Basic ComputerOnline TestSamanya Gyan

CCC Online Exam Practice Test In Hindi


67. किसी एम एस वर्द्र दस्तावेज में कॉलम की चौड़ाई को स्वतः अनुकूलित करने हेतु जब किसी सारणी को निवेशित करते है तब प्रयोक्ता (यूजर) होना चाहिए?

• कॉलम में दाएँ छोर पर डबल क्लिक
• कॉलम हेडर पर डबल क्लिक
• कॉलम के बाएँ छोर ए डबल क्लिक
• उपरोक्त कोई नहीं

Answer
कॉलम में दाएँ छोर पर डबल क्लिक

68. बैंक तथा सहकारिताओं को अपने कर्जदारों को अधिक कर्ज देने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है क्योंकि –

• अनौपचारिक स्रोतो से कर्ज ऊँची दरों पर लिया जाता हैं
• कर्जदारों की इच्छा उद्यम स्थापित करने की होती है
• कर्जदार अधिक धन चाहते हैं कितु माँग नहीं सकते
• इनमें से काई नहीं
Answer
अनौपचारिक स्रोतो से कर्ज ऊँची दरों पर लिया जाता हैं


69. निम्न में से कौन-सा क्रेडिट शब्द का अंश नहीं है –

• कोलेट्रल
• डोक्यूमेंटेशन
• इंटरेस्ट रेट
• लेंडर्स लैंड

Answer
लेंडर्स लैंड

70. निम्न में से कौन-सा अनौपचारिक ऋण क्षेत्र नहीं है –

• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
• नाबार्द
• महाजन
• दोनों ख तथा ग
Answer
महाजन

71. जब किसी संकेत (Symbol) हेतु की-बोर्ड शॉर्टकट निर्धारित करते हैं, तब प्रयोक्ता (यूजर) सदैव किसी की या की समुच्चय का चयन करता है जो होता है:

• अनिर्धारित
• आपके की-बोर्ड प टेन की पैड स्लेक्सन पर
• अन्य कार्य के निर्धारण हेतु
• समान फोंट फेमिली जैसे कि संकेत (Symbol) से
Answer
अनिर्धारित

72. Fill series dialog box में म्नि टाईप श्रृंखला उपलबध नहीं होती है।

• लाइनियर
• ग्रोथ
• आटोफिल
• टाईम
Answer
टाईम


73. इनमें से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है?

• याहू
• गूगल
• फ़ेसबुक
• अल्टाविस्टा

Answer
फ़ेसबुक

74. वह तंत्र जो Address (पते) का URL से जोड़ता है तथा जिसे स्मरण रखना आसान होता है, वह है?

• डोमेज नेचुरल सोल्यूशन
• डोमेन नेम सिस्टम
• डोमेन नबरिंग सिस्टम
• डोमेन नेम सर्विस्स
Answer
डोमेन नेम सिस्टम

75. निम्न में से कौन-सा इंटरनेट के लिए अनिवार्य है?

• मोडेम
• आई एस पी
• वैब ब्राउजर
• कैमरा
Answer
कैमरा

76. इंटरनेट विश्व भर में उपस्थित कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के संप्रेषण तथा सहयोग द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाने का एक सर्वाधिक रोचक तथा प्रभावी माध्यम प्रदान करता है।

• सत्य
• असत्य
• केवल a
• केवल b
Answer
सत्य


77. …….. की विशेषता प्रयोक्ता (यूजर) की किसी दस्तावेज के विभिन्न अंकों को ट्रैक पर बनाए रखने में मदद करती है।

• ट्रैक चेंजेज
• वर्जन
• एडिशन्स
• उपरोक्त कोई नहीं

Answer
एडिशन्स

78. एक्सेल के Paste Special dialog box में ….. विकल्प उपस्थित नही होता है।

• जोड़
• घटा
• विभाजन
• एस क्यू आर टी (SQRT)
Answer
एस क्यू आर टी (SQRT)

79. सी बी एस (CBS) का विस्तारित रूप है –

• कोर बैकिंग सिस्टम
• सेंट्रल बैकिंग स्कीम
• कोर बैकिंग स्कीम
• सेंट्रल बैकिंग स्कीम
Answer
कोर बैकिंग सिस्टम

80. आप किसी सेल में पठ को कैसे आवष्ठित कर सकते हैं?

