Samanya Gyan

UPSSSC Tubewell Operator old paper in hindi

UPSSSC Tubewell Operator old paper in hindi

UPSSSC Tubewell Operator परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप UPSSSC Tubewell Operator की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम UPSSSC Tubewell Operator परीक्षा में पूछे गए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.Download करने के लिए अपने कंप्यूटर से CTRL+P दबाये .और अपने फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेकर सेव करे

प्रश्न.1. कास्ट आयरन को काटने के लिए फ्लैट चीजल को कटिंग कोण कितना होता है
उत्तर.60°
प्रश्न.2. लंबी संचरण लाइन को फीड करने के लिए सबसे उपयुक्त जेनरेटर कोन सा है
उत्तर.ओवर कंपाउंड डी.सी. जेनरेटर
प्रश्न.3. प्रेरण मोटर में यदि स्टेटर फ्लक्स एंव रोटर फ्लक्स की आपेक्षिक गति शून्य हो तो क्या होगा
उत्तर.मोटर गति नहीं करेगी
प्रश्न.4. ट्रांसफार्मर कि दक्षता कितनी होती है
उत्तर..95 से 98% के बीच
प्रश्न.5. ताप दिप्त लैम्प कि क्षमता होती है
उत्तर..12 ल्युमन/वाट
प्रश्न.6. यदि प्रेरण मोटर के रोटर में खुला परिपथ दोष तो तब क्या नहीं होगा
उत्तर.मोटर गति नहीं करेगी
प्रश्न.7. धात्विक आर्क, वेल्डिंग में प्रयुक्त इलेक्ट्रोड होते है
उत्तर..आवरण चढ़े इलेक्ट्रोड
प्रश्न.8. एक प्रोसेस के द्वारा किसी स्क्रू थ्रेड को बिना धातु हटाए बनाया जाता है उसे क्या कहते है
उत्तर.थ्रेड रोलिंग
प्रश्न.9. ढलावाँ लोहे तथा इस्पात कि पाइपे किस द्वारा ढाली जाती है
उत्तर.सत्य अपकेन्द्री ढलाई द्वारा
प्रश्न.10. डी.सी. मोटर्स क्या है
उत्तर.क्यूमुलेटिव कम्पाउण्ड होते है
प्रश्न.11. अलग-अलग मोटाई एक ही धातु की दो चादरों को आर्क वेल्डन किया जा सकता है
उत्तर.एक इलैक्ट्रोड के आकार को बदल कर
प्रश्न.12. कमरे का इल्यूमिनेशन किस पर निर्भर करता है
उत्तर..छत और दीवार दोनों के रंग पर
प्रश्न.13. सबसे कम विशिष्ट प्रतिरोध वाला पदार्थ कौन सा है?
उत्तर.. चाँदी
प्रश्न.14. एयर कंडीशनर में इस्तेमाल होने वाला रेफ्रिजरेंट क्या कहलाता है
उत्तर.फ्रियॉन
प्रश्न.15. आभूषणों तथा अलौह मिश्र धातु के खिलौनों की ढलाई के लिए कौन सी विधि इस्तेमाल की जाती है
उत्तर.स्लश ढलाई
प्रश्न.16. डी.सी. जेनरेटर में डमी कुंडली क्यों लगायी जाती है
उत्तर.यांत्रिक असंतुलन कम करने के लिए
प्रश्न.17. वुडरफ ‘की’ का आकार किस प्रकार का होता है
उत्तर.वृतखंड का आकार
प्रश्न.18. पुन: संचरण के लिए सेंट्रीफ्यूगल ब्लोअर द्वारा चूसी गयी वायु के साथ मिली ताजा वायु प्रतिशतता क्या होगी
उत्तर.25%
प्रश्न.19. Mould को कहाँ रखा जाता है
उत्तर.फ्लास्क (Flask) में
प्रश्न.20. हैलोजन लैम्प का क्या लाभ होता है?
