Basic ComputerOnline TestSamanya Gyan

CCC Online Exam Practice Test In Hindi

CCC Online Exam Practice Test In Hindi

Ccc एग्जाम की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट के लिए हमारी वेबसाइट पर इससे संबंधित काफी ज्यादा जानकारी दी गई है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और समय-समय पर हम Ccc के इंपोर्टेंट क्वेश्चन और आंसर हमारी वेबसाइट पर लाते रहते हैं जिन्हें हल करके भी आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको Ccc का एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे रहे हैं और इस टेस्ट में दिए गए प्रशन पहले इस के एग्जाम में पूछे जा चुके हैं तो इन्हें ध्यान पूर्वक हल करें.

1. इंटरनेट क्या है?
• एकल संजाल
• संजालों का अंत: संबंध
• स्थानीय क्षेत्र के संजालों का अतः संबंध
• इन सबका मिलाजुला रूप

Answer
संजालों का अंत: संबंध

2. इंटरनेट के विकास हेतु सबसे पहले ……. ने विचार किया था।

• यू एस ए
• जर्मनी
• भारत
• फ्रांस
Answer
यू एस ए

3. एम एस वर्ड स्क्रीन के रेखक (रूलर) में …….. नहीं होता है।

• टैब स्टॉप बॉक्स
• राईट इनडेंट
• सेंटर इडेंट
• लेफ्ट इनडेंट
Answer
सेंटर इडेंट

4. प्रत्येक बैल प्ज में एक अनोखा पता होता है जो कहलाता है?

• फाईलनेम
• इंडेक्स
• यू आर एल
• यू आर एन
Answer
यू आर एल


5. प्रभावशाली संप्रेषण सदैव द्विपथ प्रक्रिया होती है तथा बिना संप्रेषण के वास्तविक सहयोग असंभव है।

• सत्य
• असत्य
• केवल b
• उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
सत्य

6. एक पेमेंट्स (M-Payments) क्या है?

• मोबाइल पेमेंट्स
• मार्केट पेमेंट्स
• मोबिलिटी पेंमेंट्स
• मर्केनटाइल पेमेंट्स
Answer
मोबाइल पेमेंट्स


7. ‘Symbol dialog box के प्रयोग हेतु व्यक्ति को Insert menu पर क्लिक करना तथा Symbol का चयन करना चाहिए।

• सत्य
• असत्य
• इनमें से कोई नहीं
• उपरोक्त सभी

Answer
सत्य

8. सी पी यू स्पीड (गति) को इस नाम से भी जाना जाता है –

• क्लॉक स्पीड
• पोसेसिंग स्पीड
• केलकुलेटिंग स्पीड
• पोसेसर स्पीड
Answer
क्लॉक स्पीड


9. ……… में किसी दस्तावेज के पृष्ठ भाग पर प्रयुक्त रंग या प्रयोजन दिखाई नहीं देते हैं।

• प्रिंट प्रीव्हयू
• रीडिंग व्हयू
• प्रिंट लेआउट व्हयू
• वैब लेआउट व्हयू

Answer
प्रिंट प्रीव्हयू

10. संप्रेषण किसी व्यवसाय में सम्मिलित समस्त गतिविधियों को समग्र बनाता है तथा सभी कर्मचारियों को समान प्लेटफार्म पर काम करते हुए समान उद्देश्य प्राप्त करते व उन्हें क्या कब एवं कैसे करना चाहिए, इस बात की जानकारी देना सुनिश्चित करता है।

• सत्य
• असत्य
• केवल b
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सत्य

11. मुझे मोबाइल मनी के प्रयोग के उद्देश्य से किसकी आवश्यकता नहीं है?

• फोन
• सिम कार्ड
• कैश
• इंटरनेट
Answer
कैश


12. इनमें से कौन-सा एक email client program है?

• थंडरवर्ड
• पाप मेल
• विंडोज लाइव मेल
• माइक्रोसॉफ्ट आउटबुक

Answer
माइक्रोसॉफ्ट आउटबुक

13. बैंकों की आय का स्रोत है –

• कर्ज से प्राप्त ब्याज
• जमा राशियों पर ब्याज
• जमा राशियों पर ब्याज
• इनमें से कोई नहीं
Answer
जमा राशियों पर ब्याज


14. एक्सेल में किसी आँकड़ों की श्रृंखला को संबधित आँकड़ा समुच्चय (collection of related data) के रूप में परिभावित किया जाता है।

• सत्य
• असत्य
• इनमें से कोई नहीं
• केबल b

Answer
असत्य

15. इंटरनेट के प्रारंभिक विकास में सहयोग दिया था?

• टीम बर्नस ली
• बिल गेट्स
• माइक्रोसॉफ्ट
• आरपानेट (ARPANET)
Answer
आरपानेट (ARPANET)


16. विडोज डेस्कटॉप पर माउस बटन का दायाँ क्लिक अपने आप में होगा –

• डिस्प्ले प्राप्रटीज डायलॉग बॉक्स को खोलना
• कन्ट्रोल पेनल को खोलना
• कान्टेस्ट-सेंसेटिव मिन्यू को दर्शाना
• समस्त खुले अनुप्रयोगों को न्यूनता करना

Answer
कान्टेस्ट-सेंसेटिव मिन्यू को दर्शाना

17. एक्सेल में …………. क्षेत्र वैल्यूज तथा फार्मूला के प्रवेश की अनुमति प्रदान करता है।

