Online Test

PGT Samajshastra Question Answer in Hindi

PGT Samajshastra Question Answer in Hindi

पीजीटी समाजशास्त्र क्वेश्चन आंसर इन हिंदी – PGT की भर्ती हर साल अलग अलग राज्यों में निकलती रहती है .आज हम Samajshastra के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है जो पिछले वर्ष PGT की परीक्षा में पूछे गए थे. जो उम्मीदवार PGT Samajshastra के प्रश्न पत्र की तलाश कर रहे .उन सभी उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में PGT Samajshastra solved question paper दिया गया है .जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं .हमारी वेबसाइट पर Samajshastra से रिलेटिड और भी टेस्ट दिए गए है ,जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

विश्व विकास शिखर सम्मेलन (1995) द्वारा सामाजिक विकास के उद्देश्य के रूप में निम्नलिखित में से किसे विनिर्दिष्ट नहीं किया गया है?

(a) आर्थिक संरक्षणवाद
(b) जन सशक्तिकरण
(c) जन पहल
(d) जन क्षमता का सुदृढ़ीकरण

Answer
आर्थिक संरक्षणवाद

समाज के अध्ययन के लिए लोकविधिशास्त्र एक उपागम के रूप में निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) सामाजिक व्यवस्था के मूल आधार
(b) समाज में शक्ति और सत्ता के असमान वितरण का मुद्दा
(c) समाज में संसाधनों का वितरण
(d) ऐतिहासिक दृष्टिकोण से सामाजिक संस्थाओं को तैयार करना

Answer
सामाजिक व्यवस्था के मूल आधार

निम्नलिखित में से किसे प्रघटनाशास्त्रीय समाजशास्त्र का जनक समझा जाता है?

(a) जे. हेबरमास
(b) ए. शुट्ज
(c) एच. आर. वेगनर
(d) के. मैनहाइम

Answer
ए. शुट्ज

निम्नलिखित में से किसे प्रघटनाशास्त्रीय समाजशास्त्र के शुज के सिद्धांत के त्रिपक्षीय स्तंभ के रूप में समझा जाता

(a) जीवन-विश्व, अन्य विश्व और प्राकृतिक अभिवृत्ति
(b) कृत्रिमता, अन्य विश्व और अंतर-आत्मनिष्ठता
(c) अंतर-आत्मनिष्ठता, जीवन-विश्व और सांस्कृतिक विश्व
(d) जीवन-विश्व, अंतर-आत्मनिष्ठता और प्राकृतिक अभिवृत्ति

Answer
जीवन-विश्व, अंतर-आत्मनिष्ठता और प्राकृतिक अभिवृत्ति

निम्नलिखित में से कौन सी बात पी. बर्जर और टी. लकमैन के ज्ञान को रेखांकित करने के लिए सही नहीं है?

(a) वे ज्ञान की विधिमान्यता से असंबद्ध हैं।
(b) वे ज्ञान की विधिमान्यता से काफी चिंतित हैं।
(c) वे उस प्रक्रिया से संबंधित हैं, जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति के ज्ञान को वास्तविक रूप में समझा जाता है।
(d) उन्होंने सामाजिक तथ्यों पर नहीं अपितु मानव के संव्यवहार में | सामाजिक आशय के सृजन पर बल दिया है।

Answer
वे ज्ञान की विधिमान्यता से काफी चिंतित हैं।

भारत की कुल जनसंख्या में वृद्धों (60+) की जनसंख्या का अनुपात किस प्रवृत्ति को दर्शाता है?

(a) स्थिरता
(b) गिरावट
(c) वृद्धि
(d) शहरी क्षेत्र में वृद्धि परन्त ग्रामीण क्षेत्र में गिरावट

Answer
शहरी क्षेत्र में वृद्धि परन्त ग्रामीण क्षेत्र में गिरावट

राज्य पर उदार नारिवादियों के दृष्टिकोण के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?

