Online Test

SSC GD के लिए हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

SSC GD के लिए हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Hindi Vyakran Online Free Test : हिंदी में होने वाली परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण से संबंधित काफी सवाल पूछे जाते हैं और SSC की सभी परीक्षाओं में भी हिंदी के काफी सवाल पूछे जाते हैं. तो हिंदी व्याकरण की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. हिंदी व्याकरण फ्री ऑनलाइन टेस्ट आपको हमारी वेबसाइट पर और भी मिल जाएंगे जिन्हें आप हल करके जरूर देखें.

निर्देश : पर्याय (समानार्थक शब्द) चुनिए।

क्रोध
• संताप
• अमर्ष
• वैमनस्य
• भाँति
Answer
अमर्ष
जीभ
• वचन
• रसना
• ध्वनि
• जीव
Answer
रसना
जंगल
• प्रमोद
• विश्रान्ति
• कान्तार
• दिव
Answer
कान्तार
देवता
• अलकेश
• विबुध
• अनीक
• ज्योतिष्क
Answer
विबुध
बगीचा
• निर्जन
• व्यजन
• आराम
• कल्पशाल
Answer
आराम
तुरंग
• वाजि
• अम्बुधर
• विजन
• किंकर
Answer
वाजि
निर्देश: वाक्यांश के लिए एक शब्द का चुनाव कीजिए
जो एक स्थान पर टिक कर नहीं रहता’ ।
• अस्थिर
• अडिग
• यायावर
• गतिशील
Answer
यायावर
जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो।
• कुलीन
• समृद्ध
• धनी
• कृपण
Answer
कुलीन
इन्द्रियों को जीतने वाला
• दूरदर्शी
• दत्तचित्त
• कुशाग्रबुद्धि
• जितेन्द्रिय
Answer
जितेन्द्रिय
जिसे जीता न जा सके।
• अजर
• अजेय
• अज्ञात
• अभूत
Answer
अजेय
80. जहाँ जाना कठिन हो ।
• सुदूर
• दुर्गम
• दूरस्थ
• कठिन
Answer
दुर्गम
दो-दो वस्तुओं का समूह
• जोड़ा
• साथी
• समूह
• खड़िया
Answer
जोड़ा
निर्देश: मुहावरा और लोकोक्तियों के अर्थ बताए।
चिकना घड़ा होना
• सुन्दर होना
• बदसूरत होना
• किसी बात का प्रभाव न हो
• जो बहुत संवेदनशील हो
Answer
किसी बात का प्रभाव न हो
चिराग तले अन्धेरा होना
• दूसरों के दोष देखना
• दूसरों की निन्दा करना
• अपना दोष खुद को न दिखाई पड़ना
• अँधेरा छाना
Answer
अपना दोष खुद को न दिखाई पड़ना
ऊँट के मुँह में जीरा
• आवश्यकता की अपेक्षा बहुत कम वस्तु होना
• आवश्यकता से अधिक वस्तु का होना
• प्रयोग की वस्तु का अभाव
• ऊँट को कम भोजन देना
Answer
आवश्यकता की अपेक्षा बहुत कम वस्तु होना
एक म्यान में दो तलवारें
• एक स्थान पर दो व्यक्ति
• एक ही स्थान पर दो समान अधिकारी नहीं रह सकते
• कम स्थान में ज्यादा व्यक्ति
• कम पैसों में घर चलाना
Answer
एक ही स्थान पर दो समान अधिकारी नहीं रह सकते
निर्देश : विलोम शब्द का चयन कीजिए ।
‘आकलन’
• विकलन
• संकलन
• समाकलन
• प्राक्कलन
Answer
विकलन
‘अतिथि
• आततायी
• आतिथेयी
• आतप
• आतिथ्य
Answer
आतिथेयी
‘अमर’
• अमर्त्य
• मण्य
• मर्त्य
• मृत्यु
Answer
मर्त्य
अवनि
• पृथ्वी
• जल
• अम्बर
• पाताल
Answer
अम्बर
अवर
• प्रवर
• विवर
• नगर
• सवर
Answer
प्रवर
अर्थ
• मथ
• इति
• वृति
• कृति
Answer
इति
निर्देश : दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति कीजिए।
भारत की संस्कृति धर्म प्रधान संस्कृति कही जाती है, क्योंकि यह मानव को उसके कर्त्तव्य का …………… कराती है।
• निदान
• अनुभव
• बोध
• सयोजन
Answer
बोध
यह चिंता का विषय है कि आज का युवा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सर्वथा …….. है।
• उदासीन
• सजग
• सक्रिय
• बेचैन
Answer
उदासीन
समाचार एजेंसियाँ समाचार प्राप्ति का सबसे महत्वपूर्ण …….. हैं।
• स्रोत
• कारण
• बाजार
• स्तोत्र
Answer
स्रोत
न मैं किसी की उपेक्षा करता हूँ न किसी प्रकार की ………..
• उम्मीद
• इच्छा
• लालसा
• अपेक्षा
Answer
अपेक्षा
93. जिसकी ………….. होती है, उसका विनाश निश्चित है।
• उत्पत्ति
• संपत्ति
• निष्पत्ति
• व्युत्पत्ति
Answer
उत्पत्ति
उत्कर्ष और ………… जीवन के अनिवार्य अंग हैं
• विकर्ष
• विमर्श
• संघर्ष
• अपकर्ष
Answer
अपकर्ष

एसएससी जीडी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण अभ्यास हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हिंदी व्याकरण प्रश्न हिंदी व्याकरण प्रश्न pdf हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण और पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button