Online Test

Navodaya Vidyalaya 9th Class Question Paper 2020 in Hindi

Navodaya Vidyalaya 9th Class Question Paper 2020 in Hindi

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रश्न पत्र 2020 – किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमेशा उस परीक्षा के पुराने Question paper को देखना चाहिए जिससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार Navodaya Vidyalaya Class 9 परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम JNVST Class 9 Solved paper के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एक मॉक टेस्ट के रूप में दे रहे हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर Jawahar Navodaya Vidyalaya के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

अनुभाग – I हिंदी

1. ‘अन्धे की लकड़ी होना’ मुहावरे का अर्थ है?
  • अन्धे आदमी के हाथ में लाठी देना
  • असहाय का एकमात्र सहारा होना
  • लड़ाई में लाठी चलना
  • अन्धे और लकड़ी का साथ साथ होना

उत्तर. असहाय का एकमात्र सहारा होना

2. ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ लोकोक्ति का अर्थ है?
  • निष्पक्ष न्याय करना
  • नियमानुसार काम करना
  • ईमानदारी से काम करना
  • दूध और पानी अलग-अलग करना

उत्तर. निष्पक्ष न्याय करना

3. निम्नलिखित वाक्यों में कौनसा वाक्य शुद्ध है?
  • पंकज ने मुझको खाने को बुलाया है
  • पंकज ने मेरे को खाने को बुलाया है
  • पंकज ने मुझे खाने पर बुलाया है
  • पंकज ने मुझे खाने को बुलाया है

उत्तर. पंकज ने मुझे खाने पर बुलाया है

4. मनीष अपनी कक्षा में प्रथम आता है. वह अच्छा लड़का है. उपर्युक्त वाक्य में ‘वह’ की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) क्या है?
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया

उत्तर. सर्वनाम

5. सदन में सभापति की ………. से वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करता है.
  • संदेश
  • आदेश
  • आज्ञा
  • अनुमति

उत्तर. अनुमति

6. कौनसा शब्द समूह के अन्य शब्दों से भिन्न है?
  • भूधर
  • धरणी
  • वसुंधरा
  • धरती

उत्तर. भूधर

7. विपत्ति के समय मनुष्य को …… रखना चाहिए?
  • संतोष
  • धैर्य
  • भरोसा
  • विश्वास

उत्तर. धैर्य

श्रीकृष्ण कालयवन से लड़ना नहीं चाहते थे. कालयवन लड़ने के लिए उनके पीछे पड़ गया. उससे बचने के लिए वे वहाँ से भाग निकले. कालयवन भी उनके पीछे दौड़ता गया. दौड़ते दौड़ते कृष्ण एक गुफा में घुस गए. कालयवन भी गुफा में घुस गया. उसने देखा कि गुफा में एक व्यक्ति सो रहा है. कालयवन ने समझा कि यह व्यक्ति कृष्ण ही है. अतः उसने उसे जगाने के लिए एक लात मारी. सोने वाला व्यक्ति कृष्ण नहीं, राजा मुचकुन्द था. देवताओं का पक्ष लेकर राजा मुचकुन्द ने कई दिनों तक घमासान युद्ध करके असुरों को हरा दिया था. बहुत थक जाने के कारण उसने देवताओं से कहा कि मैं जी भर कर सोना चाहता हैं. देवता मान गए और वर भी दिया कि जो कोई उसकी नींद में विघ्न डालेगा वह भस्म हो जाएगा. देखते ही देखते कालयवन जलकर भस्म हो गया.

8. मुचकुन्द गुफा में क्यों सोया था?
  • उसे नींद आ रही थी
  • वह बहुत थक गया था
  • गुफा में शान्ति थी
  • वह लड़ना नहीं चाहता था

उत्तर. वह बहुत थक गया था

9. मुचकुन्द को लात मारने से कालयवन को क्या फल मिला?
  • उसकी प्रशंसा हुई
  • उसकी निन्दा हुई
  • वह विजयी हो गया
  • वह भस्म हो गया

उत्तर. वह भस्म हो गया

10. गुफा में कौन सोया था?
  • श्रीकृष्ण
  • मुचकुन्द
  • कालयवन
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर. मुचकुन्द