(a) राज्य सम्भावी तौर पर तटस्थ मध्यस्थ (विवाचक) है और उसकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है।
(b) पुरुषों ने राज्य को वश में कर लिया है।
(c) पुरुष दबाव समूह हैं और महिलाएँ अवलोकनकर्ता हैं।
(d) महिलाओं को राज्य की अर्थपूर्ण गम्यता हेतु कूटनीतियाँ अपनानी चाहिए और उस पर प्रभाव डालना चाहिए।

Answer
पुरुष दबाव समूह हैं और महिलाएँ अवलोकनकर्ता हैं।

‘स्त्रियों के अधिकार मानवाधिकार हैं।’ यह धियों के सशक्तिकरण के लिये अंतर्राष्ट्रीय नीति के रूप में महिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वीकार कर ली गई थी। यह सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(a) बीजिंग
(b) मेक्सिको
(c) नैरॉबी
(d) कॉपेनहेगन

Answer
नैरॉबी

‘व्यक्तियों, परिवारों और जनसंख्या के समूहों को उस स्थिति में गरीब कहा जा सकता है, जब उनके आहार के प्रकार, क्रियाकलापों में प्रतिभागिता में कमी हो और उनके जीवन की स्थितियाँ और सुख-सुविधाएँ ऐसी हों, जो पारंपरिक हों या कम से कम उस समाज में व्यापक रूप से प्रोत्साहित और अनुमोदित हों, जिससे वे संबंध रखते हों। उनके संसाधन इतने कम हों कि उनके बारे में औसत व्यक्ति या परिवार द्वारा उन्हें अपर्याप्त समझा जाए और उनके कारण सामान्य जीवन का तरीका, परंपरा और क्रियाकलापों से वंचित होते हों। (टाउनसेंड, 1979, संदर्भ: हरलमबॉस एण्ड हाबर्न, सोशियालॉजी, पृष्ठ 297) उपर्युक्त पैराग्राफ में निम्नलिखित तरीकों में से ‘गरीबी’ को कैसे पारिभाषित किया गया है?

(a) गरीबी ‘अतिनिर्धनता’ के रूप में
(b) गरीबी ‘सापेक्षित वंचना’ के रूप में
(c) गरीबी ‘संसाधनों के न होने’ के रूप में
(d) गरीबी ‘क्रियाकलापों के बहिष्करण’ के रूप में

Answer
गरीबी ‘सापेक्षित वंचना’ के रूप में

निम्नलिखित में से किसने भारतीय समाज के अध्ययन के प्रति द्वंद्वात्मक उपागम का उपयोग किया है?

(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) डी.पी. मुखर्जी
(c) ए.बैतेई
(d) वाई.बी. दामले

Answer
एम. एन. श्रीनिवास

यह धारणा किसकी है कि भारतीय जनजातियाँ पिछड़े हिंदू थी?

(a) जी. एस. घुर्ये
(b) वाई. बी. दामले
(c) ए. आर. देसाई
(d) एन. के. बोस

Answer
एन. के. बोस

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितना अनुपात सुरक्षित पेय जल नहीं पाता है?

(a) 15%
(b) 25%
(c) 35%
(d)45%

Answer
45%

भारत की नगरीय जसंख्या का कितना अनुपात मलिन बस्तियों में निवास करता है?

(a) लगभग पाँचवाँ हिस्सा
(b) लगभग एक-चौथाई हिस्सा
(c) लगभग एक-तिहाई
(d) लगभग आधा भाग

Answer
लगभग आधा भाग

“श्रमिक वर्ग को पूँजीवादी समाजों में एकीकृत करें ताकि उनके उग्रवादी या क्रांतिकारी बल बनने की संभावना कम हो”-इस वक्तव्य का संबंध किससे है?

