Online Test

RPF Constable Exam Model Question Paper In Hindi

RPF Constable Exam Model Question Paper In Hindi

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा मॉडल प्रश्न पत्र हिंदी में : आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती के लिए हर साल हजारों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा में काफी ज्यादा कॉन्पिटिशन होता है क्योंकि इसमें खाली पदों के अपेक्षा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा होती है इसीलिए अगर आप आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और इसकी अच्छी तैयारी करनी पड़ेगी. आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर कई ऑनलाइन मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को बेहतर बना सकता है.

भाषा के आधार पर भारत के राज्यों का पहली बार कब पुनः गठन किया गया?
• 1953
• 1952
• 1956
• 1955
Answer
1953
मोनाजाइट अयस्क है-
• टाइटेनियम का
• जर्कोनियम का
• लोहा का
• थोरियम का
Answer
टाइटेनियम का
दहेज अपराध की विवेचना किसके द्वारा की जाती है?
• थाना प्रभारी
• निरीक्षक रैंक के थाना प्रभारी
• पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी
• किसी भी विवेचनाधिकारी द्वारा
Answer
पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी
किस राजपूत राजा की मृत्यु बुरहानपुर में हुई?
• कर्ण सिंह
• अजीत सिंह
• जसवन्त सिंह
• राय सिंह
Answer
राय सिंह
हाल ही में किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है?
• राष्ट्रीय कृषि कल्याण योजना
• हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
• जागृति ज्योति योजना
• किसान विकास कल्याण योजना
Answer
हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
किस राज्य में सबसे कम साक्षरता दर है?
• केरल
• राजस्थान
• बिहार
• महाराष्ट्र
Answer
बिहार
भारत का प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे?
• ए.एस.वैदया
• सुन्दरजी
• के. एम करिअप्पा
• एस. एच.एफ.जे.मानेकशॉ
Answer
एस. एच.एफ.जे.मानेकशॉ
इनमें से कौन-सा उत्सव हर वर्ष नहीं मनाया जाता?
• महाकुम्भ
• महाशिवरात्रि
• दशहरा
• गणेश चतुर्थी
Answer
महाकुम्भ
किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है?
• स्विट्ज़रलैण्ड
• बेल्जियम
• लक्जमबर्ग
• नीदरलैण्ड्स
Answer
बेल्जियम
लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?
• बहलोल लोदी
• सिकंदर लोदी
• दौलत खान लोदी
• इब्राहिम लोदी
Answer
बहलोल लोदी
DNA का पूर्ण रूप है?
• डाई न्यूक्लिक एसिड
• डीऑक्सी न्यूक्लिक एसिड
• डाई राइबो न्यूक्लिक एसिड
• डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
Answer
डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
आदेशात्मक चिन्ह किसको निर्देश देते है ?
• गाड़ियों को
• पुलिस को
• वाहन चालक को
• जनता को
Answer
वाहन चालक को
शिव कुमार शर्मा किसके प्रसिद्ध वादक हैं?
• सितार
• तबला
• संतूर
• बांसुरी
Answer
संतूर
कान्हा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
• महाराष्ट्र
• आंध्र प्रदेश
• छत्तीसगढ़
• मध्य प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश
कमरे के ताप पर कौन सी धातु तरल अवस्था में बनी रहती है?
• पारद
• प्लैटिनम
• सीसा
• जिंक
Answer
पारद
मध्यरात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन सा है?
• स्वीडन
• नार्वे
• जर्मनी
• फिनलैंड
Answer
नार्वे
तीन संख्याओं का योगफल 392 है पहली तथा दूसरी संख्या का अनुपात 2:3 है और दूसरी तथा तीसरी संख्या का अनुपात 5:8 है तो पहली संख्या है?
• 120
• 60
• 100
• 80
Answer
80
औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया, क्योंकि –
• उसे वास्तुकला में कोई रूचि नहीं थी
• उसे उसके शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े
• वह मितव्ययी था
• राजगीर उपलब्ध नहीं थे
Answer
वह मितव्ययी था
मुख्य सूचना आयुक्त की पदावधि है पूरी होने तक?
• 4 वर्ष
• 5 वर्ष
• 3 वर्ष
• 2 वर्ष
Answer
5 वर्ष
विश्व में सबसे लम्बी महाद्वीप रेलवे कौन-सी है ?
• कनाड़ियन नेशनल रेलवे
• ट्रांस अटलांटिक रेलवे
• ट्रांस साइबेरियन रेलवे
• कनाडियन पैसेफिक रेलवे
Answer
ट्रांस साइबेरियन रेलवे
आर्यभट्ट ने 5वीं शताब्दी में जन्म लिया था, वे क्या थे-
• चिकित्सक
• साहित्यकार
• खगोलविद् एवं गणितज्ञ
• राजनीतिज्ञ
Answer
खगोलविद् एवं गणितज्ञ
यदि किसी भिन्न के हर में 1 जोड़ा जाता है,तो भिन्न ½ हो जाता है यदि भिन्न के अंश में 1 जोड़ा जाता है,तो भिन्न 1 हो जाता है भिन्न के अंश और हर का योगफल है?
• 21
• 5
• 11
• 14
Answer
5
वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं
• 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
• 322 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियाँ
• 413 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
• 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ
Answer
395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
महात्मा गाँधी किस आंदोलन में मार्च, 1919 में धरना पर बैठे थे?
• चौरा-चौरी हत्याकाण्ड
• जलियाँवाला बाग़ हत्याकाण्ड
• असहयोग आंदोलन
• रॉलेट एक्ट के विरुद्ध
Answer
रॉलेट एक्ट के विरुद्ध
भारत के उप राष्ट्रपति _______ की अध्यक्षता करते हैं
• लोकसभा
• राज्य सभा
• विधान सभा
• केंद्रीय मंडल
Answer
राज्य सभा

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button