11. कालयवन को देखकर श्रीकृष्ण क्यों भागे?
  • वे लड़ना नहीं चाहते थे
  • वे कालयवन से डरते थे
  • उसके पास सेना नहीं थी
  • उन्होंने युद्ध न करने का प्रण किया था

उत्तर. वे लड़ना नहीं चाहते थे

अनुभाग – II गणित

12. समबाहु चतुर्भुज के एक विकर्ण की लम्बाई 16 सेमी है तथा उसका क्षेत्रफल 240 वर्ग सेमी है. उसकी भुजा की लम्बाई है?
  • 15 सेमी
  • 17 सेमी
  • 20 सेमी
  • 8 सेमी

उत्तर. 17 सेमी

13. दो वृत्तों की त्रिज्याएँ क्रमशः 105 सेमी तथा 112 सेमी हैं; दूसरे वृत्त की परिधि पहले की परिधि की अपेक्षा कितनी अधिक है?
  • 7 सेमी
  • 22 सेमी
  • 44 सेमी
  • 49 सेमी

उत्तर. 44 सेमी

14. X2 + 4y2 + Z2 – 4xy + 4yz – 2zx का गुणनखण्डन है?
  • (X + 2y – Z) (X + 2y + Z)
  • (X – 2y – Z) (X – 2y – Z)
  • (X + 2y – 2) (X + 2y – Z)
  • (X – 2y – 2) (X – 2y + Z)

उत्तर. (X – 2y – Z) (X – 2y – Z)

15. (52 + 122)1/21/2 का मान है?
  • 13
  • √13
  • √17
  • √60

उत्तर. 13

16. दो संकेन्द्री वृत्तों, जिनकी त्रिज्याएँ 13 सेमी तथा 8 सेमी हैं, के बीच घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल है?
  • 5 वर्ग सेमी
  • 31.4 वर्ग सेमी
  • 330 वर्ग सेमी
  • 660 वर्ग सेमी

उत्तर. 330 वर्ग सेमी

17. धातु के एक घनाभ, जिसकी विमाएँ 20 सेमी X 30 सेमी X 45 सेमी हैं, को पिघलाकर एक घन बनाया जाता है, तो धन की भुजा है?
  • 27000 सेमी
  • 2850 सेमी
  • 95 सेमी
  • 30 सेमी

उत्तर. 30 सेमी

18. यदि 102x = 25, तो 10-X बराबर है –
  • 5/2
  • 5

उत्तर.

19. यदि लोहे के 1 घन सेमी आयतन का भार 10 ग्राम है, तो लोहे के बने बेलन, जिसकी त्रिज्या 7 सेमी तथा ऊँचाई 5 सेमी है, का भार है?
  • 1.1 किग्रा
  • 2.2 किग्रा
  • 7.7 किग्रा
  • 10 किग्रा

उत्तर. 7.7 किग्रा

20. दो वृत्तों की त्रिज्याओं में 5 : 4 का अनुपात है. उनके क्षेत्रफलों में अनुपात है?
  • 25 : 16
  • 16 : 25
  • 5 : 4
  • 4 : 5

उत्तर. 25 : 16

21. एक वृत्त, जिसकी त्रिज्या 13 सेमी है, में एक जीवा वृत्त के केन्द्र से 12 सेमी की दूरी पर बनाई गई है. जीवा की लम्बाई है?
  • 10 सेमी
  • 5 सेमी
  • 1 सेमी
  • 25 सेमी

उत्तर. 10 सेमी

22. 0.4 का वर्गमूल है –
  • 0.2
  • 0.02
  • 0.632
  • 2

उत्तर. 0.632

23. निम्नलिखित में से किसके विकर्ण सदा समान होंगे?
  • समचतुर्भुज
  • समान्तर चतुर्भुज
  • पतंग (Kite)
  • आयत

उत्तर. आयत

24. एक अर्धगोले का कुल पृष्ठ क्षेत्रफल है –
  • 4𝝅r2
  • 3𝝅r2
  • 2𝝅r2
  • 𝝅r2

उत्तर. 3𝝅r2

25. एक (गोलाकार) लड्डू, जिसकी त्रिज्या 1 सेमी है, का मुल्य 1 रुपया है ऐसे ही 2 सेमी त्रिज्या वाले लड्डू का मूल्य होगा?
  • 2 रु.
  • 4 रु.
  • 6 रु.
  • 8 रु.