उत्तर..तापक्रम बढ़ने के साथ ल्युमिनस दक्षता भी बढती है
प्रश्न.21. किस कुण्डलन द्वारा लगभग साइन वेब वोल्टेज प्राप्त होगी
उत्तर.लघु पिच डिस्ट्रीब्यूशन कुण्डलन
प्रश्न.22. एक डी.सी. मोटर के फील्ड रेगुलेटर का प्रतिरोध लगभग कितना होता है
उत्तर.100 ओम
प्रश्न.23. वाटर कुलर की क्षमता किसमें मापी जाती है
उत्तर.लीटर में
प्रश्न.24. किस प्रोसेस में बिना धातु हटाए थ्रेड्स बनाई जाती है
उत्तर.थ्रेड्स रोलिंग
प्रश्न.25. Die casting कि cold chamber विधि में कैसी ढलाई कि जा सकती है
उत्तर.उच्च गलनांक धातु की ढलाई की जा सकती है
प्रश्न.26. ढलवाँ लोहा किस वर्ग के अंतर्गत आता है
उत्तर.लौह पदार्थ
प्रश्न.27. प्रेरण मोटर का अधिकतम बलाघूर्ण सप्लाई वोल्टेज के सीधे समानुपाती होती है
उत्तर.सही
प्रश्न.28. लिफ्टो के लिए प्रयुक्त कि जाने वाली मोटर है
उत्तर..सिरीज मोटर
प्रश्न.29. प्रत्यास्थता को किस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है
उत्तर.पदार्थ वह गुण जिसके कारण वस्तु अपने आकार में परिवर्तन का विरोध करती है
प्रश्न.30. शून्य भार पर यूनिवर्सल मोटर की गति स्वंय सीमित रहती है इसका क्या कारण है
उत्तर..वायु एंव घर्षण प्रभाव है
प्रश्न.31. प्रचालन वोल्टेज की वृद्धि से फिलामेंट लैंप की आयु में क्या परिवर्तन होता है ?
उत्तर.. लैंप की आयु घटती है
प्रश्न.32. कौन सी धातु स्वंय के साथ वेल्डन योग्य है
उत्तर.मृदु इस्पात
प्रश्न.33. मोटर का घूमने वाला भाग कौन सा होता कहलाता है
उत्तर..रोटर
प्रश्न.34. विद्युत मोटरों कि उच्चतम दक्षता कब प्राप्त होती है
उत्तर..पूर्ण भार पर प्राप्त होती है
प्रश्न.35. प्रतिरोध वेल्डन (Resistance Welding) में (Heating) के लिये कितनी (Voltage) इस्तेमाल कि जाती है
उत्तर.10 वोल्ट
प्रश्न.36. श्रेणी मोटर को शून्य लोड पर स्टार्ट क्यों नहीं किया जा सकता
उत्तर.क्योंकि मोटर की स्पीड बहुत अधिक होगी
प्रश्न.37. वेल्डन में (Fluxes) का इस्तेमाल पिघली धातु तथा जोड़ी जाने वाली सतहों को इससे बचाने के लिये किया जाता है
उत्तर.ऑक्सी करण से
प्रश्न.38. एक त्रिकला आल्टरनेटर वामावर्त गति करते हुए एक अन्य भार को RYB कला अनुक्रम में वोल्टेज सप्लाई करता है यदि गति दक्षिणावर्त कर दी जाये तब आल्टरनेटर से प्राप्त वोल्टेज का काला अनुक्रम क्या होगा
उत्तर.RBY
प्रश्न.39. यदि दीप्त ट्यूबलाइट का स्टार्टर खींच लिया जाता है तो ट्यूबलाइट क्या नहीं रहेगी?
उत्तर.. दीप्त नहीं रहेगी
प्रश्न.40. फाउंड्री शाप में slick किस लिए इस्तेमाल किया जाता है
उत्तर.मोल्ड में कोने बनाने तथा मरम्मत करने के लिए
प्रश्न.41. एक ड्राइंग में दर्शाई गई डायमेंशन है 25 + 0.02 मिमी इसकी टॉलरेंस कितनी है
उत्तर.0.04 मिमी.
