग्रह होता है
(B) प्रत्येक फाइल का एक नाम होता है
(C) फाइल की विषय वस्तु को इंगित करने के लिए प्रयोक्ता फाइल एक्सटेंशन देता है
(D) फाइलों में सामान्यतः डाटा होता है

Answer
फाइल की विषय वस्तु को इंगित करने के लिए प्रयोक्ता फाइल एक्सटेंशन देता है
……. एक बॉक्स है जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भाग होता है।
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) इनपुट डिवाइस
(D) सिस्टम यूनिट

Answer
सिस्टम यूनिट
डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जा सकता है?
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) एक्वेडिड कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी काम नहीं है?
(A) कॉपी टेक्स्ट
(B) एक्सेप्ट इनपुट
(C) प्रोसेस डाटा
(D) स्टोर डाटा

Answer
कॉपी टेक्स्ट
टास्क बार पर स्थित है
(A) स्टार्ट मेन्यू
(B) स्क्रीन के तल
(C) क्विक लॉन्च टूल बार
(D) स्क्रीन के ऊपर

Answer
स्क्रीन के तल
….. एक यूनिट के रूप में सेव किया गया सूचना का संग्रह है।
(A) फोल्डर
(B) फाइल
(C) पाथ
(D) फाइल एक्सटेंशन

Answer
फोल्डर
प्रिन्टर एवं मॉनिटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को….. माना जाता है।
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) डाटा
(D) सूचना

Answer
हार्डवेयर
निम्न में से कौन-सा कम्पोनेन्ट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?
(A) सर्किट बोर्ड
(B) CPU
(C) मैमोरी
(D) नेटवर्क कार्ड

Answer
CPU
किस तापमान पर सेंटीग्रेड और फॉरेनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता है?
(A) o°c
(B) -273°
(C)-40°C
(D) +4°

Answer
-40°C
पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा प्राप्त करती है
(A) दृश्य प्रकाश के रूप में
(B) अवरक्त तथा ताप ऊर्जा के रूप में
(C) X- किरण के रूप में
(D) गामा किरण के रूप में

Answer
अवरक्त तथा ताप ऊर्जा के रूप में
निम्नलिखित में कौन-सी निष्क्रिय गैस है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) ऑर्गन
(D) हाइड्रोजन

Answer
ऑर्गन
पत्थरों एवं खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है
(A) सिलिकॉन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) सोना

Answer
सिलिकॉन
किसी आबादी में जीनों के कुल योग को कहते है ?
(A) जीनोम
(B) जीन समुदाय
(C) जीन बस्ती
(D) आटोसोम्स

Answer
जीन बस्ती
पनीर (Cheese) बनाने में किस किण्वक का प्रयोग होता है?
(A) रेनिन
(B) पेप्सिन
(C) ट्रिप्सिन
(D) एमाइलेज

Answer
एमाइलेज

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button