उत्तर. 8 रु.

26. एक घन का पृष्ठ क्षेत्रफल 864 वर्ग सेमी है. उसका आयतन है –
  • 12 घन सेमी
  • 144 घन सेमी
  • 1728 घन सेमी
  • 36 घन सेमी

उत्तर. 1728 घन सेमी

27. X का वह मान जो समीकरण 2x – 3/3x – 1 = ½ का हल है, होगा?
  • 5
  • 7
  • – 2
  • – 7

उत्तर. 5

28. यदि X + 1/X = 5, तो X3 + 1/X3 का मान है?
  • 125
  • 110
  • 100
  • 122

उत्तर. 110

29. (397)2 – (103)2 का मान है –
  • 250000
  • (294)2
  • 794
  • 147000

उत्तर. 147000

30. यदि एक घन की भुजा को 10% बढ़ाया जाये, तो उसका आयतन
  • 10% बढ़ जाता है
  • 100% बढ़ जाता है
  • 30% बढ़ जाता है
  • 33.1% बढ़ जाता है

उत्तर. 33.1% बढ़ जाता है

31. यदि Α = 1, B = 2, C = 3, तो – (2α – 3b)3 + (3b – 4c)3 + 8 (2c – Α)3 का मान है?
  • 240
  • – 720
  • 720
  • – 240

उत्तर. 720

32. तीन क्रमागत सम संख्याओं, जिनका योग 78 है, में से सबसे बड़ी संख्या है?
  • 24
  • 25
  • 26
  • 28

उत्तर. 28

33. यदि X = 2 तथा Y = 1 हो, तो 9x2 + 16y2 – 12xy, का मान है –
  • 2
  • 4
  • 28
  • – 20

उत्तर. 28

34. 553 – 253 – 303 का मान है?
  • (55 – 25 – 30)3
  • 3 X 55 X 25 X 30
  • – 3 X 55 X 25 X 30
  • 55 X 25 X 30

उत्तर. 3 X 55 X 25 X 30

35. X3 + 1, का गुणनखण्डित रूप है?
  • (X + 1) (X3 + 1)
  • (X – 1) (X3 + 1)
  • (X + 1) (X2 + X + 1)
  • (X + 1) (X2 – X + 1)

उत्तर. (X + 1) (X2 – X + 1)

36. 15 सेमी लम्बे तथा 7 सेमी चौड़े एक आयताकार तार को एक वृत्ताकार में मोड़ा जाता है, तो वृत्त की त्रिज्या
  • 7 सेमी
  • 22 सेमी
  • 15 सेमी
  • 44 सेमी

उत्तर. 7 सेमी

अनुभाग – III सामान्य विज्ञान

37. निम्नलिखित में से किस एक पदार्थ में कार्बन नहीं होता?
  • रेत
  • चीनी
  • चूना पत्थर
  • लकड़ी

उत्तर. रेत

38. निम्नलिखित में से कौनसा समूह संश्लिष्ट रेशों का है?
  • रेशम, ऊन, रेयॉन
  • रेशम, रेयॉन, नाइलॉन
  • नाइलॉन, टेरीलिन, पॉलिएस्टर
  • टेरीलिन, पॉलिएस्टर, ऊन

उत्तर. नाइलॉन, टेरीलिन, पॉलिएस्टर

39. साबुन तथा अपमार्जकों के लिए कौनसा एक कथन सत्य नहीं है?
  • साबुन के निर्माण में वनस्पति तेलों अथवा जन्तु वसा का उपयोग होता है
  • अपमार्जकों के निर्माण में पेट्रोलियम उत्पाद उपयोग होते हैं
  • यदि पानी कठोर है तो साबन उपयुक्त नहीं होते जबकि अपमार्जकों का उपयोग कठोर पानी के साथ भी किया जा सकता है
  • साबुन तथा अपमार्जक दोनों ही जैव अनिम्नी करणीय हैं

