Samanya Gyan

UP TGT Sanskrit Previous Year Paper

UP TGT Sanskrit Previous Year Paper

यूपी टीजीटी संस्कृत प्रीवियस ईयर पेपर – जो भी उम्मीदवार UP TGT Sanskrit की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UP TGT Sanskrit की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UP TGT Sanskrit Previous Question Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UP TGT Sanskrit ऑनलाइन टेस्ट और भी दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है

उत्तररामचरितम् के तृतीय अङ्क का प्रारंभ किससे होता है?
(A) नान्दी
(B) आकाशभाषित
(C) सूत्रधार
(D) विष्कम्भक
Answer
विष्कम्भक
निम्नलिखित शब्दों में सही क्या है?
(A) अन्तरार्राष्ट्रिय
(B) अन्तराराष्ट्रिय
(C) अन्ताराष्ट्रिय
(D) अन्तर्राष्ट्रीय
Answer
अन्ताराष्ट्रिय
ग्रीष्म ऋतु में सन्धि होने पर क्या शब्द बनता है?
(A) ग्रीष्मृतः
(B) ग्रीष्मस्तुः
(C) ग्रीष्मर्तुः
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer
ग्रीष्मर्तुः
भागीरथी उत्तररामचरितम् में किस की पूजा करने के बहाने सीता को लाती है?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) ब्रह्मा
(D) सूर्य
Answer
ब्रह्मा
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध क्या है?
(A) रामेण भार्या त्यज्यते।
(B) रामेण भार्या त्यजति।
(C) रामः भार्या त्यजति।
(D) रामेण भार्या त्याजय।
Answer
रामेण भार्या त्यज्यते।
गद्यकाव्य में बाणभट्ट की कृतियों की संख्या कितनी हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer
2
सुखी शब्द का तृतीया एकवचन में क्या रूप होता है?
(A) सुख्या
(B) सुखिना
(C) सुख्यः
(D) सुख्युः
Answer
सुख्या
यक्ष के प्रवास की अवधि क्या थी?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
Answer
1 वर्ष
अस्मद् शब्द का पञ्चमी एकवचन में क्या रूप होता है?
(A) माम्
(B) मत्
(C) मम
(D) अस्मत्
Answer
मत्
निम्नलिखित में सही शब्द क्या है?
(A) उपरोक्त
(B) उपर्युक्त
(C) उपरिउक्त
(D) उपरूक्त
Answer
उपर्युक्त
श्रव्यकाव्य के कितने भेद होते हैं?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 6
Answer
3
बाणसतु पचाननः, यह उक्ति किसकी है?
(A) भामह
(B) राजशेखर
(C) क्षेमेन्द्र
(D) श्री चन्द्रदेव
Answer
श्री चन्द्रदेव
किरातार्जुनीयम् का प्रधान रस क्या है?
(A) शृंगार रस
(B) करुण रस
(C) वीर रस
(D) शान्त रस
Answer
वीर रस
हल् प्रत्याहार में कितने वर्ण होते हैं?
(A) 33
(B) 34
(C) 35
(D) 36
Answer
34
गुरु+आदेशः में सन्धि होने पर बनता है?
(A) गुरुदेशः
(B) गुरादेशः
(C) गुर्वादेशः
(D) गुरोदेश
Answer
गुर्वादेशः
पुल्लिंग सर्व शब्द का प्रथमा विभक्ति बहुवचन में क्या रूप होता है?
(A) सर्वाः
(B) सर्वे
(C) सर्वो
(D) सर्व
Answer
सर्वो
‘विपदि धैर्यमाथाभ्युदये क्षमा’ यह उक्ति किस ग्रन्थ से सम्बन्धित है?
(A) उत्तररामचरितम्
(B) किरातार्जुनीयम्
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(D) नीतिशतकम्
Answer
नीतिशतकम्
सत्यनिष्ठ शब्द में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वन्द्व
Answer
बहुब्रीहि
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य क्या है?
(A) हरिः वैकुण्ठम् उपवसति।
(B) हरिः वैकुण्ठम् अनुवसति।
(C) हरिः वैकुण्ठे वसति।
(D) उपर्युक्त सभी शुद्ध हैं।
Answer
उपर्युक्त सभी शुद्ध हैं।
‘बलिं याचते वसुधाम्’ इस वाक्य में बलि में द्वितीया विभक्ति क्यों होती है?
(A) बलि गौड़ कर्म है।
(B) उपादान की विशेष विवक्षा नहीं अपितृ अविवक्षता है।
(C) ‘अकथितं च’ सूत्र से कर्म संज्ञा होती है।
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Answer
उपर्युक्त सभी कारणों से
उतररामचरितम् में अदृश्यरूप में सीता किसके साथ पञ्चवटी में आती है?
(A) गोदावरी
(B) गंगा
(C) तमसा
(D) वासन्ती
Answer
तमसा
कौस्तुभमणि को कौन धारण करता है?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) शिव
(D) इन्द्र
Answer
विष्णु
पितृतुल्य शब्द में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्द्व
Answer
तत्पुरुष
भाववाच्य के लिए निम्नलिखित में क्या सही नहीं है
(A) भाववाच्य तभी जब क्रिया अकर्मक हो
(B) कर्ता तृतीयान्त होता है
(C) क्रिया केवल प्रथम पुरुष एकवचन में प्रयुक्त होती है।
(D) भाववाच्य में क्रिया कर्ता के वचन के अनुसार होती है।
Answer
भाववाच्य में क्रिया कर्ता के वचन के अनुसार होती है।
भारतवर्ष में यवनराज्य का बीजारोपण निम्नलिखित में किसने किया?
(A) महमूद गजनवी
(B) कुतुबुद्दीन
(C) शहाबुद्दीन
(D) मुहम्मद गौरी
Answer
मुहम्मद गौरी

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button