Online Test

Bihar Police SI Question Bank in Hindi

बिहार पुलिस सब.इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप बिहार पुलिस सब.इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम बिहार पुलिस सब.इंस्पेक्टर परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें|

डायनमो
(A) ऊर्जा का स्रोत है
(b) ऊर्जा का परिवर्तक है
(c) ऊर्जा संचित करने का यंत्र है
(d) विद्युत चुम्बक है

Answer
ऊर्जा का स्रोत है
सीमेंट की खोज किसने की?
(A) अगासिट
(b) एल्बर्ट्स मैगनस
(c) जोसेफ आस्पदिन
(d) जैनसीन

Answer
जोसेफ आस्पदिन
फ्लाइ ऐश वातावरणीय प्रदूषक है, जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है
(A) उर्वरक संयंत्र
(b) सीमेंट उद्योग
(c) थर्मल पावर प्लांट (संयंत्र)
(d) आटा मिल

Answer
सीमेंट उद्योग
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
(A) भारी जल
(b) पेट्रोलियम
(c) ऑक्सीजन
(d) लकड़ी

Answer
भारी जल
निम्नलिखित ईंधनों में से किसका कैलोरी मान सर्वाधिक होगा?
(A) लकड़ी
(b) एल.पी.जी.
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) कोयला

Answer
हाइड्रोजन गैस
हृदय का काम है
(A) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुंचाना
(b) ऊतकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
(c) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
(d) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना

Answer
रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना
बिटुमिन कोयले में कार्बन की % मात्रा
(A) 96
(b) 65
(c) 38
(d) 15

Answer
65
नाभिक में न्यूक्लियांस परस्पर बंधे होते है
(A) स्थिर वैद्युत बल
(b) नाभिकीय बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) विद्युत् बल

Answer
नाभिकीय बल
ऊर्जा की SI इकाई है
(A) जूल
(b) अर्ग
(c) कैलोरी
(d) ऐम्पियर

Answer
जूल
सामान्य परमाणु संख्या वाले तत्वों में यदि समान प्रोटॉन हों किन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न हो, तो कहलाते हैं
(A) समावयव
(b) समस्थानिक
(c) समभारिक
(d) समाकृतिक

Answer
समस्थानिक
मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर है
(A) 80-120 mg
(b) 120-140 mg
(c) 140-180 mg
(d) 180-200 mg

Answer
180-200 mg

मानव रुधिर का pH मान है –
(A) 7.2
(b) 7.8
(c) 6.6
(d) 7.4

Answer
7.4

सामान्य वयस्क व्यक्ति के हृदय का वजन लगभग कितना होता है?
(A) 200 ग्राम
(b) 300 ग्राम
(c) 400 ग्राम
(d) 500 ग्राम

Answer
300 ग्राम
रुमैटिक हृदय रोग इलाज किसकी मदद से किया जाता है?
(A) एस्पिरिन
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) मेथिल डोपा
(d) पेनिसिलिन

Answer
एस्पिरिन
दिल की फुसफुसाहट (मरमर ) में क्या पता चलता है?
(A) दोषपूर्ण कपाट (वाल्व)
(b) ऑक्सीजन की कमी
(c) दिल का विस्थापन
(d) मांसपेशियों का अनियमित विकास

Answer
दोषपूर्ण कपाट (वाल्व)

धूल फाँकना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) इधर-उधर टहलना
(b) धूल भरी राह पर चलना
(c) दर-दर भटकना
(d) धूल उड़ाते चलना

Answer
दर-दर भटकना

‘अधजल गगरी छलकत जाए’ इस कहावत का अर्थ है?
(A) गगरी भरी न होने के कारण छलकना
(b) अल्प ज्ञान पर इतराना
(c) ज्ञान प्रदर्शन करना
(d) अज्ञान प्रकट करना

Answer
अल्प ज्ञान पर इतराना

“तुम जो अपने हाथों में विधि से ज्यादा ताकत रखते हो
मेहनत से रहते हो, खेतों में जाकर खेती करते हो
मेड़ों को ऊँचा करते हो, मेघों का पानी भरते हो
फसलों की उम्दा नस्लें हर साल नई पैदा करते हो।”
उक्त पंक्तियों के माध्यम से कवि किसे संबोधित कर रहा है?
(A) वकील
(b) मजदूर
(c) किसान
(d) जवान

Answer
किसान
विद्यालय में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र किसे संबोधित कर लिखा जाता है?
(A) प्रधानाध्यापक
(b) कक्षा अध्यापक
(c) निरीक्षक
(d) कक्षा प्रतिनिधि