उत्तर. साबुन तथा अपमार्जक दोनों ही जैव अनिम्नी करणीय हैं

40. Na2B4O7 निम्नलिखित में से किसका रासायनिक सूत्र
  • फिटकरी
  • सोडियम ऑक्सी-टेट्राबोरेट
  • सोडियम ऑक्सी-बोरेट
  • बोरेक्स (सुहागा)

उत्तर. बोरेक्स (सुहागा)

41. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण की परिघटना का आविष्कार किसने किया?
  • अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
  • माइकेल फैराडे
  • जॉर्ज लेक्लांशे
  • सैम्युल मोर्स

उत्तर. माइकेल फैराडे

42. आंशिक रूप से पानी से भरा कोई बीकर एक प्लेटफार्म तुला पर रखा है, जिसका पाठ्यांक 200 Gwt है. कमानीदार तुला के हुक से लटके 50 Gwt के लकड़ी के गोले को बीकर के पानी में डुबाया जाता है तथा गोला बीकर की दीवारों को बिना छुए पानी में तैरने लगता है. इस स्थिति में प्लेटफार्म तुला तथा कमानीदार तुला के क्रमशः पाठ्यांक हैं?
  • 200 Gwt; 0 Gwt
  • 250 Gwt; 0 Gwt
  • 200 Gwt; 50 Gwt
  • 250 Gwt; 50 Gwt

उत्तर. 250 Gwt; 0 Gwt

43. निम्नलिखित में से किसमें चुम्बकों का उपयोग नहीं होता है?
  • विद्युत् मोटर
  • विद्युत जनित्र
  • विद्युत् घण्टी
  • विद्युत् सेल

उत्तर. विद्युत् सेल

44. ऐल्युमिनियम, ताँबा, लोहा तथा सीसा (लेड) में यह समानता है कि ये सभी
  • पानी द्वारा आसानी से संक्षारित हो जाते हैं
  • तत्काल प्रयोग के लिए प्रकृति में पाए जाते हैं
  • ऐसी धातुएँ हैं जिनसे ऊष्मा तथा विद्युत का चालन नहीं होता
  • प्रकृति में पाए जानेवाले अपने अयस्कों से निष्कासित किये जाते हैं

उत्तर. पानी द्वारा आसानी से संक्षारित हो जाते हैं

45. निम्नलिखित में से कौनसा एक स्रोत ऊर्जा का वैकल्पिक स्रोत है?
  • पेट्रोलियम
  • प्राकृतिक गैस
  • कोयला
  • बायोगैस

उत्तर. बायोगैस

46. कोई बच्चा एक समतल दर्पण में अपना प्रतिबिम्ब देख रहा है. यदि बच्चे की दर्पण के परावर्ती पृष्ठ से दूरी 2 मी. है, तो बच्चे की अपने प्रतिबिम्ब से दूरी कितनी है?
  • 4 मी.
  • 4 मी. तथा 3 मी. के बीच
  • 3 मी. तथा 2 मी. के बीच
  • 2 मी.

उत्तर. 4 मी.

47. निम्नलिखित में से कौनसा अभिलक्षण, घरेलू ईधन के रूप में उपयोग की जाने वाली रसोई गैस (LPG) का नहीं है?
  • परिवहन, भण्डारण तथा उपयोग करने में आसानी
  • उच्च ऊष्मा मान तथा जलने के पश्चात् अवशेष न छोड़ना
  • गैस के रिसने को इसके रंग से पहचाना जा सकता है
  • धुएँ तथा हानिकर गैसों के बिना दहन होना

उत्तर. गैस के रिसने को इसके रंग से पहचाना जा सकता है

48. अधिकांश अयस्क निम्नलिखित में से किस रूप में पाए जाते हैं?
  • ऑक्साइडों तथा सल्फाइडों के रूप में
  • ऑक्साइडों तथा क्लोराइडों के रूप में
  • सल्फाइडों तथा कार्बोनेटों के रूप में
  • कार्बोनेटों तथा क्लोराइडों के रूप में

उत्तर. ऑक्साइडों तथा सल्फाइडों के रूप में

49. ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए सूर्य के अन्दर होने वाली नाभिकीय अभिक्रिया को कहते हैं?
  • रेडियोधर्मिता
  • नाभिकीय संलयन अभिक्रिया
  • नाभिकीय विखण्डन अभिक्रिया
  • नाभिकीय शृंखला अभिक्रिया

