Online Test

Haryana Police SI Model Paper 2021 PDF In Hindi

सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है
(A) फ्लोएम
(B) मज्जा
(C) कॉर्टेक्स
(D) तनाग्र

Answer
तनाग्र
निम्नलिखित की कमी से ‘एनीमिया’ रोग होता है
(A) आयोडीन
(B) कैल्शियम
(C) लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लोहा
निम्न में से कौन-सा पदार्थ पौधे के लिए सूक्ष्म-पोषक होता है?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) बोरॉन

Answer
बोरॉन
मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गुर्दा
(D) हृदय

Answer
यकृत
ऋग्वेद में वर्णित देवताओं में सबसे प्रमुख देवता कौन थे?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) सूर्य
(D) ब्रह्मा

Answer
इन्द्र
बाबर ने प्रथम पश्चिम में कहाँ से होकर भारत में प्रवेश किया?
(A) कश्मीर
(B) सिन्ध
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

Answer
पंजाब
निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल लागू किया गया?
(A) 1909
(B) 1919
(C) 1935
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1909
गांधीजी ने किस आंदोलन को ‘चौरी-चौरा कांड’ के बाद वापस ले लिया था?
(A) चम्पारन सत्याग्रह
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) दांडी यात्रा

Answer
असहयोग आंदोलन
कांग्रेस के दूसरे अध्यक्ष थे
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) बदरुद्दीन तैय्यब जी
(C) महात्मा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसे भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न पुरस्कार मिला था?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. वी. वी. गिरि
(D) डॉ. एस. राधाकृष्णन

Answer
डॉ. एस. राधाकृष्णन
लगातार दो बार निर्वाचित निम्नलिखित में से भारत के प्रधानमंत्री
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोरारजी देसाई
(C) वी.पी. सिंह
(D) पी.वी. नरसिम्हाराव

Answer
जवाहरलाल नेहरू
सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है?
(A) सहायक अनुदान
(B) आकस्मिकता निधि
(C) संचित निधि
(D) लोक सेवा

Answer
संचित निधि
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1865 .
(B) 1866
(C) 1867
(D) 1916

Answer
1866
किस संवैधानिक संशोधन ने मूलभूत अधिकारों के ऊपर निदेशक सिद्धांत का अधिपत्य दिया?
(A) 42वाँ संशोधन
(B) 16वाँ संशोधन
(C) 44वाँ संशोधन
(D) 25वाँ संशोधन

Answer
42वाँ संशोधन
निम्नलिखित सूचना से भारत के राज्य की पहचान कीजिए
(1) राज्य की राजधानी प्रसिद्ध पहाड़ी विश्रामस्थल है।
(2) खासी समुदाय यहाँ है।
(A) नगालैंड
(B) मेघालय
(C) हिमाचल
(D) मिजोरम

Answer
मेघालय
भारत में किस राज्य में केवल 3 से 4 माह तक शुष्क मौसम रहता है ?
(A) पश्चिमी बंगाल
(B) केरल
(C) मिजोरम
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer
हिमाचल प्रदेश
शिमला से जुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग जो भारत को तिब्बत से जोड़ता है
(A) N.H. – 22
(B) N.H. – 7
(C) N.H. – 36
(D) N.H. – 42

Answer
N.H. – 22
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं को नहीं छूता है?
(A) उड़ीसा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

Answer
पश्चिम बंगाल
अनुसुपा एक गर्म पानी का स्त्रोत, उड़ीसा के किस जिले में स्थित है?
(A) अंगुल
(B) कालाहांडी
(C) कटक
(D) कोरापुट

Answer
कटक
संसार में बुद्ध की विशालतम अखंडित (मोनोलिथिक) प्रतिमा दिसंबर 1992 में कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) चीन
(D) भारत

Answer
भारत
कन्नड़ भाषा के आदि कवि हैं
(A) पम्मा
(B) रन्ना
(C) पोन्ना
(D) जन्ना

Answer
पम्मा
निम्न विख्यात भारतीय कार्टूनिस्ट का निधन दिसंबर, 2002 में हुआ
(A) आर.के.लक्ष्मण
(B) प्राण
(C) अबू अब्राहम
(D) सुधीर दर

Answer
अबू अब्राहम
हिंदी फिल्म अभिनेता राजकुमार का असली नाम क्या था?
(A) हरि गोस्वामी
(B) युनूस
(C) रतन सिंह
(D) भूषण पंडित

Answer
भूषण पंडित
गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु कौन सा अभियान पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया था?
(A) बेटी बचाओ
(B) मीसिंग चाइल्ड रेसक्यु
(C) ऑपरेशन
(D) ऑपरेशन मुस्कान

Answer
ऑपरेशन मुस्कान
रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील की जाँच आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) जस्टिस एस.एन. धींगरा
(B) जस्टिस के.एल. सिन्हा
(C) जस्टिस एस.के. सेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जस्टिस एस.एन. धींगरा

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button