(a) राजनीतिक दलों से
(b) हित समूहों से
(c) मजदूर संघों से
(d) साथी समूह से

Answer
मजदूर संघों से

‘सामूहिक सौदेबाजी’ आमतौर पर निम्नलिखित पर केन्द्रित रहता है:

(a) लाभ में हिस्सा, जॉब सुरक्षा और कार्य की अच्छी स्थितियाँ
(b) जॉब सन्तोष, जॉब सुरक्षा और नव प्रौद्योगिकी
(c) शोषण, लाभ की उत्पत्ति और पुनर्निवेश
(d) निगम/कोरपोरेट उत्तरदायित्व, वैश्विक नेटवर्किंग और लाभ आपस में बाँटना

Answer
लाभ में हिस्सा, जॉब सुरक्षा और कार्य की अच्छी स्थितियाँ

व्यक्ति की श्रम-शक्ति के उस मूल्य को मार्क्सवादी पद में क्या कहा जाता है जो नियोक्ता द्वारा उसे कार्य के लिए भुगतान किए गए मूल्य से बच जाता है?

(a) उपयोग मूल्य
(b) अतिरिक्त मूल्य
(c) विनिमय मूल्य
(d) अवशेष मूल्य

Answer
विनिमय मूल्य

विभिन्न देशों में विकास के स्तर को मापने के लिये ‘मानव विकास सूचकांक’ (एच.डी.आई.) निम्नलिखित में से किसके साथ सम्बन्धित है?

(a) रेमण्ड फर्थ
(b) महबूब-उल-हक
(c) एम.एन. श्रीनिवास
(d) ए.आर.देसाई

Answer
महबूब-उल-हक

घरेलू हिंसा अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ?

(a) 1988
(b) 2001
(c)2002
(d)2004

Answer
2001

निम्नलिखित में से क्या वैश्विक उष्मीकरण नहीं उत्पन्न करता है?

(a) हरित गृह (ग्रीन हाउस) प्रभाव
(b) पृथ्वी के तापमान में बढ़ोतरी
(c) नैनो-प्रौद्योगिकी
(d) औद्योगिक विकास

Answer
नैनो-प्रौद्योगिकी

“आर्थिक परिप्रेक्ष्य, जो मानता है कि व्यवसाय पर सरकारी प्रतिबन्धों को कम करके प्राप्त स्वतन्त्र बाजार शक्तियाँ ही आर्थिक संवृद्धि का एकमात्र मार्ग प्रदान करती है।” यह कथन किसकी अवधारणा को स्पष्ट करता है?

(a) उत्तर-आधुनिकता
(b) नव-उदारीकरण
(c) नव-मार्क्सवाद
(d) नव-फोर्डवाद

Answer
नव-उदारीकरण

एक समाज विशेष में, प्रसव-योग्य उम्र की महिलाओं द्वारा उत्पन्न जीवित जन्मे बच्चों की औसत संख्या को कहा जाता है

(a) रोगग्रस्तता दर
(b) मृम्यु दर
(c) प्रजननता दर
(d) जननशक्ति दर

Answer
रोगग्रस्तता दर

ग्रामीण भारत में किस सामाजिक-आन्दोलन को पुराने सामाजिक आन्दोलन का उदाहरण कहा जा सकता है?

(a) वातावरण आन्दोलन
(b) किसान आन्दोलन
(c) नृजातीय आन्दोलन
(d) क्षेत्रीय स्वायत्तता आन्दोलन

Answer
किसान आन्दोलन

खेतिहार/किसान के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है?

(a) किसान कम परम्परा का प्रतिनिधित्व करता है।
(b) भारत में किसान जाति सोपानकी के मध्य वर्ग द्वारा प्रधानत: निरूपित होते हैं।
(c) किसान अपने जीविका निर्वाह के आधार के लिए भूमि पर आश्रित है।
(d) किसान यद्यपि अपने जीविका निर्वाह के आधार के लिए भूमि पर आश्रित है, अपनी जीविका की सुरक्षा के लिए वे अन्य कई गतिविधियों में भाग लेते हैं।

Answer
किसान अपने जीविका निर्वाह के आधार के लिए भूमि पर आश्रित है।

भारत में अनुसूचित जनजाति निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है?

