Online Test

UKSSSC Junior Assistant Exam Paper In Hindi

UKSSSC Junior Assistant Exam Paper In Hindi

UKSSSC Junior Assistant Exam Paper In Hindi –  UKSSSC ने Junior Assistant के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और  सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार uksssc junior assistant old question paper UK Junior Assistant exam paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर UKSSSC के द्वार निकाली गई सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .

स्वर के कितने भेद होते हैं?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
3
‘प’ वर्ग का उच्चारण होता है।

(A) दन्त से
(B) औष्ठ से
(C) मूर्धा से
(D) कण्ठ से

Answer
औष्ठ से
वाक्य में क्षणभर ठहराव के लिए प्रयुक्त चिह्न है।

(A) अल्प विराम
(B) अर्धविराम
(C) अपूर्ण विराम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अल्प विराम
‘और’ से पहले किस चिह्न का प्रयोग नहीं होता?

(A) पूर्ण विराम
(B) अल्प विराम
(C) प्रश्नवाचक
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
सूर्योदय’ शब्द का सन्धि-विग्रह है।

(A) सूर्य + उदय
(B) सूर्यो + उदय
(C) सूर्य + ओदय
(D) सूर्या + उदय

Answer
सूर्य + उदय
उत्कृष्ट’ शब्द का विलोम है।

(A) अपकर्ष
(B) निकृष्ट
(C) विकर्ष
(D) विकृत

Answer
निकृष्ट
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?

(A) अभिषेक
(B) अभीषेक
(C) अभिषेख
(D) अभीषेख

Answer
अभिषेक
निम्नलिखित में विदेशज शब्द है।

(A) मोर
(B) चिड़िया
(C) जूता
(D) अलपिन

Answer
अलपिन
‘यथाविधि’ का सही उत्तर बताइए

(A) नियम के अनुसार
(B) विधि के अनुसार
(C) नियम के तहत
(D) नियम अविरुद्ध

Answer
विधि के अनुसार
‘उल्लास’ का सन्धि-विच्छेद चुनिए।

(A) उत् + लास
(B) उत + लास
(C) उल् + लास
(D) उल्ल + लास

Answer
उत् + लास
नानकमत्ता गुरुद्वारा स्थित है।

(A) चमोली
(B) देहरादून
(C) काशीपुर
(D) ऊधमसिंह नगर

Answer
ऊधमसिंह नगर
‘आर्यों का आदि निवास मध्य हिमालय’ के लेखक कौन थे?

(A) मुकुन्दीलाल
(B) शिव प्रसाद डबराल
(C) भजन सिह ‘सिंह
(D) शेखर पाठक

Answer
भजन सिह ‘सिंह
सेम-मुखेम’ प्रसिद्ध है।

(A) देवी मन्दिर
(B) नृसिंह मन्दिर
(C) ममराजा मन्दिर
(D) शिव मन्दिर

Answer
ममराजा मन्दिर
‘नलदमयन्ती ताल’ किस जनपद में स्थित है?

(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) पौड़ी
(D) उत्तरकाशी

Answer
नैनीताल
उत्तराखण्ड़ की दूसरी राज्य भाषा है।

(A) कुमाऊँनी
(B) गढ़वाली
(C) पंजाबी
(D) संस्कृत

Answer
संस्कृत
कुमाऊँ मण्डल में कितने जिले हैं?

(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
6
उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा ग्लेशियर है।

(A) दूनागिरी
(B) डोरीयारी
(C) मंगोत्री/गोमुख
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मंगोत्री/गोमुख
उत्तराखण्ड में ‘फॉरेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी का गठन हुआ।

(A) 13 अप्रैल, 1921
(B) 14 अप्रैल, 1920
(C) 20 अप्रैल, 1921
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
13 अप्रैल, 1921
‘दून घाटी’ को जाना जाता है।

(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) ऋषिकेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
देहरादून
‘गढ़वाल-कमीशनरी’ सृजित की गई थी।

(A) 1961
(B) 1973
(C) 1975
(D) 1977

Answer
1973
निम्न में से कौन-सी मृदा उत्तराखण्ड राज्य में गन्ने एवं धान की पैदावार हेतु उपयुक्त है?

(A) ज्वालामुखी मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) सराई मिट्टी

Answer
सराई मिट्टी
एम एस एक्सेल 2007 के होम टैब के एलाइनमेएट ग्रुप में है।

(A) रैप टैक्स्ट ऑप्शन
(B) फॉरमैट ए सलेक्टेड सेल आप्शन
(C) फॉप्ट फेस ऑप्शन
(D) फॉण्ट साइज ऑप्शन

Answer
रैप टैक्स्ट ऑप्शन
‘भवाली सैनेटोरियम’ की स्थापना कब हुई?

(A) 1905
(B) 1907
(C) 1912
(D) 1920

Answer
1912
राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती की गई?