• फॉर्मेट, सेल्स, फोंट
• फॉर्मेट, सेल्स, प्रोटेक्सन
• फॉर्मेट, सेल्स, नंबर
• फॉर्मेट, सेल्स, अलाइनमेंट
Answer
फॉर्मेट, सेल्स, अलाइनमेंट


81. भारतीय बैंक अपनी कुल जमा राशि का लगीग ……. प्रतिशत नकद जमा के रूप में रखते हैं।

• 58
• 20
• 15
• 30

Answer
15

82. ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सामान्यतः ……. के लिए कर्ज लेते हैं।

• परिवार
• स्वास्थ्य
• फसल उत्पादन
• शिक्षा
Answer
फसल उत्पादन

83. ऋणदाता अपने ऋण की सुरक्षा के फलस्वरूप निम्न में से क्या ‘शाखज’ (जमानत) के रूप में ले सकता है?

• कर्जदार का वाहन
• कर्जदार का भवन
• दोनों क तथा ख
• इनमें से कोई नहीं
Answer
दोनों क तथा ख

84. ……. किसी दूरवर्ती स्थल से कंप्यूटर तक पहुँच कायम करने में मदद करता है।

• TCP/IP
• FTP
• Telnet
• Remote access
Answer
Telnet


85. अगर किसी प्रयोक्ता (user) को अपने दस्तावेज को किसी अन्य कंप्यूटर पर प्रदर्शित या मुद्रित करना हो तो उसे ‘save’ टैब के अंतर्गत आने विकल्प …………. का करना होगा।

• ऐम्बेड फोट्स
• ऐम्बेड टू टाईप फोंट्स
• सेव फोंट्स
• सेव टू टाईप फोंट्स

Answer
ऐम्बेड टू टाईप फोंट्स

86. निम्न में से कौन-सा ई-मेमेंट्स (E-Payments हेतु उपकरण के तौर पर प्रयोग नहीं किया जा सकता है?

• संयुक्त बैंक खाता
• किसान विकास पत्र
• डेविट/क्रेडिट कार्ड
• कैश
Answer
किसान विकास पत्र

87. जब कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ता है, तब यह प्ता अस्थायी रूप से परिवर्तित हो जाता है।

• स्टेटिक आई पी एड्रेस
• यूनिक आई पी एड्रेस
• आई पी एड्रेस
• डाइनामिक आई पी एड्रेस
Answer
डाइनामिक आई पी एड्रेस

88. उस बैंक का क्या नाम है जो बांग्ला देश में गरीब लोगों को किफायती दरों पर कर्ज उपलब्ध कराता है?

• ग्रामीण बैंक
• रिजर्व बैंक
• सहकारी बैंक
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्रामीण बैंक


89. फॉरमेटिंग टूलबार ए उपस्थित फोंट साईज टूल में सबसे छोटा तथा उसबसे बड़ा फोंट साईज (प्ररूप आकार ) …… से …… तक उपलब्ध होता है।

• 8,72
• 10.84
• 12,76
• उपरोक्त कोई नहीं

Answer
8,72

90. किसी फार्मूला में Cell address SQASUU का अर्थ है कि यह एक –

• मिक्सड सेल रिफ्रेन्स है
• एब्सोल्यूट सेल रिफ्रेन्स है
• रिलेटिव सेल रिफ्रेन्स है
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
एब्सोल्यूट सेल रिफ्रेन्स है

91. P2P ट्रांसफर का विस्तारित रूप है –

• पीपुल टू पीपुल
• पर्सन टू पर्सन
• पीपुल टू पब्लिक
• पब्लिक टू पीपुल
Answer
पर्सन टू पर्सन

92. धन की ……….. होने के कारण ही यह विनियम प्रक्रिया में एक विचौलिए का काम करता है।

• धन का मूल्य
• विनिमय मूल्य
• विनिमय का माध्यम
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
विनिमय का माध्यम


93. वर्कबुक को …… द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है।

• प्रोटेक्सन पासवर्ड
• राईट रिजर्वेशन पासवर्ड
• दोनों क तथा ख
• उपरोक्त कोई नहीं

Answer
उपरोक्त कोई नहीं

94. धन के आधुनिक प्रारूप में सम्मिलित है –

• कागज के नोट
• सोने के सिक्के
• चाँदी के सिक्के
• ताँबे के सिक्के
Answer
कागज के नोट

95. वस्तु विनियम में वस्तुएँ कहलाती हैं –

• चार्टर
• धन
• बार्टर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बार्टर

96. ब्राउसिंग के समय इंटरनेट किस प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है?

• SMTP
• IMAP
• HTTP
• TCP/IP
Answer
HTTP

इस पोस्ट में आपको सीसीसी पेपर इन हिंदी सीसीसी पेपर इन हिंदी पीडीएफ सीसीसी पेपर इन हिंदी CCC Online Exam Practice Test In Hindi CCC Solved Question Paper In Hindi CCC Previous Year Paper in hindi CCC Sample Paper In Hindi से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button