Answer
प्रधानाध्यापक
‘कल्पलता’ किसके निबंधों का संग्रह है?
(A) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(b) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) कुबेरनाथ राय
(d) सरदारपूर्ण सिंह

Answer
कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) सौन्दर्य
(b) प्रेम
(c) वैराग्य
(d) रति टस सेट

Answer
रति टस सेट
सोहत ओढ़े पीत पटु श्याम सलौने गात। मनौ नीलमनि-सैल पर आतपु पर्य प्रभात॥” उक्त दोहे में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(A) उत्प्रेक्षा
(b) यमक
(c) विभावना
(d) प्रतीप

Answer
उत्प्रेक्षा
सोरठा छंद के पहले और तीसरे चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(A) 13-13
(b) 11-11
(c) 11-13
(d) 13-11

Answer
11-11
कौन-सा शब्द गुण-संधि का उदाहरण हैं?
(A) कवीन्द्र
(b) वनौषधि
(c) देवेन्द्र
(d) इत्यादि

Answer
देवेन्द्र
आगत शब्द नहीं है?
(A) अदालत
(b) आदमी
(c) औरत
(d) बहन

Answer
प्राचीनतम वेद कौन-सा है?
(A) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) यजुर्वेद

Answer
ऋग्वेद
प्राचीन भारत के महान व्याकरणविद् पतंजलि किसके समकालीन थे?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) पुष्यमित्र शुंग
(d) वसुमित्र

Answer
पुष्यमित्र शुंग
निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) बाबरनामा-बाबर
(b) शाहजहाँ नामा-मुहम्मद ताहिर
(c) हुमायूँनामा-हुमायूँ
(d) तुजुक-ए-जहाँगीरी-जहाँगीर

Answer
हुमायूँनामा-हुमायूँ
निम्नलिखित किन सम्राटों के शासनकाल में भारत का पहला मुद्रा रुपया मुद्रित हुआ?
(A) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) शेरशाह सूरी
(d) समुद्रगुप्त

Answer
शेरशाह सूरी
निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(A) बलवंत राय मेहता समिति की
(b) स्वर्ण सिंह समिति की
(c) आयंगर समिति की
(d) ठक्कर आयोग की

Answer
स्वर्ण सिंह समिति की
काबिनी, हेमवती और अमरावती कौन-सी नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) महानदी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी

Answer
कावेरी
मिट्टी का कटाव सर्वाधिक किस प्रकार की मिट्टी में होता है?
(A) सिल्ट मिट्टी
(b) मटियार दोमट मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं?
(A) विषुवत रेखा पर
(b) ध्रुवों पर
(c) प्राइम मेरीडियन पर
(d) अंटार्कटिका पर

Answer
विषुवत रेखा पर
चोल राजा जिसे ‘गंगई कोंड’ कहा जाता हैं?
(A) राजराज
(b) राजेन्द्र
(c) कुलोत्तुंग
(d) मनुनीमि

Answer
राजेन्द्र

मौर्य साम्राज्य के दौरान एक जिले (आहार) का प्रमुख, राजस्व का प्रधान समन्वयक तथा अपनी अधिकारिता के अन्तर्गत सामान्य और सैन्य प्रकार्यों का प्रभारी अधिकारी किस रूप में जाना जाता था?
(A) क्रोरी
(b) रज्जुक
(c) फौजदार
(d) चिरस्तदार

Answer
रज्जुक
निम्नलिखित में से कौन-सा नौसैनिक शक्ति था?
(A) बहमनी
(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) राष्ट्रकूट

Answer
चोल
अष्टप्रधान’ नामक मंत्रिपरिषद् होती थी
(A) गुप्त शासन में
(b) मराठा शासन में
(c) विजयनगर शासन में
(d) चोल शासन में

Answer
मराठा शासन में
अनाइहिलेशन ऑफ कास्ट’ का लेखक कौन है?
(A) ज्योतिराव फुले
(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) कांशीराम
(d) राममोहन राय

Answer
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले हुई?
(A) लॉर्ड लिटन का दिल्ली दरबार
(b) संथाल विद्रोह
(c) प्रथम एंग्लो-सिख युद्ध
(d) इलबर्ट बिल विवाद

Answer
प्रथम एंग्लो-सिख युद्ध
निम्न में से कौन एक मन्दाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
(A) गौरीकुण्ड
(b) रामबाड़ा
(c) गोविन्द घाट
(d) गुप्तकाशी

Answer
गोविन्द घाट
भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किसके सहयोग से किया गया था?
(A) जर्मनी
(b) सोवियत संघ
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जापान