प्रश्न.42. आल्टरनेटर के हाइड्रोजन शीतलन विधि से क्या होती है
उत्तर.कुण्डली में हानियाँ कम होती है
प्रश्न.43. एक दिये हुए कंट्रोल सिस्टम की बैण्ड विड्थ बढाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला केम्पेसिटर है
उत्तर..फेज अग्र
प्रश्न.44. हैलोजन लैंप का मुख्य उपयोग कहां कहां किया जाता है?
उत्तर..खेल के मैदान,पार्क में, हवाई अड्डे पर
प्रश्न.45. 3000 r.p.m. पर चल रहा एक आल्टरनेटर 50 Hz पर वोल्टेज उत्पन्न करता है आल्टरनेटर के ध्रुवों की संख्या कितनी होगी
उत्तर..2 ध्रुव
प्रश्न.46. डी.सी. श्रेणी जेनरेटर में निर्धारित गति एवं शून्य लोड पर उत्पन्न वोल्टता कितनी होती है
उत्तर.बहुत कम
प्रश्न.47. श्रेणी में प्रयुक्त डाइवर्टर का प्रतिरोध कितना होता है
उत्तर.लगभग 0.1 ओम
प्रश्न.48. आर्क वेल्डन में आँखो को इसके विरुद्ध सुरक्षित रखने कीआवश्यकता है
उत्तर.इन्फ्रा – रेड तथा अल्ट्रावायलट किरणों से
प्रश्न.49. प्रेरण मोटर में रोटर प्रतिरोध परिवर्तन कर उच्चतम बलाघूर्ण किसी भी स्लिप पर प्राप्त किया जा सकता है
उत्तर.सही
प्रश्न.50. सिल्वर ब्रेजिंग में फ्लक्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
उत्तर.पिघली धातु कोप आसानी से बहने देने के लिए
प्रश्न.51. विद्युत शेविंग मशीन में प्रयुक्त मोटर कौनसी है
उत्तर..यूनिवर्सल मोटर
प्रश्न.52. किसी क्म्पोनेट कि मापी गई डायमेंशन के साइज को क्या कहते है
उत्तर.वास्तविक साइज
प्रश्न.53. परिपथ बाधकों में से 400 KV लाइन पर लगाया जा सकता है?
उत्तर.. दात्या परिपथ बाधक को
प्रश्न.54. पहले से किये गये छिद्र के ऊपरी सिरे को तिरछा/कोनिकल बनाने की क्रिया को किस नाम से जाना जाता है
उत्तर.काउंटर सिकिंग
प्रश्न.55. एक चालू सैनसटिव पेट्रोल पाइप लाइन के फ्लैज में ड्रिलिंग के लिए किस प्रकार की ड्रिलिंग मशीन इस्तेमाल की जाती है
उत्तर.न्यूमोट्रिक ड्रिलिंग मशीन
प्रश्न.56. विद्युत कार के लिए स्केल उपयुक्त होता है?
उत्तर.. 30 सेमी. लम्बा मेजरिंग स्केल
प्रश्न.57. फ्लैट कम्पाउण्ड जेनरेटर कि क्या हो सकता है
उत्तर.जेनरेटर वोल्टता लोड परिवर्तन के समानुपाती होती है
प्रश्न.58. दो प्रावस्था वाली प्रणाली में आर्मेचर पर दो विद्युतरोधी कुण्डलनो का प्रयोग किया जाता है जो पृथक होता है?
उत्तर.. 90° विध्द्युत पर
प्रश्न.59. घरेलू छत के पंखो में प्रयुक्त मोटर कौनसी है
उत्तर..परमानेन्ट केपेसिटर मोटर
प्रश्न.60. सिलेण्ड्रीकल टर्निग करते समय कट की गहराई किसका इस्तेमाल करके दी जाती है
उत्तर.