(a) भील
(b) संथाल
(c) गुर्जर
(d) हो

Answer
गुर्जर

“ट्राइबल मूवमेंट्स इन इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) एम.एस.ए.राव
(b) घनश्याम शाह
(c) के. एस. सिंह
(d) एस. फक्स

Answer
एम.एस.ए.राव

सेवाओं में व्यापार पर सामान्य समझौता (गेट्स) बताता

(a) शिक्षा में सीमा पार व्यापार
(b) शिक्षा में स्थानीयकरण
(c) शिक्षा में केवल राज्य निधियन
(d) प्राथमिक में कोरपोरेट द्वारा धन प्रदान करना और व्यावसायिक शिक्षा में राज्य द्वारा धन प्रदान करना

Answer
शिक्षा में सीमा पार व्यापार

निम्नलिखित में से कौन सी जाति व्यवस्था की विशेषता नहीं है?

(a) अंतर्विवाह, पवित्रता और प्रदूषण, अनुष्ठानिक पदानुक्रम और प्रदत्त व्यवसाय
(b) बर्हिर्विवाह, पवित्रता और प्रदूषण, अनुष्ठानिक पदानुक्रम और प्रदत्त व्यवसाय
(c) अंतर्विवाह, पवित्रता और प्रदूषण, अनुष्ठानिक पदानुक्रम और अर्जित व्यवसाय

(d) एक विवाह, पवित्रता और प्रदूषण, पंथनिरपेक्ष पदानुक्रम और पदत्त व्यवसाय

Answer
(b)

निम्नलिखित में से कौन सी संकल्पना को एम.एन. श्रीनिवास द्वारा संस्कृतिकरण से प्रतिस्थापित नहीं किया गया है?

(a) ब्राह्मणीकरण और शूद्रीकरण
(b) ब्राह्मणीकरण और क्षत्रियीकरण
(c) क्षात्रियीकरण और शूद्रीकरण
(d) ब्राह्मणीकरण और पश्चिमीकरण

Answer
ब्राह्मणीकरण और पश्चिमीकरण

निम्नलिखित के संदर्भ में नृ-जातीयता

(a) आनुवंशिक और अर्जित सामाजिक सांस्कृतिक विशेषताएँ
(b) आनुवंशिक राजनीतिक स्थिति और अर्जित आर्थिक विशेषताएँ
(c) आनुवंशिक सामाजिक-सांस्कृतिक विशेषताएँ
(d) अर्जित सामाजिक-सांस्कृतिक विशेषताएँ

Answer
आनुवंशिक और अर्जित सामाजिक सांस्कृतिक विशेषताएँ

निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा कारक नहीं है, जिससे लोग गाँवों से शहरों की ओर आ रहे हैं?

(a) ग्रामीण बेरोजगारी
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में दहेज प्रथा में वृद्धि
(c) ग्रामीण गरीबी
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर और घरेलू उद्योगों का ह्रास

Answer
ग्रामीण क्षेत्रों में दहेज प्रथा में वृद्धि

भारतीय प्रसंग में मलिन बस्ती की जनसंख्या में वृद्धि यह बताती है

(a) ग्रामीण गरीबी का विस्तार
(b) ग्रामीण सम्पन्नता का विस्तार
(c) शहरी सम्पन्नता का विस्तार
(d) शहरीकरण की प्रक्रिया

Answer
ग्रामीण सम्पन्नता का विस्तार

किसने किसानों को ऐसे छोटे कृषि उत्पादकों के रूप में परिभाषित किया है, “जो साधारण उपस्करों और अपने परिवार के सदस्यों के श्रम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में प्रायः अपने उपभोग के लिए और राजनीतिक तथा आर्थिक शक्ति धारकों के प्रति अपना दायित्व पूरा करते हैं?