Answer
सोवियत संघ
भारत का पहला लौह-इस्पात उद्योग कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) भद्रावती
(b) भिलाई
(c) जमशेदपुर
(d) बर्नपुर

Answer
जमशेदपुर
यह मौसम तब आता है, जब सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक उपर आता है।
(A) ग्रीष्म
(b) वसंत
(c) पतझड़
(d) शीत

Answer
वसंत
निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी पूर्णतः यू.एस.ए. में स्थित है?
(A) मिशिगन झील
(b) ह्यूरन झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ईरी झील

Answer
मिशिगन झील
संयुक्त राष्ट्र संघ में पांच महाशक्तियां निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं?
(A) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(d) न्यासिता परिषद्

Answer
सुरक्षा परिषद्
संविधान हिन्द में कितने किस्म की इमरजेन्सियों की शाखाएं मौजूद हैं?
(A) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Answer
तीन
मुख्य लेखा नियंत्रक परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोक सभा अध्यक्ष

Answer
राष्ट्रपति
निम्नांकित में से कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
(A) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) सॉलिसिटर जनरल
(d) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

Answer
महाधिवक्ता
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद की राज्य सूची के विषय पर कानून बनाने के लिए शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 115
(b) अनुच्छेद 117
(c) अनुच्छेद 240
(d) अनुच्छेद 249

Answer
अनुच्छेद 249
राष्ट्रपति के चुनाव का निर्णय कौन करता
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) मंत्रिपरिषद्
(d) लोक सभा और राज्य सभा

Answer
सर्वोच्च न्यायालय
वर्ष 1919 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित
(A) कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी के बदले जाने से
(b) जलियांवाला बाग त्रासदी से
(c) बंगाल-विभाजन से
(d) खिलाफत आन्दोलन से

Answer
जलियांवाला बाग त्रासदी से
कौन-से प्रसिद्ध भारतीय नेता ‘सीमान्त गांधी’ के रूप में जाने गए
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
(d) मोहम्मद अली जिन्ना

Answer
खान अब्दुल गफ्फार खान
मुण्डा जनजातियाँ अधिकांशतः बसी हैं
(A) मध्य प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) असम में
(d) झारखण्ड में

Answer
झारखण्ड में
निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
(A) झारखण्ड में
(b) छत्रीसगढ़ में
(c) उड़ीसा में
(d) पंजाब में

Answer
पंजाब में
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
(A) दक्षिण प. भारत में
(b) दक्षिण भारत में
(c) दक्षिण पूर्वी भारत में
(d) प. बंगाल के निकट पूर्वी भारत में

Answer
दक्षिण प. भारत में
स्वेज नहर जोड़ती है
(A) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(b) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(c) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
भूमध्य सागर को लाल सागर से
ओजोन परत’ (Ozon Layer) बताती है
(A) अंटार्कटिका की वायुमण्डलीय स्थिति
(b) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
(c) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किलोमीटर नीचे की परत
(d) पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमण्डल की एक परत

Answer
पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमण्डल की एक परत
भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है
(A) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
(b) राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
(c) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का
(d) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थित लागू करने का

Answer
राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
पंचशील की मुख्य विशेषता है
(A) निर्गुटता (Non-Alignment)
(b) आर्थिक सहयोग एवं विकास
(c) सांस्कृतिक सम्बन्धों का विकास
(d) देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व

Answer
देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व
जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया?
(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने
(c) देवीलाल ने
(d) मोरारजी देसाई ने

Answer
लाल बहादुर शास्त्री ने
कौन-सी फसल अधिकतम नाइट्रोजन की मात्रा चाहती है?
(A) आलू
(b) गेहूँ
(c) जौ
(d) गन्ना

Answer
आलू
किसी वस्तु के माँग-वक्र के अनुसार गतिशीलता, किसमें आए परिवर्तन के कारण होती है?
(A) उपभोक्ताओं की आय
(b) उनके अपने मूल्य
(c) उपभोक्ताओं की रुचि
(d) उपभोक्ताओं की अपेक्षाएँ

Answer
उनके अपने मूल्य
भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है?
(A) केन्द्रीय सरकार
(b) एसोचैम
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) फिक्की

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
किसने कहा था-अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?
(A) राबिन्सन
(b) जे.एस.मिल
(c) एडम स्मिथ
(d) कीन्ज

Answer
राबिन्सन
बिहार में वर्तमान पटना कालेज की उत्तरी इमारत डच फैक्ट्री थी। वर्तमान गुलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस क्या थी?
(A) फ्रांसीसी फैक्ट्री
(b) अंग्रेजी फैक्ट्री
(c) डच फैक्ट्री
(d) डेन फैक्ट्री