• टाईल्स बार
• मिन्यू बार
• फार्मूला बार
• स्टेंड्रड टूल बार
Answer
स्टेंड्रड टूल बार

18. ई-मेल के उपयोग से होने वाली प्रमुख हानि है –

• ई – मेल तीव्र प्रक्रिया है
• ई – मेल सुरक्षित तथा विश्वसनीय है
• ई-मेल को फिल्टर करना आसान होता है
• ई-मेल वायरस लेकर आते हैं जो आपके सिस्टम को खराब कर सकते हैं
Answer
ई-मेल वायरस लेकर आते हैं जो आपके सिस्टम को खराब कर सकते हैं

19. ई-मेल का अर्थ है –

• एपर्टलेस मेल
• ऐफिसियट मेल
• इलैक्ट्रॉनिक मेल
• इजीनियरिंग मेल
Answer
इलैक्ट्रॉनिक मेल


20. URL का अर्थ है?

• Unique Radio locator
• Uniform Resource Locator
• Uniform Reference Locator
• Unique resource lab

Answer
Uniform Resource Locator

21. निम्न में से कौन-सा डिजिटल मनी इको-सिस्टम भारत हेतु सेवा प्रदान कर्ता नहीं है?

• बैंक
• पी पी आई एस (PPIs)
• मोबाइल नेटवर्क आपरेटर्स
• महाजन
Answer
महाजन

22. एक एस वर्ड में की-बोर्ड आर्ट-कट का प्रयोग होता है?

• निवेशन रेख वाल अनुच्छेद के चयन हेतु
• समकोणीय चयन को क्रियान्वित करने हेतु
• ऐक्सटेंडिड चयन को क्रियान्वित करने हेतु
• नया पृष्ठ जोड़ने के लिए
Answer
समकोणीय चयन को क्रियान्वित करने हेतु

23. सी पी यू की द्वितीय स्मृति (सेकेंडरी मेमोरी) से प्रापत जानकारी पढ़ी जाती है?

• प्रत्यक्ष रूप में
• प्रमुख स्मृति के माध्यम से
• सूचकों के जरिए
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
प्रमुख स्मृति के माध्यम से


24. वर्कबुक में कितनी वर्कशीट हो सकती हैं?

• 100
• 1000
• 255
• जितनी आप चाहें उतनी

Answer
जितनी आप चाहें उतनी

25. मेल प्रयोकता (user) अभिकर्ता एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसका प्रयोग होता है?

• ई-मेल भेजने हेतु
• ई-मेल प्राप्ति हेतु
• ई-मेल प्रबंधन हेतु
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी


26. निम्न में से कौन-सा औपचारिक स्रोतों में से नहीं है –

• बैंक
• बैंक सहकारिताएँ
• कर्मचारी
• उपरोक्त कोई नहीं

Answer
कर्मचारी

27. उन अपठित ई-मेल के लिए डिफॉल्ट फोल्डर का नाम बताइए जतो डाउनलोड तथा संचित हो गए हैं तथा पढ़े जाने हैं।

• आउटबॉक्स
• ड्राफ्ट्स
• इनबॉक्स
• ट्रैश
Answer
इनबॉक्स

28. आरेंज मनी (पीत मुद्रा) ………. पर आधारित है।

• यू एस ए तथा लेटिन अमेरिका
• अफ्रीका तथा मध्य पूर्व
• चीन तथा भारत
• यूरोप
Answer
अफ्रीका तथा मध्य पूर्व

29. डेबिट ट्रेप’ (debt trap) का अर्थ है –

• कर्ज की राशि को चुकाने की असमर्थता
• कर्ज की राशि को चुकाने की समर्थता
• धन बचे रहने तक उसका अपव्यय
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
कर्ज की राशि को चुकाने की असमर्थता


30. डिजिटल चैनल जैसे मोबाइल फोन, कार्ड, कंप्यूटर, टेबुलेट आदि के लिए जरिए होने वाली बचत, अभिगम्य ऋण एवं बीमा तथा व्यापारिक लेन-देन कहलाता है ……

• डिजिटल वित्त सेवा
• डिजिटली आर्थिक सेवा
• डिजिटल वित्तीय प्रणाली
• डिजिटल वित्तीय सेवा

Answer
डिजिटल वित्तीय सेवा

31. इंटरनेट ने भौगोलिक रूप से दूर स्थित लोगों के बीच सहयोग की सुविधा प्रदान की है।

• सत्य
• असत्य
• उपरोक्त में से कोई नहीं
• उपरोक्त सभी
Answer
सत्य

32. किसी दस्तावेज में निवेशन प्रवेशिका (इनसटिंग हेडर) तथ फुटर का उद्देश्य होता है?

• पृष्ठ के प्ररंभप तथा अंत को चिन्हित करना
• अधिक प्ठनीय बड़े दस्तावेज को चिन्हित करना
• दस्तावेज के समग्र आकार में वृदधि करना
• मुद्रण के समय पृष्ठ प्रवेशिका (पेज हेडर्स) तथा फुटर्स को दस्तावेज ए प्रकट होने हेतु अनुमति देना
Answer
मुद्रण के समय पृष्ठ प्रवेशिका (पेज हेडर्स) तथा फुटर्स को दस्तावेज ए प्रकट होने हेतु अनुमति देना

33. MS-EXCEL में entie column को चयनित करने के लिए दबाना पड़ेगा –

• CTRL + C
• CTRL + Arrow key
• CTRL + S
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
उपरोक्त कोई नहीं

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button