उत्तर. नाभिकीय संलयन अभिक्रिया

50. ऐल्युमीनियम का निष्कर्षण किससे किया जाता है?
  • सिनेबार
  • कैलामाइन
  • बॉक्साइट
  • चूना पत्थर

उत्तर. बॉक्साइट

51. निम्नलिखित में से कौनसा कथन ग्रेफाइट तथा हीरे के लिए सत्य नहीं है?
  • हीरे का घनत्व ग्रेफाइट के घनत्व से अधिक है
  • हीरा कठोर होता है, जबकि ग्रेफाइट कोमल होता है
  • हीरा तथा ग्रेफाइट दोनों ही ऊष्मा तथा विद्युत् के अच्छे चालक हैं
  • हीरा पारदर्शी होता है, जबकि ग्रेफाइट काला तथा अपारदर्शी होता है

उत्तर. हीरा तथा ग्रेफाइट दोनों ही ऊष्मा तथा विद्युत् के अच्छे चालक हैं

52. पेट्रोलियम के निम्नलिखित प्रभाजों (घटकों) में से किसमें कार्बन परमाणुओं की संख्या अधिकतम है?
  • डीजल
  • ईंधन तेल
  • केरोसिन
  • पेट्रोल

उत्तर. डीजल

53. स्वतंत्रतापूर्वक लटका कोई दण्ड चुम्बक सदैव किस दिशा में ठहरता है?
  • उत्तर-पूर्व
  • उत्तर-पश्चिम
  • दक्षिण-उत्तर
  • दक्षिण-पश्चिम

उत्तर. दक्षिण-उत्तर

54. निम्नलिखित में से किस समूह में सभी तीनों वस्तुएँ अधातु खनिज हैं?
  • हेमाटाइट, मैग्नेसाइट, लिथार्ज
  • माइका, क्वार्ट्ज, ग्रेफाइट
  • बॉक्साइट, कॉपर पाइराइट्स, गैलेना
  • जिप्सम, क्वार्ट्ज, हेमाटाइट

उत्तर. माइका, क्वार्ट्ज, ग्रेफाइट

55. पोटैशियम परमैंगनेट के एक अणु में पोटैशियम, मैंगनीज तथा ऑक्सीजन परमाणुओं का अनुपात है?
  • 1 : 4 : 1
  • 1 : 1 : 4
  • 4 : 1 : 4
  • 4 : 1 : 1

उत्तर. 1 : 1 : 4

56. निम्नलिखित में से कौनसा प्रकथन विद्युत फ्यूजों के लिए सही नहीं है?
  • विद्युत् फ्यूज सीसे (लेड) तथा टिन की मिश्रधातु के बनाए जाते हैं
  • विद्युत् फ्यूज के पदार्थ का गलनांक निम्न होता है
  • विद्युत् फ्यूज एक सुरक्षा युक्ति है
  • विद्युत् फ्यूज विद्युतरोधी पदार्थों के बनाए जाते हैं

उत्तर. विद्युत् फ्यूज विद्युतरोधी पदार्थों के बनाए जाते हैं

57. यदि हम किसी लम्बी चुम्बकीय छड़ को सावधानीपूर्वक चार बराबर टुकड़ों में काटें, तो हमें प्राप्त होते हैं?
  • एक जैसी चार चुम्बकें
  • एक उत्तर ध्रुव, एक दक्षिण ध्रुव तथा दो लोहे की छड़ें, सभी एक जैसे आकार की
  • दो चुम्बक तथा दो लोहे की छड़ें, सभी एक जैसे आकार की
  • एक जैसी चार लौह छड़ें

उत्तर. एक जैसी चार चुम्बकें

58. मृदा को ढीली करने तथा उलटने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
  • सिंचाई करना
  • खाद डालना
  • हल चलाना
  • बीज डालना

उत्तर. हल चलाना

59. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा डेनियल सेल के लिए सत्य नहीं है?
  • संतृप्त कॉपर सल्फेट : अपचायक विलयन
  • तनु सल्फ्यूरिक अम्ल : विद्युत् अपघट्य
  • ताँबे का बर्तन : धन इलेक्ट्रोड
  • जस्ते की छड़ : ऋण इलेक्ट्रोड

उत्तर. संतृप्त कॉपर सल्फेट : अपचायक विलयन

60. 15 सेमी. फोकस दूरी का कोई अभिसारी लेन्स अपने सामने रखी किसी वस्तु का समान आकार का वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिम्ब तब ही बनाएगा, जब वस्तु तथा उसके प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी हो –
  • 30 सेमी.
  • 45 सेमी.
  • 60 सेमी.
  • 90 सेमी.

