Samanya Gyan

Geography Question in Hindi for UGC NET exam

Geography Question in Hindi for UGC NET exam

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भूगोल के प्रश्न – आज इस पोस्ट में आपको भूगोल से संबन्धित  प्रश्न और उत्तर दिए गए है .जो हर बार UGC NET परीक्षा में पूछे जाते है .जो उम्मीदवार UGC NET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहत फायदेमंद है .हमारी वेबसाइट पर हम समय समय हर UGC NET परीक्षा के बारे में जानकारी देते रहते है .Geography से रिलेटिड भी काफी प्रश्न हमारी वेबसाइट पर दिए गए ,जो UGC NET परीक्षा में पूछे जाते है.इन्हें आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फयदेमन्द होंगे .

निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय स्थान सिद्धांत में परिवहन सिद्धांत को इंगित करता है?
(a) K3
(b) K4
(c) K7
(d) K9
Answer
K4
भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम पक्षीधाम स्थापित किया गया था?
(a) वूदान्थंगल
(b) कुद्रेमुख
(c) बन्नारघाट
(d) केवलादेव
Answer
वूदान्थंगल
निम्नलिखित में से किसने भूगोल को जीववितरणसंबंधी विज्ञान के रूप में परिभाषित किया?
(a) टॉलमी
(b) रिचथोफेन
(c) हेटनर
(d) पी.ई. जेम्स
Answer
हेटनर
नगरीय भू-अवस्था का संकेन्द्री कटिबंध मॉडल का सिद्धांत या मान्यता निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है?
(a) जनसंख्या की सांस्कृतिक तथा सामाजिक विजातीयता
(b) नगर के भीतर प्रत्येक दिशा में परिवहन समान रूप से
आसान, शीघ्र एवं सस्ता होता है
(c) भू-भाग में अंतरों के कारण कोई भी जिला ज्यादा आकर्षक नहीं होता है
(d) यहाँ पर बड़े उद्योगों का केन्द्रीकरण होता है
Answer
यहाँ पर बड़े उद्योगों का केन्द्रीकरण होता है
जनांकिकीय संक्रमण मॉडल की कौन-सी अवस्था ‘उच्च जन्म परंतु निम्न मृत्यु दर’ का पूर्वानुमान करती है?
(a) पहली अवस्था
(b) दूसरी अवस्था
(c) तीसरी अवस्था
(d) दूसरी-उत्तरार्द्ध अवस्था
Answer
दूसरी अवस्था
स्थानान्तरिक कृषि की अनिवार्य विशेषता है
(a) फसलों का आवर्तन
(b) खेतों का आवर्तन
(c) एकल फसल
(d) काफी उर्वरकों का उपयोग
Answer
खेतों का आवर्तन
ट्रक खेती किससे संबंधित है?
(a) साग-सब्जी
(b) दूध
(c) अनाज
(d) मुर्गीपालन
Answer
साग-सब्जी
निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह लैगून पर विकसित किया गया है?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) कोच्चि
(d) विशाखापट्टनम
Answer
कोच्चि
काल-स्थान भूगोल की अवधारणा को निम्नलिखित में से किसने प्रतिपादित किया?
(a) हैगस्टैंड
(b) हैगेट
(c) जॉन्सटन
(d) हार्वे
Answer
हैगस्टैंड
निम्नलिखित भगोलिविदों में से किसने लोक वित्त भूगोल को इस रूप में परिभाषित किया? ‘कौन व्यक्ति क्या, कहाँ और किस कीमत पर प्राप्त करता
(a) आर.जे. चॉर्ली
(b) डेविड हार्वे
(c) पी. क्लावल
(d) आर.जे. बेनेट
Answer
आर.जे. बेनेट
स्थानान्तरित कृषि में सर्वनिष्ठ प्रथा क्या है?
(a) आधुनिक मशीनरी का उपयोग
(b) बड़े स्तर पर उर्वरकों का उपयोग
(c) जोतने/परतीकरण के द्वारा क्षीण मृदा को उपयोग में लाना
(d) पशु शक्ति का अधिकतम उपयोग
Answer
जोतने/परतीकरण के द्वारा क्षीण मृदा को उपयोग में लाना
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में रोम और ग्रीक की शक्तिशाली समस्याओं का विकास देखने को मिला?