प्रश्न.61. यदि आपूर्ति स्त्रोत परिपथ को बिना किसी भार के तार के एक टुकड़े से सीधे जोड़ दिया जाता है तो इसे क्या कहा जाता है?
उत्तर.. लघु परिपथ
प्रश्न.62. पैरलल शैंक वाले ड्रिल क्या पकड़ते है
उत्तर.ड्रिल चक
प्रश्न.63. नट बोल्ट में साधारणत: किस प्रकार की चूड़ियां होती है
उत्तर.स्क्वायर थ्रेड्स
प्रश्न.64. एयर कंडीशनर पर लगा सेंट्रीफ्यूगल ब्लोअर क्या करता है
उत्तर.कूलर के आंतरिक भाग से वायु को खींचता है
प्रश्न.65. पोर्टेवल हैण्ड ड्रिल मशीन के लिए उपयुक्त मोटर कौनसी है
उत्तर..डी. सी. शण्ट मोटर
प्रश्न.66. सिल्वर ब्रेजिंग का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
उत्तर.ऐसे इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को जोड़ने के लिए जिन्हें उच्च इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी कि आवश्यकता होती है
प्रश्न.67. उच्च क्षमता के आल्टरनेटर में प्रयुक्त शाफ्ट बियरिंग कौन सी है
उत्तर.रोलर बियरिंग है
प्रश्न.68. फ्लोरिसेन्ट ट्यूब के कार्यकाल पर सबसे अधिक प्रभाव होता है?
उत्तर..ट्यूब के बारम्बार जलने एंव बुझाने का
प्रश्न.69. नर्लिग ऑपरेशन किस प्रकार किया जाता है
उत्तर.टर्निग से 1/3 गुनी स्पीड पर
प्रश्न.70. फाउंड्री कार्य में इस्तेमाल होने वाला Facing Sand किनसे बना होता है
उत्तर.Clay तथा Alumina
प्रश्न.71. एयर कंडीशनर में कैन्डेंसर फैन और ब्लोअर फैन किससे चलाए जाते हैं
उत्तर.विभिन्न मोटरों द्वारा
प्रश्न.72. चीजल धातु में कब घुसेगी
उत्तर.जब झुकाव कोण अधिक होगा
प्रश्न.73. जब ड्रिल शैंक की मोर्स टेपर स्पिंण्डल की भीतरी टेपर से बड़ी हो तो ड्रिल पकड़ने के लिए कौन सी युक्ति का इस्तेमाल किया जाता हैं
उत्तर.ड्रिल सॉकेट
प्रश्न.74. डेल्टा संयोजन मे लाइन वोल्टेज बराबर किसके बराबर होती है?
उत्तर.. प्रावस्था वोल्टेज
प्रश्न.75. फिलेटेड शोल्डनर का उद्देश्य होता है
उत्तर.शोल्डनर का सामर्थ्य बढ़ाना
प्रश्न.76. उच्च दाब मरकरी वाष्प लैम्प का उपयोग प्राय: किस किस जगह अनुप्रयोग किया जाता है?
उत्तर..उद्योगों में, रेलवे यार्ड में, चौराहों पर
प्रश्न.77. तीन प्रावस्था वाली प्रणाली में आर्मेचर पर तीन विद्युतरोधी कुण्डलन को बांधा जाता है और कुंडली के बीच विद्युत प्रावस्था अंतर रखा जाता है?
उत्तर.. 180°
प्रश्न.78. क्या प्रकाश एंव विद्युत संयोजन एक ही आपूर्ति लाइन से ली जा सकती है?
