Basic ComputerOnline TestSamanya Gyan

CCC Online Exam Practice Test In Hindi


34. गरीब लोगों द्वारा बैंक से कर्ज लेने में कौन सी बड़ी बाधा सामने आती है?

• जटिल प्रक्रिया
• शाखज (जमानत) का अभाव
• उच्च ब्याज दर
• उपरोक्त कोई नहीं

Answer
शाखज (जमानत) का अभाव


35. वह भुगतान प्रणाली जो देश के भीतर किसी बैंक शाखा के एक खाते से अन्य बैंक शाखा के खाते में प्रत्येक के लिए धन स्थनांतरण की सुविधा प्रदान करती है, उसे कहते हैं ……

• राष्ट्रीय इलैट्रानिक धन लेन-देन
• राष्ट्रीय इलैक्ट्रानिक धन स्थानांतरण
• राष्टीय इलैक्ट्रिक धन स्थनांनतरण
• राष्ट्रीय इलैक्ट्रिक धन लेन देन

Answer
राष्ट्रीय इलैक्ट्रानिक धन स्थानांतरण

36. URL उस वैब ……… का IP पता निर्दिष्ट कर सकता है जिसका घर एक वैब पेज होता है।

• क्लाइंट
• पेज
• सरवर
• वर्ल्ड
Answer
सरवर

37. एक्सेल ………. में करंट सेल के पते को दर्शता है।

• फार्मूला बार
• स्टेट्स बार
• नेम बार
• टाईटल बार
Answer
नेम बार

38. आप एक एस एक्सेल में वर्तमान तिथि तथा समय को कैसे दर्शात हैं?

• तिथि (date) ( )
• आज (today) ( )
• अब (now) ( )
• समय (time) ( )
Answer
समय (time) ( )

39. निम्न में से कौन-सा वैध ई-मेल पता है –

• username.damainname
• username@domainoname
• domainname@username
• Domainname.username
Answer
username@domainoname


40. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

• आप विविध प्रवरणों हेतु विविध पृष्ठ संख्या प्रारूप संयोजित कर सकते हैं
• आप प्रथ पेज के विविध हेडर फुटर निर्धारित कर सकते हैं
• आप सम तथा विषम पृष्ठों के लिए विविध हेडर फुटर निश्चित कर सकते हैं
• आप अंतिम पृष्ठ के चयन हेतु विविध हेडर तथा फुटर निश्चित कर सकते हैं

Answer
आप अंतिम पृष्ठ के चयन हेतु विविध हेडर तथा फुटर निश्चित कर सकते हैं

41. गर आप 5436.8 अर्थात् # # # 0.00 में समाहित खेल को आरूपित करें तो क्या आउटपुट होगा?

• 5430
• 5436.80
• 5436.8
• 6.8
Answer
5436.80

42. ‘http’ का अर्थ है?

• Hyper Text Transfer Protocal
• Hyper Transfer Transport Protocal
• Hyper Text Transmission Protocol
• Hyper Text Transport Protocol
Answer
Hyper Text Transfer Protocal

43. HTTPS. में ‘S’ का अर्थ है –

• Simple
• Secured
• Server
• System
Answer
Secured

44. प्रयोक्ता (यूजर ) एम एस वर्ड में Thesaurus tool का प्रयोग करता है?

• व्याकरण (ग्रामर) के विकल्प हेतु
• वर्तनी के सुझावों के लिए
• पर्यायवाची एवं विलोम शब्दों हेतु
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
उपरोक्त कोई नहीं

45. बैंक में हमारे बचत खाते होते हैं?

• स्थायी जमा
• आवर्ती जमा
• माँग जमा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
माँग जमा

46. स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स फाईल मेन्यू से स्पेलिंग (वर्तनी) के चयन हेतु प्रयोग किया जा सकता है।

• सत्य
• असत्य
• उपरोक्त दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
असत्य

47. बी आई ओ एस (BIOS) का अर्थ है –

• बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
• बिनरी इनपुट आउटपुट सिस्टम
• बेसिक इनपुट एवं आउटपुट सिस्टम
• बेसिक इनपुट आउटपुट स्टोर
Answer
बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

48. …….. वह हाशिया कहलाता है।

• वह हाशिया जो मुद्रण के समय पृष्ठ के बाह्य भग में जोड़ा जाता है
• वह हाशिया जो मुद्रण के समय दाएँ हाशिए में जोड़ा जाता है
• वह हाशिया जो मुद्रण के समय जिल्द वाले भाग में जोड़ा जाता है
• वह हाशिया द्रण के समय बाएँ हाशिए में जोड़ा जाता है
Answer
वह हाशिया जो मुद्रण के समय जिल्द वाले भाग में जोड़ा जाता है


49. पी-चार्ट वह चार्ट होता है जो एक या अधिक तथ्य घटकों को उनसे संबंधित अन्य तथा घटकों के अनुपात को दर्शाता

• सत्य
• असत्य
• केबल a
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
सत्य