(a) शीतोष्ण क्षेत्र
(b) सवाना क्षेत्र
(c) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(d) टुंड्रा क्षेत्र
Answer
भूमध्यसागरीय क्षेत्र
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सही ढंग से सुमेलित नहीं है?
(a) बटवा तथा कांगो बेसिन
(b) रूवाला और केन्द्रीय ईरान
(c) इन्यूट और कनाडा
(d) युकलागिर और साइबेरिया
Answer
रूवाला और केन्द्रीय ईरान
उल्का (मीटिओर) क्या है?
(a) पूँछ के बगैर धूमकेतु
(b) एस्टेरॉइड (ग्रहिका) के वियोज्य टुकड़े
(c) बहुत छोटा तारा
(d) पदार्थ का टुकड़ा जो बाहरी अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया है
Answer
पदार्थ का टुकड़ा जो बाहरी अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया है
निम्नलिखित में से कौन-सी पर्यवेक्षित प्रतिबिम्ब वर्गीकरण तकनीक नहीं है?
(a) समानान्तर पाइपयुक्त वर्गक
(b) माध्य वर्गक से न्यूनतम दूरी
(c) न्यूरल नेटवर्क विश्लेषण
(d) गॉशियन मैक्सिमम संभाविता वर्गक
Answer
न्यूरल नेटवर्क विश्लेषण
मैकिंडर ने वर्ष 1919 में किस प्रख्यात पुस्तक में अपने ‘पिवॅट एरिया’ का नाम बदल कर ‘हार्टलैंड’ रख दिया था?
(a) फोनेर अफेयर्स
(b) द राउंड वर्ल्ड एंड द विनिंग ऑफ द पीस
(c) द डेमोक्रेटिक आइडियल्स एंड दिएलिटी
(d) वर्ल्ड बार एण्ड जियोग्राफी
Answer
द डेमोक्रेटिक आइडियल्स एंड दिएलिटी
इंका सभ्यता का माचू पिच्चू कहाँ अवस्थित है?
(a) अर्जेन्टीना
(b) ब्राजील
(c) कोलम्बिया
(d) पेरू
Answer
पेरू
निम्नलिखित में से किसे भौगोलिक प्रतिरूप (पैटन) नहीं समझा जाता है?
(a) केन्द्रित
(b) वितरणात्मक
(c) रेखीय
(d) यादृच्छिक
Answer
वितरणात्मक
कावेरी नदी बेसिन का जलग्रहण क्षेत्र राज्यों के निम्नलिखित समूहों में से किस समूह में समाविष्ट है?
(a) तमिलनाडु, केरल, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी
(c) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल
(d) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुदुचेरी
Answer
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुदुचेरी
निम्नलिखित में से कौन-से राज्य के लिए मानव विकास सूचकांक निम्नतम दर्ज किया गया है?
(a) बिहार
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Answer
बिहार
निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय दूर संवेदी सेटेलाइट (IRS-P4) इस नाम से भी जानी जाती है?
(a) रिसोर्स सेट
(b) एजु सेट
(c) रिमोट सेट
(d) ओशन सेट
Answer
ओशन सेट
केन्द्रीय प्रवृति का माप कौन-सा नहीं है?
(a) गणितीय माध्य
(b) माध्य विचलन
(c) माध्यिका
(d) बहुलक
Answer
माध्य विचलन
स्वतंत्रता के पश्चात् भारत में बहुत-से नियोजित शहर विकसित किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा स्वातंत्रयोत्तर नियोजित शहर नहीं है?
(a) गाँधीनगर
(b) चंडीगढ़
(c) जयपुर
(d) भुवनेश्वर
Answer
जयपुर
सहसंबंध गुणांक (r) का कौन-सा मान सही सुमेलित संबंध श्रेणी नहीं है?
(a) + 0.99 उच्च
(b) + 0.50 सामान्य
(c) – 0.01 बहुत निम्न
(d) – 0.99 शून्य
Answer
– 0.99 शून्य
मूल मानचित्र की.F. 1/50,000 है और नवीन मानचित्र की.F. 1/250,000 होगा। तो विस्तार एवं संकुचन का सही अनुपात क्या होगा?
(a) संकुचन 1/5
(b) संकुचन (5 गना)
(c) संकुचन 1/10
(d) संकुचन (10 गुना)
Answer
संकुचन 1/5

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button