उत्तर. 60 सेमी.

61. निम्नलिखित में से कौनसे समूहों में सभी तीनों वस्तुएँ कृषि में उपयोग होने वाले यंत्र (औजार) नहीं हैं?
  • हल, बीज वेषक, पटेला
  • खुरपी, हंसिया, थ्रेशर
  • हल, खुरपी, मृदा
  • पटेला, हल, हंसिया

उत्तर. हल, खुरपी, मृदा

62. किसी स्कूल के ऑडिटोरियम की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रमशः 10 मी., 30 मी. तथा 10 मी. है. यदि वायु का घनत्व 1-3 किग्रा प्रति घनमीटर है, तो ऑडिटोरियम के भीतर की वायु का द्रव्यमान है –
  • 39 किग्रा.
  • 390 किग्रा.
  • 3900 किग्रा.
  • 39000 किग्रा.

उत्तर. 3900 किग्रा.

63. एक मिश्रधातु, जिसमें कॉपर (ताँबा) नहीं होता है –
  • सोल्डर
  • डयूराल्युमिन
  • ब्रास (पीतल)
  • ब्रोंज (काँसा)

उत्तर. सोल्डर

64. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य, पर्यावरण के संरक्षण तथा बचाव में सहायता नहीं करता है?
  • सड़कों तथा रेल की पटरियों का जाल बिछाना
  • फसल चक्रण
  • वन संरक्षण तथा नेशनल पार्क स्थापित करना
  • खाद के लिए ठोस कार्बनिक अपशिष्ट को कम्पोस्ट गढ्ढे में दबाना

उत्तर. सड़कों तथा रेल की पटरियों का जाल बिछाना

65. निम्नलिखित में से किसके लिए तन्तु काँच का उपयोग नहीं होता है?
  • रेफ्रिजरेटरों तथा फायर-फाइटिंग सूटों में रोधी पदार्थ के रूप में
  • शरीर के भीतरी भागों को देखने वाले यंत्रों (एन्डोस्कोप) में
  • विद्युत् संकेतों (सिगनलों) के प्रेषण में
  • दूरसंचार तथा शल्य चिकित्सा में

उत्तर. रेफ्रिजरेटरों तथा फायर-फाइटिंग सूटों में रोधी पदार्थ के रूप में

66. ताँबा, क्लोरीन, लोहा, ऑक्सीजन, सल्फर तथा यूरेनियम, ये सभी हैं –
  • धातु
  • अधातु
  • तत्व
  • यौगिक

उत्तर. तत्व

67. सीमेन्ट के उत्पादन के समय क्लिंकर में निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ मिलाया जाता है जोकि सीमेन्ट में पानी मिलाने पर सीमेन्ट के जमने की प्रक्रिया को मन्द कर देता है?

  • चूना पत्थर
  • चिकनी मिट्टी
  • ऐलुमिना
  • जिप्सम

उत्तर. जिप्सम

68. जिस छत्रक (मशरूम) को हम सब्जी की तरह खाते हैं, वह क्या होता है?
  • शैवाल
  • कवक (फजाई)
  • पर्णांग (फन)
  • मॉस

उत्तर. कवक (फजाई)

इस पोस्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय class 9 क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ jnvst 9th class question paper navodaya vidyalaya 9th class sample paper ,navodaya vidyalaya 9th class paper date jawahar navodaya vidyalaya class 9th model paper नवोदय विद्यालय क्वेश्चन पेपर 2020 क्लास 9th नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मॉडल पेपर इन हिंदी नवोदय विद्यालय कक्षा 9 पिछले साल प्रश्न पत्र, jnvst 9th class model paper ,नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर pdf in hindi class 9 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button