50. ई-मेल प्रणालियाँ ……….. मॉडल पर आधारित हैं।

• भेजना तथा प्राप्त करना
• संकलित करना तथा आगे भेजना
• संकलित करना तथा प्राप्त करना
• पाना तथा भेजना
Answer
संकलित करना तथा आगे भेजना

51. इनमें से कौन-सा वैब ब्राउजर्स नहीं है –

• सफारी
• ओपेरा
• गूगल
• इंटरनेट एक्सप्लोरै
Answer
गूगल

52. इंटरनेट बैकिंग के अन्य नाम हैं –

• ऑन लाईन बैकिंग
• विस्ट्यूल बैकिंग
• ई – बैकिंग
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी


53. एम एस वर्ड दस्तावेज में बुकमार्क्स के प्रयोग स कार्य निष्पन्न दस्तावेज तत्परता से किसी विशेष अवस्थिति पर कूद जाता है।

• सत्य
• असत्य
• इनमें से कोई नहीं
• उपरोक्त सभी

Answer
सत्य

54. जब किसी प्रयोक्ता (यूजर) को किसी दस्तावेज के टाइप-फेस में परिवतन करने की आवश्यकता पड़ती है तो वह ……… सूची ( मेन्यू) का प्रयोग करता है।

• एडिट
• व्हयू
• फॉरमेट
• टूल्स
Answer
फॉरमेट

55. ए टी एम (ATM) का अर्थ है?

• आटोमेटिड टेलर मशीन
• आटोमेटिक टेलर मशीन
• आटोमेटिक टेलर मशीन
• आटोमेटिकली ट्रांसफर मनी
Answer
आटोमेटिड टेलर मशीन

56. मुद्रक से प्राप्त कंप्यूटर आउटपुट (बहिर्वेश) कहलाता है –

• कंप्यूटर कॉपी
• पेपर कॉपी
• साफ्ट कॉपी
• हार्ड कॉपी
Answer
हार्ड कॉपी


57. एस एच जी में बचत तथा ऋण से संबंधित गतिविधियों के बारे में अधिकांश निर्णय लिए जाते हैं?

• गैर-सरकारी संगठन द्वारा
• सदस्यों द्वारा
• बैंक द्वारा
• सरकार द्वारा

Answer
सदस्यों द्वारा

58. किसी एक्टिव सेल या रेंज के निचले दाएँ कोने में छोटे-काले वर्णों द्वारा जो निरूपित किया जाता है वह फिल हैंडल (Fill handle) को निरूपित करता है।

• सत्य
• असत्य
• केबल a
• केबल b
Answer
असत्य

59. MODEM इसके माध्यम से इंटरनेट तक पहुँच बनाने में मदद करता है –

• केबल नेटवर्क
• दाई-फाई
• लान (LAN)
• उपरोक्त सभी
Answer
लान (LAN)

60. जब डीफाल्ट (default) द्वारा किसी सेल के अंदर संख्यात्मक तथ्यों से युक्त पाठ को टाईप किया जाता है तो सरेखण होता है –

• केंद्र-सरैखणता
• बाई-संरेखणता
• दाई-सरेखणता
• न्यायसंगत
Answer
बाई-संरेखणता


61. एक्सेल में कमांड को खोजने तथा उसका स्थान बदलने के लिए निम्न में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?

• आप bold को सर्च कर सकते हैं तथ italics के साथ स्थनांतरित कर सकते हैं।
• आप पूरे शब्द को ढूंढने का निश्चय कर सकत हैं।
• आप फार्मूला को भी सर्च कर सकते हैं।
• आप पंक्तियों, स्तंभों या शीटों द्वारा भी सर्च कर सकते हैं।

Answer
आप पंक्तियों, स्तंभों या शीटों द्वारा भी सर्च कर सकते हैं।

62. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवार ……. स्रोतों से कर्ज लेते हैं।

• औपचारिक
• अनौपचारिक
• दोनों क तथा ख
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
अनौपचारिक

63. किस सूची (menu) के अंतर्गत Spelling and Grammar कमांड प्रकट होती है?

• विंडोज
• एडिट
• टूल्स
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
टूल्स

64. बैंक अपनी जमा राशि का बड़ा भाग प्रयोग करते हैं?

• नई शाखाएँ खोलने के लिए
• कर भुगतान हेतु
• कर्ज के ब्याज के भुगतान हेतु
• ऋण विस्तारण हेतु
Answer
ऋण विस्तारण हेतु


65. भारत सरकार के आदेश से नए मुद्रा नोटो को जारी करने का काम ….. करता है।

• नाबार्द (NABARD)
• रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर बी आई)
• वर्ल्ड बैंक
• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस बी आई)

Answer
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर बी आई)

66. ई-मेल …. संदेशे के विनिमय का तरीका है।

• इलैक्ट्रानिक
• डिजिटल
• दोनों क तथा ख
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
दोनों क तथा ख

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button