उत्तर.. हाँ
प्रश्न.79. सोल्डर जोड़ में किन धातुओं को मिश्रित करके सोल्डर बनाया जाता है
उत्तर.टिन व लैड
प्रश्न.80. स्लिप रिंग मोटर में रोटर के श्रेणी में प्रतिरोध संयोजित करने का क्या उद्देश्य है
उत्तर.प्रारंभिक धारा कम करना एंव प्रारंभिक बलाघूर्ण बढ़ाना
प्रश्न.81. मृदु इस्पात किस वर्ग के अंतर्गत आता है
उत्तर.निम्न कार्बन इस्पात
प्रश्न.82. टेल स्टॉक कौन सा कार्य करता है
उत्तर.यह कार्यखंड को धारण करता है
प्रश्न.83. फ्लोरिसेन्ट लैम्प से प्रति वाट उत्सर्जित प्रकाश होता है?
उत्तर..70 ल्युमेन
प्रश्न.84. अल्टरनेटर के रोटरो में होते है
उत्तर..दो स्लिप रिंग
प्रश्न.85. वह कारक जो ऊपरी लाइन के अवनमन को प्रभावित करता है?
उत्तर.. विस्तार की लम्बाई,चालक का भार और तापमान
प्रश्न.86. 35.जेनरेटर में अवशेष चुंबकत्व समाप्त होने का क्या कारण हो सकता है
उत्तर. उत्तर.मशीन के तापक्रम में वृद्धि
प्रश्न.87. त्रिकला प्रेरण मोटर में घूर्णीय चुंबकीय क्षेत्र के परिणामी फ्लक्स का मान कैसे रहता हैं
उत्तर.स्थिर रहता है
प्रश्न.88. भिन्न अर्धव्यासों के दो गोलों को समान आवेश दिया जाता है तब विभव किस गोले पर अधिक होगा
उत्तर.. छोटे गोले पर
प्रश्न.89. पिग आयरन भट्टी में क्या बनया जाता है
उत्तर.ब्लास्ट फरनेस
प्रश्न.90. वाहक तरंग पर अति प्रभावक संकेत तरंग की प्रक्रिया कहलाती है?
उत्तर.. अनुकूलन
प्रश्न.91. ड्रिल एक पूरे चक्कर में जितना आगे बढ़ता है उसे किस नाम से वक्त किया जाता है
उत्तर.फीड
प्रश्न.92. डी.सी. जेनरेटर में उत्पादित वोल्टता की ध्रुवता बदलने के लिए क्या परिवर्तित कि जाती है
उत्तर.क्षेत्र धारा की दिशा परिवर्तित कि जाती है
प्रश्न.93. वह वायरिंग जो अस्थायी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है वह क्या कहलाता है?
उत्तर.. फन्नी वायरिंग
प्रश्न.94. लोड पर रनिंग अवस्था में प्रेरित वोल्टेज और सप्लाई वोल्टेज के बीच का कोण कितना होगा
उत्तर..180°से कुछ अधिक
प्रश्न.95. एक समान्तर में प्रचालित प्रत्यावर्तकों के समूह में कौन सा उपकरण सम्मिलित नहीं है
उत्तर.वितरण ट्रांसफार्मर
प्रश्न.96. मोटर चलते समय गर्म क्यों हो जाती है
उत्तर..निम्न वोल्टेज के कारण
प्रश्न.97. किसका मात्रक लक्स होता है?
उत्तर..प्रदीपन का
प्रश्न.98. डी.सी. मशीन प्राय: अधिकतम दक्षता कब देते हैं
उत्तर.लगभग पूर्ण लोड पर
प्रश्न.99. सेलों को सामान्तर क्रम में जोड़ने पर कुल विद्धुत धारा का मान घटता है या बढ़ता है
उत्तर..बढ़ जाता है
प्रश्न.100. किस तत्व कि सीमित मात्रा इस्पात में मिलाने से उसकी Machinability में सुधार हो जाता है
उत्तर.गन्धक

UPSSSC Tubewell Operator परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UPSSSC Tubewell Operator Solved Papers In Hindi tubewell operator question paper in hindi pdf tubewell operator paper in hindi upsssc tubewell operator previous paper in hindi tubewell operator model paper hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button