Answer
अंग्रेजी फैक्ट्री
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 4 जुलाई, 1969
(b) 29 जून, 1968
(c) 9 जनवरी, 1972
(d) 30 अप्रैल, 1977

Answer
29 जून, 1968
स्वीडन की किस किशोरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर्यावरण संकट को गंभीरता से लेने और इस पर कदम उठाने का सन्देश दिया है?
(A) स्वेतलाना एलीसिया
(b) वालेंशिया ब्रेडफोर्ड
(c) ग्रेटा थुनबर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्रेटा थुनबर्ग
हॉर्मूज जलडमरूमध्य से होने वाले तेल निर्यात के रास्ते में किस देश के दो तेल टैंकरों पर हमला हुआ है?
(A) इराक
(b) फ्रांस
(c) सऊदी अरब
(d) ईरान

Answer
सऊदी अरब
वह औषधि कौन-सी है, जो दुश्चिंता को कम करती है और शान्ति प्रदान करती
(A) प्रशान्तक
(b) मूत्रल
(c) पीड़ा-हरक
(d) एण्टीहिस्टामिन

Answer
प्रशान्तक
कूटक किसमें नहीं पाया जाता?
(A) कुक्कुट
(b) शुतुरमुर्ग
(c) बत्तख
(d) मोर

Answer
शुतुरमुर्ग
विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविकी किससे उत्पन्न होते हैं?
(A) स्ट्रेप्टोमाइसीस
(b) एस्पर्जिलस
(c) पेंसिलियम
(d) बैसिलस

Answer
स्ट्रेप्टोमाइसीस
ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलुलोस किसके बहुलक हैं?
(A) फ्रेक्टोस
(b) ग्लूकोस
(c) लैक्टोस
(d) माल्टोस

Answer
ग्लूकोस
‘काली मौत’ किसे कहते हैं?
(A) कैंसर
(b) प्लेग
(c) एड्स
(d) गनोरिया

Answer
प्लेग
तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?
(A) पूरा ब्रह्माण्ड, पूर्व से पश्चिम को घूम रहा है
(b) पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(c) पृथ्वी, पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(d) पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है

Answer
पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
चन्द्रमा पर, कोई अन्तरिक्ष यात्री, नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नही पी सकता?
(A) चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है
(b) चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है
(c) चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है
वह उपकरण, जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋतुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है, क्या कहलाता है?
(A) राडार
(b) सोनार
(c) पुकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
सोनार
निम्नलिखित में से किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है?
(A) -किरणें
(b) 4-किरणें
(c) 7-किरणें
(d) B-किरणें

Answer
7-किरणें
कैमरा में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है?
(A) द्वारक (ऐपर्चर)
(b) उद्भासन का समय
(c) लेंस की फोकस दूरी
(d) कैमरा का आकार

Answer
द्वारक (ऐपर्चर)
प्रकाश स्तंभ में अत्यधिक तेज प्रकाश किस प्रयोजन से होता है?
(A) भीड़ वाले महानगरों में रात में यातायात जाम होने पर मार्गदर्शन करना और जाम हटाना
(b) धार्मिक स्थानों में रात में एकत्र भीड़ का मार्गदर्शन करना और उनकी सहायता करना
(c) रात में आने वाले युद्ध पोतों को बंदरगाह का स्थान बताना
(d) समुद्र में विभिन्न दिशाओं से आ रहे जहाजों का मार्गदर्शन करना और उन्हें चेतावनी देना

Answer
समुद्र में विभिन्न दिशाओं से आ रहे जहाजों का मार्गदर्शन करना और उन्हें चेतावनी देना
जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाए तो तालाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती हैं
(A) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
(d) लहरें पैदा नहीं होती

Answer
अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
सेकंड लोलक वह लोलक है, जिसकी समय अवधि है
(A) 1 सेकंड
(b) 4 सेकंड
(c) 3 सेकंड
(d) 2 सेकंड

Answer
2 सेकंड
X-किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं?

(A) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) विद्युत चुंबकीय
(d) प्रत्यास्थ

Answer
विद्युत चुंबकीय
फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम में मध्यमा…’ की दिशा दर्शाती है।
(A) विद्युत् धारा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र
(c) प्रेरित धारा
(d) यांत्रिक बल

Answer
चुम्बकीय क्षेत्र

BPSC बिहार पुलिस परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में bihar si question paper 2020 pdf download bihar si question paper 2018 pdf bihar si mains question paper 2020 bihar excise si question paper pdf bihar si previous year question paper 2019 bihar si pre question paper 2019 pdf bihar daroga question paper 2020 bihar si mains question paper 2017 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button