(a) ए.बैतेई
(b) टी.शानिन
(c) ए. आर.देसाई
(d) ए.वी.चेनोर

Answer
टी.शानिन

भारत में पेजेंट मूवमेण्ट्स की निम्नलिखित में से कौन सी माँग नही है?

(a) भूमि वितरण
(b) उर्वरक परिदान (आर्थिक सहायता)
(c) काश्तकारी अधिकार
(d) खेतिहर मजदूरों के लिए उच्च-मजदूरी

Answer
भूमि वितरण

सामाजिक विकास सामरिक नीति का लक्ष्य क्या सुनिश्चित करना है?

(a) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बहुराष्ट्रीय निगमों और उनकी कोरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के साथ एकीकृत करके आर्थिक विकास की प्राप्ति
(b) मजदूर संघों की सामूहिक आवाज संरक्षित है और उनके सरोकारों को उचित तरह से सम्बोधित किया है
c) समाज के प्रत्येक वर्ग को संसाधन के रूप में मान्यता दी जिसे आर्थिक विकास से लाभान्वित होना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो कि उनके जीवन की शैक्षिक, रोजगार, स्वास्थ्य, अन्य मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो गई हैं और उनकी पूर्ण सामर्थ्य की उपलब्धि हेतु अवसर प्रदान किये जाएँ।
(d) विकास प्रक्रिया को, परम्परा तथा आधुनिकता के बीच साम्य की सुरक्षा करनी चाहिए।

Answer
समाज के प्रत्येक वर्ग को संसाधन के रूप में मान्यता दी जिसे आर्थिक विकास से लाभान्वित होना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो कि उनके जीवन की शैक्षिक, रोजगार, स्वास्थ्य, अन्य मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो गई हैं और उनकी पूर्ण सामर्थ्य की उपलब्धि हेतु अवसर प्रदान किये जाएँ।

अनुसूचित जनजातियों की भूमि जोत का औसत आकार क्या है?

(a) अनुसूचित जातियों से बड़ा
(b) अनुसूचित जातियों से छोटा
(c) अनुसूचित जातियों की जोत के समान
(d) अन्य पिछड़ी जातियों की जोत से बड़ा

Answer
अन्य पिछड़ी जातियों की जोत से बड़ा

बंधुआ मजदूरी

(a) ग्रामीण गरीबी और निरक्षरता का कारण
(b) उच्च जाति के पिछले आधिपत्य के कारण
(c) ग्रामीण गरीबी का परिणाम लेकिन श्रमिक जातियों की निरक्षरता और उन पर उच्च जातियों का आधिपत्य
(d) ग्रामीण गरीबी के कारण, लेकिन निरक्षरता और निम्न जातियों पर उच्च जातियों का आधिपत्य

Answer
ग्रामीण गरीबी के कारण, लेकिन निरक्षरता और निम्न जातियों पर उच्च जातियों का आधिपत्य

निम्नलिखित में से कौन सी अनौपचारिक क्षेत्र की विशेषता नहीं है?

(a) प्रभावी कानूनी संरक्षण की कमी
(b) रोजगार सुरक्षा की कमी
(c) प्रभावी व्यावसायिकता की कमी
(d) लिंग पृथक्करण की कमी

Answer
प्रभावी कानूनी संरक्षण की कमी

ग्रामीण समुदाय का तत्व निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?

(a) हम की भावना
(b) सांस्कृतिक विविधता |
(c) क्षेत्र
(d) आत्म निर्भरता

Answer
सांस्कृतिक विविधता |

“इकोनामी एंड सोसाइटी’ नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?