(A) जिरेनियम
(B) बैलाडोना
(C) पायरेथम्
(D) कुटकी

Answer
बैलाडोना
‘कुली बेगार’ आन्दोलन कहाँ शुरू हुआ?

(A) नेश्वर
(B) जागेश्वर
(C) मुक्तेश्वर
(D) टनकपुर

Answer
नेश्वर
‘मोहन नहीं आने वाला है। यह वाक्य किस प्रकार का है?

(A) आज्ञावाचक
(B) सन्देहवाचक
(C) स्वीकारात्मक
(D) नकारार्थक

Answer
नकारार्थक
किए हुए उपकार को मानने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द है।

(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) आभारी
(D) ऋणी

Answer
कृतज्ञ
शब्द ‘LAPAROSCOPY’ के अक्षरों के क्रम को अपरिवर्तित रखते हुए एवं प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए इससे कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
2
देवेश ने नवनीत से कहा कि “वह लड़का जो हॉकी खेल रहा है मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाइयों से छोटा है।’ हॉकी खेलने वाला लड़का देवेश से किस प्रकार सम्बन्धित है?

(A) भांजा
(B) भतीजा
(C) भाई
(D) साला

Answer
भाई
संख्याओं का एक जोड़ जो अन्य से भिन्न है।

(A) 200-8
(B) 144-6
(C) 1331-11
(D) 121-12

Answer
121-12
दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात करो।
3, 10, 21, 45, 93, 189

(A) 21
(B) 10
(C) 93
(D) 45

Answer
10
विषम को चुनिए।

(A) सरसों
(B) बाजरा
(C) चावल
(D) गेहूँ

Answer
सरसों
यदि a का मतलब -, b का मतलब x, c को मतलब +, d का मतलब – हो, तो 85.5 a 16b 0.5c 20d 0.2 का मान हैं।

(A) 176.5
(B) 177.5
(C) 185.5
(D) 186.5

Answer
177.5
विषम को चुनिए।

(A) हकलाना।
(B) काना-फूसी
(C) उपहास
(D) चिल्लाना

Answer
उपहास
निम्न में से प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?
17 : 52:: 1:?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 51

Answer
4
‘कंगाली में आटा गीला’ का अर्थ है।

(A) वस्तु कम; ग्राहक अधिक
(B) अभाव की स्थिति में और हानि होना
(C) दिल घबराना
(D) नष्ट भ्रष्ट कर देना

Answer
अभाव की स्थिति में और हानि होना
निम्नांकित में एक शब्दालंकार नहीं है।

(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) यमक
(D) वक्रोक्ति

Answer
उपमा
छन्द के विषय में कहा गया है।

(A) छन्द वेद के चरण हैं।
(B) छन्द काव्य-बुद्धि है।
(C) छन्द काव्यात्मा है।
(D) छन्द काव्य कल्पना है।

Answer
छन्द वेद के चरण हैं।
रामभक्त कवियों के काव्य में कौन-सी भाषा प्रयुक्त हुई है?

(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) भोजपुरी

Answer
(A) और (B) दोनों
पृथ्वी के भीतर का वह बिन्दु जहाँ भूकम्प की उत्पत्ति होती है, किस नाम से जाना जाता है?

(A) कोमा
(B) उत्पत्ति
(C) फोकस
(D) अभिकेन्द्र

Answer
फोकस
भूकम्प के द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा क्षमता का मापन निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है?

(A) भूकम्प पैमाना
(B) रिचर पैमाना
(C) सिसमिक पैमाना
(D) टेम्बलर पैमाना

Answer
रिचर पैमाना
भारत के मध्य से निम्न में से कौन-सी रेखा गुजरती है?

(A) मकर रेखा
(B) विषुवत रेखा
(C) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(D) कर्क रेखा

Answer
कर्क रेखा
भारत की सबसे बड़ी खाड़ी कौन-सी है?

(A) खम्भात की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) मेच्छ की खाड़ी
(D) बंगाल की खाड़ी

Answer
मेच्छ की खाड़ी
वेलेजली भारत कब आया?

(A) 1796
(B) 1797
(C)1798
(D) 1799

Answer
1798
‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी थी?

(A) कालिदास
(B) व्यास
(C) पाणिनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पाणिनी
सिन्धु घाटी सभ्यता का दूसरा नाम क्या है?

(A) हड़प्पा संस्कृति
(B) मोहनजोदड़ो संस्कृति
(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) मिस्र की सभ्यता

Answer
हड़प्पा संस्कृति
मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?

(A) तक्षशिला
(B) उज्जैन
(C) स्वर्णगिरि
(D) पाटलिपुत्र

Answer
पाटलिपुत्र

इस पोस्ट में  uksssc junior assistant question paper 2021 UKSSSC Junior Assistant Previous Papers PDF Uttarakhand Junior Assistant sample Papers Uttarakhand Junior Assistant Exam Paper उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक का पेपर उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक प्रीवियस ईयर सॉल्व पेपर UKSSSC Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button