Online Test

UP TGT Physical Education Model Paper In Hindi

फुटबॉल के खेल में कितने नियम हैं?
(A) 14
(B) 17
(C) 18
(D) 11

Answer
17
वॉलीबॉल कोर्ट के रेखांकन में लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 2.5 सेमी.
(B) 5 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 10 सेमी.

Answer
5 सेमी.
द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कारों के लिए नाम……..द्वारा मंगाए जाते हैं।
(A) गैर-सरकारी संगठनों (NGO)
(B) नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS)
(C) भारतीय ओलंपिक संघ
(D) राष्ट्रीय खेल परिसंघों व युवा कार्य और खेल मंत्रालय

Answer
राष्ट्रीय खेल परिसंघों व युवा कार्य और खेल मंत्रालय
कुल 11 (ग्यारह ) टीमों में बाईज की संख्या होगी
(A) कुल 8 बाईज
(B) कुल 5 बाईज
(C) कुल 7 बाईज
(D) कुल 4 बाईज

Answer
कुल 5 बाईज
स्वास्थ्य शिक्षा को पूर्ण सफल बनाने में इसमें से किसे अति महत्वपूर्ण माना जाता है?
(A) पर्याप्त वित्तीय व्यवस्था
(B) वास्तविक कोशिश
(C) व्यापक प्रचार
(D) सक्षम नेतृत्व

Answer
सक्षम नेतृत्व
किस खेल में ‘ओवरहैंड सर्विस’, ‘राउंड सर्विस’, ‘साइड आर्म फ्लोटिंग सर्विस’ और ‘ओवरहेड फ्लोटिंग सर्विस’ जैसे शब्द प्रयोग किए जाते हैं?
(A) हैंडबॉल
(B) टेबल टेनिस
(C) वॉलीबॉल
(D) थ्रोबॉल

Answer
वॉलीबॉल
JCR परीक्षण में शामिल हैं
(A) सार्जेंट जम्प, चाइनिंग और शटल रन
(B) सार्जेंट जम्प, संशोधित विनअप और सिटअप
(C) सार्जेंट जम्प, सहन शक्ति दौड़ और सिटअप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
सार्जेंट जम्प, चाइनिंग और शटल रन
कृष्णा पुनिया का संबंध है
(A) भाला फेंक
(B) गोला फेंक
(C) तश्तरी फेंक
(D) हैमर फेंक

Answer
तश्तरी फेंक
ओलंपिक झंडे में बना पीला गोला किस महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका

Answer
एशिया
कुश्ती में सर्वप्रथम अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाला कौन था?
(A) सुशील कुमार
(B) मास्टर चंदगी राम
(C) उदय चंद
(D) सतपाल

Answer
उदय चंद
शारीरिक शिक्षा के आधार को इसके द्वारा मजबूत बनाया गया है
(A) वैज्ञानिक तथ्य
(B) सांस्कृतिक धारणाएं
(C) सामाजिक रीति-रिवाज
(D) दार्शनिक धारणाएं

Answer
वैज्ञानिक तथ्य
निम्न में से किसको समाहित करते हुए शारीरिक शिक्षा एक प्रतिभागी पाठ्यक्रम कार्य के रूप में अपने आपको पढ़ाई वाला वातावरण बनाने में दृढ़ता दिखाती है?
(A) ज्ञान का विस्तार करके
(B) इसके अपने वैज्ञानिक आधार को मजबूत बनाकर
(C) सक्षम नेतृत्व का आधार बढ़ाकर
(D) गति, खेल, स्वास्थ्य एवं दक्षता

Answer
गति, खेल, स्वास्थ्य एवं दक्षता
शारीरिक शिक्षा की भ्रांतियां हैं
(A) शरीर सौष्ठव
(B) शारीरिक प्रशिक्षण
(C) अनुशासनहीनता पैदा करना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
400 मीटर की बाधा दौड़ में पुरुषों, कनिष्ठ पुरुषों और युवा लड़कों के लिए दो बाधाओं के बीच कितने मीटर की दूरी होती है?
(A) 30 मीटर
(B) 35 मीटर
(C) 40 मीटर
(D) 45 मीटर