(a) मैक्स वेबर
(b) एन्थनी गिडेन्स
(c) ई. दुर्थीम
(d) ए.कॉन्त

Answer
मैक्स वेबर

प्राथमिक समूह की विशेषता निम्नलिखित में से कौन नहीं है

(a) वैयक्तिक उन्मेष
(b) दीर्धकालिक उन्मेष
(c) सम्बन्ध अपने आप में लक्ष्य हैं
(d) सम्बन्ध लक्ष्य का साधन हैं

Answer
सम्बन्ध लक्ष्य का साधन हैं

गैरी स्लेपर और स्टीव टॉम्ब्स ने निम्नलिखित का अध्ययन किया है।

(a) श्वेतपोशी अपराध
(b) साइबर अपराध
(c) कॉरपोरेट अपराध
(d) संगठित अपराध

Answer
श्वेतपोशी अपराध

वैश्वीकरण के तत्वाधान में भारतीय अर्थव्यवस्था ने

(a) विकास के समाजवादी पथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पुनः दृढ़तापूर्वक जाहिर की।
(b) मिश्रित आर्थिक पथ के प्रति पुनः अभिमुखीकरण।
(c) आत्म-निर्भरता के गांधीवादी मॉडलों को पुनर्जीवित किया।
(d) आर्थिक नव-उदारवाद के बारे में विचार करना शुरू।

Answer
आर्थिक नव-उदारवाद के बारे में विचार करना शुरू।

उपहास है

(a) सामाजिक स्वीकृति
(b) सामाजिक मानदण्ड
(c) लोकाचार
(d) लोक रीति

Answer
सामाजिक स्वीकृति

मैक्स मूलर निम्नलिखित में से किसे धर्म का प्रारम्भिक रूप मानते थे?

(a) प्रकृतिवाद
(b) एकेश्वरवाद
(c) जीववाद
(d) जड़पूजा

Answer
प्रकृतिवाद

जब दो लोग एक दूसरे के साथ अंतर क्रिया करते हैं तो वे बनाते हैं

(a) एक समाज
(b) एक संस्था
(c) एक संघ
(d) एक युग्मीय समूह

Answer
एक समाज

समाजशास्त्र ऐसी विशेषता का वर्णन करता है जो …………..को अग्रभाग में रखती है।

(a) व्यक्ति
(b) अनूठी सामाजिक घटनाएँ
(c) सामाजिक अंतक्रिया
(d) संस्कृति

Answer
सामाजिक अंतक्रिया

निम्नलिखित का वर्द्धमान जटिलता के अनुसार सही अनुक्रम बताइये:

(a) आखेट, एकत्रीकरण, कृषिक, चरागाही, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज।
(b) एकत्रीकरण, चरागाही, आखेट, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज।
(c) आखेट, चरागाही, कृषिक, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज।
(d) कृषिक, एकत्रीकरण, आखेट, बागवानी, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज ।

Answer
आखेट, चरागाही, कृषिक, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज।

एक प्रदत्त सामाजिक स्थिति से मेल खाती भूमिकाओं का संग्रहण क्या कहलाता है?

(a) बहुविध भूमिकाएँ
(b) भूमिकाओं का संघर्ष
(c) भूमिका पुँज
(d) भूमिकाओं का जोड़

Answer
भूमिका पुँज

मीड के लिए ‘सामान्यीकृत अन्य’ तथा ‘महत्त्वपूर्ण अन्य’ किसके सृजनकर्ता हैं ?

(a) आई (मैं)
(b) मी (मुझे)
(c) इगो (अहमः)
(d) सुपर इगो (परा अहमः)

Answer
मी (मुझे)

प्रकार्यवादी की धुरीय कार्यपद्धति है

(a) ऊहात्मक (आनुमानिक) इतिहास
(b) पुस्तकालय कार्य
(c) क्षेत्रीय कार्य
(d) विषयवस्तु विश्लेषण

Answer
क्षेत्रीय कार्य

इस पोस्ट में आपको pgt samajshastra test in hindi PGT समाजशास्त्र मॉडल पेपर ,sociology pgt question answer ,DSSSB PGT Sociology Question Paper in PDF पीजीटी समाजशास्त्र क्वेश्चन आंसर samajshastra ke question answer hindi mai ,PGT SamajShastra Model Paper ,PGT Sociology Question Paper in Hindi Pdf पीजीटी सोशियोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ,समाजशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button