Answer
35 मीटर
‘एबरेजन’ की चोट है
(A) त्वचा की
(B) हड्डी की
(C) लिगामैन्ट की
(D) मांसपेशी की

Answer
त्वचा की
निम्नलिखित में से कौन-सा आसन सांस्कृतिक या दोष निवारक आसन की श्रेणी में आता है?
(A) गोमुखासन
(B) शशांकासन
(C) चक्रासन
(D) स्वस्तिकासन

Answer
चक्रासन
भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत कब की गई?
(A) 1984-85
(B) 1991-92
(C) 2001-02
(D) 2006-07 Anon

Answer
1991-92
लक्ष्य अत्यंत प्रभावी होता है जब
(A) स्वयं के सभी लक्ष्यों को छोटे भागों में बांटते हैं।
(B) सफलता को स्वयं की उन्नति का प्रतिफल मानते हैं।
(C) स्वयं के लक्ष्यों को प्राप्ति योग्य और यथार्थवादी मानते हैं।
(D) स्वयं को गर्ववान्वित करने वाली वास्तविक चुनौती देते हैं।

Answer
स्वयं के लक्ष्यों को प्राप्ति योग्य और यथार्थवादी मानते हैं।
वयस्क मानव शरीर में पानी की मात्रा की रेंज……..होती है।
(A) 20-40%
(B) 50-75%
(C) 30-50%
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
50-75%
बिना घाव का हड्डी टूटना कहलाता है
(A) कम्युनेटेड फ्रैक्चर
(B) कंपाउंड फ्रैक्चर
(C) सिंपल फ्रैक्चर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
कंपाउंड फ्रैक्चर
निम्नलिखित में से कौन-सा अभिप्रेरणा का पक्ष नहीं है?
(A) सहानुभूति
(B) आवश्यकता
(C) प्रेरणा
(D) प्रेरित करना

Answer
सहानुभूति
इम्यून सिस्टम कार्यप्रणाली को विकसित करने के लिए तथा मसल ब्रेकडाउन को रोकने के लिए खिलाड़ी कौन-सा फूड सप्लीमेंट लेते हैं?
(A) ग्लूकोसामाइन
(B) ग्लूटामाइन
(C) बी-विटामिन
(D) रीबेस

Answer
ग्लूटामाइन
ट्राइसेप्स पेशी का मुख्यतः निम्नलिखित किस प्रक्रिया से संबंध है?
(A) स्कंध-बंद आकुंचन
(B) कोहनी-विस्तार
(C) कांटे-आकुंचन
(D) कलाई-आकुंचन

Answer
कोहनी-विस्तार
श्वेत रुधिराणु (WBC) का मुख्य कार्य होता है
(A) पदार्थों का परिवहन करना
(B) मृत कोशिकाओं को हटाना
(C) रक्त परिसंचरण बढ़ाना
(D) बैक्टीरिया से लड़ना

Answer
बैक्टीरिया से लड़ना
पेट की मांसपेशी के विकास के लिए उपयुक्त व्यायाम है
(A) बैठकर आगे झुकना और पंजे छूना
(B) ठोड़ी को ऊपर उठा कर छड़ को छूना
(C) घुटने मोड़ कर ‘सिट-अप’ लगाना
(D) औपचारिक कसरतें

Answer
घुटने मोड़ कर ‘सिट-अप’ लगाना
लंबी दूरी के श्रेष्ठ पुरुष और महिला धावकों में होते हैं
(A) धीमे स्फुरण वाले ज्यादा तंतु
(B) तीव्र स्फुरण वाले ज्यादा तंतु
(C) मध्यवर्ती स्फुरण वाले ज्यादा तंतु
(D) 50% धीमे स्फुरण और 50% तीव्र स्फुरण वाले तंतु

Answer
धीमे स्फुरण वाले ज्यादा तंतु

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button